कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लोगों के द्वारा उपयोग की जा रही मास्क बाजार से खत्म हो चुका है। बाजारों में मास्क की अनुपलब्धता को देखते हुए डीएम सौरभ जोरवाल के निर्देश पर जीविका दीदियों के माध्यम से मास्क का निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए डीएम ने सभी प्रखंड के बीडीओ एवं जीविका के जिला प्रबंधक को आपस में सन्वय स्थापित कर प्रखंड के सभी पंचायतों के एक-एक वार्ड में मास्क बनाने के लिए सेंटर शुरू कराने का निर्देश दिया है। डीएम के निर्देश पर जीविका दीदियों के द्वारा कपड़ा का मास्क बनाने का निर्माण शुरू कर दिया गया है। डीएम ने सभी बीडीओ को अपने पास कम से कम पांच हजार मास्क स्टॉक रखने का निर्देश दिया है। जरूरत पड़ने पर मास्क को निशुल्क वितरण किया जाएगा।
मारपीट के दौरान घायल की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस