जिला और प्रखंड स्तर पर बनाया गया कोषांग, जमाखोरी रोकने के लिए भी बनी टीम संवाद सहयोगी, लखीसराय : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने अब सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। जिले में कोरोना के संदिग्ध और संक्रमित लोगों की निगरानी के लिए जिला और प्रखंड स्तर पर मॉनिटरिग कोषांग बनाए गए हैं। लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए जिले भर में पुलिस बल का प्रयोग किया जा रहा है। इधर बुधवार को सदर अस्पताल में 166 लोगों की स्क्रीनिग की गई। इनमें 21 लोगों को बुखार से पीड़ित बताया गया। स्क्रीनिग के बाद सभी को होम आइसोलेशन में रहने को लेकर घर भेज दिया गया। उधर जिलाधिकारी शोभेन्द्र कुमार चौधरी ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी स्कूलों को भी आइसोलेशन सेंटर बनाने का आदेश दिया है। इसके लिए सभी बीडीओ ने अपने क्षेत्र में सरकारी विद्यालयों को चिह्नित किया गया है। जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ को पंचायत स्तर पर मुखिया, वार्ड सदस्य की टीम गठित कर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया है। जिला स्तर पर सात और प्रखंड स्तर पर तीन कोषांग गठित की गई है।
मंदिर, मस्जिद व गुरुद्वारा जाने से बचें श्रद्धालु यह भी पढ़ें
-------------------------------------
सीओ, एमओ व थानाध्यक्ष रोकेंगे जमाखोरी कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू होने के बाद लखीसराय जिले में आलू, प्याज, आटा सहित अन्य खाद्यान्न की जमाखोरी तेज हो गई है। शहर के थोक विक्रेताओं द्वारा अधिक मुनाफे कमाने के लिए सामानों का शॉर्टेज बताकर जमाखोरी की जा रही है। जिलाधिकारी ने सभी प्रखंडों में सीओ, एमओ और थानाध्यक्ष के संयुक्त नेतृत्व में जमाखोरी करने वाले थोक एवं खुदरा दुकानदारों के विरुद्ध छापामारी कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस