नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश में कोरोना वायरस (coronavirus) का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। इस महामारी की चपेटे में आने से अब तक दस लोगों की मौत हो चुकी है। लोगों में इस संक्रमण को लेकर दहशत और डर का माहौल है। ऐसे में जरा सी लापरबाही से के चलते चार लोगों को संक्रमित कर देने की एक खबर केरल (kerala) के कासरगोड से सामने आई है। कासरगोड के कलेक्टर डी सजीथ बाबू ने संक्रमण के मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कोवड-19 सिर्फ बीस मिनट में एक व्यक्ति से चार लोगों में फैल गया।
21 दिनों के लॉकडाउन में घर पर रह कर न हों परेशान, सरकार दे रही है आपको ये सुविधाएं
कलेक्टर ने बताया कि दुबई से कारसगोड आए मरीज को संक्रमित होने की आशंका दिखी, जिसके चलते उसने स्वास्थ्य केंद्र में अपनी जांच कराई। मरीज को इस दौरान आइसोलेशन में रहने के लिए उसके घर भेज दिया, जहां जरा सी लापरबाही के चलते महज 20 मिनट के अंतराल पर उसके संपर्क में आए मरीज के बच्चे, पत्नी और मां संक्रमण की चपेट में आ गए। इतना ही नहीं इस दौरान मरीज का दोस्त जो उसे पिकअप करने पहुंचा वह भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। फिलहाल इन सभी संक्रमित लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है।
कोरोना कहर के बीच भगवान बनें डॉक्टरों की बढ़ी मुश्किलें, बेबस सरकार!
कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक इस वायरस से दुनिया में 18,589 लोगों की मौत हो चुकी है। इस संक्रमण से लगभग 4,14,884 लोग संक्रमित हो गए हैं। देश में भी ये संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है और देश अब तक इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 519 हो गयी है। वहीं इस संक्रमण की चपेट में आने से देश में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना वायरस से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरों को यहां पढ़ें...
क्या है कोरोना वायरस? जानें, बीमारी के कारण, लक्षण व समाधान
इन आयुर्वेदिक उपायों का करें इस्तेमाल, नहीं आएगा Coronavirus पास
coronavirus: 5 दिन में दिखे ये लक्षण तो जरूर कराएं जांच
यदि आपका है यह Blood Group तो जल्द हो सकते हैं कोरोना वायरस के शिकार
कोरोना वायरस: जिम बंद हुए हैं एक्सरसाइज नहीं, 'वर्क फ्रॉम होम' की जगह करें 'वर्कआऊट फ्रॉम होम'
Coronavirus को रखना है दूर तो डाइट में शामिल करें ये 7 चीजें
कोरोना वायरस : मास्क के इस्तेमाल में भी बरतें सावधानियां, ऐसे करें यूज
कोरोना वायरस से जुड़े ये हैं कुछ खास मिथक और उनके जवाब
मिल गया Coronavirus का इलाज! जल्द ठीक हो सकेंगे सभी संक्रमित
लॉक डाऊन है तो फिक्र क्या, बैंक कराएंगे आपके पैसे की होम डिलीवरी