Live Coronavirus India Live Update: देशभर में 606 संक्रमित, मध्यप्रदेश में महिला की मौत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली


खास बातें

लाइव अपडेट
08:48 PM, 25-Mar-2020 एम्स में टेली कंसल्टेशन सुविधा एम्स जल्द ही टेली कंसल्टेशन सुविधा शुरू करने जा रहा है। मरीज डॉक्टरों से फोन पर सलाह ले सकते हैं। कई मरीजों का अपाइंटमेंट रद्द हो चुका है। पुराने रोगी इस सुविधा के जरिए अपने डॉक्टरों से बात कर सकते हैं: डॉ. रणदीप गुलेरिया, एम्स — ANI (@ANI) March 25, 2020

08:40 PM, 25-Mar-2020 जी 20 की महत्वपूर्ण भूमिका पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने में जी 20 की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। कल से शुरू हो रहे वर्चुअल जी 20 सम्मेलन में सार्थक चर्चा को लेकर आशान्वित हूं। — Narendra Modi (@narendramodi) March 25, 2020 08:28 PM, 25-Mar-2020 मंत्री समूह की महत्वपूर्ण बैठक कोविड 19 से निपटने को लेकर निर्माण भवन में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की अगुवाई में मंत्री समूह की महत्वपूर्ण बैठक हुई। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि सभी के लिए ये जरूरी है कि वे प्रोटोकॉल, सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। ऐसा न करने पर आईपीसी की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई हो सकती है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 08:25 PM, 25-Mar-2020 एलपीजी सप्लाई को लेकर बैठक पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज अधिकारियों के साथ एलपीजी की सप्लाई को लेकर बैठक की। — ANI (@ANI) March 25, 2020 07:45 PM, 25-Mar-2020 606 संक्रमित, 10 की मौत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 606 (553 संक्रमित, 42 ठीक हुए, 10 की मौत) पहुंची। — ANI (@ANI) March 25, 2020 07:10 PM, 25-Mar-2020 कोविड-19: इंडिगो ने सरकार को पूरे देश में दवाओं, उपकरणों और राहत सामग्री की ढुलाई के लिये अपने विमानों का इस्तेमाल करने की पेशकश की। कोरोना वायरस की जांच के लिये अब तक नौ निजी प्रयोगशालाएं और 16 हजार से अधिक नमूने एकत्रित करने वाले केन्द्र पंजीकरण करा चुके हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय 07:03 PM, 25-Mar-2020 कर्नाटक में 51 मामलों की पुष्टि कर्नाटक में 51 मामलों की पुष्टि की गई है। राज्य में अब तक, पिछले 24 घंटों में 10 नए मामले सामने आए हैं। इन मामलों में से, 3 लोग ठीक हो गए, जिसे छुट्टी दे दी गई, जबकि एक की मौत हो गई। कर्नाटक सरकार — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:54 PM, 25-Mar-2020 केरल में आज नौ और नए कोरोना पॉजिटिव मामले केरल में आज नौ और नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। उनमें से चार दुबई से, एक यूके और एक फ्रांस से लौटे हैं। राज्य में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 118 हो गई है: पिनराई विजयन, केरल के मुख्यमंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:51 PM, 25-Mar-2020 स्वास्थ्य मंत्रालय संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, एक दवा है - हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन। इसका उपयोग केवल प्रोफीलैक्सिस के रूप में किया जा सकता है। इसका उपयोग दो मामलों में लिया जा सकता है। एक वैसे लोगों के लिए जो कोरोना पीड़ितों की देखभाल में लगे हैं, जैसे कि स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोग और दूसरे वैसे लोग जो कोरोना पीड़ितों के सबसे करीबी हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:46 PM, 25-Mar-2020 अमेरिका, यूरोप, चीन, जापान के वैज्ञानिकों के शोध से पता चलता है कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति का कोई निश्चित निष्कर्ष नहीं है। हालांकि वुहान ने सबसे पहले इस प्रकोप की सूचना दी, इस बात का कोई सबूत नहीं है कि चीन वायरस का स्रोत है। चीन के लोग भी इस वायरस के शिकार हैंः चीनी दूतावास 06:42 PM, 25-Mar-2020 डॉ हर्षवर्धन ने कोरोना की रोकथाम पर की उच्च-स्तरीय बैठक केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन की अध्यक्षता में आज निर्माण भवन में कोरोना वायरस को लेकर मंत्री समूहों के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें कोविडी-19 की रोकथाम और प्रबंधन पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:39 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ मकान मालिक डॉक्टरों और नर्सों की निकालने की धमकी दे रहे हैं। मकान मालिक कह रहे हैं कि ये लोग कोरोना फैला देंगे, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भगवान ना करे, लेकिन अगर आपके घर में कोई कोरोना से पीड़ित हो गया तो उन्हें बचाने कोई नहीं आएगा। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:34 PM, 25-Mar-2020 यह सरकार की जिम्मेदारी है कि सभी को आवश्यक सेवाएं प्रदान की जाएं। वे लोग जो 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान काम कर रहे हैं, और उनके पास सरकार की आईडी है, उन्हें अपनी सरकार की आईडी दिखाने पर शहर में जाने की अनुमति होगी। प्राइवेट हॉस्पिटल और मीडिया आईडी भी काम करेंगे: केजरीवाल — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:31 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में ई-पास सिस्टम, इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल सभी के लिए आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता जारी रखने के लिए, हमने उन सभी को ई-पास देने का निर्णय लिया है जो ऐसे व्यवसायों में शामिल हैं, लेकिन उनके पास कोई आईडी नहीं है। ई-पास का लाभ उठाने के लिए आप 1031 पर हमसे संपर्क कर सकते हैं: दिल्ली सीएम — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:28 PM, 25-Mar-2020 कॉलोनियों की दुकानों से खरीदारी करने वालों को कर्फ्यू पास की दरकार नहीं 21 दिन के लॉकडाउन के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, जो लोग अपने स्थानीय किराना दुकानों से सामान खरीदते हैं, जो उनके पड़ोस या कॉलोनियों में स्थित हैं। उन्हें कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। लोगों को अपनी स्थानीय किराना दुकानों तक चलने के लिए किसी पास की आवश्यकता नहीं है। आप अपनी स्थानीय किराने की दुकानों से सब्जियां, दवाएं, दूध और अन्य चीजें खरीद सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:18 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में पांच और नए मामले पिछले 24 घंटों में दिल्ली में पांच और नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इनमें से एक विदेश से लौटे यात्री बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कुल मामलों की कुल संख्या 35 हो गई है: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:14 PM, 25-Mar-2020 लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 51 पर FIR दर्ज, 335 लोग गिरफ्तार उत्तराखंड में संपूर्ण लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 51 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जबकि 335 लोगों को गिरफ्तार किया गया है: उत्तराखंड पुलिस का मीडिया सेल 06:05 PM, 25-Mar-2020 ये कहना आपके साथ धोखा करने जैसा होगाः पीएम मोदी पीएम मोदी ने कहा ऐसे में जब देश के सामने इतना बड़ा संकट हो, पूरे विश्व के सामने इतनी बड़ी चुनौती हो, तब मुश्किलें नहीं आएंगी, सब कुछ अच्छे से होगा, ये कहना आपके साथ धोखा करने जैसा होगा। निराशा फैलाने के लिए हजारों कारण हो सकते हैं लेकिन जीवन तो आशा और विश्वास से ही चलता है। नागरिक के नाते कानून और प्रशासन को जितना ज्यादा सहयोग करेंगे, उतने ही बेहतर नतीजे निकलेंगे। 05:34 PM, 25-Mar-2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, जब महाभारत का युद्ध 18 दिनों में जीता गया था। कोरोना के खिलाफ यह युद्ध पूरा देश लड़ रहा है। हमारा उद्देश्य इस युद्ध को 21 दिनों में जीतना है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 05:31 PM, 25-Mar-2020 संकट की इस घड़ी में काशी कर सकती है सबका मार्गदर्शनः मोदी प्रधानमंत्री वाराणसी की जनता को संबोधित कर रहे हैं। यह उनका संसदीय क्षेत्र भी है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत कर रहे मोदी ने कहा, आज कोरोनी के खिलाफ जो युद्ध पूरा देश लड़ रहा है, उसमें 21 दिन लगने वाले हैं। हमारा प्रयास है इसे 21 दिन में जीत लिया जाए। यह बीमारी लोगों के बीच फर्क नहीं करती, समृद्ध और गरीब दोनों को अपनी चपेट में ले सकती है। संकट की इस घड़ी में, काशी सबका मार्गदर्शन कर सकती है, सबके लिए उदाहरण प्रस्तुत कर सकती है। 05:14 PM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 122 पहुंची महाराष्ट्र में छह और नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ राज्या में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 122 हो गई है। छह में से पांच मुंबई और एक ठाने सेः महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग 05:02 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में समाचार पत्र का मुद्रण और वितरण 1 अप्रैल तक बंद कोरोना वायरस को लेकर महाराष्ट्र में उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने समाचार पत्र, फेरीवालों और प्रकाशकों की बैठक बुलाई गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि मुंबई में एक अप्रैल, 2020 से समाचार पत्रों का प्रकाशन और वितरण किया जाएगा। वर्तमान में यहां समाचार पत्रों का मुद्रण और वितरण रुका हुआ है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:36 PM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोपों को देखते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बड़ा फैसला किया है। उन्होंने स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को 4 महीने का अग्रिम वेतन भुगतान किया। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:20 PM, 25-Mar-2020 ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना की चपेट में सभी डिजिटल कंपनियों ने मोबाइल नेटवर्क पर एचडी और अल्ट्रा एचडी की जगह एसडी में कंटेट प्रसारण का फैसला किया हैः प्रसार भारती 04:11 PM, 25-Mar-2020 आज शाम वाराणसी के लोगों के साथ मुखातिब होंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी के लोगों के साथ की बातचीत करेंगे। पूरे देश में लॉकडाउन के एलान के बाद पीएम मोदी पहली बार लोगों के मुखातिब होंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:56 PM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के प्रकोपों को देखते हुए जनगणना 2021 का पहला चरण और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के अपडेशन को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया: गृह मंत्रालय — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:52 PM, 25-Mar-2020 तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले सामने आए हैं। चार इंडोनेशियाई नागरिकों और चेन्नई से उनके यात्रा गाइड को सलेम मेडिकल कॉलेज में टेस्ट कराया गया। टेस्ट पॉजिटिव निकला हैः तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:47 AM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि राशन की कोई कमी न हो। सभी पुलिस स्टेशन की जिम्मेदारी होगी कि वह लोगों के घर तक राशन पहुंचाएं और इसकी निगरानी जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक करेंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:43 AM, 25-Mar-2020 केंद्रीय कैबिनेट ने अलीगढ़-हरदुआगंज फ्लाइओवर के निर्माण को मंजूरी दे दी है। यह फ्लाइओवर 22 किलोमीटर लंबा होगा और निर्माण में पांच साल का समय लगेगा। 03:38 AM, 25-Mar-2020 मिजोरम में एक पादरी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वह नीदरलैंड्स से भारत लौटे थे। उन्हें जोरम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मिजोरम में यह पहला मामला है। आर लालथंगलिया, स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:30 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 है। सांगली में एक ही परिवार के पांच लोगों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा मुंबई के चार और लोगों को यात्रा करने की वजह से पॉजिटिव टेस्ट के रूप में पहचान किया गया हैः राजेश टोपे, महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री 03:12 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में एक करोड़ के मास्क जब्त मुंबई पुलिस ने कुल एक करोड़ रुपए की कीमत वाले मास्क के 200 डिब्बे जब्त किए हैं। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। 03:09 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली हाईकोर्ट ने कजाख्सतान में फंसे छात्रों की ली सुध दिल्ली उच्च न्यायालय ने विदेश मंत्रालय को कजाखस्तान के अल्माटी हवाईअड्डे में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षा एवं कुशल क्षेम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उच्च न्यायालय ने अधिकारियों से कहा कि कजाखस्तान में फंसे भारतीय छात्रों को खाना, चिकित्सकीय देखभाल और रहने जैसी बुनियादी सुविधाएं शीघ्र मुहैया कराएं। 02:31 PM, 25-Mar-2020 इंदौर में लगा कर्फ्यू इंदौर के कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी लोकेश जाटव ने इंदौर नगर निगम की सीमा में कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। कलेक्टर ने कर्फ्यू का जो आदेश जारी किया है उसमें स्पष्ट है कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया को किसी तरह के कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। मीडिया को कर्फ्यू के दायरे से मुक्त रखा गया है। 01:40 PM, 25-Mar-2020 उद्धव ठाकरे बोले- पहले कोरोना से निपट लें फिर गुडीपड़वा मनाएंगे भारत में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में है। संकट की इस घड़ी में राज्य के लोगों को आश्वासन देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारे पास सब्जियों, चावल और दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुओं के पर्याप्त भंडार है, इसलिए चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आवश्यक सामान बेचने वाली सभी दुकानें भी खुली हैं। इस संकट से निपटने के बाद हम गुडीपड़वा पर्व मनाएंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 01:28 PM, 25-Mar-2020 मोहन भागवत बोले- सामाजिक दूरी बनाना अहम आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सामाजिक दूरी को महत्वपूर्ण बताते हुए स्वयंसेवकों से इस वैश्विक महामारी से लड़ने का संकल्प लेने और सामाजिक अनुशासन का पालन करके मिसाल कायम करने को कहा। भागवत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की वेबसाइट पर बुधवार को लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से स्वयंसेवकों को वर्ष प्रतिपदा यानी हिंदू नववर्ष के आरंभ के अवसर पर संबोधित किया। भागवत ने कहा कि इस नव वर्ष में पूरी दुनिया एक वैश्विक संकट से जूझ रही है। 01:13 PM, 25-Mar-2020 मिजोरम में मिला कोरोना वायरस का मरीज मिजोरम में नीदरलैंड से लौटा एक पादरी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। 12:52 PM, 25-Mar-2020 कर्नाटक में बुजुर्ग महिला की मौत कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। महिला कुछ दिन पहले मक्का से लौटी थी और 15 मार्च से उसे घर में ही क्वारंटीन किया गया था। महिला की मौत की वजह श्वास लेने में तकलीफ बताई गई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला कोरोना वायरस से संक्रमित थी या नहीं। महिला की कोरोना वायरस रिपोर्ट अभी नहीं आई है। यह जानकारी कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामूलु ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:41 PM, 25-Mar-2020 राजस्थान में चार नए मामले, 36 हुई संक्रमितों की संख्या राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस के चार नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। चार पॉजिटिव लोगों में भीलवाड़ा के दो चिकित्सा कर्मी शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 36 हो गई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:34 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में दुकानदारों के लिए ई-पास और जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी देशभर में लॉकडाउन के बाद दिल्ली के लोगों को जरूरी सामानों की कमी न हो इसके लिए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। दोनों ने लोगों से अपील की है कि आप अपने घरों में रहें। परेशान न हों, सभी जरूरत के सामानों की दुकानें बंद नहीं की जाएंगी ऐसे में दुकानों पर भीड़ न लगाएं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जरूरी सामान की कोई किल्लत नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि जरूरी सामानों के उन विक्रेताओं के लिए ई-पास जारी किया जाएगा, जो अपनी दुकानें और फैक्टरियां खोलना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर आपको किसी भी तरह की कोई भी परेशानी हो तो आप इस हेल्पलाइन नंबर- 23469536 पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:56 AM, 25-Mar-2020 मोदी कैबिनेट की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का नजारा कोरोना वायरस से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है। 7 लोक कल्याण मार्ग पर चल रही इस बैठक से सोशल डिस्टेंसिंग का दृश्य सामने आया। पीएम नरेंद्र मोदी भी कोरोना वायरस के कहर के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर बैठक कर रहे हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:05 AM, 25-Mar-2020 गुजरात में मिले तीन मरीज, 38 हुई संक्रमितों की संख्या गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 38 हो गई है। बुधवार को गुजरात में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार को सुबह अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा में एक-एक मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि इनमें से एक मरीज दुबई से लौटा था जबकि दो अन्य लोग देश में ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से प्रभावित हुए। जंयती ने बताया कि इसके साथ ही अहमदाबाद में कुल 14, सूरत एवं वडोदरा में सात-सात, गांधीनगर में छह, राजकोट में तीन और कच्छ में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। 11:03 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, 112 हुई संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है। बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित पांच नए मरीज मिले हैं। 10:42 AM, 25-Mar-2020 तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले, 39 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 39 हो गई है। राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। संक्रमित मरीज के संपर्क में आई हैदराबाद निवासी 64 वर्षीय महिला भी नए मरीजों में से एक है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार, 57 वर्षीय एक शख्स और भद्राद्री-कोठगुडम की एक अन्य महिला भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वे भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। बुलेटिन के अनुसार, भद्राद्री-कोठागुडम जिले, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम और रंगारेड्डी जिले के आवासीय इलाकों को संक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीनों में से किसी मरीज ने विदेश की यात्रा नहीं की थी। 10:18 AM, 25-Mar-2020 गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से की अपील गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से 21 दिन के बंद की अवधि में किसी भी गार्ड का वेतन नहीं काटने या नौकरी से नहीं निकालने को कहा है। यह जानकारी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 10:02 AM, 25-Mar-2020 देश में कोरोना के मामले बढ़कर 562 हुए देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 562 हो गए हैं, इनमें से 512 लोगों का इलाज चल रहा है। यह आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:54 AM, 25-Mar-2020 सोशल डिस्टेंसिंग से कोरोना को हराएं कर्नाटक के बंगलूरू में लॉकडाउन के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अभ्यास करते नजर आए। एक किराने की दुकान के बाहर का यह दृश्य मंगलवार का है। इसे बंगलूरू पुलिस ने जारी किया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:18 AM, 25-Mar-2020 इंदौर में मिले पांच मरीज इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है। इनमें जबलपुर में छह, इंदौर में चार, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक मरीज शामिल हैं।इंदौर में मिलने वाले पांच मरीजों में से तीन मरीज एक ही परिवार के हैं। सीएमएचओ प्रवीण जडिया ने बताया कि मंगलवार को इंदौर से कुल 13 मरीजों और आसपास के जिलों से आठ मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन सभी सैंपलों की जांच इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में हुई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने भी इसकी पुष्टि की है। जाटव ने बताया कि अभी पांचों मरीजों की हालत स्थिर है। इन सभी मरीजों को वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये मरीज जिनके संपर्क में आए थे उनकी भी तलाश की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जाटव ने कहा कि लॉकडाउन का मैं और मेरे अधिकारी पूरी तरह से निगरानी कर रहे हैं इसके लिए हमने सख्त निर्देश दिए हैं। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है साथ ही उनके वाहन जब्त किए गए हैं। अगर फिर भी लोग नहीं माने तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी। 09:15 AM, 25-Mar-2020 शाम 5 बजे वाराणसी के लोगों से बात करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नागरिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 09:06 AM, 25-Mar-2020 दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन के मद्देनजर आवाजाही रोकने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग जारी है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं का प्रतिपादन / लाभ उठाने वालों को छोड़कर अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह दृश्य दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) का है। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 08:56 AM, 25-Mar-2020 ईरान से आए 277 भारतीय ईरान में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के मद्देनजर 277 भारतीय यात्रियों को लेकर महन एयर की उड़ान ईरान के तेहरान से बुधवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:46 PM, 25-Mar-2020 भारत में कोरोना Live: देशभर में 606 संक्रमित, मध्यप्रदेश में महिला की मौत फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन के दौरान बंद की सेवा पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 बिहार में एक और मरीज मिला बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 घरेलू उड़ानों पर भी लॉकडाउन कोलकाता में घरेलू उड़ानें भी बुधवार से निलंबित रहेंगी। यह दृश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। — ANI (@ANI) March 25, 2020 पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों दिन और 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए।तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है। पीड़ित मदुरै के राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती था। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि पीड़ित उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित डायबिटीज आदि बीमारियों से ग्रसित था। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— Narendra Modi (@narendramodi) March 25, 2020 08:28 PM, 25-Mar-2020 मंत्री समूह की महत्वपूर्ण बैठक कोविड 19 से निपटने को लेकर निर्माण भवन में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की अगुवाई में मंत्री समूह की महत्वपूर्ण बैठक हुई। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि सभी के लिए ये जरूरी है कि वे प्रोटोकॉल, सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। ऐसा न करने पर आईपीसी की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई हो सकती है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 08:25 PM, 25-Mar-2020 एलपीजी सप्लाई को लेकर बैठक पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज अधिकारियों के साथ एलपीजी की सप्लाई को लेकर बैठक की। — ANI (@ANI) March 25, 2020 07:45 PM, 25-Mar-2020 606 संक्रमित, 10 की मौत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 606 (553 संक्रमित, 42 ठीक हुए, 10 की मौत) पहुंची। — ANI (@ANI) March 25, 2020 07:10 PM, 25-Mar-2020 कोविड-19: इंडिगो ने सरकार को पूरे देश में दवाओं, उपकरणों और राहत सामग्री की ढुलाई के लिये अपने विमानों का इस्तेमाल करने की पेशकश की। कोरोना वायरस की जांच के लिये अब तक नौ निजी प्रयोगशालाएं और 16 हजार से अधिक नमूने एकत्रित करने वाले केन्द्र पंजीकरण करा चुके हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय 07:03 PM, 25-Mar-2020 कर्नाटक में 51 मामलों की पुष्टि कर्नाटक में 51 मामलों की पुष्टि की गई है। राज्य में अब तक, पिछले 24 घंटों में 10 नए मामले सामने आए हैं। इन मामलों में से, 3 लोग ठीक हो गए, जिसे छुट्टी दे दी गई, जबकि एक की मौत हो गई। कर्नाटक सरकार — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:54 PM, 25-Mar-2020 केरल में आज नौ और नए कोरोना पॉजिटिव मामले केरल में आज नौ और नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। उनमें से चार दुबई से, एक यूके और एक फ्रांस से लौटे हैं। राज्य में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 118 हो गई है: पिनराई विजयन, केरल के मुख्यमंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:51 PM, 25-Mar-2020 स्वास्थ्य मंत्रालय संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, एक दवा है - हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन। इसका उपयोग केवल प्रोफीलैक्सिस के रूप में किया जा सकता है। इसका उपयोग दो मामलों में लिया जा सकता है। एक वैसे लोगों के लिए जो कोरोना पीड़ितों की देखभाल में लगे हैं, जैसे कि स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोग और दूसरे वैसे लोग जो कोरोना पीड़ितों के सबसे करीबी हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:46 PM, 25-Mar-2020 अमेरिका, यूरोप, चीन, जापान के वैज्ञानिकों के शोध से पता चलता है कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति का कोई निश्चित निष्कर्ष नहीं है। हालांकि वुहान ने सबसे पहले इस प्रकोप की सूचना दी, इस बात का कोई सबूत नहीं है कि चीन वायरस का स्रोत है। चीन के लोग भी इस वायरस के शिकार हैंः चीनी दूतावास 06:42 PM, 25-Mar-2020 डॉ हर्षवर्धन ने कोरोना की रोकथाम पर की उच्च-स्तरीय बैठक केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन की अध्यक्षता में आज निर्माण भवन में कोरोना वायरस को लेकर मंत्री समूहों के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें कोविडी-19 की रोकथाम और प्रबंधन पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:39 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ मकान मालिक डॉक्टरों और नर्सों की निकालने की धमकी दे रहे हैं। मकान मालिक कह रहे हैं कि ये लोग कोरोना फैला देंगे, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भगवान ना करे, लेकिन अगर आपके घर में कोई कोरोना से पीड़ित हो गया तो उन्हें बचाने कोई नहीं आएगा। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:34 PM, 25-Mar-2020 यह सरकार की जिम्मेदारी है कि सभी को आवश्यक सेवाएं प्रदान की जाएं। वे लोग जो 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान काम कर रहे हैं, और उनके पास सरकार की आईडी है, उन्हें अपनी सरकार की आईडी दिखाने पर शहर में जाने की अनुमति होगी। प्राइवेट हॉस्पिटल और मीडिया आईडी भी काम करेंगे: केजरीवाल — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:31 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में ई-पास सिस्टम, इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल सभी के लिए आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता जारी रखने के लिए, हमने उन सभी को ई-पास देने का निर्णय लिया है जो ऐसे व्यवसायों में शामिल हैं, लेकिन उनके पास कोई आईडी नहीं है। ई-पास का लाभ उठाने के लिए आप 1031 पर हमसे संपर्क कर सकते हैं: दिल्ली सीएम — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:28 PM, 25-Mar-2020 कॉलोनियों की दुकानों से खरीदारी करने वालों को कर्फ्यू पास की दरकार नहीं 21 दिन के लॉकडाउन के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, जो लोग अपने स्थानीय किराना दुकानों से सामान खरीदते हैं, जो उनके पड़ोस या कॉलोनियों में स्थित हैं। उन्हें कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। लोगों को अपनी स्थानीय किराना दुकानों तक चलने के लिए किसी पास की आवश्यकता नहीं है। आप अपनी स्थानीय किराने की दुकानों से सब्जियां, दवाएं, दूध और अन्य चीजें खरीद सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:18 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में पांच और नए मामले पिछले 24 घंटों में दिल्ली में पांच और नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इनमें से एक विदेश से लौटे यात्री बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कुल मामलों की कुल संख्या 35 हो गई है: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:14 PM, 25-Mar-2020 लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 51 पर FIR दर्ज, 335 लोग गिरफ्तार उत्तराखंड में संपूर्ण लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 51 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जबकि 335 लोगों को गिरफ्तार किया गया है: उत्तराखंड पुलिस का मीडिया सेल 06:05 PM, 25-Mar-2020 ये कहना आपके साथ धोखा करने जैसा होगाः पीएम मोदी पीएम मोदी ने कहा ऐसे में जब देश के सामने इतना बड़ा संकट हो, पूरे विश्व के सामने इतनी बड़ी चुनौती हो, तब मुश्किलें नहीं आएंगी, सब कुछ अच्छे से होगा, ये कहना आपके साथ धोखा करने जैसा होगा। निराशा फैलाने के लिए हजारों कारण हो सकते हैं लेकिन जीवन तो आशा और विश्वास से ही चलता है। नागरिक के नाते कानून और प्रशासन को जितना ज्यादा सहयोग करेंगे, उतने ही बेहतर नतीजे निकलेंगे। 05:34 PM, 25-Mar-2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, जब महाभारत का युद्ध 18 दिनों में जीता गया था। कोरोना के खिलाफ यह युद्ध पूरा देश लड़ रहा है। हमारा उद्देश्य इस युद्ध को 21 दिनों में जीतना है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 05:31 PM, 25-Mar-2020 संकट की इस घड़ी में काशी कर सकती है सबका मार्गदर्शनः मोदी प्रधानमंत्री वाराणसी की जनता को संबोधित कर रहे हैं। यह उनका संसदीय क्षेत्र भी है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत कर रहे मोदी ने कहा, आज कोरोनी के खिलाफ जो युद्ध पूरा देश लड़ रहा है, उसमें 21 दिन लगने वाले हैं। हमारा प्रयास है इसे 21 दिन में जीत लिया जाए। यह बीमारी लोगों के बीच फर्क नहीं करती, समृद्ध और गरीब दोनों को अपनी चपेट में ले सकती है। संकट की इस घड़ी में, काशी सबका मार्गदर्शन कर सकती है, सबके लिए उदाहरण प्रस्तुत कर सकती है। 05:14 PM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 122 पहुंची महाराष्ट्र में छह और नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ राज्या में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 122 हो गई है। छह में से पांच मुंबई और एक ठाने सेः महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग 05:02 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में समाचार पत्र का मुद्रण और वितरण 1 अप्रैल तक बंद कोरोना वायरस को लेकर महाराष्ट्र में उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने समाचार पत्र, फेरीवालों और प्रकाशकों की बैठक बुलाई गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि मुंबई में एक अप्रैल, 2020 से समाचार पत्रों का प्रकाशन और वितरण किया जाएगा। वर्तमान में यहां समाचार पत्रों का मुद्रण और वितरण रुका हुआ है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:36 PM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोपों को देखते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बड़ा फैसला किया है। उन्होंने स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को 4 महीने का अग्रिम वेतन भुगतान किया। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:20 PM, 25-Mar-2020 ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना की चपेट में सभी डिजिटल कंपनियों ने मोबाइल नेटवर्क पर एचडी और अल्ट्रा एचडी की जगह एसडी में कंटेट प्रसारण का फैसला किया हैः प्रसार भारती 04:11 PM, 25-Mar-2020 आज शाम वाराणसी के लोगों के साथ मुखातिब होंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी के लोगों के साथ की बातचीत करेंगे। पूरे देश में लॉकडाउन के एलान के बाद पीएम मोदी पहली बार लोगों के मुखातिब होंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:56 PM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के प्रकोपों को देखते हुए जनगणना 2021 का पहला चरण और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के अपडेशन को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया: गृह मंत्रालय — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:52 PM, 25-Mar-2020 तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले सामने आए हैं। चार इंडोनेशियाई नागरिकों और चेन्नई से उनके यात्रा गाइड को सलेम मेडिकल कॉलेज में टेस्ट कराया गया। टेस्ट पॉजिटिव निकला हैः तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:47 AM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि राशन की कोई कमी न हो। सभी पुलिस स्टेशन की जिम्मेदारी होगी कि वह लोगों के घर तक राशन पहुंचाएं और इसकी निगरानी जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक करेंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:43 AM, 25-Mar-2020 केंद्रीय कैबिनेट ने अलीगढ़-हरदुआगंज फ्लाइओवर के निर्माण को मंजूरी दे दी है। यह फ्लाइओवर 22 किलोमीटर लंबा होगा और निर्माण में पांच साल का समय लगेगा। 03:38 AM, 25-Mar-2020 मिजोरम में एक पादरी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वह नीदरलैंड्स से भारत लौटे थे। उन्हें जोरम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मिजोरम में यह पहला मामला है। आर लालथंगलिया, स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:30 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 है। सांगली में एक ही परिवार के पांच लोगों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा मुंबई के चार और लोगों को यात्रा करने की वजह से पॉजिटिव टेस्ट के रूप में पहचान किया गया हैः राजेश टोपे, महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री 03:12 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में एक करोड़ के मास्क जब्त मुंबई पुलिस ने कुल एक करोड़ रुपए की कीमत वाले मास्क के 200 डिब्बे जब्त किए हैं। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। 03:09 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली हाईकोर्ट ने कजाख्सतान में फंसे छात्रों की ली सुध दिल्ली उच्च न्यायालय ने विदेश मंत्रालय को कजाखस्तान के अल्माटी हवाईअड्डे में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षा एवं कुशल क्षेम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उच्च न्यायालय ने अधिकारियों से कहा कि कजाखस्तान में फंसे भारतीय छात्रों को खाना, चिकित्सकीय देखभाल और रहने जैसी बुनियादी सुविधाएं शीघ्र मुहैया कराएं। 02:31 PM, 25-Mar-2020 इंदौर में लगा कर्फ्यू इंदौर के कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी लोकेश जाटव ने इंदौर नगर निगम की सीमा में कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। कलेक्टर ने कर्फ्यू का जो आदेश जारी किया है उसमें स्पष्ट है कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया को किसी तरह के कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। मीडिया को कर्फ्यू के दायरे से मुक्त रखा गया है। 01:40 PM, 25-Mar-2020 उद्धव ठाकरे बोले- पहले कोरोना से निपट लें फिर गुडीपड़वा मनाएंगे भारत में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में है। संकट की इस घड़ी में राज्य के लोगों को आश्वासन देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारे पास सब्जियों, चावल और दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुओं के पर्याप्त भंडार है, इसलिए चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आवश्यक सामान बेचने वाली सभी दुकानें भी खुली हैं। इस संकट से निपटने के बाद हम गुडीपड़वा पर्व मनाएंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 01:28 PM, 25-Mar-2020 मोहन भागवत बोले- सामाजिक दूरी बनाना अहम आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सामाजिक दूरी को महत्वपूर्ण बताते हुए स्वयंसेवकों से इस वैश्विक महामारी से लड़ने का संकल्प लेने और सामाजिक अनुशासन का पालन करके मिसाल कायम करने को कहा। भागवत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की वेबसाइट पर बुधवार को लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से स्वयंसेवकों को वर्ष प्रतिपदा यानी हिंदू नववर्ष के आरंभ के अवसर पर संबोधित किया। भागवत ने कहा कि इस नव वर्ष में पूरी दुनिया एक वैश्विक संकट से जूझ रही है। 01:13 PM, 25-Mar-2020 मिजोरम में मिला कोरोना वायरस का मरीज मिजोरम में नीदरलैंड से लौटा एक पादरी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। 12:52 PM, 25-Mar-2020 कर्नाटक में बुजुर्ग महिला की मौत कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। महिला कुछ दिन पहले मक्का से लौटी थी और 15 मार्च से उसे घर में ही क्वारंटीन किया गया था। महिला की मौत की वजह श्वास लेने में तकलीफ बताई गई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला कोरोना वायरस से संक्रमित थी या नहीं। महिला की कोरोना वायरस रिपोर्ट अभी नहीं आई है। यह जानकारी कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामूलु ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:41 PM, 25-Mar-2020 राजस्थान में चार नए मामले, 36 हुई संक्रमितों की संख्या राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस के चार नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। चार पॉजिटिव लोगों में भीलवाड़ा के दो चिकित्सा कर्मी शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 36 हो गई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:34 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में दुकानदारों के लिए ई-पास और जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी देशभर में लॉकडाउन के बाद दिल्ली के लोगों को जरूरी सामानों की कमी न हो इसके लिए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। दोनों ने लोगों से अपील की है कि आप अपने घरों में रहें। परेशान न हों, सभी जरूरत के सामानों की दुकानें बंद नहीं की जाएंगी ऐसे में दुकानों पर भीड़ न लगाएं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जरूरी सामान की कोई किल्लत नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि जरूरी सामानों के उन विक्रेताओं के लिए ई-पास जारी किया जाएगा, जो अपनी दुकानें और फैक्टरियां खोलना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर आपको किसी भी तरह की कोई भी परेशानी हो तो आप इस हेल्पलाइन नंबर- 23469536 पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:56 AM, 25-Mar-2020 मोदी कैबिनेट की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का नजारा कोरोना वायरस से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है। 7 लोक कल्याण मार्ग पर चल रही इस बैठक से सोशल डिस्टेंसिंग का दृश्य सामने आया। पीएम नरेंद्र मोदी भी कोरोना वायरस के कहर के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर बैठक कर रहे हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:05 AM, 25-Mar-2020 गुजरात में मिले तीन मरीज, 38 हुई संक्रमितों की संख्या गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 38 हो गई है। बुधवार को गुजरात में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार को सुबह अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा में एक-एक मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि इनमें से एक मरीज दुबई से लौटा था जबकि दो अन्य लोग देश में ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से प्रभावित हुए। जंयती ने बताया कि इसके साथ ही अहमदाबाद में कुल 14, सूरत एवं वडोदरा में सात-सात, गांधीनगर में छह, राजकोट में तीन और कच्छ में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। 11:03 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, 112 हुई संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है। बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित पांच नए मरीज मिले हैं। 10:42 AM, 25-Mar-2020 तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले, 39 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 39 हो गई है। राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। संक्रमित मरीज के संपर्क में आई हैदराबाद निवासी 64 वर्षीय महिला भी नए मरीजों में से एक है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार, 57 वर्षीय एक शख्स और भद्राद्री-कोठगुडम की एक अन्य महिला भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वे भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। बुलेटिन के अनुसार, भद्राद्री-कोठागुडम जिले, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम और रंगारेड्डी जिले के आवासीय इलाकों को संक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीनों में से किसी मरीज ने विदेश की यात्रा नहीं की थी। 10:18 AM, 25-Mar-2020 गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से की अपील गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से 21 दिन के बंद की अवधि में किसी भी गार्ड का वेतन नहीं काटने या नौकरी से नहीं निकालने को कहा है। यह जानकारी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 10:02 AM, 25-Mar-2020 देश में कोरोना के मामले बढ़कर 562 हुए देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 562 हो गए हैं, इनमें से 512 लोगों का इलाज चल रहा है। यह आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:54 AM, 25-Mar-2020 सोशल डिस्टेंसिंग से कोरोना को हराएं कर्नाटक के बंगलूरू में लॉकडाउन के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अभ्यास करते नजर आए। एक किराने की दुकान के बाहर का यह दृश्य मंगलवार का है। इसे बंगलूरू पुलिस ने जारी किया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:18 AM, 25-Mar-2020 इंदौर में मिले पांच मरीज इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है। इनमें जबलपुर में छह, इंदौर में चार, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक मरीज शामिल हैं।इंदौर में मिलने वाले पांच मरीजों में से तीन मरीज एक ही परिवार के हैं। सीएमएचओ प्रवीण जडिया ने बताया कि मंगलवार को इंदौर से कुल 13 मरीजों और आसपास के जिलों से आठ मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन सभी सैंपलों की जांच इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में हुई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने भी इसकी पुष्टि की है। जाटव ने बताया कि अभी पांचों मरीजों की हालत स्थिर है। इन सभी मरीजों को वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये मरीज जिनके संपर्क में आए थे उनकी भी तलाश की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जाटव ने कहा कि लॉकडाउन का मैं और मेरे अधिकारी पूरी तरह से निगरानी कर रहे हैं इसके लिए हमने सख्त निर्देश दिए हैं। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है साथ ही उनके वाहन जब्त किए गए हैं। अगर फिर भी लोग नहीं माने तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी। 09:15 AM, 25-Mar-2020 शाम 5 बजे वाराणसी के लोगों से बात करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नागरिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 09:06 AM, 25-Mar-2020 दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन के मद्देनजर आवाजाही रोकने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग जारी है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं का प्रतिपादन / लाभ उठाने वालों को छोड़कर अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह दृश्य दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) का है। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 08:56 AM, 25-Mar-2020 ईरान से आए 277 भारतीय ईरान में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के मद्देनजर 277 भारतीय यात्रियों को लेकर महन एयर की उड़ान ईरान के तेहरान से बुधवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:46 PM, 25-Mar-2020 भारत में कोरोना Live: देशभर में 606 संक्रमित, मध्यप्रदेश में महिला की मौत फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन के दौरान बंद की सेवा पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 बिहार में एक और मरीज मिला बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 घरेलू उड़ानों पर भी लॉकडाउन कोलकाता में घरेलू उड़ानें भी बुधवार से निलंबित रहेंगी। यह दृश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। — ANI (@ANI) March 25, 2020 पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों दिन और 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए।तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है। पीड़ित मदुरै के राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती था। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि पीड़ित उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित डायबिटीज आदि बीमारियों से ग्रसित था। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
08:28 PM, 25-Mar-2020 मंत्री समूह की महत्वपूर्ण बैठक कोविड 19 से निपटने को लेकर निर्माण भवन में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की अगुवाई में मंत्री समूह की महत्वपूर्ण बैठक हुई। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि सभी के लिए ये जरूरी है कि वे प्रोटोकॉल, सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। ऐसा न करने पर आईपीसी की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई हो सकती है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 08:25 PM, 25-Mar-2020 एलपीजी सप्लाई को लेकर बैठक पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज अधिकारियों के साथ एलपीजी की सप्लाई को लेकर बैठक की। — ANI (@ANI) March 25, 2020 07:45 PM, 25-Mar-2020 606 संक्रमित, 10 की मौत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 606 (553 संक्रमित, 42 ठीक हुए, 10 की मौत) पहुंची। — ANI (@ANI) March 25, 2020 07:10 PM, 25-Mar-2020 कोविड-19: इंडिगो ने सरकार को पूरे देश में दवाओं, उपकरणों और राहत सामग्री की ढुलाई के लिये अपने विमानों का इस्तेमाल करने की पेशकश की। कोरोना वायरस की जांच के लिये अब तक नौ निजी प्रयोगशालाएं और 16 हजार से अधिक नमूने एकत्रित करने वाले केन्द्र पंजीकरण करा चुके हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय 07:03 PM, 25-Mar-2020 कर्नाटक में 51 मामलों की पुष्टि कर्नाटक में 51 मामलों की पुष्टि की गई है। राज्य में अब तक, पिछले 24 घंटों में 10 नए मामले सामने आए हैं। इन मामलों में से, 3 लोग ठीक हो गए, जिसे छुट्टी दे दी गई, जबकि एक की मौत हो गई। कर्नाटक सरकार — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:54 PM, 25-Mar-2020 केरल में आज नौ और नए कोरोना पॉजिटिव मामले केरल में आज नौ और नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। उनमें से चार दुबई से, एक यूके और एक फ्रांस से लौटे हैं। राज्य में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 118 हो गई है: पिनराई विजयन, केरल के मुख्यमंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:51 PM, 25-Mar-2020 स्वास्थ्य मंत्रालय संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, एक दवा है - हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन। इसका उपयोग केवल प्रोफीलैक्सिस के रूप में किया जा सकता है। इसका उपयोग दो मामलों में लिया जा सकता है। एक वैसे लोगों के लिए जो कोरोना पीड़ितों की देखभाल में लगे हैं, जैसे कि स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोग और दूसरे वैसे लोग जो कोरोना पीड़ितों के सबसे करीबी हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:46 PM, 25-Mar-2020 अमेरिका, यूरोप, चीन, जापान के वैज्ञानिकों के शोध से पता चलता है कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति का कोई निश्चित निष्कर्ष नहीं है। हालांकि वुहान ने सबसे पहले इस प्रकोप की सूचना दी, इस बात का कोई सबूत नहीं है कि चीन वायरस का स्रोत है। चीन के लोग भी इस वायरस के शिकार हैंः चीनी दूतावास 06:42 PM, 25-Mar-2020 डॉ हर्षवर्धन ने कोरोना की रोकथाम पर की उच्च-स्तरीय बैठक केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन की अध्यक्षता में आज निर्माण भवन में कोरोना वायरस को लेकर मंत्री समूहों के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें कोविडी-19 की रोकथाम और प्रबंधन पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:39 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ मकान मालिक डॉक्टरों और नर्सों की निकालने की धमकी दे रहे हैं। मकान मालिक कह रहे हैं कि ये लोग कोरोना फैला देंगे, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भगवान ना करे, लेकिन अगर आपके घर में कोई कोरोना से पीड़ित हो गया तो उन्हें बचाने कोई नहीं आएगा। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:34 PM, 25-Mar-2020 यह सरकार की जिम्मेदारी है कि सभी को आवश्यक सेवाएं प्रदान की जाएं। वे लोग जो 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान काम कर रहे हैं, और उनके पास सरकार की आईडी है, उन्हें अपनी सरकार की आईडी दिखाने पर शहर में जाने की अनुमति होगी। प्राइवेट हॉस्पिटल और मीडिया आईडी भी काम करेंगे: केजरीवाल — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:31 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में ई-पास सिस्टम, इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल सभी के लिए आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता जारी रखने के लिए, हमने उन सभी को ई-पास देने का निर्णय लिया है जो ऐसे व्यवसायों में शामिल हैं, लेकिन उनके पास कोई आईडी नहीं है। ई-पास का लाभ उठाने के लिए आप 1031 पर हमसे संपर्क कर सकते हैं: दिल्ली सीएम — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:28 PM, 25-Mar-2020 कॉलोनियों की दुकानों से खरीदारी करने वालों को कर्फ्यू पास की दरकार नहीं 21 दिन के लॉकडाउन के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, जो लोग अपने स्थानीय किराना दुकानों से सामान खरीदते हैं, जो उनके पड़ोस या कॉलोनियों में स्थित हैं। उन्हें कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। लोगों को अपनी स्थानीय किराना दुकानों तक चलने के लिए किसी पास की आवश्यकता नहीं है। आप अपनी स्थानीय किराने की दुकानों से सब्जियां, दवाएं, दूध और अन्य चीजें खरीद सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:18 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में पांच और नए मामले पिछले 24 घंटों में दिल्ली में पांच और नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इनमें से एक विदेश से लौटे यात्री बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कुल मामलों की कुल संख्या 35 हो गई है: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:14 PM, 25-Mar-2020 लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 51 पर FIR दर्ज, 335 लोग गिरफ्तार उत्तराखंड में संपूर्ण लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 51 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जबकि 335 लोगों को गिरफ्तार किया गया है: उत्तराखंड पुलिस का मीडिया सेल 06:05 PM, 25-Mar-2020 ये कहना आपके साथ धोखा करने जैसा होगाः पीएम मोदी पीएम मोदी ने कहा ऐसे में जब देश के सामने इतना बड़ा संकट हो, पूरे विश्व के सामने इतनी बड़ी चुनौती हो, तब मुश्किलें नहीं आएंगी, सब कुछ अच्छे से होगा, ये कहना आपके साथ धोखा करने जैसा होगा। निराशा फैलाने के लिए हजारों कारण हो सकते हैं लेकिन जीवन तो आशा और विश्वास से ही चलता है। नागरिक के नाते कानून और प्रशासन को जितना ज्यादा सहयोग करेंगे, उतने ही बेहतर नतीजे निकलेंगे। 05:34 PM, 25-Mar-2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, जब महाभारत का युद्ध 18 दिनों में जीता गया था। कोरोना के खिलाफ यह युद्ध पूरा देश लड़ रहा है। हमारा उद्देश्य इस युद्ध को 21 दिनों में जीतना है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 05:31 PM, 25-Mar-2020 संकट की इस घड़ी में काशी कर सकती है सबका मार्गदर्शनः मोदी प्रधानमंत्री वाराणसी की जनता को संबोधित कर रहे हैं। यह उनका संसदीय क्षेत्र भी है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत कर रहे मोदी ने कहा, आज कोरोनी के खिलाफ जो युद्ध पूरा देश लड़ रहा है, उसमें 21 दिन लगने वाले हैं। हमारा प्रयास है इसे 21 दिन में जीत लिया जाए। यह बीमारी लोगों के बीच फर्क नहीं करती, समृद्ध और गरीब दोनों को अपनी चपेट में ले सकती है। संकट की इस घड़ी में, काशी सबका मार्गदर्शन कर सकती है, सबके लिए उदाहरण प्रस्तुत कर सकती है। 05:14 PM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 122 पहुंची महाराष्ट्र में छह और नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ राज्या में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 122 हो गई है। छह में से पांच मुंबई और एक ठाने सेः महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग 05:02 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में समाचार पत्र का मुद्रण और वितरण 1 अप्रैल तक बंद कोरोना वायरस को लेकर महाराष्ट्र में उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने समाचार पत्र, फेरीवालों और प्रकाशकों की बैठक बुलाई गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि मुंबई में एक अप्रैल, 2020 से समाचार पत्रों का प्रकाशन और वितरण किया जाएगा। वर्तमान में यहां समाचार पत्रों का मुद्रण और वितरण रुका हुआ है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:36 PM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोपों को देखते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बड़ा फैसला किया है। उन्होंने स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को 4 महीने का अग्रिम वेतन भुगतान किया। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:20 PM, 25-Mar-2020 ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना की चपेट में सभी डिजिटल कंपनियों ने मोबाइल नेटवर्क पर एचडी और अल्ट्रा एचडी की जगह एसडी में कंटेट प्रसारण का फैसला किया हैः प्रसार भारती 04:11 PM, 25-Mar-2020 आज शाम वाराणसी के लोगों के साथ मुखातिब होंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी के लोगों के साथ की बातचीत करेंगे। पूरे देश में लॉकडाउन के एलान के बाद पीएम मोदी पहली बार लोगों के मुखातिब होंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:56 PM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के प्रकोपों को देखते हुए जनगणना 2021 का पहला चरण और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के अपडेशन को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया: गृह मंत्रालय — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:52 PM, 25-Mar-2020 तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले सामने आए हैं। चार इंडोनेशियाई नागरिकों और चेन्नई से उनके यात्रा गाइड को सलेम मेडिकल कॉलेज में टेस्ट कराया गया। टेस्ट पॉजिटिव निकला हैः तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:47 AM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि राशन की कोई कमी न हो। सभी पुलिस स्टेशन की जिम्मेदारी होगी कि वह लोगों के घर तक राशन पहुंचाएं और इसकी निगरानी जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक करेंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:43 AM, 25-Mar-2020 केंद्रीय कैबिनेट ने अलीगढ़-हरदुआगंज फ्लाइओवर के निर्माण को मंजूरी दे दी है। यह फ्लाइओवर 22 किलोमीटर लंबा होगा और निर्माण में पांच साल का समय लगेगा। 03:38 AM, 25-Mar-2020 मिजोरम में एक पादरी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वह नीदरलैंड्स से भारत लौटे थे। उन्हें जोरम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मिजोरम में यह पहला मामला है। आर लालथंगलिया, स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:30 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 है। सांगली में एक ही परिवार के पांच लोगों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा मुंबई के चार और लोगों को यात्रा करने की वजह से पॉजिटिव टेस्ट के रूप में पहचान किया गया हैः राजेश टोपे, महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री 03:12 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में एक करोड़ के मास्क जब्त मुंबई पुलिस ने कुल एक करोड़ रुपए की कीमत वाले मास्क के 200 डिब्बे जब्त किए हैं। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। 03:09 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली हाईकोर्ट ने कजाख्सतान में फंसे छात्रों की ली सुध दिल्ली उच्च न्यायालय ने विदेश मंत्रालय को कजाखस्तान के अल्माटी हवाईअड्डे में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षा एवं कुशल क्षेम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उच्च न्यायालय ने अधिकारियों से कहा कि कजाखस्तान में फंसे भारतीय छात्रों को खाना, चिकित्सकीय देखभाल और रहने जैसी बुनियादी सुविधाएं शीघ्र मुहैया कराएं। 02:31 PM, 25-Mar-2020 इंदौर में लगा कर्फ्यू इंदौर के कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी लोकेश जाटव ने इंदौर नगर निगम की सीमा में कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। कलेक्टर ने कर्फ्यू का जो आदेश जारी किया है उसमें स्पष्ट है कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया को किसी तरह के कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। मीडिया को कर्फ्यू के दायरे से मुक्त रखा गया है। 01:40 PM, 25-Mar-2020 उद्धव ठाकरे बोले- पहले कोरोना से निपट लें फिर गुडीपड़वा मनाएंगे भारत में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में है। संकट की इस घड़ी में राज्य के लोगों को आश्वासन देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारे पास सब्जियों, चावल और दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुओं के पर्याप्त भंडार है, इसलिए चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आवश्यक सामान बेचने वाली सभी दुकानें भी खुली हैं। इस संकट से निपटने के बाद हम गुडीपड़वा पर्व मनाएंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 01:28 PM, 25-Mar-2020 मोहन भागवत बोले- सामाजिक दूरी बनाना अहम आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सामाजिक दूरी को महत्वपूर्ण बताते हुए स्वयंसेवकों से इस वैश्विक महामारी से लड़ने का संकल्प लेने और सामाजिक अनुशासन का पालन करके मिसाल कायम करने को कहा। भागवत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की वेबसाइट पर बुधवार को लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से स्वयंसेवकों को वर्ष प्रतिपदा यानी हिंदू नववर्ष के आरंभ के अवसर पर संबोधित किया। भागवत ने कहा कि इस नव वर्ष में पूरी दुनिया एक वैश्विक संकट से जूझ रही है। 01:13 PM, 25-Mar-2020 मिजोरम में मिला कोरोना वायरस का मरीज मिजोरम में नीदरलैंड से लौटा एक पादरी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। 12:52 PM, 25-Mar-2020 कर्नाटक में बुजुर्ग महिला की मौत कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। महिला कुछ दिन पहले मक्का से लौटी थी और 15 मार्च से उसे घर में ही क्वारंटीन किया गया था। महिला की मौत की वजह श्वास लेने में तकलीफ बताई गई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला कोरोना वायरस से संक्रमित थी या नहीं। महिला की कोरोना वायरस रिपोर्ट अभी नहीं आई है। यह जानकारी कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामूलु ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:41 PM, 25-Mar-2020 राजस्थान में चार नए मामले, 36 हुई संक्रमितों की संख्या राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस के चार नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। चार पॉजिटिव लोगों में भीलवाड़ा के दो चिकित्सा कर्मी शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 36 हो गई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:34 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में दुकानदारों के लिए ई-पास और जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी देशभर में लॉकडाउन के बाद दिल्ली के लोगों को जरूरी सामानों की कमी न हो इसके लिए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। दोनों ने लोगों से अपील की है कि आप अपने घरों में रहें। परेशान न हों, सभी जरूरत के सामानों की दुकानें बंद नहीं की जाएंगी ऐसे में दुकानों पर भीड़ न लगाएं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जरूरी सामान की कोई किल्लत नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि जरूरी सामानों के उन विक्रेताओं के लिए ई-पास जारी किया जाएगा, जो अपनी दुकानें और फैक्टरियां खोलना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर आपको किसी भी तरह की कोई भी परेशानी हो तो आप इस हेल्पलाइन नंबर- 23469536 पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:56 AM, 25-Mar-2020 मोदी कैबिनेट की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का नजारा कोरोना वायरस से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है। 7 लोक कल्याण मार्ग पर चल रही इस बैठक से सोशल डिस्टेंसिंग का दृश्य सामने आया। पीएम नरेंद्र मोदी भी कोरोना वायरस के कहर के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर बैठक कर रहे हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:05 AM, 25-Mar-2020 गुजरात में मिले तीन मरीज, 38 हुई संक्रमितों की संख्या गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 38 हो गई है। बुधवार को गुजरात में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार को सुबह अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा में एक-एक मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि इनमें से एक मरीज दुबई से लौटा था जबकि दो अन्य लोग देश में ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से प्रभावित हुए। जंयती ने बताया कि इसके साथ ही अहमदाबाद में कुल 14, सूरत एवं वडोदरा में सात-सात, गांधीनगर में छह, राजकोट में तीन और कच्छ में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। 11:03 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, 112 हुई संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है। बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित पांच नए मरीज मिले हैं। 10:42 AM, 25-Mar-2020 तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले, 39 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 39 हो गई है। राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। संक्रमित मरीज के संपर्क में आई हैदराबाद निवासी 64 वर्षीय महिला भी नए मरीजों में से एक है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार, 57 वर्षीय एक शख्स और भद्राद्री-कोठगुडम की एक अन्य महिला भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वे भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। बुलेटिन के अनुसार, भद्राद्री-कोठागुडम जिले, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम और रंगारेड्डी जिले के आवासीय इलाकों को संक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीनों में से किसी मरीज ने विदेश की यात्रा नहीं की थी। 10:18 AM, 25-Mar-2020 गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से की अपील गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से 21 दिन के बंद की अवधि में किसी भी गार्ड का वेतन नहीं काटने या नौकरी से नहीं निकालने को कहा है। यह जानकारी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 10:02 AM, 25-Mar-2020 देश में कोरोना के मामले बढ़कर 562 हुए देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 562 हो गए हैं, इनमें से 512 लोगों का इलाज चल रहा है। यह आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:54 AM, 25-Mar-2020 सोशल डिस्टेंसिंग से कोरोना को हराएं कर्नाटक के बंगलूरू में लॉकडाउन के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अभ्यास करते नजर आए। एक किराने की दुकान के बाहर का यह दृश्य मंगलवार का है। इसे बंगलूरू पुलिस ने जारी किया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:18 AM, 25-Mar-2020 इंदौर में मिले पांच मरीज इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है। इनमें जबलपुर में छह, इंदौर में चार, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक मरीज शामिल हैं।इंदौर में मिलने वाले पांच मरीजों में से तीन मरीज एक ही परिवार के हैं। सीएमएचओ प्रवीण जडिया ने बताया कि मंगलवार को इंदौर से कुल 13 मरीजों और आसपास के जिलों से आठ मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन सभी सैंपलों की जांच इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में हुई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने भी इसकी पुष्टि की है। जाटव ने बताया कि अभी पांचों मरीजों की हालत स्थिर है। इन सभी मरीजों को वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये मरीज जिनके संपर्क में आए थे उनकी भी तलाश की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जाटव ने कहा कि लॉकडाउन का मैं और मेरे अधिकारी पूरी तरह से निगरानी कर रहे हैं इसके लिए हमने सख्त निर्देश दिए हैं। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है साथ ही उनके वाहन जब्त किए गए हैं। अगर फिर भी लोग नहीं माने तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी। 09:15 AM, 25-Mar-2020 शाम 5 बजे वाराणसी के लोगों से बात करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नागरिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 09:06 AM, 25-Mar-2020 दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन के मद्देनजर आवाजाही रोकने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग जारी है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं का प्रतिपादन / लाभ उठाने वालों को छोड़कर अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह दृश्य दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) का है। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 08:56 AM, 25-Mar-2020 ईरान से आए 277 भारतीय ईरान में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के मद्देनजर 277 भारतीय यात्रियों को लेकर महन एयर की उड़ान ईरान के तेहरान से बुधवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:46 PM, 25-Mar-2020 भारत में कोरोना Live: देशभर में 606 संक्रमित, मध्यप्रदेश में महिला की मौत फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन के दौरान बंद की सेवा पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 बिहार में एक और मरीज मिला बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 घरेलू उड़ानों पर भी लॉकडाउन कोलकाता में घरेलू उड़ानें भी बुधवार से निलंबित रहेंगी। यह दृश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। — ANI (@ANI) March 25, 2020 पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों दिन और 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए।तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है। पीड़ित मदुरै के राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती था। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि पीड़ित उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित डायबिटीज आदि बीमारियों से ग्रसित था। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 25, 2020 08:25 PM, 25-Mar-2020 एलपीजी सप्लाई को लेकर बैठक पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज अधिकारियों के साथ एलपीजी की सप्लाई को लेकर बैठक की। — ANI (@ANI) March 25, 2020 07:45 PM, 25-Mar-2020 606 संक्रमित, 10 की मौत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 606 (553 संक्रमित, 42 ठीक हुए, 10 की मौत) पहुंची। — ANI (@ANI) March 25, 2020 07:10 PM, 25-Mar-2020 कोविड-19: इंडिगो ने सरकार को पूरे देश में दवाओं, उपकरणों और राहत सामग्री की ढुलाई के लिये अपने विमानों का इस्तेमाल करने की पेशकश की। कोरोना वायरस की जांच के लिये अब तक नौ निजी प्रयोगशालाएं और 16 हजार से अधिक नमूने एकत्रित करने वाले केन्द्र पंजीकरण करा चुके हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय 07:03 PM, 25-Mar-2020 कर्नाटक में 51 मामलों की पुष्टि कर्नाटक में 51 मामलों की पुष्टि की गई है। राज्य में अब तक, पिछले 24 घंटों में 10 नए मामले सामने आए हैं। इन मामलों में से, 3 लोग ठीक हो गए, जिसे छुट्टी दे दी गई, जबकि एक की मौत हो गई। कर्नाटक सरकार — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:54 PM, 25-Mar-2020 केरल में आज नौ और नए कोरोना पॉजिटिव मामले केरल में आज नौ और नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। उनमें से चार दुबई से, एक यूके और एक फ्रांस से लौटे हैं। राज्य में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 118 हो गई है: पिनराई विजयन, केरल के मुख्यमंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:51 PM, 25-Mar-2020 स्वास्थ्य मंत्रालय संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, एक दवा है - हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन। इसका उपयोग केवल प्रोफीलैक्सिस के रूप में किया जा सकता है। इसका उपयोग दो मामलों में लिया जा सकता है। एक वैसे लोगों के लिए जो कोरोना पीड़ितों की देखभाल में लगे हैं, जैसे कि स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोग और दूसरे वैसे लोग जो कोरोना पीड़ितों के सबसे करीबी हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:46 PM, 25-Mar-2020 अमेरिका, यूरोप, चीन, जापान के वैज्ञानिकों के शोध से पता चलता है कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति का कोई निश्चित निष्कर्ष नहीं है। हालांकि वुहान ने सबसे पहले इस प्रकोप की सूचना दी, इस बात का कोई सबूत नहीं है कि चीन वायरस का स्रोत है। चीन के लोग भी इस वायरस के शिकार हैंः चीनी दूतावास 06:42 PM, 25-Mar-2020 डॉ हर्षवर्धन ने कोरोना की रोकथाम पर की उच्च-स्तरीय बैठक केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन की अध्यक्षता में आज निर्माण भवन में कोरोना वायरस को लेकर मंत्री समूहों के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें कोविडी-19 की रोकथाम और प्रबंधन पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:39 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ मकान मालिक डॉक्टरों और नर्सों की निकालने की धमकी दे रहे हैं। मकान मालिक कह रहे हैं कि ये लोग कोरोना फैला देंगे, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भगवान ना करे, लेकिन अगर आपके घर में कोई कोरोना से पीड़ित हो गया तो उन्हें बचाने कोई नहीं आएगा। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:34 PM, 25-Mar-2020 यह सरकार की जिम्मेदारी है कि सभी को आवश्यक सेवाएं प्रदान की जाएं। वे लोग जो 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान काम कर रहे हैं, और उनके पास सरकार की आईडी है, उन्हें अपनी सरकार की आईडी दिखाने पर शहर में जाने की अनुमति होगी। प्राइवेट हॉस्पिटल और मीडिया आईडी भी काम करेंगे: केजरीवाल — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:31 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में ई-पास सिस्टम, इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल सभी के लिए आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता जारी रखने के लिए, हमने उन सभी को ई-पास देने का निर्णय लिया है जो ऐसे व्यवसायों में शामिल हैं, लेकिन उनके पास कोई आईडी नहीं है। ई-पास का लाभ उठाने के लिए आप 1031 पर हमसे संपर्क कर सकते हैं: दिल्ली सीएम — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:28 PM, 25-Mar-2020 कॉलोनियों की दुकानों से खरीदारी करने वालों को कर्फ्यू पास की दरकार नहीं 21 दिन के लॉकडाउन के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, जो लोग अपने स्थानीय किराना दुकानों से सामान खरीदते हैं, जो उनके पड़ोस या कॉलोनियों में स्थित हैं। उन्हें कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। लोगों को अपनी स्थानीय किराना दुकानों तक चलने के लिए किसी पास की आवश्यकता नहीं है। आप अपनी स्थानीय किराने की दुकानों से सब्जियां, दवाएं, दूध और अन्य चीजें खरीद सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:18 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में पांच और नए मामले पिछले 24 घंटों में दिल्ली में पांच और नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इनमें से एक विदेश से लौटे यात्री बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कुल मामलों की कुल संख्या 35 हो गई है: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:14 PM, 25-Mar-2020 लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 51 पर FIR दर्ज, 335 लोग गिरफ्तार उत्तराखंड में संपूर्ण लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 51 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जबकि 335 लोगों को गिरफ्तार किया गया है: उत्तराखंड पुलिस का मीडिया सेल 06:05 PM, 25-Mar-2020 ये कहना आपके साथ धोखा करने जैसा होगाः पीएम मोदी पीएम मोदी ने कहा ऐसे में जब देश के सामने इतना बड़ा संकट हो, पूरे विश्व के सामने इतनी बड़ी चुनौती हो, तब मुश्किलें नहीं आएंगी, सब कुछ अच्छे से होगा, ये कहना आपके साथ धोखा करने जैसा होगा। निराशा फैलाने के लिए हजारों कारण हो सकते हैं लेकिन जीवन तो आशा और विश्वास से ही चलता है। नागरिक के नाते कानून और प्रशासन को जितना ज्यादा सहयोग करेंगे, उतने ही बेहतर नतीजे निकलेंगे। 05:34 PM, 25-Mar-2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, जब महाभारत का युद्ध 18 दिनों में जीता गया था। कोरोना के खिलाफ यह युद्ध पूरा देश लड़ रहा है। हमारा उद्देश्य इस युद्ध को 21 दिनों में जीतना है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 05:31 PM, 25-Mar-2020 संकट की इस घड़ी में काशी कर सकती है सबका मार्गदर्शनः मोदी प्रधानमंत्री वाराणसी की जनता को संबोधित कर रहे हैं। यह उनका संसदीय क्षेत्र भी है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत कर रहे मोदी ने कहा, आज कोरोनी के खिलाफ जो युद्ध पूरा देश लड़ रहा है, उसमें 21 दिन लगने वाले हैं। हमारा प्रयास है इसे 21 दिन में जीत लिया जाए। यह बीमारी लोगों के बीच फर्क नहीं करती, समृद्ध और गरीब दोनों को अपनी चपेट में ले सकती है। संकट की इस घड़ी में, काशी सबका मार्गदर्शन कर सकती है, सबके लिए उदाहरण प्रस्तुत कर सकती है। 05:14 PM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 122 पहुंची महाराष्ट्र में छह और नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ राज्या में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 122 हो गई है। छह में से पांच मुंबई और एक ठाने सेः महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग 05:02 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में समाचार पत्र का मुद्रण और वितरण 1 अप्रैल तक बंद कोरोना वायरस को लेकर महाराष्ट्र में उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने समाचार पत्र, फेरीवालों और प्रकाशकों की बैठक बुलाई गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि मुंबई में एक अप्रैल, 2020 से समाचार पत्रों का प्रकाशन और वितरण किया जाएगा। वर्तमान में यहां समाचार पत्रों का मुद्रण और वितरण रुका हुआ है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:36 PM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोपों को देखते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बड़ा फैसला किया है। उन्होंने स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को 4 महीने का अग्रिम वेतन भुगतान किया। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:20 PM, 25-Mar-2020 ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना की चपेट में सभी डिजिटल कंपनियों ने मोबाइल नेटवर्क पर एचडी और अल्ट्रा एचडी की जगह एसडी में कंटेट प्रसारण का फैसला किया हैः प्रसार भारती 04:11 PM, 25-Mar-2020 आज शाम वाराणसी के लोगों के साथ मुखातिब होंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी के लोगों के साथ की बातचीत करेंगे। पूरे देश में लॉकडाउन के एलान के बाद पीएम मोदी पहली बार लोगों के मुखातिब होंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:56 PM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के प्रकोपों को देखते हुए जनगणना 2021 का पहला चरण और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के अपडेशन को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया: गृह मंत्रालय — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:52 PM, 25-Mar-2020 तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले सामने आए हैं। चार इंडोनेशियाई नागरिकों और चेन्नई से उनके यात्रा गाइड को सलेम मेडिकल कॉलेज में टेस्ट कराया गया। टेस्ट पॉजिटिव निकला हैः तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:47 AM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि राशन की कोई कमी न हो। सभी पुलिस स्टेशन की जिम्मेदारी होगी कि वह लोगों के घर तक राशन पहुंचाएं और इसकी निगरानी जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक करेंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:43 AM, 25-Mar-2020 केंद्रीय कैबिनेट ने अलीगढ़-हरदुआगंज फ्लाइओवर के निर्माण को मंजूरी दे दी है। यह फ्लाइओवर 22 किलोमीटर लंबा होगा और निर्माण में पांच साल का समय लगेगा। 03:38 AM, 25-Mar-2020 मिजोरम में एक पादरी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वह नीदरलैंड्स से भारत लौटे थे। उन्हें जोरम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मिजोरम में यह पहला मामला है। आर लालथंगलिया, स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:30 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 है। सांगली में एक ही परिवार के पांच लोगों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा मुंबई के चार और लोगों को यात्रा करने की वजह से पॉजिटिव टेस्ट के रूप में पहचान किया गया हैः राजेश टोपे, महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री 03:12 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में एक करोड़ के मास्क जब्त मुंबई पुलिस ने कुल एक करोड़ रुपए की कीमत वाले मास्क के 200 डिब्बे जब्त किए हैं। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। 03:09 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली हाईकोर्ट ने कजाख्सतान में फंसे छात्रों की ली सुध दिल्ली उच्च न्यायालय ने विदेश मंत्रालय को कजाखस्तान के अल्माटी हवाईअड्डे में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षा एवं कुशल क्षेम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उच्च न्यायालय ने अधिकारियों से कहा कि कजाखस्तान में फंसे भारतीय छात्रों को खाना, चिकित्सकीय देखभाल और रहने जैसी बुनियादी सुविधाएं शीघ्र मुहैया कराएं। 02:31 PM, 25-Mar-2020 इंदौर में लगा कर्फ्यू इंदौर के कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी लोकेश जाटव ने इंदौर नगर निगम की सीमा में कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। कलेक्टर ने कर्फ्यू का जो आदेश जारी किया है उसमें स्पष्ट है कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया को किसी तरह के कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। मीडिया को कर्फ्यू के दायरे से मुक्त रखा गया है। 01:40 PM, 25-Mar-2020 उद्धव ठाकरे बोले- पहले कोरोना से निपट लें फिर गुडीपड़वा मनाएंगे भारत में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में है। संकट की इस घड़ी में राज्य के लोगों को आश्वासन देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारे पास सब्जियों, चावल और दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुओं के पर्याप्त भंडार है, इसलिए चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आवश्यक सामान बेचने वाली सभी दुकानें भी खुली हैं। इस संकट से निपटने के बाद हम गुडीपड़वा पर्व मनाएंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 01:28 PM, 25-Mar-2020 मोहन भागवत बोले- सामाजिक दूरी बनाना अहम आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सामाजिक दूरी को महत्वपूर्ण बताते हुए स्वयंसेवकों से इस वैश्विक महामारी से लड़ने का संकल्प लेने और सामाजिक अनुशासन का पालन करके मिसाल कायम करने को कहा। भागवत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की वेबसाइट पर बुधवार को लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से स्वयंसेवकों को वर्ष प्रतिपदा यानी हिंदू नववर्ष के आरंभ के अवसर पर संबोधित किया। भागवत ने कहा कि इस नव वर्ष में पूरी दुनिया एक वैश्विक संकट से जूझ रही है। 01:13 PM, 25-Mar-2020 मिजोरम में मिला कोरोना वायरस का मरीज मिजोरम में नीदरलैंड से लौटा एक पादरी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। 12:52 PM, 25-Mar-2020 कर्नाटक में बुजुर्ग महिला की मौत कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। महिला कुछ दिन पहले मक्का से लौटी थी और 15 मार्च से उसे घर में ही क्वारंटीन किया गया था। महिला की मौत की वजह श्वास लेने में तकलीफ बताई गई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला कोरोना वायरस से संक्रमित थी या नहीं। महिला की कोरोना वायरस रिपोर्ट अभी नहीं आई है। यह जानकारी कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामूलु ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:41 PM, 25-Mar-2020 राजस्थान में चार नए मामले, 36 हुई संक्रमितों की संख्या राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस के चार नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। चार पॉजिटिव लोगों में भीलवाड़ा के दो चिकित्सा कर्मी शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 36 हो गई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:34 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में दुकानदारों के लिए ई-पास और जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी देशभर में लॉकडाउन के बाद दिल्ली के लोगों को जरूरी सामानों की कमी न हो इसके लिए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। दोनों ने लोगों से अपील की है कि आप अपने घरों में रहें। परेशान न हों, सभी जरूरत के सामानों की दुकानें बंद नहीं की जाएंगी ऐसे में दुकानों पर भीड़ न लगाएं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जरूरी सामान की कोई किल्लत नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि जरूरी सामानों के उन विक्रेताओं के लिए ई-पास जारी किया जाएगा, जो अपनी दुकानें और फैक्टरियां खोलना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर आपको किसी भी तरह की कोई भी परेशानी हो तो आप इस हेल्पलाइन नंबर- 23469536 पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:56 AM, 25-Mar-2020 मोदी कैबिनेट की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का नजारा कोरोना वायरस से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है। 7 लोक कल्याण मार्ग पर चल रही इस बैठक से सोशल डिस्टेंसिंग का दृश्य सामने आया। पीएम नरेंद्र मोदी भी कोरोना वायरस के कहर के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर बैठक कर रहे हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:05 AM, 25-Mar-2020 गुजरात में मिले तीन मरीज, 38 हुई संक्रमितों की संख्या गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 38 हो गई है। बुधवार को गुजरात में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार को सुबह अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा में एक-एक मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि इनमें से एक मरीज दुबई से लौटा था जबकि दो अन्य लोग देश में ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से प्रभावित हुए। जंयती ने बताया कि इसके साथ ही अहमदाबाद में कुल 14, सूरत एवं वडोदरा में सात-सात, गांधीनगर में छह, राजकोट में तीन और कच्छ में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। 11:03 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, 112 हुई संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है। बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित पांच नए मरीज मिले हैं। 10:42 AM, 25-Mar-2020 तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले, 39 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 39 हो गई है। राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। संक्रमित मरीज के संपर्क में आई हैदराबाद निवासी 64 वर्षीय महिला भी नए मरीजों में से एक है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार, 57 वर्षीय एक शख्स और भद्राद्री-कोठगुडम की एक अन्य महिला भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वे भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। बुलेटिन के अनुसार, भद्राद्री-कोठागुडम जिले, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम और रंगारेड्डी जिले के आवासीय इलाकों को संक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीनों में से किसी मरीज ने विदेश की यात्रा नहीं की थी। 10:18 AM, 25-Mar-2020 गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से की अपील गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से 21 दिन के बंद की अवधि में किसी भी गार्ड का वेतन नहीं काटने या नौकरी से नहीं निकालने को कहा है। यह जानकारी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 10:02 AM, 25-Mar-2020 देश में कोरोना के मामले बढ़कर 562 हुए देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 562 हो गए हैं, इनमें से 512 लोगों का इलाज चल रहा है। यह आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:54 AM, 25-Mar-2020 सोशल डिस्टेंसिंग से कोरोना को हराएं कर्नाटक के बंगलूरू में लॉकडाउन के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अभ्यास करते नजर आए। एक किराने की दुकान के बाहर का यह दृश्य मंगलवार का है। इसे बंगलूरू पुलिस ने जारी किया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:18 AM, 25-Mar-2020 इंदौर में मिले पांच मरीज इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है। इनमें जबलपुर में छह, इंदौर में चार, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक मरीज शामिल हैं।इंदौर में मिलने वाले पांच मरीजों में से तीन मरीज एक ही परिवार के हैं। सीएमएचओ प्रवीण जडिया ने बताया कि मंगलवार को इंदौर से कुल 13 मरीजों और आसपास के जिलों से आठ मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन सभी सैंपलों की जांच इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में हुई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने भी इसकी पुष्टि की है। जाटव ने बताया कि अभी पांचों मरीजों की हालत स्थिर है। इन सभी मरीजों को वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये मरीज जिनके संपर्क में आए थे उनकी भी तलाश की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जाटव ने कहा कि लॉकडाउन का मैं और मेरे अधिकारी पूरी तरह से निगरानी कर रहे हैं इसके लिए हमने सख्त निर्देश दिए हैं। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है साथ ही उनके वाहन जब्त किए गए हैं। अगर फिर भी लोग नहीं माने तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी। 09:15 AM, 25-Mar-2020 शाम 5 बजे वाराणसी के लोगों से बात करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नागरिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 09:06 AM, 25-Mar-2020 दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन के मद्देनजर आवाजाही रोकने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग जारी है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं का प्रतिपादन / लाभ उठाने वालों को छोड़कर अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह दृश्य दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) का है। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 08:56 AM, 25-Mar-2020 ईरान से आए 277 भारतीय ईरान में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के मद्देनजर 277 भारतीय यात्रियों को लेकर महन एयर की उड़ान ईरान के तेहरान से बुधवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:46 PM, 25-Mar-2020 भारत में कोरोना Live: देशभर में 606 संक्रमित, मध्यप्रदेश में महिला की मौत फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन के दौरान बंद की सेवा पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 बिहार में एक और मरीज मिला बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 घरेलू उड़ानों पर भी लॉकडाउन कोलकाता में घरेलू उड़ानें भी बुधवार से निलंबित रहेंगी। यह दृश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। — ANI (@ANI) March 25, 2020 पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों दिन और 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए।तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है। पीड़ित मदुरै के राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती था। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि पीड़ित उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित डायबिटीज आदि बीमारियों से ग्रसित था। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
08:25 PM, 25-Mar-2020 एलपीजी सप्लाई को लेकर बैठक पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज अधिकारियों के साथ एलपीजी की सप्लाई को लेकर बैठक की। — ANI (@ANI) March 25, 2020 07:45 PM, 25-Mar-2020 606 संक्रमित, 10 की मौत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 606 (553 संक्रमित, 42 ठीक हुए, 10 की मौत) पहुंची। — ANI (@ANI) March 25, 2020 07:10 PM, 25-Mar-2020 कोविड-19: इंडिगो ने सरकार को पूरे देश में दवाओं, उपकरणों और राहत सामग्री की ढुलाई के लिये अपने विमानों का इस्तेमाल करने की पेशकश की। कोरोना वायरस की जांच के लिये अब तक नौ निजी प्रयोगशालाएं और 16 हजार से अधिक नमूने एकत्रित करने वाले केन्द्र पंजीकरण करा चुके हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय 07:03 PM, 25-Mar-2020 कर्नाटक में 51 मामलों की पुष्टि कर्नाटक में 51 मामलों की पुष्टि की गई है। राज्य में अब तक, पिछले 24 घंटों में 10 नए मामले सामने आए हैं। इन मामलों में से, 3 लोग ठीक हो गए, जिसे छुट्टी दे दी गई, जबकि एक की मौत हो गई। कर्नाटक सरकार — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:54 PM, 25-Mar-2020 केरल में आज नौ और नए कोरोना पॉजिटिव मामले केरल में आज नौ और नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। उनमें से चार दुबई से, एक यूके और एक फ्रांस से लौटे हैं। राज्य में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 118 हो गई है: पिनराई विजयन, केरल के मुख्यमंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:51 PM, 25-Mar-2020 स्वास्थ्य मंत्रालय संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, एक दवा है - हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन। इसका उपयोग केवल प्रोफीलैक्सिस के रूप में किया जा सकता है। इसका उपयोग दो मामलों में लिया जा सकता है। एक वैसे लोगों के लिए जो कोरोना पीड़ितों की देखभाल में लगे हैं, जैसे कि स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोग और दूसरे वैसे लोग जो कोरोना पीड़ितों के सबसे करीबी हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:46 PM, 25-Mar-2020 अमेरिका, यूरोप, चीन, जापान के वैज्ञानिकों के शोध से पता चलता है कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति का कोई निश्चित निष्कर्ष नहीं है। हालांकि वुहान ने सबसे पहले इस प्रकोप की सूचना दी, इस बात का कोई सबूत नहीं है कि चीन वायरस का स्रोत है। चीन के लोग भी इस वायरस के शिकार हैंः चीनी दूतावास 06:42 PM, 25-Mar-2020 डॉ हर्षवर्धन ने कोरोना की रोकथाम पर की उच्च-स्तरीय बैठक केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन की अध्यक्षता में आज निर्माण भवन में कोरोना वायरस को लेकर मंत्री समूहों के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें कोविडी-19 की रोकथाम और प्रबंधन पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:39 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ मकान मालिक डॉक्टरों और नर्सों की निकालने की धमकी दे रहे हैं। मकान मालिक कह रहे हैं कि ये लोग कोरोना फैला देंगे, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भगवान ना करे, लेकिन अगर आपके घर में कोई कोरोना से पीड़ित हो गया तो उन्हें बचाने कोई नहीं आएगा। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:34 PM, 25-Mar-2020 यह सरकार की जिम्मेदारी है कि सभी को आवश्यक सेवाएं प्रदान की जाएं। वे लोग जो 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान काम कर रहे हैं, और उनके पास सरकार की आईडी है, उन्हें अपनी सरकार की आईडी दिखाने पर शहर में जाने की अनुमति होगी। प्राइवेट हॉस्पिटल और मीडिया आईडी भी काम करेंगे: केजरीवाल — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:31 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में ई-पास सिस्टम, इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल सभी के लिए आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता जारी रखने के लिए, हमने उन सभी को ई-पास देने का निर्णय लिया है जो ऐसे व्यवसायों में शामिल हैं, लेकिन उनके पास कोई आईडी नहीं है। ई-पास का लाभ उठाने के लिए आप 1031 पर हमसे संपर्क कर सकते हैं: दिल्ली सीएम — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:28 PM, 25-Mar-2020 कॉलोनियों की दुकानों से खरीदारी करने वालों को कर्फ्यू पास की दरकार नहीं 21 दिन के लॉकडाउन के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, जो लोग अपने स्थानीय किराना दुकानों से सामान खरीदते हैं, जो उनके पड़ोस या कॉलोनियों में स्थित हैं। उन्हें कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। लोगों को अपनी स्थानीय किराना दुकानों तक चलने के लिए किसी पास की आवश्यकता नहीं है। आप अपनी स्थानीय किराने की दुकानों से सब्जियां, दवाएं, दूध और अन्य चीजें खरीद सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:18 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में पांच और नए मामले पिछले 24 घंटों में दिल्ली में पांच और नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इनमें से एक विदेश से लौटे यात्री बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कुल मामलों की कुल संख्या 35 हो गई है: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:14 PM, 25-Mar-2020 लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 51 पर FIR दर्ज, 335 लोग गिरफ्तार उत्तराखंड में संपूर्ण लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 51 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जबकि 335 लोगों को गिरफ्तार किया गया है: उत्तराखंड पुलिस का मीडिया सेल 06:05 PM, 25-Mar-2020 ये कहना आपके साथ धोखा करने जैसा होगाः पीएम मोदी पीएम मोदी ने कहा ऐसे में जब देश के सामने इतना बड़ा संकट हो, पूरे विश्व के सामने इतनी बड़ी चुनौती हो, तब मुश्किलें नहीं आएंगी, सब कुछ अच्छे से होगा, ये कहना आपके साथ धोखा करने जैसा होगा। निराशा फैलाने के लिए हजारों कारण हो सकते हैं लेकिन जीवन तो आशा और विश्वास से ही चलता है। नागरिक के नाते कानून और प्रशासन को जितना ज्यादा सहयोग करेंगे, उतने ही बेहतर नतीजे निकलेंगे। 05:34 PM, 25-Mar-2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, जब महाभारत का युद्ध 18 दिनों में जीता गया था। कोरोना के खिलाफ यह युद्ध पूरा देश लड़ रहा है। हमारा उद्देश्य इस युद्ध को 21 दिनों में जीतना है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 05:31 PM, 25-Mar-2020 संकट की इस घड़ी में काशी कर सकती है सबका मार्गदर्शनः मोदी प्रधानमंत्री वाराणसी की जनता को संबोधित कर रहे हैं। यह उनका संसदीय क्षेत्र भी है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत कर रहे मोदी ने कहा, आज कोरोनी के खिलाफ जो युद्ध पूरा देश लड़ रहा है, उसमें 21 दिन लगने वाले हैं। हमारा प्रयास है इसे 21 दिन में जीत लिया जाए। यह बीमारी लोगों के बीच फर्क नहीं करती, समृद्ध और गरीब दोनों को अपनी चपेट में ले सकती है। संकट की इस घड़ी में, काशी सबका मार्गदर्शन कर सकती है, सबके लिए उदाहरण प्रस्तुत कर सकती है। 05:14 PM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 122 पहुंची महाराष्ट्र में छह और नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ राज्या में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 122 हो गई है। छह में से पांच मुंबई और एक ठाने सेः महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग 05:02 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में समाचार पत्र का मुद्रण और वितरण 1 अप्रैल तक बंद कोरोना वायरस को लेकर महाराष्ट्र में उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने समाचार पत्र, फेरीवालों और प्रकाशकों की बैठक बुलाई गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि मुंबई में एक अप्रैल, 2020 से समाचार पत्रों का प्रकाशन और वितरण किया जाएगा। वर्तमान में यहां समाचार पत्रों का मुद्रण और वितरण रुका हुआ है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:36 PM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोपों को देखते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बड़ा फैसला किया है। उन्होंने स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को 4 महीने का अग्रिम वेतन भुगतान किया। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:20 PM, 25-Mar-2020 ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना की चपेट में सभी डिजिटल कंपनियों ने मोबाइल नेटवर्क पर एचडी और अल्ट्रा एचडी की जगह एसडी में कंटेट प्रसारण का फैसला किया हैः प्रसार भारती 04:11 PM, 25-Mar-2020 आज शाम वाराणसी के लोगों के साथ मुखातिब होंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी के लोगों के साथ की बातचीत करेंगे। पूरे देश में लॉकडाउन के एलान के बाद पीएम मोदी पहली बार लोगों के मुखातिब होंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:56 PM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के प्रकोपों को देखते हुए जनगणना 2021 का पहला चरण और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के अपडेशन को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया: गृह मंत्रालय — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:52 PM, 25-Mar-2020 तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले सामने आए हैं। चार इंडोनेशियाई नागरिकों और चेन्नई से उनके यात्रा गाइड को सलेम मेडिकल कॉलेज में टेस्ट कराया गया। टेस्ट पॉजिटिव निकला हैः तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:47 AM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि राशन की कोई कमी न हो। सभी पुलिस स्टेशन की जिम्मेदारी होगी कि वह लोगों के घर तक राशन पहुंचाएं और इसकी निगरानी जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक करेंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:43 AM, 25-Mar-2020 केंद्रीय कैबिनेट ने अलीगढ़-हरदुआगंज फ्लाइओवर के निर्माण को मंजूरी दे दी है। यह फ्लाइओवर 22 किलोमीटर लंबा होगा और निर्माण में पांच साल का समय लगेगा। 03:38 AM, 25-Mar-2020 मिजोरम में एक पादरी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वह नीदरलैंड्स से भारत लौटे थे। उन्हें जोरम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मिजोरम में यह पहला मामला है। आर लालथंगलिया, स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:30 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 है। सांगली में एक ही परिवार के पांच लोगों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा मुंबई के चार और लोगों को यात्रा करने की वजह से पॉजिटिव टेस्ट के रूप में पहचान किया गया हैः राजेश टोपे, महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री 03:12 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में एक करोड़ के मास्क जब्त मुंबई पुलिस ने कुल एक करोड़ रुपए की कीमत वाले मास्क के 200 डिब्बे जब्त किए हैं। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। 03:09 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली हाईकोर्ट ने कजाख्सतान में फंसे छात्रों की ली सुध दिल्ली उच्च न्यायालय ने विदेश मंत्रालय को कजाखस्तान के अल्माटी हवाईअड्डे में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षा एवं कुशल क्षेम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उच्च न्यायालय ने अधिकारियों से कहा कि कजाखस्तान में फंसे भारतीय छात्रों को खाना, चिकित्सकीय देखभाल और रहने जैसी बुनियादी सुविधाएं शीघ्र मुहैया कराएं। 02:31 PM, 25-Mar-2020 इंदौर में लगा कर्फ्यू इंदौर के कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी लोकेश जाटव ने इंदौर नगर निगम की सीमा में कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। कलेक्टर ने कर्फ्यू का जो आदेश जारी किया है उसमें स्पष्ट है कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया को किसी तरह के कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। मीडिया को कर्फ्यू के दायरे से मुक्त रखा गया है। 01:40 PM, 25-Mar-2020 उद्धव ठाकरे बोले- पहले कोरोना से निपट लें फिर गुडीपड़वा मनाएंगे भारत में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में है। संकट की इस घड़ी में राज्य के लोगों को आश्वासन देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारे पास सब्जियों, चावल और दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुओं के पर्याप्त भंडार है, इसलिए चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आवश्यक सामान बेचने वाली सभी दुकानें भी खुली हैं। इस संकट से निपटने के बाद हम गुडीपड़वा पर्व मनाएंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 01:28 PM, 25-Mar-2020 मोहन भागवत बोले- सामाजिक दूरी बनाना अहम आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सामाजिक दूरी को महत्वपूर्ण बताते हुए स्वयंसेवकों से इस वैश्विक महामारी से लड़ने का संकल्प लेने और सामाजिक अनुशासन का पालन करके मिसाल कायम करने को कहा। भागवत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की वेबसाइट पर बुधवार को लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से स्वयंसेवकों को वर्ष प्रतिपदा यानी हिंदू नववर्ष के आरंभ के अवसर पर संबोधित किया। भागवत ने कहा कि इस नव वर्ष में पूरी दुनिया एक वैश्विक संकट से जूझ रही है। 01:13 PM, 25-Mar-2020 मिजोरम में मिला कोरोना वायरस का मरीज मिजोरम में नीदरलैंड से लौटा एक पादरी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। 12:52 PM, 25-Mar-2020 कर्नाटक में बुजुर्ग महिला की मौत कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। महिला कुछ दिन पहले मक्का से लौटी थी और 15 मार्च से उसे घर में ही क्वारंटीन किया गया था। महिला की मौत की वजह श्वास लेने में तकलीफ बताई गई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला कोरोना वायरस से संक्रमित थी या नहीं। महिला की कोरोना वायरस रिपोर्ट अभी नहीं आई है। यह जानकारी कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामूलु ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:41 PM, 25-Mar-2020 राजस्थान में चार नए मामले, 36 हुई संक्रमितों की संख्या राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस के चार नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। चार पॉजिटिव लोगों में भीलवाड़ा के दो चिकित्सा कर्मी शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 36 हो गई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:34 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में दुकानदारों के लिए ई-पास और जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी देशभर में लॉकडाउन के बाद दिल्ली के लोगों को जरूरी सामानों की कमी न हो इसके लिए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। दोनों ने लोगों से अपील की है कि आप अपने घरों में रहें। परेशान न हों, सभी जरूरत के सामानों की दुकानें बंद नहीं की जाएंगी ऐसे में दुकानों पर भीड़ न लगाएं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जरूरी सामान की कोई किल्लत नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि जरूरी सामानों के उन विक्रेताओं के लिए ई-पास जारी किया जाएगा, जो अपनी दुकानें और फैक्टरियां खोलना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर आपको किसी भी तरह की कोई भी परेशानी हो तो आप इस हेल्पलाइन नंबर- 23469536 पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:56 AM, 25-Mar-2020 मोदी कैबिनेट की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का नजारा कोरोना वायरस से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है। 7 लोक कल्याण मार्ग पर चल रही इस बैठक से सोशल डिस्टेंसिंग का दृश्य सामने आया। पीएम नरेंद्र मोदी भी कोरोना वायरस के कहर के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर बैठक कर रहे हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:05 AM, 25-Mar-2020 गुजरात में मिले तीन मरीज, 38 हुई संक्रमितों की संख्या गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 38 हो गई है। बुधवार को गुजरात में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार को सुबह अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा में एक-एक मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि इनमें से एक मरीज दुबई से लौटा था जबकि दो अन्य लोग देश में ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से प्रभावित हुए। जंयती ने बताया कि इसके साथ ही अहमदाबाद में कुल 14, सूरत एवं वडोदरा में सात-सात, गांधीनगर में छह, राजकोट में तीन और कच्छ में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। 11:03 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, 112 हुई संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है। बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित पांच नए मरीज मिले हैं। 10:42 AM, 25-Mar-2020 तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले, 39 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 39 हो गई है। राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। संक्रमित मरीज के संपर्क में आई हैदराबाद निवासी 64 वर्षीय महिला भी नए मरीजों में से एक है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार, 57 वर्षीय एक शख्स और भद्राद्री-कोठगुडम की एक अन्य महिला भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वे भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। बुलेटिन के अनुसार, भद्राद्री-कोठागुडम जिले, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम और रंगारेड्डी जिले के आवासीय इलाकों को संक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीनों में से किसी मरीज ने विदेश की यात्रा नहीं की थी। 10:18 AM, 25-Mar-2020 गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से की अपील गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से 21 दिन के बंद की अवधि में किसी भी गार्ड का वेतन नहीं काटने या नौकरी से नहीं निकालने को कहा है। यह जानकारी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 10:02 AM, 25-Mar-2020 देश में कोरोना के मामले बढ़कर 562 हुए देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 562 हो गए हैं, इनमें से 512 लोगों का इलाज चल रहा है। यह आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:54 AM, 25-Mar-2020 सोशल डिस्टेंसिंग से कोरोना को हराएं कर्नाटक के बंगलूरू में लॉकडाउन के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अभ्यास करते नजर आए। एक किराने की दुकान के बाहर का यह दृश्य मंगलवार का है। इसे बंगलूरू पुलिस ने जारी किया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:18 AM, 25-Mar-2020 इंदौर में मिले पांच मरीज इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है। इनमें जबलपुर में छह, इंदौर में चार, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक मरीज शामिल हैं।इंदौर में मिलने वाले पांच मरीजों में से तीन मरीज एक ही परिवार के हैं। सीएमएचओ प्रवीण जडिया ने बताया कि मंगलवार को इंदौर से कुल 13 मरीजों और आसपास के जिलों से आठ मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन सभी सैंपलों की जांच इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में हुई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने भी इसकी पुष्टि की है। जाटव ने बताया कि अभी पांचों मरीजों की हालत स्थिर है। इन सभी मरीजों को वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये मरीज जिनके संपर्क में आए थे उनकी भी तलाश की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जाटव ने कहा कि लॉकडाउन का मैं और मेरे अधिकारी पूरी तरह से निगरानी कर रहे हैं इसके लिए हमने सख्त निर्देश दिए हैं। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है साथ ही उनके वाहन जब्त किए गए हैं। अगर फिर भी लोग नहीं माने तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी। 09:15 AM, 25-Mar-2020 शाम 5 बजे वाराणसी के लोगों से बात करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नागरिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 09:06 AM, 25-Mar-2020 दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन के मद्देनजर आवाजाही रोकने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग जारी है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं का प्रतिपादन / लाभ उठाने वालों को छोड़कर अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह दृश्य दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) का है। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 08:56 AM, 25-Mar-2020 ईरान से आए 277 भारतीय ईरान में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के मद्देनजर 277 भारतीय यात्रियों को लेकर महन एयर की उड़ान ईरान के तेहरान से बुधवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:46 PM, 25-Mar-2020 भारत में कोरोना Live: देशभर में 606 संक्रमित, मध्यप्रदेश में महिला की मौत फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन के दौरान बंद की सेवा पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 बिहार में एक और मरीज मिला बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 घरेलू उड़ानों पर भी लॉकडाउन कोलकाता में घरेलू उड़ानें भी बुधवार से निलंबित रहेंगी। यह दृश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। — ANI (@ANI) March 25, 2020 पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों दिन और 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए।तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है। पीड़ित मदुरै के राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती था। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि पीड़ित उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित डायबिटीज आदि बीमारियों से ग्रसित था। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 25, 2020 07:45 PM, 25-Mar-2020 606 संक्रमित, 10 की मौत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 606 (553 संक्रमित, 42 ठीक हुए, 10 की मौत) पहुंची। — ANI (@ANI) March 25, 2020 07:10 PM, 25-Mar-2020 कोविड-19: इंडिगो ने सरकार को पूरे देश में दवाओं, उपकरणों और राहत सामग्री की ढुलाई के लिये अपने विमानों का इस्तेमाल करने की पेशकश की। कोरोना वायरस की जांच के लिये अब तक नौ निजी प्रयोगशालाएं और 16 हजार से अधिक नमूने एकत्रित करने वाले केन्द्र पंजीकरण करा चुके हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय 07:03 PM, 25-Mar-2020 कर्नाटक में 51 मामलों की पुष्टि कर्नाटक में 51 मामलों की पुष्टि की गई है। राज्य में अब तक, पिछले 24 घंटों में 10 नए मामले सामने आए हैं। इन मामलों में से, 3 लोग ठीक हो गए, जिसे छुट्टी दे दी गई, जबकि एक की मौत हो गई। कर्नाटक सरकार — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:54 PM, 25-Mar-2020 केरल में आज नौ और नए कोरोना पॉजिटिव मामले केरल में आज नौ और नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। उनमें से चार दुबई से, एक यूके और एक फ्रांस से लौटे हैं। राज्य में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 118 हो गई है: पिनराई विजयन, केरल के मुख्यमंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:51 PM, 25-Mar-2020 स्वास्थ्य मंत्रालय संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, एक दवा है - हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन। इसका उपयोग केवल प्रोफीलैक्सिस के रूप में किया जा सकता है। इसका उपयोग दो मामलों में लिया जा सकता है। एक वैसे लोगों के लिए जो कोरोना पीड़ितों की देखभाल में लगे हैं, जैसे कि स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोग और दूसरे वैसे लोग जो कोरोना पीड़ितों के सबसे करीबी हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:46 PM, 25-Mar-2020 अमेरिका, यूरोप, चीन, जापान के वैज्ञानिकों के शोध से पता चलता है कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति का कोई निश्चित निष्कर्ष नहीं है। हालांकि वुहान ने सबसे पहले इस प्रकोप की सूचना दी, इस बात का कोई सबूत नहीं है कि चीन वायरस का स्रोत है। चीन के लोग भी इस वायरस के शिकार हैंः चीनी दूतावास 06:42 PM, 25-Mar-2020 डॉ हर्षवर्धन ने कोरोना की रोकथाम पर की उच्च-स्तरीय बैठक केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन की अध्यक्षता में आज निर्माण भवन में कोरोना वायरस को लेकर मंत्री समूहों के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें कोविडी-19 की रोकथाम और प्रबंधन पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:39 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ मकान मालिक डॉक्टरों और नर्सों की निकालने की धमकी दे रहे हैं। मकान मालिक कह रहे हैं कि ये लोग कोरोना फैला देंगे, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भगवान ना करे, लेकिन अगर आपके घर में कोई कोरोना से पीड़ित हो गया तो उन्हें बचाने कोई नहीं आएगा। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:34 PM, 25-Mar-2020 यह सरकार की जिम्मेदारी है कि सभी को आवश्यक सेवाएं प्रदान की जाएं। वे लोग जो 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान काम कर रहे हैं, और उनके पास सरकार की आईडी है, उन्हें अपनी सरकार की आईडी दिखाने पर शहर में जाने की अनुमति होगी। प्राइवेट हॉस्पिटल और मीडिया आईडी भी काम करेंगे: केजरीवाल — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:31 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में ई-पास सिस्टम, इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल सभी के लिए आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता जारी रखने के लिए, हमने उन सभी को ई-पास देने का निर्णय लिया है जो ऐसे व्यवसायों में शामिल हैं, लेकिन उनके पास कोई आईडी नहीं है। ई-पास का लाभ उठाने के लिए आप 1031 पर हमसे संपर्क कर सकते हैं: दिल्ली सीएम — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:28 PM, 25-Mar-2020 कॉलोनियों की दुकानों से खरीदारी करने वालों को कर्फ्यू पास की दरकार नहीं 21 दिन के लॉकडाउन के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, जो लोग अपने स्थानीय किराना दुकानों से सामान खरीदते हैं, जो उनके पड़ोस या कॉलोनियों में स्थित हैं। उन्हें कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। लोगों को अपनी स्थानीय किराना दुकानों तक चलने के लिए किसी पास की आवश्यकता नहीं है। आप अपनी स्थानीय किराने की दुकानों से सब्जियां, दवाएं, दूध और अन्य चीजें खरीद सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:18 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में पांच और नए मामले पिछले 24 घंटों में दिल्ली में पांच और नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इनमें से एक विदेश से लौटे यात्री बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कुल मामलों की कुल संख्या 35 हो गई है: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:14 PM, 25-Mar-2020 लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 51 पर FIR दर्ज, 335 लोग गिरफ्तार उत्तराखंड में संपूर्ण लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 51 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जबकि 335 लोगों को गिरफ्तार किया गया है: उत्तराखंड पुलिस का मीडिया सेल 06:05 PM, 25-Mar-2020 ये कहना आपके साथ धोखा करने जैसा होगाः पीएम मोदी पीएम मोदी ने कहा ऐसे में जब देश के सामने इतना बड़ा संकट हो, पूरे विश्व के सामने इतनी बड़ी चुनौती हो, तब मुश्किलें नहीं आएंगी, सब कुछ अच्छे से होगा, ये कहना आपके साथ धोखा करने जैसा होगा। निराशा फैलाने के लिए हजारों कारण हो सकते हैं लेकिन जीवन तो आशा और विश्वास से ही चलता है। नागरिक के नाते कानून और प्रशासन को जितना ज्यादा सहयोग करेंगे, उतने ही बेहतर नतीजे निकलेंगे। 05:34 PM, 25-Mar-2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, जब महाभारत का युद्ध 18 दिनों में जीता गया था। कोरोना के खिलाफ यह युद्ध पूरा देश लड़ रहा है। हमारा उद्देश्य इस युद्ध को 21 दिनों में जीतना है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 05:31 PM, 25-Mar-2020 संकट की इस घड़ी में काशी कर सकती है सबका मार्गदर्शनः मोदी प्रधानमंत्री वाराणसी की जनता को संबोधित कर रहे हैं। यह उनका संसदीय क्षेत्र भी है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत कर रहे मोदी ने कहा, आज कोरोनी के खिलाफ जो युद्ध पूरा देश लड़ रहा है, उसमें 21 दिन लगने वाले हैं। हमारा प्रयास है इसे 21 दिन में जीत लिया जाए। यह बीमारी लोगों के बीच फर्क नहीं करती, समृद्ध और गरीब दोनों को अपनी चपेट में ले सकती है। संकट की इस घड़ी में, काशी सबका मार्गदर्शन कर सकती है, सबके लिए उदाहरण प्रस्तुत कर सकती है। 05:14 PM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 122 पहुंची महाराष्ट्र में छह और नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ राज्या में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 122 हो गई है। छह में से पांच मुंबई और एक ठाने सेः महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग 05:02 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में समाचार पत्र का मुद्रण और वितरण 1 अप्रैल तक बंद कोरोना वायरस को लेकर महाराष्ट्र में उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने समाचार पत्र, फेरीवालों और प्रकाशकों की बैठक बुलाई गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि मुंबई में एक अप्रैल, 2020 से समाचार पत्रों का प्रकाशन और वितरण किया जाएगा। वर्तमान में यहां समाचार पत्रों का मुद्रण और वितरण रुका हुआ है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:36 PM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोपों को देखते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बड़ा फैसला किया है। उन्होंने स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को 4 महीने का अग्रिम वेतन भुगतान किया। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:20 PM, 25-Mar-2020 ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना की चपेट में सभी डिजिटल कंपनियों ने मोबाइल नेटवर्क पर एचडी और अल्ट्रा एचडी की जगह एसडी में कंटेट प्रसारण का फैसला किया हैः प्रसार भारती 04:11 PM, 25-Mar-2020 आज शाम वाराणसी के लोगों के साथ मुखातिब होंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी के लोगों के साथ की बातचीत करेंगे। पूरे देश में लॉकडाउन के एलान के बाद पीएम मोदी पहली बार लोगों के मुखातिब होंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:56 PM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के प्रकोपों को देखते हुए जनगणना 2021 का पहला चरण और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के अपडेशन को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया: गृह मंत्रालय — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:52 PM, 25-Mar-2020 तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले सामने आए हैं। चार इंडोनेशियाई नागरिकों और चेन्नई से उनके यात्रा गाइड को सलेम मेडिकल कॉलेज में टेस्ट कराया गया। टेस्ट पॉजिटिव निकला हैः तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:47 AM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि राशन की कोई कमी न हो। सभी पुलिस स्टेशन की जिम्मेदारी होगी कि वह लोगों के घर तक राशन पहुंचाएं और इसकी निगरानी जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक करेंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:43 AM, 25-Mar-2020 केंद्रीय कैबिनेट ने अलीगढ़-हरदुआगंज फ्लाइओवर के निर्माण को मंजूरी दे दी है। यह फ्लाइओवर 22 किलोमीटर लंबा होगा और निर्माण में पांच साल का समय लगेगा। 03:38 AM, 25-Mar-2020 मिजोरम में एक पादरी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वह नीदरलैंड्स से भारत लौटे थे। उन्हें जोरम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मिजोरम में यह पहला मामला है। आर लालथंगलिया, स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:30 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 है। सांगली में एक ही परिवार के पांच लोगों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा मुंबई के चार और लोगों को यात्रा करने की वजह से पॉजिटिव टेस्ट के रूप में पहचान किया गया हैः राजेश टोपे, महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री 03:12 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में एक करोड़ के मास्क जब्त मुंबई पुलिस ने कुल एक करोड़ रुपए की कीमत वाले मास्क के 200 डिब्बे जब्त किए हैं। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। 03:09 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली हाईकोर्ट ने कजाख्सतान में फंसे छात्रों की ली सुध दिल्ली उच्च न्यायालय ने विदेश मंत्रालय को कजाखस्तान के अल्माटी हवाईअड्डे में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षा एवं कुशल क्षेम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उच्च न्यायालय ने अधिकारियों से कहा कि कजाखस्तान में फंसे भारतीय छात्रों को खाना, चिकित्सकीय देखभाल और रहने जैसी बुनियादी सुविधाएं शीघ्र मुहैया कराएं। 02:31 PM, 25-Mar-2020 इंदौर में लगा कर्फ्यू इंदौर के कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी लोकेश जाटव ने इंदौर नगर निगम की सीमा में कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। कलेक्टर ने कर्फ्यू का जो आदेश जारी किया है उसमें स्पष्ट है कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया को किसी तरह के कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। मीडिया को कर्फ्यू के दायरे से मुक्त रखा गया है। 01:40 PM, 25-Mar-2020 उद्धव ठाकरे बोले- पहले कोरोना से निपट लें फिर गुडीपड़वा मनाएंगे भारत में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में है। संकट की इस घड़ी में राज्य के लोगों को आश्वासन देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारे पास सब्जियों, चावल और दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुओं के पर्याप्त भंडार है, इसलिए चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आवश्यक सामान बेचने वाली सभी दुकानें भी खुली हैं। इस संकट से निपटने के बाद हम गुडीपड़वा पर्व मनाएंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 01:28 PM, 25-Mar-2020 मोहन भागवत बोले- सामाजिक दूरी बनाना अहम आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सामाजिक दूरी को महत्वपूर्ण बताते हुए स्वयंसेवकों से इस वैश्विक महामारी से लड़ने का संकल्प लेने और सामाजिक अनुशासन का पालन करके मिसाल कायम करने को कहा। भागवत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की वेबसाइट पर बुधवार को लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से स्वयंसेवकों को वर्ष प्रतिपदा यानी हिंदू नववर्ष के आरंभ के अवसर पर संबोधित किया। भागवत ने कहा कि इस नव वर्ष में पूरी दुनिया एक वैश्विक संकट से जूझ रही है। 01:13 PM, 25-Mar-2020 मिजोरम में मिला कोरोना वायरस का मरीज मिजोरम में नीदरलैंड से लौटा एक पादरी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। 12:52 PM, 25-Mar-2020 कर्नाटक में बुजुर्ग महिला की मौत कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। महिला कुछ दिन पहले मक्का से लौटी थी और 15 मार्च से उसे घर में ही क्वारंटीन किया गया था। महिला की मौत की वजह श्वास लेने में तकलीफ बताई गई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला कोरोना वायरस से संक्रमित थी या नहीं। महिला की कोरोना वायरस रिपोर्ट अभी नहीं आई है। यह जानकारी कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामूलु ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:41 PM, 25-Mar-2020 राजस्थान में चार नए मामले, 36 हुई संक्रमितों की संख्या राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस के चार नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। चार पॉजिटिव लोगों में भीलवाड़ा के दो चिकित्सा कर्मी शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 36 हो गई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:34 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में दुकानदारों के लिए ई-पास और जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी देशभर में लॉकडाउन के बाद दिल्ली के लोगों को जरूरी सामानों की कमी न हो इसके लिए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। दोनों ने लोगों से अपील की है कि आप अपने घरों में रहें। परेशान न हों, सभी जरूरत के सामानों की दुकानें बंद नहीं की जाएंगी ऐसे में दुकानों पर भीड़ न लगाएं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जरूरी सामान की कोई किल्लत नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि जरूरी सामानों के उन विक्रेताओं के लिए ई-पास जारी किया जाएगा, जो अपनी दुकानें और फैक्टरियां खोलना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर आपको किसी भी तरह की कोई भी परेशानी हो तो आप इस हेल्पलाइन नंबर- 23469536 पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:56 AM, 25-Mar-2020 मोदी कैबिनेट की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का नजारा कोरोना वायरस से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है। 7 लोक कल्याण मार्ग पर चल रही इस बैठक से सोशल डिस्टेंसिंग का दृश्य सामने आया। पीएम नरेंद्र मोदी भी कोरोना वायरस के कहर के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर बैठक कर रहे हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:05 AM, 25-Mar-2020 गुजरात में मिले तीन मरीज, 38 हुई संक्रमितों की संख्या गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 38 हो गई है। बुधवार को गुजरात में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार को सुबह अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा में एक-एक मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि इनमें से एक मरीज दुबई से लौटा था जबकि दो अन्य लोग देश में ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से प्रभावित हुए। जंयती ने बताया कि इसके साथ ही अहमदाबाद में कुल 14, सूरत एवं वडोदरा में सात-सात, गांधीनगर में छह, राजकोट में तीन और कच्छ में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। 11:03 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, 112 हुई संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है। बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित पांच नए मरीज मिले हैं। 10:42 AM, 25-Mar-2020 तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले, 39 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 39 हो गई है। राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। संक्रमित मरीज के संपर्क में आई हैदराबाद निवासी 64 वर्षीय महिला भी नए मरीजों में से एक है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार, 57 वर्षीय एक शख्स और भद्राद्री-कोठगुडम की एक अन्य महिला भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वे भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। बुलेटिन के अनुसार, भद्राद्री-कोठागुडम जिले, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम और रंगारेड्डी जिले के आवासीय इलाकों को संक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीनों में से किसी मरीज ने विदेश की यात्रा नहीं की थी। 10:18 AM, 25-Mar-2020 गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से की अपील गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से 21 दिन के बंद की अवधि में किसी भी गार्ड का वेतन नहीं काटने या नौकरी से नहीं निकालने को कहा है। यह जानकारी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 10:02 AM, 25-Mar-2020 देश में कोरोना के मामले बढ़कर 562 हुए देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 562 हो गए हैं, इनमें से 512 लोगों का इलाज चल रहा है। यह आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:54 AM, 25-Mar-2020 सोशल डिस्टेंसिंग से कोरोना को हराएं कर्नाटक के बंगलूरू में लॉकडाउन के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अभ्यास करते नजर आए। एक किराने की दुकान के बाहर का यह दृश्य मंगलवार का है। इसे बंगलूरू पुलिस ने जारी किया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:18 AM, 25-Mar-2020 इंदौर में मिले पांच मरीज इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है। इनमें जबलपुर में छह, इंदौर में चार, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक मरीज शामिल हैं।इंदौर में मिलने वाले पांच मरीजों में से तीन मरीज एक ही परिवार के हैं। सीएमएचओ प्रवीण जडिया ने बताया कि मंगलवार को इंदौर से कुल 13 मरीजों और आसपास के जिलों से आठ मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन सभी सैंपलों की जांच इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में हुई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने भी इसकी पुष्टि की है। जाटव ने बताया कि अभी पांचों मरीजों की हालत स्थिर है। इन सभी मरीजों को वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये मरीज जिनके संपर्क में आए थे उनकी भी तलाश की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जाटव ने कहा कि लॉकडाउन का मैं और मेरे अधिकारी पूरी तरह से निगरानी कर रहे हैं इसके लिए हमने सख्त निर्देश दिए हैं। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है साथ ही उनके वाहन जब्त किए गए हैं। अगर फिर भी लोग नहीं माने तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी। 09:15 AM, 25-Mar-2020 शाम 5 बजे वाराणसी के लोगों से बात करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नागरिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 09:06 AM, 25-Mar-2020 दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन के मद्देनजर आवाजाही रोकने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग जारी है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं का प्रतिपादन / लाभ उठाने वालों को छोड़कर अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह दृश्य दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) का है। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 08:56 AM, 25-Mar-2020 ईरान से आए 277 भारतीय ईरान में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के मद्देनजर 277 भारतीय यात्रियों को लेकर महन एयर की उड़ान ईरान के तेहरान से बुधवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:46 PM, 25-Mar-2020 भारत में कोरोना Live: देशभर में 606 संक्रमित, मध्यप्रदेश में महिला की मौत फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन के दौरान बंद की सेवा पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 बिहार में एक और मरीज मिला बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 घरेलू उड़ानों पर भी लॉकडाउन कोलकाता में घरेलू उड़ानें भी बुधवार से निलंबित रहेंगी। यह दृश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। — ANI (@ANI) March 25, 2020 पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों दिन और 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए।तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है। पीड़ित मदुरै के राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती था। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि पीड़ित उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित डायबिटीज आदि बीमारियों से ग्रसित था। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
07:45 PM, 25-Mar-2020 606 संक्रमित, 10 की मौत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 606 (553 संक्रमित, 42 ठीक हुए, 10 की मौत) पहुंची। — ANI (@ANI) March 25, 2020 07:10 PM, 25-Mar-2020 कोविड-19: इंडिगो ने सरकार को पूरे देश में दवाओं, उपकरणों और राहत सामग्री की ढुलाई के लिये अपने विमानों का इस्तेमाल करने की पेशकश की। कोरोना वायरस की जांच के लिये अब तक नौ निजी प्रयोगशालाएं और 16 हजार से अधिक नमूने एकत्रित करने वाले केन्द्र पंजीकरण करा चुके हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय 07:03 PM, 25-Mar-2020 कर्नाटक में 51 मामलों की पुष्टि कर्नाटक में 51 मामलों की पुष्टि की गई है। राज्य में अब तक, पिछले 24 घंटों में 10 नए मामले सामने आए हैं। इन मामलों में से, 3 लोग ठीक हो गए, जिसे छुट्टी दे दी गई, जबकि एक की मौत हो गई। कर्नाटक सरकार — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:54 PM, 25-Mar-2020 केरल में आज नौ और नए कोरोना पॉजिटिव मामले केरल में आज नौ और नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। उनमें से चार दुबई से, एक यूके और एक फ्रांस से लौटे हैं। राज्य में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 118 हो गई है: पिनराई विजयन, केरल के मुख्यमंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:51 PM, 25-Mar-2020 स्वास्थ्य मंत्रालय संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, एक दवा है - हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन। इसका उपयोग केवल प्रोफीलैक्सिस के रूप में किया जा सकता है। इसका उपयोग दो मामलों में लिया जा सकता है। एक वैसे लोगों के लिए जो कोरोना पीड़ितों की देखभाल में लगे हैं, जैसे कि स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोग और दूसरे वैसे लोग जो कोरोना पीड़ितों के सबसे करीबी हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:46 PM, 25-Mar-2020 अमेरिका, यूरोप, चीन, जापान के वैज्ञानिकों के शोध से पता चलता है कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति का कोई निश्चित निष्कर्ष नहीं है। हालांकि वुहान ने सबसे पहले इस प्रकोप की सूचना दी, इस बात का कोई सबूत नहीं है कि चीन वायरस का स्रोत है। चीन के लोग भी इस वायरस के शिकार हैंः चीनी दूतावास 06:42 PM, 25-Mar-2020 डॉ हर्षवर्धन ने कोरोना की रोकथाम पर की उच्च-स्तरीय बैठक केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन की अध्यक्षता में आज निर्माण भवन में कोरोना वायरस को लेकर मंत्री समूहों के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें कोविडी-19 की रोकथाम और प्रबंधन पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:39 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ मकान मालिक डॉक्टरों और नर्सों की निकालने की धमकी दे रहे हैं। मकान मालिक कह रहे हैं कि ये लोग कोरोना फैला देंगे, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भगवान ना करे, लेकिन अगर आपके घर में कोई कोरोना से पीड़ित हो गया तो उन्हें बचाने कोई नहीं आएगा। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:34 PM, 25-Mar-2020 यह सरकार की जिम्मेदारी है कि सभी को आवश्यक सेवाएं प्रदान की जाएं। वे लोग जो 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान काम कर रहे हैं, और उनके पास सरकार की आईडी है, उन्हें अपनी सरकार की आईडी दिखाने पर शहर में जाने की अनुमति होगी। प्राइवेट हॉस्पिटल और मीडिया आईडी भी काम करेंगे: केजरीवाल — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:31 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में ई-पास सिस्टम, इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल सभी के लिए आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता जारी रखने के लिए, हमने उन सभी को ई-पास देने का निर्णय लिया है जो ऐसे व्यवसायों में शामिल हैं, लेकिन उनके पास कोई आईडी नहीं है। ई-पास का लाभ उठाने के लिए आप 1031 पर हमसे संपर्क कर सकते हैं: दिल्ली सीएम — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:28 PM, 25-Mar-2020 कॉलोनियों की दुकानों से खरीदारी करने वालों को कर्फ्यू पास की दरकार नहीं 21 दिन के लॉकडाउन के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, जो लोग अपने स्थानीय किराना दुकानों से सामान खरीदते हैं, जो उनके पड़ोस या कॉलोनियों में स्थित हैं। उन्हें कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। लोगों को अपनी स्थानीय किराना दुकानों तक चलने के लिए किसी पास की आवश्यकता नहीं है। आप अपनी स्थानीय किराने की दुकानों से सब्जियां, दवाएं, दूध और अन्य चीजें खरीद सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:18 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में पांच और नए मामले पिछले 24 घंटों में दिल्ली में पांच और नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इनमें से एक विदेश से लौटे यात्री बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कुल मामलों की कुल संख्या 35 हो गई है: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:14 PM, 25-Mar-2020 लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 51 पर FIR दर्ज, 335 लोग गिरफ्तार उत्तराखंड में संपूर्ण लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 51 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जबकि 335 लोगों को गिरफ्तार किया गया है: उत्तराखंड पुलिस का मीडिया सेल 06:05 PM, 25-Mar-2020 ये कहना आपके साथ धोखा करने जैसा होगाः पीएम मोदी पीएम मोदी ने कहा ऐसे में जब देश के सामने इतना बड़ा संकट हो, पूरे विश्व के सामने इतनी बड़ी चुनौती हो, तब मुश्किलें नहीं आएंगी, सब कुछ अच्छे से होगा, ये कहना आपके साथ धोखा करने जैसा होगा। निराशा फैलाने के लिए हजारों कारण हो सकते हैं लेकिन जीवन तो आशा और विश्वास से ही चलता है। नागरिक के नाते कानून और प्रशासन को जितना ज्यादा सहयोग करेंगे, उतने ही बेहतर नतीजे निकलेंगे। 05:34 PM, 25-Mar-2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, जब महाभारत का युद्ध 18 दिनों में जीता गया था। कोरोना के खिलाफ यह युद्ध पूरा देश लड़ रहा है। हमारा उद्देश्य इस युद्ध को 21 दिनों में जीतना है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 05:31 PM, 25-Mar-2020 संकट की इस घड़ी में काशी कर सकती है सबका मार्गदर्शनः मोदी प्रधानमंत्री वाराणसी की जनता को संबोधित कर रहे हैं। यह उनका संसदीय क्षेत्र भी है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत कर रहे मोदी ने कहा, आज कोरोनी के खिलाफ जो युद्ध पूरा देश लड़ रहा है, उसमें 21 दिन लगने वाले हैं। हमारा प्रयास है इसे 21 दिन में जीत लिया जाए। यह बीमारी लोगों के बीच फर्क नहीं करती, समृद्ध और गरीब दोनों को अपनी चपेट में ले सकती है। संकट की इस घड़ी में, काशी सबका मार्गदर्शन कर सकती है, सबके लिए उदाहरण प्रस्तुत कर सकती है। 05:14 PM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 122 पहुंची महाराष्ट्र में छह और नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ राज्या में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 122 हो गई है। छह में से पांच मुंबई और एक ठाने सेः महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग 05:02 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में समाचार पत्र का मुद्रण और वितरण 1 अप्रैल तक बंद कोरोना वायरस को लेकर महाराष्ट्र में उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने समाचार पत्र, फेरीवालों और प्रकाशकों की बैठक बुलाई गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि मुंबई में एक अप्रैल, 2020 से समाचार पत्रों का प्रकाशन और वितरण किया जाएगा। वर्तमान में यहां समाचार पत्रों का मुद्रण और वितरण रुका हुआ है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:36 PM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोपों को देखते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बड़ा फैसला किया है। उन्होंने स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को 4 महीने का अग्रिम वेतन भुगतान किया। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:20 PM, 25-Mar-2020 ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना की चपेट में सभी डिजिटल कंपनियों ने मोबाइल नेटवर्क पर एचडी और अल्ट्रा एचडी की जगह एसडी में कंटेट प्रसारण का फैसला किया हैः प्रसार भारती 04:11 PM, 25-Mar-2020 आज शाम वाराणसी के लोगों के साथ मुखातिब होंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी के लोगों के साथ की बातचीत करेंगे। पूरे देश में लॉकडाउन के एलान के बाद पीएम मोदी पहली बार लोगों के मुखातिब होंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:56 PM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के प्रकोपों को देखते हुए जनगणना 2021 का पहला चरण और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के अपडेशन को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया: गृह मंत्रालय — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:52 PM, 25-Mar-2020 तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले सामने आए हैं। चार इंडोनेशियाई नागरिकों और चेन्नई से उनके यात्रा गाइड को सलेम मेडिकल कॉलेज में टेस्ट कराया गया। टेस्ट पॉजिटिव निकला हैः तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:47 AM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि राशन की कोई कमी न हो। सभी पुलिस स्टेशन की जिम्मेदारी होगी कि वह लोगों के घर तक राशन पहुंचाएं और इसकी निगरानी जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक करेंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:43 AM, 25-Mar-2020 केंद्रीय कैबिनेट ने अलीगढ़-हरदुआगंज फ्लाइओवर के निर्माण को मंजूरी दे दी है। यह फ्लाइओवर 22 किलोमीटर लंबा होगा और निर्माण में पांच साल का समय लगेगा। 03:38 AM, 25-Mar-2020 मिजोरम में एक पादरी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वह नीदरलैंड्स से भारत लौटे थे। उन्हें जोरम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मिजोरम में यह पहला मामला है। आर लालथंगलिया, स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:30 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 है। सांगली में एक ही परिवार के पांच लोगों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा मुंबई के चार और लोगों को यात्रा करने की वजह से पॉजिटिव टेस्ट के रूप में पहचान किया गया हैः राजेश टोपे, महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री 03:12 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में एक करोड़ के मास्क जब्त मुंबई पुलिस ने कुल एक करोड़ रुपए की कीमत वाले मास्क के 200 डिब्बे जब्त किए हैं। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। 03:09 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली हाईकोर्ट ने कजाख्सतान में फंसे छात्रों की ली सुध दिल्ली उच्च न्यायालय ने विदेश मंत्रालय को कजाखस्तान के अल्माटी हवाईअड्डे में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षा एवं कुशल क्षेम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उच्च न्यायालय ने अधिकारियों से कहा कि कजाखस्तान में फंसे भारतीय छात्रों को खाना, चिकित्सकीय देखभाल और रहने जैसी बुनियादी सुविधाएं शीघ्र मुहैया कराएं। 02:31 PM, 25-Mar-2020 इंदौर में लगा कर्फ्यू इंदौर के कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी लोकेश जाटव ने इंदौर नगर निगम की सीमा में कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। कलेक्टर ने कर्फ्यू का जो आदेश जारी किया है उसमें स्पष्ट है कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया को किसी तरह के कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। मीडिया को कर्फ्यू के दायरे से मुक्त रखा गया है। 01:40 PM, 25-Mar-2020 उद्धव ठाकरे बोले- पहले कोरोना से निपट लें फिर गुडीपड़वा मनाएंगे भारत में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में है। संकट की इस घड़ी में राज्य के लोगों को आश्वासन देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारे पास सब्जियों, चावल और दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुओं के पर्याप्त भंडार है, इसलिए चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आवश्यक सामान बेचने वाली सभी दुकानें भी खुली हैं। इस संकट से निपटने के बाद हम गुडीपड़वा पर्व मनाएंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 01:28 PM, 25-Mar-2020 मोहन भागवत बोले- सामाजिक दूरी बनाना अहम आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सामाजिक दूरी को महत्वपूर्ण बताते हुए स्वयंसेवकों से इस वैश्विक महामारी से लड़ने का संकल्प लेने और सामाजिक अनुशासन का पालन करके मिसाल कायम करने को कहा। भागवत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की वेबसाइट पर बुधवार को लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से स्वयंसेवकों को वर्ष प्रतिपदा यानी हिंदू नववर्ष के आरंभ के अवसर पर संबोधित किया। भागवत ने कहा कि इस नव वर्ष में पूरी दुनिया एक वैश्विक संकट से जूझ रही है। 01:13 PM, 25-Mar-2020 मिजोरम में मिला कोरोना वायरस का मरीज मिजोरम में नीदरलैंड से लौटा एक पादरी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। 12:52 PM, 25-Mar-2020 कर्नाटक में बुजुर्ग महिला की मौत कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। महिला कुछ दिन पहले मक्का से लौटी थी और 15 मार्च से उसे घर में ही क्वारंटीन किया गया था। महिला की मौत की वजह श्वास लेने में तकलीफ बताई गई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला कोरोना वायरस से संक्रमित थी या नहीं। महिला की कोरोना वायरस रिपोर्ट अभी नहीं आई है। यह जानकारी कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामूलु ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:41 PM, 25-Mar-2020 राजस्थान में चार नए मामले, 36 हुई संक्रमितों की संख्या राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस के चार नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। चार पॉजिटिव लोगों में भीलवाड़ा के दो चिकित्सा कर्मी शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 36 हो गई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:34 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में दुकानदारों के लिए ई-पास और जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी देशभर में लॉकडाउन के बाद दिल्ली के लोगों को जरूरी सामानों की कमी न हो इसके लिए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। दोनों ने लोगों से अपील की है कि आप अपने घरों में रहें। परेशान न हों, सभी जरूरत के सामानों की दुकानें बंद नहीं की जाएंगी ऐसे में दुकानों पर भीड़ न लगाएं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जरूरी सामान की कोई किल्लत नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि जरूरी सामानों के उन विक्रेताओं के लिए ई-पास जारी किया जाएगा, जो अपनी दुकानें और फैक्टरियां खोलना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर आपको किसी भी तरह की कोई भी परेशानी हो तो आप इस हेल्पलाइन नंबर- 23469536 पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:56 AM, 25-Mar-2020 मोदी कैबिनेट की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का नजारा कोरोना वायरस से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है। 7 लोक कल्याण मार्ग पर चल रही इस बैठक से सोशल डिस्टेंसिंग का दृश्य सामने आया। पीएम नरेंद्र मोदी भी कोरोना वायरस के कहर के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर बैठक कर रहे हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:05 AM, 25-Mar-2020 गुजरात में मिले तीन मरीज, 38 हुई संक्रमितों की संख्या गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 38 हो गई है। बुधवार को गुजरात में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार को सुबह अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा में एक-एक मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि इनमें से एक मरीज दुबई से लौटा था जबकि दो अन्य लोग देश में ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से प्रभावित हुए। जंयती ने बताया कि इसके साथ ही अहमदाबाद में कुल 14, सूरत एवं वडोदरा में सात-सात, गांधीनगर में छह, राजकोट में तीन और कच्छ में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। 11:03 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, 112 हुई संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है। बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित पांच नए मरीज मिले हैं। 10:42 AM, 25-Mar-2020 तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले, 39 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 39 हो गई है। राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। संक्रमित मरीज के संपर्क में आई हैदराबाद निवासी 64 वर्षीय महिला भी नए मरीजों में से एक है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार, 57 वर्षीय एक शख्स और भद्राद्री-कोठगुडम की एक अन्य महिला भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वे भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। बुलेटिन के अनुसार, भद्राद्री-कोठागुडम जिले, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम और रंगारेड्डी जिले के आवासीय इलाकों को संक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीनों में से किसी मरीज ने विदेश की यात्रा नहीं की थी। 10:18 AM, 25-Mar-2020 गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से की अपील गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से 21 दिन के बंद की अवधि में किसी भी गार्ड का वेतन नहीं काटने या नौकरी से नहीं निकालने को कहा है। यह जानकारी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 10:02 AM, 25-Mar-2020 देश में कोरोना के मामले बढ़कर 562 हुए देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 562 हो गए हैं, इनमें से 512 लोगों का इलाज चल रहा है। यह आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:54 AM, 25-Mar-2020 सोशल डिस्टेंसिंग से कोरोना को हराएं कर्नाटक के बंगलूरू में लॉकडाउन के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अभ्यास करते नजर आए। एक किराने की दुकान के बाहर का यह दृश्य मंगलवार का है। इसे बंगलूरू पुलिस ने जारी किया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:18 AM, 25-Mar-2020 इंदौर में मिले पांच मरीज इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है। इनमें जबलपुर में छह, इंदौर में चार, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक मरीज शामिल हैं।इंदौर में मिलने वाले पांच मरीजों में से तीन मरीज एक ही परिवार के हैं। सीएमएचओ प्रवीण जडिया ने बताया कि मंगलवार को इंदौर से कुल 13 मरीजों और आसपास के जिलों से आठ मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन सभी सैंपलों की जांच इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में हुई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने भी इसकी पुष्टि की है। जाटव ने बताया कि अभी पांचों मरीजों की हालत स्थिर है। इन सभी मरीजों को वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये मरीज जिनके संपर्क में आए थे उनकी भी तलाश की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जाटव ने कहा कि लॉकडाउन का मैं और मेरे अधिकारी पूरी तरह से निगरानी कर रहे हैं इसके लिए हमने सख्त निर्देश दिए हैं। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है साथ ही उनके वाहन जब्त किए गए हैं। अगर फिर भी लोग नहीं माने तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी। 09:15 AM, 25-Mar-2020 शाम 5 बजे वाराणसी के लोगों से बात करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नागरिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 09:06 AM, 25-Mar-2020 दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन के मद्देनजर आवाजाही रोकने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग जारी है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं का प्रतिपादन / लाभ उठाने वालों को छोड़कर अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह दृश्य दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) का है। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 08:56 AM, 25-Mar-2020 ईरान से आए 277 भारतीय ईरान में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के मद्देनजर 277 भारतीय यात्रियों को लेकर महन एयर की उड़ान ईरान के तेहरान से बुधवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:46 PM, 25-Mar-2020 भारत में कोरोना Live: देशभर में 606 संक्रमित, मध्यप्रदेश में महिला की मौत फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन के दौरान बंद की सेवा पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 बिहार में एक और मरीज मिला बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 घरेलू उड़ानों पर भी लॉकडाउन कोलकाता में घरेलू उड़ानें भी बुधवार से निलंबित रहेंगी। यह दृश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। — ANI (@ANI) March 25, 2020 पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों दिन और 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए।तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है। पीड़ित मदुरै के राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती था। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि पीड़ित उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित डायबिटीज आदि बीमारियों से ग्रसित था। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 25, 2020 07:10 PM, 25-Mar-2020 कोविड-19: इंडिगो ने सरकार को पूरे देश में दवाओं, उपकरणों और राहत सामग्री की ढुलाई के लिये अपने विमानों का इस्तेमाल करने की पेशकश की। कोरोना वायरस की जांच के लिये अब तक नौ निजी प्रयोगशालाएं और 16 हजार से अधिक नमूने एकत्रित करने वाले केन्द्र पंजीकरण करा चुके हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय 07:03 PM, 25-Mar-2020 कर्नाटक में 51 मामलों की पुष्टि कर्नाटक में 51 मामलों की पुष्टि की गई है। राज्य में अब तक, पिछले 24 घंटों में 10 नए मामले सामने आए हैं। इन मामलों में से, 3 लोग ठीक हो गए, जिसे छुट्टी दे दी गई, जबकि एक की मौत हो गई। कर्नाटक सरकार — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:54 PM, 25-Mar-2020 केरल में आज नौ और नए कोरोना पॉजिटिव मामले केरल में आज नौ और नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। उनमें से चार दुबई से, एक यूके और एक फ्रांस से लौटे हैं। राज्य में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 118 हो गई है: पिनराई विजयन, केरल के मुख्यमंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:51 PM, 25-Mar-2020 स्वास्थ्य मंत्रालय संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, एक दवा है - हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन। इसका उपयोग केवल प्रोफीलैक्सिस के रूप में किया जा सकता है। इसका उपयोग दो मामलों में लिया जा सकता है। एक वैसे लोगों के लिए जो कोरोना पीड़ितों की देखभाल में लगे हैं, जैसे कि स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोग और दूसरे वैसे लोग जो कोरोना पीड़ितों के सबसे करीबी हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:46 PM, 25-Mar-2020 अमेरिका, यूरोप, चीन, जापान के वैज्ञानिकों के शोध से पता चलता है कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति का कोई निश्चित निष्कर्ष नहीं है। हालांकि वुहान ने सबसे पहले इस प्रकोप की सूचना दी, इस बात का कोई सबूत नहीं है कि चीन वायरस का स्रोत है। चीन के लोग भी इस वायरस के शिकार हैंः चीनी दूतावास 06:42 PM, 25-Mar-2020 डॉ हर्षवर्धन ने कोरोना की रोकथाम पर की उच्च-स्तरीय बैठक केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन की अध्यक्षता में आज निर्माण भवन में कोरोना वायरस को लेकर मंत्री समूहों के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें कोविडी-19 की रोकथाम और प्रबंधन पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:39 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ मकान मालिक डॉक्टरों और नर्सों की निकालने की धमकी दे रहे हैं। मकान मालिक कह रहे हैं कि ये लोग कोरोना फैला देंगे, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भगवान ना करे, लेकिन अगर आपके घर में कोई कोरोना से पीड़ित हो गया तो उन्हें बचाने कोई नहीं आएगा। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:34 PM, 25-Mar-2020 यह सरकार की जिम्मेदारी है कि सभी को आवश्यक सेवाएं प्रदान की जाएं। वे लोग जो 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान काम कर रहे हैं, और उनके पास सरकार की आईडी है, उन्हें अपनी सरकार की आईडी दिखाने पर शहर में जाने की अनुमति होगी। प्राइवेट हॉस्पिटल और मीडिया आईडी भी काम करेंगे: केजरीवाल — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:31 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में ई-पास सिस्टम, इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल सभी के लिए आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता जारी रखने के लिए, हमने उन सभी को ई-पास देने का निर्णय लिया है जो ऐसे व्यवसायों में शामिल हैं, लेकिन उनके पास कोई आईडी नहीं है। ई-पास का लाभ उठाने के लिए आप 1031 पर हमसे संपर्क कर सकते हैं: दिल्ली सीएम — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:28 PM, 25-Mar-2020 कॉलोनियों की दुकानों से खरीदारी करने वालों को कर्फ्यू पास की दरकार नहीं 21 दिन के लॉकडाउन के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, जो लोग अपने स्थानीय किराना दुकानों से सामान खरीदते हैं, जो उनके पड़ोस या कॉलोनियों में स्थित हैं। उन्हें कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। लोगों को अपनी स्थानीय किराना दुकानों तक चलने के लिए किसी पास की आवश्यकता नहीं है। आप अपनी स्थानीय किराने की दुकानों से सब्जियां, दवाएं, दूध और अन्य चीजें खरीद सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:18 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में पांच और नए मामले पिछले 24 घंटों में दिल्ली में पांच और नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इनमें से एक विदेश से लौटे यात्री बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कुल मामलों की कुल संख्या 35 हो गई है: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:14 PM, 25-Mar-2020 लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 51 पर FIR दर्ज, 335 लोग गिरफ्तार उत्तराखंड में संपूर्ण लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 51 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जबकि 335 लोगों को गिरफ्तार किया गया है: उत्तराखंड पुलिस का मीडिया सेल 06:05 PM, 25-Mar-2020 ये कहना आपके साथ धोखा करने जैसा होगाः पीएम मोदी पीएम मोदी ने कहा ऐसे में जब देश के सामने इतना बड़ा संकट हो, पूरे विश्व के सामने इतनी बड़ी चुनौती हो, तब मुश्किलें नहीं आएंगी, सब कुछ अच्छे से होगा, ये कहना आपके साथ धोखा करने जैसा होगा। निराशा फैलाने के लिए हजारों कारण हो सकते हैं लेकिन जीवन तो आशा और विश्वास से ही चलता है। नागरिक के नाते कानून और प्रशासन को जितना ज्यादा सहयोग करेंगे, उतने ही बेहतर नतीजे निकलेंगे। 05:34 PM, 25-Mar-2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, जब महाभारत का युद्ध 18 दिनों में जीता गया था। कोरोना के खिलाफ यह युद्ध पूरा देश लड़ रहा है। हमारा उद्देश्य इस युद्ध को 21 दिनों में जीतना है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 05:31 PM, 25-Mar-2020 संकट की इस घड़ी में काशी कर सकती है सबका मार्गदर्शनः मोदी प्रधानमंत्री वाराणसी की जनता को संबोधित कर रहे हैं। यह उनका संसदीय क्षेत्र भी है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत कर रहे मोदी ने कहा, आज कोरोनी के खिलाफ जो युद्ध पूरा देश लड़ रहा है, उसमें 21 दिन लगने वाले हैं। हमारा प्रयास है इसे 21 दिन में जीत लिया जाए। यह बीमारी लोगों के बीच फर्क नहीं करती, समृद्ध और गरीब दोनों को अपनी चपेट में ले सकती है। संकट की इस घड़ी में, काशी सबका मार्गदर्शन कर सकती है, सबके लिए उदाहरण प्रस्तुत कर सकती है। 05:14 PM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 122 पहुंची महाराष्ट्र में छह और नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ राज्या में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 122 हो गई है। छह में से पांच मुंबई और एक ठाने सेः महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग 05:02 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में समाचार पत्र का मुद्रण और वितरण 1 अप्रैल तक बंद कोरोना वायरस को लेकर महाराष्ट्र में उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने समाचार पत्र, फेरीवालों और प्रकाशकों की बैठक बुलाई गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि मुंबई में एक अप्रैल, 2020 से समाचार पत्रों का प्रकाशन और वितरण किया जाएगा। वर्तमान में यहां समाचार पत्रों का मुद्रण और वितरण रुका हुआ है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:36 PM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोपों को देखते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बड़ा फैसला किया है। उन्होंने स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को 4 महीने का अग्रिम वेतन भुगतान किया। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:20 PM, 25-Mar-2020 ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना की चपेट में सभी डिजिटल कंपनियों ने मोबाइल नेटवर्क पर एचडी और अल्ट्रा एचडी की जगह एसडी में कंटेट प्रसारण का फैसला किया हैः प्रसार भारती 04:11 PM, 25-Mar-2020 आज शाम वाराणसी के लोगों के साथ मुखातिब होंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी के लोगों के साथ की बातचीत करेंगे। पूरे देश में लॉकडाउन के एलान के बाद पीएम मोदी पहली बार लोगों के मुखातिब होंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:56 PM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के प्रकोपों को देखते हुए जनगणना 2021 का पहला चरण और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के अपडेशन को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया: गृह मंत्रालय — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:52 PM, 25-Mar-2020 तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले सामने आए हैं। चार इंडोनेशियाई नागरिकों और चेन्नई से उनके यात्रा गाइड को सलेम मेडिकल कॉलेज में टेस्ट कराया गया। टेस्ट पॉजिटिव निकला हैः तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:47 AM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि राशन की कोई कमी न हो। सभी पुलिस स्टेशन की जिम्मेदारी होगी कि वह लोगों के घर तक राशन पहुंचाएं और इसकी निगरानी जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक करेंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:43 AM, 25-Mar-2020 केंद्रीय कैबिनेट ने अलीगढ़-हरदुआगंज फ्लाइओवर के निर्माण को मंजूरी दे दी है। यह फ्लाइओवर 22 किलोमीटर लंबा होगा और निर्माण में पांच साल का समय लगेगा। 03:38 AM, 25-Mar-2020 मिजोरम में एक पादरी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वह नीदरलैंड्स से भारत लौटे थे। उन्हें जोरम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मिजोरम में यह पहला मामला है। आर लालथंगलिया, स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:30 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 है। सांगली में एक ही परिवार के पांच लोगों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा मुंबई के चार और लोगों को यात्रा करने की वजह से पॉजिटिव टेस्ट के रूप में पहचान किया गया हैः राजेश टोपे, महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री 03:12 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में एक करोड़ के मास्क जब्त मुंबई पुलिस ने कुल एक करोड़ रुपए की कीमत वाले मास्क के 200 डिब्बे जब्त किए हैं। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। 03:09 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली हाईकोर्ट ने कजाख्सतान में फंसे छात्रों की ली सुध दिल्ली उच्च न्यायालय ने विदेश मंत्रालय को कजाखस्तान के अल्माटी हवाईअड्डे में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षा एवं कुशल क्षेम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उच्च न्यायालय ने अधिकारियों से कहा कि कजाखस्तान में फंसे भारतीय छात्रों को खाना, चिकित्सकीय देखभाल और रहने जैसी बुनियादी सुविधाएं शीघ्र मुहैया कराएं। 02:31 PM, 25-Mar-2020 इंदौर में लगा कर्फ्यू इंदौर के कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी लोकेश जाटव ने इंदौर नगर निगम की सीमा में कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। कलेक्टर ने कर्फ्यू का जो आदेश जारी किया है उसमें स्पष्ट है कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया को किसी तरह के कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। मीडिया को कर्फ्यू के दायरे से मुक्त रखा गया है। 01:40 PM, 25-Mar-2020 उद्धव ठाकरे बोले- पहले कोरोना से निपट लें फिर गुडीपड़वा मनाएंगे भारत में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में है। संकट की इस घड़ी में राज्य के लोगों को आश्वासन देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारे पास सब्जियों, चावल और दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुओं के पर्याप्त भंडार है, इसलिए चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आवश्यक सामान बेचने वाली सभी दुकानें भी खुली हैं। इस संकट से निपटने के बाद हम गुडीपड़वा पर्व मनाएंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 01:28 PM, 25-Mar-2020 मोहन भागवत बोले- सामाजिक दूरी बनाना अहम आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सामाजिक दूरी को महत्वपूर्ण बताते हुए स्वयंसेवकों से इस वैश्विक महामारी से लड़ने का संकल्प लेने और सामाजिक अनुशासन का पालन करके मिसाल कायम करने को कहा। भागवत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की वेबसाइट पर बुधवार को लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से स्वयंसेवकों को वर्ष प्रतिपदा यानी हिंदू नववर्ष के आरंभ के अवसर पर संबोधित किया। भागवत ने कहा कि इस नव वर्ष में पूरी दुनिया एक वैश्विक संकट से जूझ रही है। 01:13 PM, 25-Mar-2020 मिजोरम में मिला कोरोना वायरस का मरीज मिजोरम में नीदरलैंड से लौटा एक पादरी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। 12:52 PM, 25-Mar-2020 कर्नाटक में बुजुर्ग महिला की मौत कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। महिला कुछ दिन पहले मक्का से लौटी थी और 15 मार्च से उसे घर में ही क्वारंटीन किया गया था। महिला की मौत की वजह श्वास लेने में तकलीफ बताई गई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला कोरोना वायरस से संक्रमित थी या नहीं। महिला की कोरोना वायरस रिपोर्ट अभी नहीं आई है। यह जानकारी कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामूलु ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:41 PM, 25-Mar-2020 राजस्थान में चार नए मामले, 36 हुई संक्रमितों की संख्या राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस के चार नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। चार पॉजिटिव लोगों में भीलवाड़ा के दो चिकित्सा कर्मी शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 36 हो गई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:34 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में दुकानदारों के लिए ई-पास और जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी देशभर में लॉकडाउन के बाद दिल्ली के लोगों को जरूरी सामानों की कमी न हो इसके लिए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। दोनों ने लोगों से अपील की है कि आप अपने घरों में रहें। परेशान न हों, सभी जरूरत के सामानों की दुकानें बंद नहीं की जाएंगी ऐसे में दुकानों पर भीड़ न लगाएं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जरूरी सामान की कोई किल्लत नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि जरूरी सामानों के उन विक्रेताओं के लिए ई-पास जारी किया जाएगा, जो अपनी दुकानें और फैक्टरियां खोलना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर आपको किसी भी तरह की कोई भी परेशानी हो तो आप इस हेल्पलाइन नंबर- 23469536 पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:56 AM, 25-Mar-2020 मोदी कैबिनेट की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का नजारा कोरोना वायरस से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है। 7 लोक कल्याण मार्ग पर चल रही इस बैठक से सोशल डिस्टेंसिंग का दृश्य सामने आया। पीएम नरेंद्र मोदी भी कोरोना वायरस के कहर के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर बैठक कर रहे हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:05 AM, 25-Mar-2020 गुजरात में मिले तीन मरीज, 38 हुई संक्रमितों की संख्या गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 38 हो गई है। बुधवार को गुजरात में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार को सुबह अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा में एक-एक मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि इनमें से एक मरीज दुबई से लौटा था जबकि दो अन्य लोग देश में ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से प्रभावित हुए। जंयती ने बताया कि इसके साथ ही अहमदाबाद में कुल 14, सूरत एवं वडोदरा में सात-सात, गांधीनगर में छह, राजकोट में तीन और कच्छ में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। 11:03 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, 112 हुई संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है। बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित पांच नए मरीज मिले हैं। 10:42 AM, 25-Mar-2020 तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले, 39 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 39 हो गई है। राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। संक्रमित मरीज के संपर्क में आई हैदराबाद निवासी 64 वर्षीय महिला भी नए मरीजों में से एक है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार, 57 वर्षीय एक शख्स और भद्राद्री-कोठगुडम की एक अन्य महिला भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वे भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। बुलेटिन के अनुसार, भद्राद्री-कोठागुडम जिले, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम और रंगारेड्डी जिले के आवासीय इलाकों को संक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीनों में से किसी मरीज ने विदेश की यात्रा नहीं की थी। 10:18 AM, 25-Mar-2020 गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से की अपील गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से 21 दिन के बंद की अवधि में किसी भी गार्ड का वेतन नहीं काटने या नौकरी से नहीं निकालने को कहा है। यह जानकारी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 10:02 AM, 25-Mar-2020 देश में कोरोना के मामले बढ़कर 562 हुए देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 562 हो गए हैं, इनमें से 512 लोगों का इलाज चल रहा है। यह आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:54 AM, 25-Mar-2020 सोशल डिस्टेंसिंग से कोरोना को हराएं कर्नाटक के बंगलूरू में लॉकडाउन के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अभ्यास करते नजर आए। एक किराने की दुकान के बाहर का यह दृश्य मंगलवार का है। इसे बंगलूरू पुलिस ने जारी किया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:18 AM, 25-Mar-2020 इंदौर में मिले पांच मरीज इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है। इनमें जबलपुर में छह, इंदौर में चार, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक मरीज शामिल हैं।इंदौर में मिलने वाले पांच मरीजों में से तीन मरीज एक ही परिवार के हैं। सीएमएचओ प्रवीण जडिया ने बताया कि मंगलवार को इंदौर से कुल 13 मरीजों और आसपास के जिलों से आठ मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन सभी सैंपलों की जांच इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में हुई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने भी इसकी पुष्टि की है। जाटव ने बताया कि अभी पांचों मरीजों की हालत स्थिर है। इन सभी मरीजों को वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये मरीज जिनके संपर्क में आए थे उनकी भी तलाश की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जाटव ने कहा कि लॉकडाउन का मैं और मेरे अधिकारी पूरी तरह से निगरानी कर रहे हैं इसके लिए हमने सख्त निर्देश दिए हैं। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है साथ ही उनके वाहन जब्त किए गए हैं। अगर फिर भी लोग नहीं माने तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी। 09:15 AM, 25-Mar-2020 शाम 5 बजे वाराणसी के लोगों से बात करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नागरिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 09:06 AM, 25-Mar-2020 दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन के मद्देनजर आवाजाही रोकने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग जारी है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं का प्रतिपादन / लाभ उठाने वालों को छोड़कर अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह दृश्य दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) का है। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 08:56 AM, 25-Mar-2020 ईरान से आए 277 भारतीय ईरान में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के मद्देनजर 277 भारतीय यात्रियों को लेकर महन एयर की उड़ान ईरान के तेहरान से बुधवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:46 PM, 25-Mar-2020 भारत में कोरोना Live: देशभर में 606 संक्रमित, मध्यप्रदेश में महिला की मौत फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन के दौरान बंद की सेवा पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 बिहार में एक और मरीज मिला बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 घरेलू उड़ानों पर भी लॉकडाउन कोलकाता में घरेलू उड़ानें भी बुधवार से निलंबित रहेंगी। यह दृश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। — ANI (@ANI) March 25, 2020 पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों दिन और 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए।तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है। पीड़ित मदुरै के राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती था। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि पीड़ित उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित डायबिटीज आदि बीमारियों से ग्रसित था। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
07:10 PM, 25-Mar-2020 कोविड-19: इंडिगो ने सरकार को पूरे देश में दवाओं, उपकरणों और राहत सामग्री की ढुलाई के लिये अपने विमानों का इस्तेमाल करने की पेशकश की। कोरोना वायरस की जांच के लिये अब तक नौ निजी प्रयोगशालाएं और 16 हजार से अधिक नमूने एकत्रित करने वाले केन्द्र पंजीकरण करा चुके हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय
07:03 PM, 25-Mar-2020 कर्नाटक में 51 मामलों की पुष्टि कर्नाटक में 51 मामलों की पुष्टि की गई है। राज्य में अब तक, पिछले 24 घंटों में 10 नए मामले सामने आए हैं। इन मामलों में से, 3 लोग ठीक हो गए, जिसे छुट्टी दे दी गई, जबकि एक की मौत हो गई। कर्नाटक सरकार — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:54 PM, 25-Mar-2020 केरल में आज नौ और नए कोरोना पॉजिटिव मामले केरल में आज नौ और नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। उनमें से चार दुबई से, एक यूके और एक फ्रांस से लौटे हैं। राज्य में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 118 हो गई है: पिनराई विजयन, केरल के मुख्यमंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:51 PM, 25-Mar-2020 स्वास्थ्य मंत्रालय संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, एक दवा है - हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन। इसका उपयोग केवल प्रोफीलैक्सिस के रूप में किया जा सकता है। इसका उपयोग दो मामलों में लिया जा सकता है। एक वैसे लोगों के लिए जो कोरोना पीड़ितों की देखभाल में लगे हैं, जैसे कि स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोग और दूसरे वैसे लोग जो कोरोना पीड़ितों के सबसे करीबी हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:46 PM, 25-Mar-2020 अमेरिका, यूरोप, चीन, जापान के वैज्ञानिकों के शोध से पता चलता है कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति का कोई निश्चित निष्कर्ष नहीं है। हालांकि वुहान ने सबसे पहले इस प्रकोप की सूचना दी, इस बात का कोई सबूत नहीं है कि चीन वायरस का स्रोत है। चीन के लोग भी इस वायरस के शिकार हैंः चीनी दूतावास 06:42 PM, 25-Mar-2020 डॉ हर्षवर्धन ने कोरोना की रोकथाम पर की उच्च-स्तरीय बैठक केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन की अध्यक्षता में आज निर्माण भवन में कोरोना वायरस को लेकर मंत्री समूहों के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें कोविडी-19 की रोकथाम और प्रबंधन पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:39 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ मकान मालिक डॉक्टरों और नर्सों की निकालने की धमकी दे रहे हैं। मकान मालिक कह रहे हैं कि ये लोग कोरोना फैला देंगे, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भगवान ना करे, लेकिन अगर आपके घर में कोई कोरोना से पीड़ित हो गया तो उन्हें बचाने कोई नहीं आएगा। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:34 PM, 25-Mar-2020 यह सरकार की जिम्मेदारी है कि सभी को आवश्यक सेवाएं प्रदान की जाएं। वे लोग जो 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान काम कर रहे हैं, और उनके पास सरकार की आईडी है, उन्हें अपनी सरकार की आईडी दिखाने पर शहर में जाने की अनुमति होगी। प्राइवेट हॉस्पिटल और मीडिया आईडी भी काम करेंगे: केजरीवाल — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:31 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में ई-पास सिस्टम, इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल सभी के लिए आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता जारी रखने के लिए, हमने उन सभी को ई-पास देने का निर्णय लिया है जो ऐसे व्यवसायों में शामिल हैं, लेकिन उनके पास कोई आईडी नहीं है। ई-पास का लाभ उठाने के लिए आप 1031 पर हमसे संपर्क कर सकते हैं: दिल्ली सीएम — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:28 PM, 25-Mar-2020 कॉलोनियों की दुकानों से खरीदारी करने वालों को कर्फ्यू पास की दरकार नहीं 21 दिन के लॉकडाउन के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, जो लोग अपने स्थानीय किराना दुकानों से सामान खरीदते हैं, जो उनके पड़ोस या कॉलोनियों में स्थित हैं। उन्हें कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। लोगों को अपनी स्थानीय किराना दुकानों तक चलने के लिए किसी पास की आवश्यकता नहीं है। आप अपनी स्थानीय किराने की दुकानों से सब्जियां, दवाएं, दूध और अन्य चीजें खरीद सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:18 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में पांच और नए मामले पिछले 24 घंटों में दिल्ली में पांच और नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इनमें से एक विदेश से लौटे यात्री बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कुल मामलों की कुल संख्या 35 हो गई है: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:14 PM, 25-Mar-2020 लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 51 पर FIR दर्ज, 335 लोग गिरफ्तार उत्तराखंड में संपूर्ण लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 51 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जबकि 335 लोगों को गिरफ्तार किया गया है: उत्तराखंड पुलिस का मीडिया सेल 06:05 PM, 25-Mar-2020 ये कहना आपके साथ धोखा करने जैसा होगाः पीएम मोदी पीएम मोदी ने कहा ऐसे में जब देश के सामने इतना बड़ा संकट हो, पूरे विश्व के सामने इतनी बड़ी चुनौती हो, तब मुश्किलें नहीं आएंगी, सब कुछ अच्छे से होगा, ये कहना आपके साथ धोखा करने जैसा होगा। निराशा फैलाने के लिए हजारों कारण हो सकते हैं लेकिन जीवन तो आशा और विश्वास से ही चलता है। नागरिक के नाते कानून और प्रशासन को जितना ज्यादा सहयोग करेंगे, उतने ही बेहतर नतीजे निकलेंगे। 05:34 PM, 25-Mar-2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, जब महाभारत का युद्ध 18 दिनों में जीता गया था। कोरोना के खिलाफ यह युद्ध पूरा देश लड़ रहा है। हमारा उद्देश्य इस युद्ध को 21 दिनों में जीतना है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 05:31 PM, 25-Mar-2020 संकट की इस घड़ी में काशी कर सकती है सबका मार्गदर्शनः मोदी प्रधानमंत्री वाराणसी की जनता को संबोधित कर रहे हैं। यह उनका संसदीय क्षेत्र भी है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत कर रहे मोदी ने कहा, आज कोरोनी के खिलाफ जो युद्ध पूरा देश लड़ रहा है, उसमें 21 दिन लगने वाले हैं। हमारा प्रयास है इसे 21 दिन में जीत लिया जाए। यह बीमारी लोगों के बीच फर्क नहीं करती, समृद्ध और गरीब दोनों को अपनी चपेट में ले सकती है। संकट की इस घड़ी में, काशी सबका मार्गदर्शन कर सकती है, सबके लिए उदाहरण प्रस्तुत कर सकती है। 05:14 PM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 122 पहुंची महाराष्ट्र में छह और नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ राज्या में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 122 हो गई है। छह में से पांच मुंबई और एक ठाने सेः महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग 05:02 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में समाचार पत्र का मुद्रण और वितरण 1 अप्रैल तक बंद कोरोना वायरस को लेकर महाराष्ट्र में उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने समाचार पत्र, फेरीवालों और प्रकाशकों की बैठक बुलाई गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि मुंबई में एक अप्रैल, 2020 से समाचार पत्रों का प्रकाशन और वितरण किया जाएगा। वर्तमान में यहां समाचार पत्रों का मुद्रण और वितरण रुका हुआ है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:36 PM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोपों को देखते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बड़ा फैसला किया है। उन्होंने स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को 4 महीने का अग्रिम वेतन भुगतान किया। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:20 PM, 25-Mar-2020 ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना की चपेट में सभी डिजिटल कंपनियों ने मोबाइल नेटवर्क पर एचडी और अल्ट्रा एचडी की जगह एसडी में कंटेट प्रसारण का फैसला किया हैः प्रसार भारती 04:11 PM, 25-Mar-2020 आज शाम वाराणसी के लोगों के साथ मुखातिब होंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी के लोगों के साथ की बातचीत करेंगे। पूरे देश में लॉकडाउन के एलान के बाद पीएम मोदी पहली बार लोगों के मुखातिब होंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:56 PM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के प्रकोपों को देखते हुए जनगणना 2021 का पहला चरण और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के अपडेशन को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया: गृह मंत्रालय — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:52 PM, 25-Mar-2020 तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले सामने आए हैं। चार इंडोनेशियाई नागरिकों और चेन्नई से उनके यात्रा गाइड को सलेम मेडिकल कॉलेज में टेस्ट कराया गया। टेस्ट पॉजिटिव निकला हैः तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:47 AM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि राशन की कोई कमी न हो। सभी पुलिस स्टेशन की जिम्मेदारी होगी कि वह लोगों के घर तक राशन पहुंचाएं और इसकी निगरानी जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक करेंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:43 AM, 25-Mar-2020 केंद्रीय कैबिनेट ने अलीगढ़-हरदुआगंज फ्लाइओवर के निर्माण को मंजूरी दे दी है। यह फ्लाइओवर 22 किलोमीटर लंबा होगा और निर्माण में पांच साल का समय लगेगा। 03:38 AM, 25-Mar-2020 मिजोरम में एक पादरी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वह नीदरलैंड्स से भारत लौटे थे। उन्हें जोरम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मिजोरम में यह पहला मामला है। आर लालथंगलिया, स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:30 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 है। सांगली में एक ही परिवार के पांच लोगों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा मुंबई के चार और लोगों को यात्रा करने की वजह से पॉजिटिव टेस्ट के रूप में पहचान किया गया हैः राजेश टोपे, महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री 03:12 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में एक करोड़ के मास्क जब्त मुंबई पुलिस ने कुल एक करोड़ रुपए की कीमत वाले मास्क के 200 डिब्बे जब्त किए हैं। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। 03:09 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली हाईकोर्ट ने कजाख्सतान में फंसे छात्रों की ली सुध दिल्ली उच्च न्यायालय ने विदेश मंत्रालय को कजाखस्तान के अल्माटी हवाईअड्डे में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षा एवं कुशल क्षेम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उच्च न्यायालय ने अधिकारियों से कहा कि कजाखस्तान में फंसे भारतीय छात्रों को खाना, चिकित्सकीय देखभाल और रहने जैसी बुनियादी सुविधाएं शीघ्र मुहैया कराएं। 02:31 PM, 25-Mar-2020 इंदौर में लगा कर्फ्यू इंदौर के कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी लोकेश जाटव ने इंदौर नगर निगम की सीमा में कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। कलेक्टर ने कर्फ्यू का जो आदेश जारी किया है उसमें स्पष्ट है कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया को किसी तरह के कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। मीडिया को कर्फ्यू के दायरे से मुक्त रखा गया है। 01:40 PM, 25-Mar-2020 उद्धव ठाकरे बोले- पहले कोरोना से निपट लें फिर गुडीपड़वा मनाएंगे भारत में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में है। संकट की इस घड़ी में राज्य के लोगों को आश्वासन देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारे पास सब्जियों, चावल और दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुओं के पर्याप्त भंडार है, इसलिए चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आवश्यक सामान बेचने वाली सभी दुकानें भी खुली हैं। इस संकट से निपटने के बाद हम गुडीपड़वा पर्व मनाएंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 01:28 PM, 25-Mar-2020 मोहन भागवत बोले- सामाजिक दूरी बनाना अहम आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सामाजिक दूरी को महत्वपूर्ण बताते हुए स्वयंसेवकों से इस वैश्विक महामारी से लड़ने का संकल्प लेने और सामाजिक अनुशासन का पालन करके मिसाल कायम करने को कहा। भागवत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की वेबसाइट पर बुधवार को लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से स्वयंसेवकों को वर्ष प्रतिपदा यानी हिंदू नववर्ष के आरंभ के अवसर पर संबोधित किया। भागवत ने कहा कि इस नव वर्ष में पूरी दुनिया एक वैश्विक संकट से जूझ रही है। 01:13 PM, 25-Mar-2020 मिजोरम में मिला कोरोना वायरस का मरीज मिजोरम में नीदरलैंड से लौटा एक पादरी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। 12:52 PM, 25-Mar-2020 कर्नाटक में बुजुर्ग महिला की मौत कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। महिला कुछ दिन पहले मक्का से लौटी थी और 15 मार्च से उसे घर में ही क्वारंटीन किया गया था। महिला की मौत की वजह श्वास लेने में तकलीफ बताई गई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला कोरोना वायरस से संक्रमित थी या नहीं। महिला की कोरोना वायरस रिपोर्ट अभी नहीं आई है। यह जानकारी कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामूलु ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:41 PM, 25-Mar-2020 राजस्थान में चार नए मामले, 36 हुई संक्रमितों की संख्या राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस के चार नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। चार पॉजिटिव लोगों में भीलवाड़ा के दो चिकित्सा कर्मी शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 36 हो गई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:34 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में दुकानदारों के लिए ई-पास और जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी देशभर में लॉकडाउन के बाद दिल्ली के लोगों को जरूरी सामानों की कमी न हो इसके लिए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। दोनों ने लोगों से अपील की है कि आप अपने घरों में रहें। परेशान न हों, सभी जरूरत के सामानों की दुकानें बंद नहीं की जाएंगी ऐसे में दुकानों पर भीड़ न लगाएं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जरूरी सामान की कोई किल्लत नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि जरूरी सामानों के उन विक्रेताओं के लिए ई-पास जारी किया जाएगा, जो अपनी दुकानें और फैक्टरियां खोलना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर आपको किसी भी तरह की कोई भी परेशानी हो तो आप इस हेल्पलाइन नंबर- 23469536 पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:56 AM, 25-Mar-2020 मोदी कैबिनेट की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का नजारा कोरोना वायरस से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है। 7 लोक कल्याण मार्ग पर चल रही इस बैठक से सोशल डिस्टेंसिंग का दृश्य सामने आया। पीएम नरेंद्र मोदी भी कोरोना वायरस के कहर के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर बैठक कर रहे हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:05 AM, 25-Mar-2020 गुजरात में मिले तीन मरीज, 38 हुई संक्रमितों की संख्या गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 38 हो गई है। बुधवार को गुजरात में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार को सुबह अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा में एक-एक मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि इनमें से एक मरीज दुबई से लौटा था जबकि दो अन्य लोग देश में ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से प्रभावित हुए। जंयती ने बताया कि इसके साथ ही अहमदाबाद में कुल 14, सूरत एवं वडोदरा में सात-सात, गांधीनगर में छह, राजकोट में तीन और कच्छ में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। 11:03 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, 112 हुई संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है। बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित पांच नए मरीज मिले हैं। 10:42 AM, 25-Mar-2020 तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले, 39 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 39 हो गई है। राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। संक्रमित मरीज के संपर्क में आई हैदराबाद निवासी 64 वर्षीय महिला भी नए मरीजों में से एक है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार, 57 वर्षीय एक शख्स और भद्राद्री-कोठगुडम की एक अन्य महिला भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वे भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। बुलेटिन के अनुसार, भद्राद्री-कोठागुडम जिले, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम और रंगारेड्डी जिले के आवासीय इलाकों को संक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीनों में से किसी मरीज ने विदेश की यात्रा नहीं की थी। 10:18 AM, 25-Mar-2020 गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से की अपील गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से 21 दिन के बंद की अवधि में किसी भी गार्ड का वेतन नहीं काटने या नौकरी से नहीं निकालने को कहा है। यह जानकारी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 10:02 AM, 25-Mar-2020 देश में कोरोना के मामले बढ़कर 562 हुए देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 562 हो गए हैं, इनमें से 512 लोगों का इलाज चल रहा है। यह आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:54 AM, 25-Mar-2020 सोशल डिस्टेंसिंग से कोरोना को हराएं कर्नाटक के बंगलूरू में लॉकडाउन के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अभ्यास करते नजर आए। एक किराने की दुकान के बाहर का यह दृश्य मंगलवार का है। इसे बंगलूरू पुलिस ने जारी किया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:18 AM, 25-Mar-2020 इंदौर में मिले पांच मरीज इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है। इनमें जबलपुर में छह, इंदौर में चार, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक मरीज शामिल हैं।इंदौर में मिलने वाले पांच मरीजों में से तीन मरीज एक ही परिवार के हैं। सीएमएचओ प्रवीण जडिया ने बताया कि मंगलवार को इंदौर से कुल 13 मरीजों और आसपास के जिलों से आठ मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन सभी सैंपलों की जांच इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में हुई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने भी इसकी पुष्टि की है। जाटव ने बताया कि अभी पांचों मरीजों की हालत स्थिर है। इन सभी मरीजों को वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये मरीज जिनके संपर्क में आए थे उनकी भी तलाश की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जाटव ने कहा कि लॉकडाउन का मैं और मेरे अधिकारी पूरी तरह से निगरानी कर रहे हैं इसके लिए हमने सख्त निर्देश दिए हैं। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है साथ ही उनके वाहन जब्त किए गए हैं। अगर फिर भी लोग नहीं माने तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी। 09:15 AM, 25-Mar-2020 शाम 5 बजे वाराणसी के लोगों से बात करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नागरिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 09:06 AM, 25-Mar-2020 दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन के मद्देनजर आवाजाही रोकने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग जारी है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं का प्रतिपादन / लाभ उठाने वालों को छोड़कर अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह दृश्य दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) का है। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 08:56 AM, 25-Mar-2020 ईरान से आए 277 भारतीय ईरान में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के मद्देनजर 277 भारतीय यात्रियों को लेकर महन एयर की उड़ान ईरान के तेहरान से बुधवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:46 PM, 25-Mar-2020 भारत में कोरोना Live: देशभर में 606 संक्रमित, मध्यप्रदेश में महिला की मौत फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन के दौरान बंद की सेवा पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 बिहार में एक और मरीज मिला बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 घरेलू उड़ानों पर भी लॉकडाउन कोलकाता में घरेलू उड़ानें भी बुधवार से निलंबित रहेंगी। यह दृश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। — ANI (@ANI) March 25, 2020 पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों दिन और 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए।तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है। पीड़ित मदुरै के राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती था। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि पीड़ित उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित डायबिटीज आदि बीमारियों से ग्रसित था। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 25, 2020 06:54 PM, 25-Mar-2020 केरल में आज नौ और नए कोरोना पॉजिटिव मामले केरल में आज नौ और नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। उनमें से चार दुबई से, एक यूके और एक फ्रांस से लौटे हैं। राज्य में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 118 हो गई है: पिनराई विजयन, केरल के मुख्यमंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:51 PM, 25-Mar-2020 स्वास्थ्य मंत्रालय संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, एक दवा है - हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन। इसका उपयोग केवल प्रोफीलैक्सिस के रूप में किया जा सकता है। इसका उपयोग दो मामलों में लिया जा सकता है। एक वैसे लोगों के लिए जो कोरोना पीड़ितों की देखभाल में लगे हैं, जैसे कि स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोग और दूसरे वैसे लोग जो कोरोना पीड़ितों के सबसे करीबी हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:46 PM, 25-Mar-2020 अमेरिका, यूरोप, चीन, जापान के वैज्ञानिकों के शोध से पता चलता है कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति का कोई निश्चित निष्कर्ष नहीं है। हालांकि वुहान ने सबसे पहले इस प्रकोप की सूचना दी, इस बात का कोई सबूत नहीं है कि चीन वायरस का स्रोत है। चीन के लोग भी इस वायरस के शिकार हैंः चीनी दूतावास 06:42 PM, 25-Mar-2020 डॉ हर्षवर्धन ने कोरोना की रोकथाम पर की उच्च-स्तरीय बैठक केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन की अध्यक्षता में आज निर्माण भवन में कोरोना वायरस को लेकर मंत्री समूहों के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें कोविडी-19 की रोकथाम और प्रबंधन पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:39 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ मकान मालिक डॉक्टरों और नर्सों की निकालने की धमकी दे रहे हैं। मकान मालिक कह रहे हैं कि ये लोग कोरोना फैला देंगे, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भगवान ना करे, लेकिन अगर आपके घर में कोई कोरोना से पीड़ित हो गया तो उन्हें बचाने कोई नहीं आएगा। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:34 PM, 25-Mar-2020 यह सरकार की जिम्मेदारी है कि सभी को आवश्यक सेवाएं प्रदान की जाएं। वे लोग जो 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान काम कर रहे हैं, और उनके पास सरकार की आईडी है, उन्हें अपनी सरकार की आईडी दिखाने पर शहर में जाने की अनुमति होगी। प्राइवेट हॉस्पिटल और मीडिया आईडी भी काम करेंगे: केजरीवाल — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:31 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में ई-पास सिस्टम, इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल सभी के लिए आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता जारी रखने के लिए, हमने उन सभी को ई-पास देने का निर्णय लिया है जो ऐसे व्यवसायों में शामिल हैं, लेकिन उनके पास कोई आईडी नहीं है। ई-पास का लाभ उठाने के लिए आप 1031 पर हमसे संपर्क कर सकते हैं: दिल्ली सीएम — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:28 PM, 25-Mar-2020 कॉलोनियों की दुकानों से खरीदारी करने वालों को कर्फ्यू पास की दरकार नहीं 21 दिन के लॉकडाउन के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, जो लोग अपने स्थानीय किराना दुकानों से सामान खरीदते हैं, जो उनके पड़ोस या कॉलोनियों में स्थित हैं। उन्हें कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। लोगों को अपनी स्थानीय किराना दुकानों तक चलने के लिए किसी पास की आवश्यकता नहीं है। आप अपनी स्थानीय किराने की दुकानों से सब्जियां, दवाएं, दूध और अन्य चीजें खरीद सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:18 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में पांच और नए मामले पिछले 24 घंटों में दिल्ली में पांच और नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इनमें से एक विदेश से लौटे यात्री बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कुल मामलों की कुल संख्या 35 हो गई है: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:14 PM, 25-Mar-2020 लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 51 पर FIR दर्ज, 335 लोग गिरफ्तार उत्तराखंड में संपूर्ण लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 51 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जबकि 335 लोगों को गिरफ्तार किया गया है: उत्तराखंड पुलिस का मीडिया सेल 06:05 PM, 25-Mar-2020 ये कहना आपके साथ धोखा करने जैसा होगाः पीएम मोदी पीएम मोदी ने कहा ऐसे में जब देश के सामने इतना बड़ा संकट हो, पूरे विश्व के सामने इतनी बड़ी चुनौती हो, तब मुश्किलें नहीं आएंगी, सब कुछ अच्छे से होगा, ये कहना आपके साथ धोखा करने जैसा होगा। निराशा फैलाने के लिए हजारों कारण हो सकते हैं लेकिन जीवन तो आशा और विश्वास से ही चलता है। नागरिक के नाते कानून और प्रशासन को जितना ज्यादा सहयोग करेंगे, उतने ही बेहतर नतीजे निकलेंगे। 05:34 PM, 25-Mar-2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, जब महाभारत का युद्ध 18 दिनों में जीता गया था। कोरोना के खिलाफ यह युद्ध पूरा देश लड़ रहा है। हमारा उद्देश्य इस युद्ध को 21 दिनों में जीतना है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 05:31 PM, 25-Mar-2020 संकट की इस घड़ी में काशी कर सकती है सबका मार्गदर्शनः मोदी प्रधानमंत्री वाराणसी की जनता को संबोधित कर रहे हैं। यह उनका संसदीय क्षेत्र भी है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत कर रहे मोदी ने कहा, आज कोरोनी के खिलाफ जो युद्ध पूरा देश लड़ रहा है, उसमें 21 दिन लगने वाले हैं। हमारा प्रयास है इसे 21 दिन में जीत लिया जाए। यह बीमारी लोगों के बीच फर्क नहीं करती, समृद्ध और गरीब दोनों को अपनी चपेट में ले सकती है। संकट की इस घड़ी में, काशी सबका मार्गदर्शन कर सकती है, सबके लिए उदाहरण प्रस्तुत कर सकती है। 05:14 PM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 122 पहुंची महाराष्ट्र में छह और नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ राज्या में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 122 हो गई है। छह में से पांच मुंबई और एक ठाने सेः महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग 05:02 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में समाचार पत्र का मुद्रण और वितरण 1 अप्रैल तक बंद कोरोना वायरस को लेकर महाराष्ट्र में उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने समाचार पत्र, फेरीवालों और प्रकाशकों की बैठक बुलाई गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि मुंबई में एक अप्रैल, 2020 से समाचार पत्रों का प्रकाशन और वितरण किया जाएगा। वर्तमान में यहां समाचार पत्रों का मुद्रण और वितरण रुका हुआ है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:36 PM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोपों को देखते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बड़ा फैसला किया है। उन्होंने स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को 4 महीने का अग्रिम वेतन भुगतान किया। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:20 PM, 25-Mar-2020 ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना की चपेट में सभी डिजिटल कंपनियों ने मोबाइल नेटवर्क पर एचडी और अल्ट्रा एचडी की जगह एसडी में कंटेट प्रसारण का फैसला किया हैः प्रसार भारती 04:11 PM, 25-Mar-2020 आज शाम वाराणसी के लोगों के साथ मुखातिब होंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी के लोगों के साथ की बातचीत करेंगे। पूरे देश में लॉकडाउन के एलान के बाद पीएम मोदी पहली बार लोगों के मुखातिब होंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:56 PM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के प्रकोपों को देखते हुए जनगणना 2021 का पहला चरण और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के अपडेशन को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया: गृह मंत्रालय — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:52 PM, 25-Mar-2020 तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले सामने आए हैं। चार इंडोनेशियाई नागरिकों और चेन्नई से उनके यात्रा गाइड को सलेम मेडिकल कॉलेज में टेस्ट कराया गया। टेस्ट पॉजिटिव निकला हैः तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:47 AM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि राशन की कोई कमी न हो। सभी पुलिस स्टेशन की जिम्मेदारी होगी कि वह लोगों के घर तक राशन पहुंचाएं और इसकी निगरानी जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक करेंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:43 AM, 25-Mar-2020 केंद्रीय कैबिनेट ने अलीगढ़-हरदुआगंज फ्लाइओवर के निर्माण को मंजूरी दे दी है। यह फ्लाइओवर 22 किलोमीटर लंबा होगा और निर्माण में पांच साल का समय लगेगा। 03:38 AM, 25-Mar-2020 मिजोरम में एक पादरी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वह नीदरलैंड्स से भारत लौटे थे। उन्हें जोरम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मिजोरम में यह पहला मामला है। आर लालथंगलिया, स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:30 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 है। सांगली में एक ही परिवार के पांच लोगों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा मुंबई के चार और लोगों को यात्रा करने की वजह से पॉजिटिव टेस्ट के रूप में पहचान किया गया हैः राजेश टोपे, महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री 03:12 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में एक करोड़ के मास्क जब्त मुंबई पुलिस ने कुल एक करोड़ रुपए की कीमत वाले मास्क के 200 डिब्बे जब्त किए हैं। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। 03:09 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली हाईकोर्ट ने कजाख्सतान में फंसे छात्रों की ली सुध दिल्ली उच्च न्यायालय ने विदेश मंत्रालय को कजाखस्तान के अल्माटी हवाईअड्डे में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षा एवं कुशल क्षेम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उच्च न्यायालय ने अधिकारियों से कहा कि कजाखस्तान में फंसे भारतीय छात्रों को खाना, चिकित्सकीय देखभाल और रहने जैसी बुनियादी सुविधाएं शीघ्र मुहैया कराएं। 02:31 PM, 25-Mar-2020 इंदौर में लगा कर्फ्यू इंदौर के कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी लोकेश जाटव ने इंदौर नगर निगम की सीमा में कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। कलेक्टर ने कर्फ्यू का जो आदेश जारी किया है उसमें स्पष्ट है कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया को किसी तरह के कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। मीडिया को कर्फ्यू के दायरे से मुक्त रखा गया है। 01:40 PM, 25-Mar-2020 उद्धव ठाकरे बोले- पहले कोरोना से निपट लें फिर गुडीपड़वा मनाएंगे भारत में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में है। संकट की इस घड़ी में राज्य के लोगों को आश्वासन देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारे पास सब्जियों, चावल और दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुओं के पर्याप्त भंडार है, इसलिए चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आवश्यक सामान बेचने वाली सभी दुकानें भी खुली हैं। इस संकट से निपटने के बाद हम गुडीपड़वा पर्व मनाएंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 01:28 PM, 25-Mar-2020 मोहन भागवत बोले- सामाजिक दूरी बनाना अहम आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सामाजिक दूरी को महत्वपूर्ण बताते हुए स्वयंसेवकों से इस वैश्विक महामारी से लड़ने का संकल्प लेने और सामाजिक अनुशासन का पालन करके मिसाल कायम करने को कहा। भागवत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की वेबसाइट पर बुधवार को लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से स्वयंसेवकों को वर्ष प्रतिपदा यानी हिंदू नववर्ष के आरंभ के अवसर पर संबोधित किया। भागवत ने कहा कि इस नव वर्ष में पूरी दुनिया एक वैश्विक संकट से जूझ रही है। 01:13 PM, 25-Mar-2020 मिजोरम में मिला कोरोना वायरस का मरीज मिजोरम में नीदरलैंड से लौटा एक पादरी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। 12:52 PM, 25-Mar-2020 कर्नाटक में बुजुर्ग महिला की मौत कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। महिला कुछ दिन पहले मक्का से लौटी थी और 15 मार्च से उसे घर में ही क्वारंटीन किया गया था। महिला की मौत की वजह श्वास लेने में तकलीफ बताई गई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला कोरोना वायरस से संक्रमित थी या नहीं। महिला की कोरोना वायरस रिपोर्ट अभी नहीं आई है। यह जानकारी कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामूलु ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:41 PM, 25-Mar-2020 राजस्थान में चार नए मामले, 36 हुई संक्रमितों की संख्या राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस के चार नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। चार पॉजिटिव लोगों में भीलवाड़ा के दो चिकित्सा कर्मी शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 36 हो गई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:34 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में दुकानदारों के लिए ई-पास और जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी देशभर में लॉकडाउन के बाद दिल्ली के लोगों को जरूरी सामानों की कमी न हो इसके लिए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। दोनों ने लोगों से अपील की है कि आप अपने घरों में रहें। परेशान न हों, सभी जरूरत के सामानों की दुकानें बंद नहीं की जाएंगी ऐसे में दुकानों पर भीड़ न लगाएं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जरूरी सामान की कोई किल्लत नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि जरूरी सामानों के उन विक्रेताओं के लिए ई-पास जारी किया जाएगा, जो अपनी दुकानें और फैक्टरियां खोलना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर आपको किसी भी तरह की कोई भी परेशानी हो तो आप इस हेल्पलाइन नंबर- 23469536 पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:56 AM, 25-Mar-2020 मोदी कैबिनेट की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का नजारा कोरोना वायरस से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है। 7 लोक कल्याण मार्ग पर चल रही इस बैठक से सोशल डिस्टेंसिंग का दृश्य सामने आया। पीएम नरेंद्र मोदी भी कोरोना वायरस के कहर के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर बैठक कर रहे हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:05 AM, 25-Mar-2020 गुजरात में मिले तीन मरीज, 38 हुई संक्रमितों की संख्या गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 38 हो गई है। बुधवार को गुजरात में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार को सुबह अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा में एक-एक मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि इनमें से एक मरीज दुबई से लौटा था जबकि दो अन्य लोग देश में ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से प्रभावित हुए। जंयती ने बताया कि इसके साथ ही अहमदाबाद में कुल 14, सूरत एवं वडोदरा में सात-सात, गांधीनगर में छह, राजकोट में तीन और कच्छ में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। 11:03 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, 112 हुई संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है। बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित पांच नए मरीज मिले हैं। 10:42 AM, 25-Mar-2020 तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले, 39 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 39 हो गई है। राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। संक्रमित मरीज के संपर्क में आई हैदराबाद निवासी 64 वर्षीय महिला भी नए मरीजों में से एक है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार, 57 वर्षीय एक शख्स और भद्राद्री-कोठगुडम की एक अन्य महिला भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वे भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। बुलेटिन के अनुसार, भद्राद्री-कोठागुडम जिले, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम और रंगारेड्डी जिले के आवासीय इलाकों को संक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीनों में से किसी मरीज ने विदेश की यात्रा नहीं की थी। 10:18 AM, 25-Mar-2020 गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से की अपील गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से 21 दिन के बंद की अवधि में किसी भी गार्ड का वेतन नहीं काटने या नौकरी से नहीं निकालने को कहा है। यह जानकारी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 10:02 AM, 25-Mar-2020 देश में कोरोना के मामले बढ़कर 562 हुए देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 562 हो गए हैं, इनमें से 512 लोगों का इलाज चल रहा है। यह आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:54 AM, 25-Mar-2020 सोशल डिस्टेंसिंग से कोरोना को हराएं कर्नाटक के बंगलूरू में लॉकडाउन के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अभ्यास करते नजर आए। एक किराने की दुकान के बाहर का यह दृश्य मंगलवार का है। इसे बंगलूरू पुलिस ने जारी किया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:18 AM, 25-Mar-2020 इंदौर में मिले पांच मरीज इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है। इनमें जबलपुर में छह, इंदौर में चार, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक मरीज शामिल हैं।इंदौर में मिलने वाले पांच मरीजों में से तीन मरीज एक ही परिवार के हैं। सीएमएचओ प्रवीण जडिया ने बताया कि मंगलवार को इंदौर से कुल 13 मरीजों और आसपास के जिलों से आठ मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन सभी सैंपलों की जांच इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में हुई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने भी इसकी पुष्टि की है। जाटव ने बताया कि अभी पांचों मरीजों की हालत स्थिर है। इन सभी मरीजों को वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये मरीज जिनके संपर्क में आए थे उनकी भी तलाश की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जाटव ने कहा कि लॉकडाउन का मैं और मेरे अधिकारी पूरी तरह से निगरानी कर रहे हैं इसके लिए हमने सख्त निर्देश दिए हैं। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है साथ ही उनके वाहन जब्त किए गए हैं। अगर फिर भी लोग नहीं माने तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी। 09:15 AM, 25-Mar-2020 शाम 5 बजे वाराणसी के लोगों से बात करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नागरिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 09:06 AM, 25-Mar-2020 दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन के मद्देनजर आवाजाही रोकने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग जारी है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं का प्रतिपादन / लाभ उठाने वालों को छोड़कर अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह दृश्य दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) का है। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 08:56 AM, 25-Mar-2020 ईरान से आए 277 भारतीय ईरान में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के मद्देनजर 277 भारतीय यात्रियों को लेकर महन एयर की उड़ान ईरान के तेहरान से बुधवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:46 PM, 25-Mar-2020 भारत में कोरोना Live: देशभर में 606 संक्रमित, मध्यप्रदेश में महिला की मौत फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन के दौरान बंद की सेवा पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 बिहार में एक और मरीज मिला बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 घरेलू उड़ानों पर भी लॉकडाउन कोलकाता में घरेलू उड़ानें भी बुधवार से निलंबित रहेंगी। यह दृश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। — ANI (@ANI) March 25, 2020 पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों दिन और 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए।तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है। पीड़ित मदुरै के राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती था। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि पीड़ित उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित डायबिटीज आदि बीमारियों से ग्रसित था। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
06:54 PM, 25-Mar-2020 केरल में आज नौ और नए कोरोना पॉजिटिव मामले केरल में आज नौ और नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। उनमें से चार दुबई से, एक यूके और एक फ्रांस से लौटे हैं। राज्य में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 118 हो गई है: पिनराई विजयन, केरल के मुख्यमंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:51 PM, 25-Mar-2020 स्वास्थ्य मंत्रालय संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, एक दवा है - हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन। इसका उपयोग केवल प्रोफीलैक्सिस के रूप में किया जा सकता है। इसका उपयोग दो मामलों में लिया जा सकता है। एक वैसे लोगों के लिए जो कोरोना पीड़ितों की देखभाल में लगे हैं, जैसे कि स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोग और दूसरे वैसे लोग जो कोरोना पीड़ितों के सबसे करीबी हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:46 PM, 25-Mar-2020 अमेरिका, यूरोप, चीन, जापान के वैज्ञानिकों के शोध से पता चलता है कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति का कोई निश्चित निष्कर्ष नहीं है। हालांकि वुहान ने सबसे पहले इस प्रकोप की सूचना दी, इस बात का कोई सबूत नहीं है कि चीन वायरस का स्रोत है। चीन के लोग भी इस वायरस के शिकार हैंः चीनी दूतावास 06:42 PM, 25-Mar-2020 डॉ हर्षवर्धन ने कोरोना की रोकथाम पर की उच्च-स्तरीय बैठक केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन की अध्यक्षता में आज निर्माण भवन में कोरोना वायरस को लेकर मंत्री समूहों के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें कोविडी-19 की रोकथाम और प्रबंधन पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:39 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ मकान मालिक डॉक्टरों और नर्सों की निकालने की धमकी दे रहे हैं। मकान मालिक कह रहे हैं कि ये लोग कोरोना फैला देंगे, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भगवान ना करे, लेकिन अगर आपके घर में कोई कोरोना से पीड़ित हो गया तो उन्हें बचाने कोई नहीं आएगा। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:34 PM, 25-Mar-2020 यह सरकार की जिम्मेदारी है कि सभी को आवश्यक सेवाएं प्रदान की जाएं। वे लोग जो 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान काम कर रहे हैं, और उनके पास सरकार की आईडी है, उन्हें अपनी सरकार की आईडी दिखाने पर शहर में जाने की अनुमति होगी। प्राइवेट हॉस्पिटल और मीडिया आईडी भी काम करेंगे: केजरीवाल — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:31 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में ई-पास सिस्टम, इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल सभी के लिए आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता जारी रखने के लिए, हमने उन सभी को ई-पास देने का निर्णय लिया है जो ऐसे व्यवसायों में शामिल हैं, लेकिन उनके पास कोई आईडी नहीं है। ई-पास का लाभ उठाने के लिए आप 1031 पर हमसे संपर्क कर सकते हैं: दिल्ली सीएम — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:28 PM, 25-Mar-2020 कॉलोनियों की दुकानों से खरीदारी करने वालों को कर्फ्यू पास की दरकार नहीं 21 दिन के लॉकडाउन के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, जो लोग अपने स्थानीय किराना दुकानों से सामान खरीदते हैं, जो उनके पड़ोस या कॉलोनियों में स्थित हैं। उन्हें कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। लोगों को अपनी स्थानीय किराना दुकानों तक चलने के लिए किसी पास की आवश्यकता नहीं है। आप अपनी स्थानीय किराने की दुकानों से सब्जियां, दवाएं, दूध और अन्य चीजें खरीद सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:18 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में पांच और नए मामले पिछले 24 घंटों में दिल्ली में पांच और नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इनमें से एक विदेश से लौटे यात्री बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कुल मामलों की कुल संख्या 35 हो गई है: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:14 PM, 25-Mar-2020 लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 51 पर FIR दर्ज, 335 लोग गिरफ्तार उत्तराखंड में संपूर्ण लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 51 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जबकि 335 लोगों को गिरफ्तार किया गया है: उत्तराखंड पुलिस का मीडिया सेल 06:05 PM, 25-Mar-2020 ये कहना आपके साथ धोखा करने जैसा होगाः पीएम मोदी पीएम मोदी ने कहा ऐसे में जब देश के सामने इतना बड़ा संकट हो, पूरे विश्व के सामने इतनी बड़ी चुनौती हो, तब मुश्किलें नहीं आएंगी, सब कुछ अच्छे से होगा, ये कहना आपके साथ धोखा करने जैसा होगा। निराशा फैलाने के लिए हजारों कारण हो सकते हैं लेकिन जीवन तो आशा और विश्वास से ही चलता है। नागरिक के नाते कानून और प्रशासन को जितना ज्यादा सहयोग करेंगे, उतने ही बेहतर नतीजे निकलेंगे। 05:34 PM, 25-Mar-2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, जब महाभारत का युद्ध 18 दिनों में जीता गया था। कोरोना के खिलाफ यह युद्ध पूरा देश लड़ रहा है। हमारा उद्देश्य इस युद्ध को 21 दिनों में जीतना है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 05:31 PM, 25-Mar-2020 संकट की इस घड़ी में काशी कर सकती है सबका मार्गदर्शनः मोदी प्रधानमंत्री वाराणसी की जनता को संबोधित कर रहे हैं। यह उनका संसदीय क्षेत्र भी है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत कर रहे मोदी ने कहा, आज कोरोनी के खिलाफ जो युद्ध पूरा देश लड़ रहा है, उसमें 21 दिन लगने वाले हैं। हमारा प्रयास है इसे 21 दिन में जीत लिया जाए। यह बीमारी लोगों के बीच फर्क नहीं करती, समृद्ध और गरीब दोनों को अपनी चपेट में ले सकती है। संकट की इस घड़ी में, काशी सबका मार्गदर्शन कर सकती है, सबके लिए उदाहरण प्रस्तुत कर सकती है। 05:14 PM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 122 पहुंची महाराष्ट्र में छह और नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ राज्या में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 122 हो गई है। छह में से पांच मुंबई और एक ठाने सेः महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग 05:02 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में समाचार पत्र का मुद्रण और वितरण 1 अप्रैल तक बंद कोरोना वायरस को लेकर महाराष्ट्र में उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने समाचार पत्र, फेरीवालों और प्रकाशकों की बैठक बुलाई गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि मुंबई में एक अप्रैल, 2020 से समाचार पत्रों का प्रकाशन और वितरण किया जाएगा। वर्तमान में यहां समाचार पत्रों का मुद्रण और वितरण रुका हुआ है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:36 PM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोपों को देखते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बड़ा फैसला किया है। उन्होंने स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को 4 महीने का अग्रिम वेतन भुगतान किया। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:20 PM, 25-Mar-2020 ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना की चपेट में सभी डिजिटल कंपनियों ने मोबाइल नेटवर्क पर एचडी और अल्ट्रा एचडी की जगह एसडी में कंटेट प्रसारण का फैसला किया हैः प्रसार भारती 04:11 PM, 25-Mar-2020 आज शाम वाराणसी के लोगों के साथ मुखातिब होंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी के लोगों के साथ की बातचीत करेंगे। पूरे देश में लॉकडाउन के एलान के बाद पीएम मोदी पहली बार लोगों के मुखातिब होंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:56 PM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के प्रकोपों को देखते हुए जनगणना 2021 का पहला चरण और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के अपडेशन को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया: गृह मंत्रालय — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:52 PM, 25-Mar-2020 तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले सामने आए हैं। चार इंडोनेशियाई नागरिकों और चेन्नई से उनके यात्रा गाइड को सलेम मेडिकल कॉलेज में टेस्ट कराया गया। टेस्ट पॉजिटिव निकला हैः तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:47 AM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि राशन की कोई कमी न हो। सभी पुलिस स्टेशन की जिम्मेदारी होगी कि वह लोगों के घर तक राशन पहुंचाएं और इसकी निगरानी जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक करेंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:43 AM, 25-Mar-2020 केंद्रीय कैबिनेट ने अलीगढ़-हरदुआगंज फ्लाइओवर के निर्माण को मंजूरी दे दी है। यह फ्लाइओवर 22 किलोमीटर लंबा होगा और निर्माण में पांच साल का समय लगेगा। 03:38 AM, 25-Mar-2020 मिजोरम में एक पादरी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वह नीदरलैंड्स से भारत लौटे थे। उन्हें जोरम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मिजोरम में यह पहला मामला है। आर लालथंगलिया, स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:30 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 है। सांगली में एक ही परिवार के पांच लोगों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा मुंबई के चार और लोगों को यात्रा करने की वजह से पॉजिटिव टेस्ट के रूप में पहचान किया गया हैः राजेश टोपे, महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री 03:12 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में एक करोड़ के मास्क जब्त मुंबई पुलिस ने कुल एक करोड़ रुपए की कीमत वाले मास्क के 200 डिब्बे जब्त किए हैं। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। 03:09 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली हाईकोर्ट ने कजाख्सतान में फंसे छात्रों की ली सुध दिल्ली उच्च न्यायालय ने विदेश मंत्रालय को कजाखस्तान के अल्माटी हवाईअड्डे में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षा एवं कुशल क्षेम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उच्च न्यायालय ने अधिकारियों से कहा कि कजाखस्तान में फंसे भारतीय छात्रों को खाना, चिकित्सकीय देखभाल और रहने जैसी बुनियादी सुविधाएं शीघ्र मुहैया कराएं। 02:31 PM, 25-Mar-2020 इंदौर में लगा कर्फ्यू इंदौर के कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी लोकेश जाटव ने इंदौर नगर निगम की सीमा में कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। कलेक्टर ने कर्फ्यू का जो आदेश जारी किया है उसमें स्पष्ट है कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया को किसी तरह के कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। मीडिया को कर्फ्यू के दायरे से मुक्त रखा गया है। 01:40 PM, 25-Mar-2020 उद्धव ठाकरे बोले- पहले कोरोना से निपट लें फिर गुडीपड़वा मनाएंगे भारत में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में है। संकट की इस घड़ी में राज्य के लोगों को आश्वासन देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारे पास सब्जियों, चावल और दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुओं के पर्याप्त भंडार है, इसलिए चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आवश्यक सामान बेचने वाली सभी दुकानें भी खुली हैं। इस संकट से निपटने के बाद हम गुडीपड़वा पर्व मनाएंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 01:28 PM, 25-Mar-2020 मोहन भागवत बोले- सामाजिक दूरी बनाना अहम आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सामाजिक दूरी को महत्वपूर्ण बताते हुए स्वयंसेवकों से इस वैश्विक महामारी से लड़ने का संकल्प लेने और सामाजिक अनुशासन का पालन करके मिसाल कायम करने को कहा। भागवत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की वेबसाइट पर बुधवार को लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से स्वयंसेवकों को वर्ष प्रतिपदा यानी हिंदू नववर्ष के आरंभ के अवसर पर संबोधित किया। भागवत ने कहा कि इस नव वर्ष में पूरी दुनिया एक वैश्विक संकट से जूझ रही है। 01:13 PM, 25-Mar-2020 मिजोरम में मिला कोरोना वायरस का मरीज मिजोरम में नीदरलैंड से लौटा एक पादरी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। 12:52 PM, 25-Mar-2020 कर्नाटक में बुजुर्ग महिला की मौत कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। महिला कुछ दिन पहले मक्का से लौटी थी और 15 मार्च से उसे घर में ही क्वारंटीन किया गया था। महिला की मौत की वजह श्वास लेने में तकलीफ बताई गई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला कोरोना वायरस से संक्रमित थी या नहीं। महिला की कोरोना वायरस रिपोर्ट अभी नहीं आई है। यह जानकारी कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामूलु ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:41 PM, 25-Mar-2020 राजस्थान में चार नए मामले, 36 हुई संक्रमितों की संख्या राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस के चार नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। चार पॉजिटिव लोगों में भीलवाड़ा के दो चिकित्सा कर्मी शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 36 हो गई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:34 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में दुकानदारों के लिए ई-पास और जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी देशभर में लॉकडाउन के बाद दिल्ली के लोगों को जरूरी सामानों की कमी न हो इसके लिए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। दोनों ने लोगों से अपील की है कि आप अपने घरों में रहें। परेशान न हों, सभी जरूरत के सामानों की दुकानें बंद नहीं की जाएंगी ऐसे में दुकानों पर भीड़ न लगाएं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जरूरी सामान की कोई किल्लत नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि जरूरी सामानों के उन विक्रेताओं के लिए ई-पास जारी किया जाएगा, जो अपनी दुकानें और फैक्टरियां खोलना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर आपको किसी भी तरह की कोई भी परेशानी हो तो आप इस हेल्पलाइन नंबर- 23469536 पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:56 AM, 25-Mar-2020 मोदी कैबिनेट की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का नजारा कोरोना वायरस से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है। 7 लोक कल्याण मार्ग पर चल रही इस बैठक से सोशल डिस्टेंसिंग का दृश्य सामने आया। पीएम नरेंद्र मोदी भी कोरोना वायरस के कहर के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर बैठक कर रहे हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:05 AM, 25-Mar-2020 गुजरात में मिले तीन मरीज, 38 हुई संक्रमितों की संख्या गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 38 हो गई है। बुधवार को गुजरात में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार को सुबह अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा में एक-एक मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि इनमें से एक मरीज दुबई से लौटा था जबकि दो अन्य लोग देश में ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से प्रभावित हुए। जंयती ने बताया कि इसके साथ ही अहमदाबाद में कुल 14, सूरत एवं वडोदरा में सात-सात, गांधीनगर में छह, राजकोट में तीन और कच्छ में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। 11:03 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, 112 हुई संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है। बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित पांच नए मरीज मिले हैं। 10:42 AM, 25-Mar-2020 तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले, 39 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 39 हो गई है। राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। संक्रमित मरीज के संपर्क में आई हैदराबाद निवासी 64 वर्षीय महिला भी नए मरीजों में से एक है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार, 57 वर्षीय एक शख्स और भद्राद्री-कोठगुडम की एक अन्य महिला भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वे भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। बुलेटिन के अनुसार, भद्राद्री-कोठागुडम जिले, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम और रंगारेड्डी जिले के आवासीय इलाकों को संक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीनों में से किसी मरीज ने विदेश की यात्रा नहीं की थी। 10:18 AM, 25-Mar-2020 गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से की अपील गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से 21 दिन के बंद की अवधि में किसी भी गार्ड का वेतन नहीं काटने या नौकरी से नहीं निकालने को कहा है। यह जानकारी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 10:02 AM, 25-Mar-2020 देश में कोरोना के मामले बढ़कर 562 हुए देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 562 हो गए हैं, इनमें से 512 लोगों का इलाज चल रहा है। यह आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:54 AM, 25-Mar-2020 सोशल डिस्टेंसिंग से कोरोना को हराएं कर्नाटक के बंगलूरू में लॉकडाउन के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अभ्यास करते नजर आए। एक किराने की दुकान के बाहर का यह दृश्य मंगलवार का है। इसे बंगलूरू पुलिस ने जारी किया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:18 AM, 25-Mar-2020 इंदौर में मिले पांच मरीज इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है। इनमें जबलपुर में छह, इंदौर में चार, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक मरीज शामिल हैं।इंदौर में मिलने वाले पांच मरीजों में से तीन मरीज एक ही परिवार के हैं। सीएमएचओ प्रवीण जडिया ने बताया कि मंगलवार को इंदौर से कुल 13 मरीजों और आसपास के जिलों से आठ मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन सभी सैंपलों की जांच इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में हुई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने भी इसकी पुष्टि की है। जाटव ने बताया कि अभी पांचों मरीजों की हालत स्थिर है। इन सभी मरीजों को वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये मरीज जिनके संपर्क में आए थे उनकी भी तलाश की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जाटव ने कहा कि लॉकडाउन का मैं और मेरे अधिकारी पूरी तरह से निगरानी कर रहे हैं इसके लिए हमने सख्त निर्देश दिए हैं। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है साथ ही उनके वाहन जब्त किए गए हैं। अगर फिर भी लोग नहीं माने तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी। 09:15 AM, 25-Mar-2020 शाम 5 बजे वाराणसी के लोगों से बात करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नागरिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 09:06 AM, 25-Mar-2020 दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन के मद्देनजर आवाजाही रोकने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग जारी है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं का प्रतिपादन / लाभ उठाने वालों को छोड़कर अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह दृश्य दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) का है। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 08:56 AM, 25-Mar-2020 ईरान से आए 277 भारतीय ईरान में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के मद्देनजर 277 भारतीय यात्रियों को लेकर महन एयर की उड़ान ईरान के तेहरान से बुधवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:46 PM, 25-Mar-2020 भारत में कोरोना Live: देशभर में 606 संक्रमित, मध्यप्रदेश में महिला की मौत फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन के दौरान बंद की सेवा पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 बिहार में एक और मरीज मिला बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 घरेलू उड़ानों पर भी लॉकडाउन कोलकाता में घरेलू उड़ानें भी बुधवार से निलंबित रहेंगी। यह दृश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। — ANI (@ANI) March 25, 2020 पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों दिन और 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए।तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है। पीड़ित मदुरै के राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती था। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि पीड़ित उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित डायबिटीज आदि बीमारियों से ग्रसित था। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 25, 2020 06:51 PM, 25-Mar-2020 स्वास्थ्य मंत्रालय संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, एक दवा है - हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन। इसका उपयोग केवल प्रोफीलैक्सिस के रूप में किया जा सकता है। इसका उपयोग दो मामलों में लिया जा सकता है। एक वैसे लोगों के लिए जो कोरोना पीड़ितों की देखभाल में लगे हैं, जैसे कि स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोग और दूसरे वैसे लोग जो कोरोना पीड़ितों के सबसे करीबी हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:46 PM, 25-Mar-2020 अमेरिका, यूरोप, चीन, जापान के वैज्ञानिकों के शोध से पता चलता है कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति का कोई निश्चित निष्कर्ष नहीं है। हालांकि वुहान ने सबसे पहले इस प्रकोप की सूचना दी, इस बात का कोई सबूत नहीं है कि चीन वायरस का स्रोत है। चीन के लोग भी इस वायरस के शिकार हैंः चीनी दूतावास 06:42 PM, 25-Mar-2020 डॉ हर्षवर्धन ने कोरोना की रोकथाम पर की उच्च-स्तरीय बैठक केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन की अध्यक्षता में आज निर्माण भवन में कोरोना वायरस को लेकर मंत्री समूहों के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें कोविडी-19 की रोकथाम और प्रबंधन पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:39 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ मकान मालिक डॉक्टरों और नर्सों की निकालने की धमकी दे रहे हैं। मकान मालिक कह रहे हैं कि ये लोग कोरोना फैला देंगे, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भगवान ना करे, लेकिन अगर आपके घर में कोई कोरोना से पीड़ित हो गया तो उन्हें बचाने कोई नहीं आएगा। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:34 PM, 25-Mar-2020 यह सरकार की जिम्मेदारी है कि सभी को आवश्यक सेवाएं प्रदान की जाएं। वे लोग जो 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान काम कर रहे हैं, और उनके पास सरकार की आईडी है, उन्हें अपनी सरकार की आईडी दिखाने पर शहर में जाने की अनुमति होगी। प्राइवेट हॉस्पिटल और मीडिया आईडी भी काम करेंगे: केजरीवाल — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:31 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में ई-पास सिस्टम, इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल सभी के लिए आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता जारी रखने के लिए, हमने उन सभी को ई-पास देने का निर्णय लिया है जो ऐसे व्यवसायों में शामिल हैं, लेकिन उनके पास कोई आईडी नहीं है। ई-पास का लाभ उठाने के लिए आप 1031 पर हमसे संपर्क कर सकते हैं: दिल्ली सीएम — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:28 PM, 25-Mar-2020 कॉलोनियों की दुकानों से खरीदारी करने वालों को कर्फ्यू पास की दरकार नहीं 21 दिन के लॉकडाउन के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, जो लोग अपने स्थानीय किराना दुकानों से सामान खरीदते हैं, जो उनके पड़ोस या कॉलोनियों में स्थित हैं। उन्हें कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। लोगों को अपनी स्थानीय किराना दुकानों तक चलने के लिए किसी पास की आवश्यकता नहीं है। आप अपनी स्थानीय किराने की दुकानों से सब्जियां, दवाएं, दूध और अन्य चीजें खरीद सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:18 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में पांच और नए मामले पिछले 24 घंटों में दिल्ली में पांच और नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इनमें से एक विदेश से लौटे यात्री बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कुल मामलों की कुल संख्या 35 हो गई है: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:14 PM, 25-Mar-2020 लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 51 पर FIR दर्ज, 335 लोग गिरफ्तार उत्तराखंड में संपूर्ण लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 51 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जबकि 335 लोगों को गिरफ्तार किया गया है: उत्तराखंड पुलिस का मीडिया सेल 06:05 PM, 25-Mar-2020 ये कहना आपके साथ धोखा करने जैसा होगाः पीएम मोदी पीएम मोदी ने कहा ऐसे में जब देश के सामने इतना बड़ा संकट हो, पूरे विश्व के सामने इतनी बड़ी चुनौती हो, तब मुश्किलें नहीं आएंगी, सब कुछ अच्छे से होगा, ये कहना आपके साथ धोखा करने जैसा होगा। निराशा फैलाने के लिए हजारों कारण हो सकते हैं लेकिन जीवन तो आशा और विश्वास से ही चलता है। नागरिक के नाते कानून और प्रशासन को जितना ज्यादा सहयोग करेंगे, उतने ही बेहतर नतीजे निकलेंगे। 05:34 PM, 25-Mar-2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, जब महाभारत का युद्ध 18 दिनों में जीता गया था। कोरोना के खिलाफ यह युद्ध पूरा देश लड़ रहा है। हमारा उद्देश्य इस युद्ध को 21 दिनों में जीतना है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 05:31 PM, 25-Mar-2020 संकट की इस घड़ी में काशी कर सकती है सबका मार्गदर्शनः मोदी प्रधानमंत्री वाराणसी की जनता को संबोधित कर रहे हैं। यह उनका संसदीय क्षेत्र भी है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत कर रहे मोदी ने कहा, आज कोरोनी के खिलाफ जो युद्ध पूरा देश लड़ रहा है, उसमें 21 दिन लगने वाले हैं। हमारा प्रयास है इसे 21 दिन में जीत लिया जाए। यह बीमारी लोगों के बीच फर्क नहीं करती, समृद्ध और गरीब दोनों को अपनी चपेट में ले सकती है। संकट की इस घड़ी में, काशी सबका मार्गदर्शन कर सकती है, सबके लिए उदाहरण प्रस्तुत कर सकती है। 05:14 PM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 122 पहुंची महाराष्ट्र में छह और नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ राज्या में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 122 हो गई है। छह में से पांच मुंबई और एक ठाने सेः महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग 05:02 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में समाचार पत्र का मुद्रण और वितरण 1 अप्रैल तक बंद कोरोना वायरस को लेकर महाराष्ट्र में उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने समाचार पत्र, फेरीवालों और प्रकाशकों की बैठक बुलाई गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि मुंबई में एक अप्रैल, 2020 से समाचार पत्रों का प्रकाशन और वितरण किया जाएगा। वर्तमान में यहां समाचार पत्रों का मुद्रण और वितरण रुका हुआ है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:36 PM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोपों को देखते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बड़ा फैसला किया है। उन्होंने स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को 4 महीने का अग्रिम वेतन भुगतान किया। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:20 PM, 25-Mar-2020 ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना की चपेट में सभी डिजिटल कंपनियों ने मोबाइल नेटवर्क पर एचडी और अल्ट्रा एचडी की जगह एसडी में कंटेट प्रसारण का फैसला किया हैः प्रसार भारती 04:11 PM, 25-Mar-2020 आज शाम वाराणसी के लोगों के साथ मुखातिब होंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी के लोगों के साथ की बातचीत करेंगे। पूरे देश में लॉकडाउन के एलान के बाद पीएम मोदी पहली बार लोगों के मुखातिब होंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:56 PM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के प्रकोपों को देखते हुए जनगणना 2021 का पहला चरण और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के अपडेशन को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया: गृह मंत्रालय — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:52 PM, 25-Mar-2020 तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले सामने आए हैं। चार इंडोनेशियाई नागरिकों और चेन्नई से उनके यात्रा गाइड को सलेम मेडिकल कॉलेज में टेस्ट कराया गया। टेस्ट पॉजिटिव निकला हैः तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:47 AM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि राशन की कोई कमी न हो। सभी पुलिस स्टेशन की जिम्मेदारी होगी कि वह लोगों के घर तक राशन पहुंचाएं और इसकी निगरानी जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक करेंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:43 AM, 25-Mar-2020 केंद्रीय कैबिनेट ने अलीगढ़-हरदुआगंज फ्लाइओवर के निर्माण को मंजूरी दे दी है। यह फ्लाइओवर 22 किलोमीटर लंबा होगा और निर्माण में पांच साल का समय लगेगा। 03:38 AM, 25-Mar-2020 मिजोरम में एक पादरी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वह नीदरलैंड्स से भारत लौटे थे। उन्हें जोरम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मिजोरम में यह पहला मामला है। आर लालथंगलिया, स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:30 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 है। सांगली में एक ही परिवार के पांच लोगों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा मुंबई के चार और लोगों को यात्रा करने की वजह से पॉजिटिव टेस्ट के रूप में पहचान किया गया हैः राजेश टोपे, महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री 03:12 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में एक करोड़ के मास्क जब्त मुंबई पुलिस ने कुल एक करोड़ रुपए की कीमत वाले मास्क के 200 डिब्बे जब्त किए हैं। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। 03:09 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली हाईकोर्ट ने कजाख्सतान में फंसे छात्रों की ली सुध दिल्ली उच्च न्यायालय ने विदेश मंत्रालय को कजाखस्तान के अल्माटी हवाईअड्डे में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षा एवं कुशल क्षेम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उच्च न्यायालय ने अधिकारियों से कहा कि कजाखस्तान में फंसे भारतीय छात्रों को खाना, चिकित्सकीय देखभाल और रहने जैसी बुनियादी सुविधाएं शीघ्र मुहैया कराएं। 02:31 PM, 25-Mar-2020 इंदौर में लगा कर्फ्यू इंदौर के कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी लोकेश जाटव ने इंदौर नगर निगम की सीमा में कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। कलेक्टर ने कर्फ्यू का जो आदेश जारी किया है उसमें स्पष्ट है कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया को किसी तरह के कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। मीडिया को कर्फ्यू के दायरे से मुक्त रखा गया है। 01:40 PM, 25-Mar-2020 उद्धव ठाकरे बोले- पहले कोरोना से निपट लें फिर गुडीपड़वा मनाएंगे भारत में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में है। संकट की इस घड़ी में राज्य के लोगों को आश्वासन देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारे पास सब्जियों, चावल और दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुओं के पर्याप्त भंडार है, इसलिए चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आवश्यक सामान बेचने वाली सभी दुकानें भी खुली हैं। इस संकट से निपटने के बाद हम गुडीपड़वा पर्व मनाएंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 01:28 PM, 25-Mar-2020 मोहन भागवत बोले- सामाजिक दूरी बनाना अहम आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सामाजिक दूरी को महत्वपूर्ण बताते हुए स्वयंसेवकों से इस वैश्विक महामारी से लड़ने का संकल्प लेने और सामाजिक अनुशासन का पालन करके मिसाल कायम करने को कहा। भागवत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की वेबसाइट पर बुधवार को लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से स्वयंसेवकों को वर्ष प्रतिपदा यानी हिंदू नववर्ष के आरंभ के अवसर पर संबोधित किया। भागवत ने कहा कि इस नव वर्ष में पूरी दुनिया एक वैश्विक संकट से जूझ रही है। 01:13 PM, 25-Mar-2020 मिजोरम में मिला कोरोना वायरस का मरीज मिजोरम में नीदरलैंड से लौटा एक पादरी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। 12:52 PM, 25-Mar-2020 कर्नाटक में बुजुर्ग महिला की मौत कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। महिला कुछ दिन पहले मक्का से लौटी थी और 15 मार्च से उसे घर में ही क्वारंटीन किया गया था। महिला की मौत की वजह श्वास लेने में तकलीफ बताई गई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला कोरोना वायरस से संक्रमित थी या नहीं। महिला की कोरोना वायरस रिपोर्ट अभी नहीं आई है। यह जानकारी कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामूलु ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:41 PM, 25-Mar-2020 राजस्थान में चार नए मामले, 36 हुई संक्रमितों की संख्या राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस के चार नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। चार पॉजिटिव लोगों में भीलवाड़ा के दो चिकित्सा कर्मी शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 36 हो गई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:34 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में दुकानदारों के लिए ई-पास और जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी देशभर में लॉकडाउन के बाद दिल्ली के लोगों को जरूरी सामानों की कमी न हो इसके लिए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। दोनों ने लोगों से अपील की है कि आप अपने घरों में रहें। परेशान न हों, सभी जरूरत के सामानों की दुकानें बंद नहीं की जाएंगी ऐसे में दुकानों पर भीड़ न लगाएं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जरूरी सामान की कोई किल्लत नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि जरूरी सामानों के उन विक्रेताओं के लिए ई-पास जारी किया जाएगा, जो अपनी दुकानें और फैक्टरियां खोलना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर आपको किसी भी तरह की कोई भी परेशानी हो तो आप इस हेल्पलाइन नंबर- 23469536 पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:56 AM, 25-Mar-2020 मोदी कैबिनेट की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का नजारा कोरोना वायरस से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है। 7 लोक कल्याण मार्ग पर चल रही इस बैठक से सोशल डिस्टेंसिंग का दृश्य सामने आया। पीएम नरेंद्र मोदी भी कोरोना वायरस के कहर के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर बैठक कर रहे हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:05 AM, 25-Mar-2020 गुजरात में मिले तीन मरीज, 38 हुई संक्रमितों की संख्या गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 38 हो गई है। बुधवार को गुजरात में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार को सुबह अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा में एक-एक मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि इनमें से एक मरीज दुबई से लौटा था जबकि दो अन्य लोग देश में ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से प्रभावित हुए। जंयती ने बताया कि इसके साथ ही अहमदाबाद में कुल 14, सूरत एवं वडोदरा में सात-सात, गांधीनगर में छह, राजकोट में तीन और कच्छ में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। 11:03 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, 112 हुई संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है। बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित पांच नए मरीज मिले हैं। 10:42 AM, 25-Mar-2020 तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले, 39 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 39 हो गई है। राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। संक्रमित मरीज के संपर्क में आई हैदराबाद निवासी 64 वर्षीय महिला भी नए मरीजों में से एक है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार, 57 वर्षीय एक शख्स और भद्राद्री-कोठगुडम की एक अन्य महिला भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वे भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। बुलेटिन के अनुसार, भद्राद्री-कोठागुडम जिले, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम और रंगारेड्डी जिले के आवासीय इलाकों को संक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीनों में से किसी मरीज ने विदेश की यात्रा नहीं की थी। 10:18 AM, 25-Mar-2020 गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से की अपील गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से 21 दिन के बंद की अवधि में किसी भी गार्ड का वेतन नहीं काटने या नौकरी से नहीं निकालने को कहा है। यह जानकारी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 10:02 AM, 25-Mar-2020 देश में कोरोना के मामले बढ़कर 562 हुए देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 562 हो गए हैं, इनमें से 512 लोगों का इलाज चल रहा है। यह आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:54 AM, 25-Mar-2020 सोशल डिस्टेंसिंग से कोरोना को हराएं कर्नाटक के बंगलूरू में लॉकडाउन के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अभ्यास करते नजर आए। एक किराने की दुकान के बाहर का यह दृश्य मंगलवार का है। इसे बंगलूरू पुलिस ने जारी किया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:18 AM, 25-Mar-2020 इंदौर में मिले पांच मरीज इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है। इनमें जबलपुर में छह, इंदौर में चार, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक मरीज शामिल हैं।इंदौर में मिलने वाले पांच मरीजों में से तीन मरीज एक ही परिवार के हैं। सीएमएचओ प्रवीण जडिया ने बताया कि मंगलवार को इंदौर से कुल 13 मरीजों और आसपास के जिलों से आठ मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन सभी सैंपलों की जांच इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में हुई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने भी इसकी पुष्टि की है। जाटव ने बताया कि अभी पांचों मरीजों की हालत स्थिर है। इन सभी मरीजों को वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये मरीज जिनके संपर्क में आए थे उनकी भी तलाश की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जाटव ने कहा कि लॉकडाउन का मैं और मेरे अधिकारी पूरी तरह से निगरानी कर रहे हैं इसके लिए हमने सख्त निर्देश दिए हैं। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है साथ ही उनके वाहन जब्त किए गए हैं। अगर फिर भी लोग नहीं माने तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी। 09:15 AM, 25-Mar-2020 शाम 5 बजे वाराणसी के लोगों से बात करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नागरिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 09:06 AM, 25-Mar-2020 दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन के मद्देनजर आवाजाही रोकने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग जारी है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं का प्रतिपादन / लाभ उठाने वालों को छोड़कर अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह दृश्य दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) का है। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 08:56 AM, 25-Mar-2020 ईरान से आए 277 भारतीय ईरान में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के मद्देनजर 277 भारतीय यात्रियों को लेकर महन एयर की उड़ान ईरान के तेहरान से बुधवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:46 PM, 25-Mar-2020 भारत में कोरोना Live: देशभर में 606 संक्रमित, मध्यप्रदेश में महिला की मौत फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन के दौरान बंद की सेवा पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 बिहार में एक और मरीज मिला बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 घरेलू उड़ानों पर भी लॉकडाउन कोलकाता में घरेलू उड़ानें भी बुधवार से निलंबित रहेंगी। यह दृश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। — ANI (@ANI) March 25, 2020 पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों दिन और 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए।तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है। पीड़ित मदुरै के राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती था। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि पीड़ित उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित डायबिटीज आदि बीमारियों से ग्रसित था। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
06:51 PM, 25-Mar-2020 स्वास्थ्य मंत्रालय संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, एक दवा है - हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन। इसका उपयोग केवल प्रोफीलैक्सिस के रूप में किया जा सकता है। इसका उपयोग दो मामलों में लिया जा सकता है। एक वैसे लोगों के लिए जो कोरोना पीड़ितों की देखभाल में लगे हैं, जैसे कि स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोग और दूसरे वैसे लोग जो कोरोना पीड़ितों के सबसे करीबी हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020

06:46 PM, 25-Mar-2020 अमेरिका, यूरोप, चीन, जापान के वैज्ञानिकों के शोध से पता चलता है कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति का कोई निश्चित निष्कर्ष नहीं है। हालांकि वुहान ने सबसे पहले इस प्रकोप की सूचना दी, इस बात का कोई सबूत नहीं है कि चीन वायरस का स्रोत है। चीन के लोग भी इस वायरस के शिकार हैंः चीनी दूतावास
06:42 PM, 25-Mar-2020 डॉ हर्षवर्धन ने कोरोना की रोकथाम पर की उच्च-स्तरीय बैठक केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन की अध्यक्षता में आज निर्माण भवन में कोरोना वायरस को लेकर मंत्री समूहों के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें कोविडी-19 की रोकथाम और प्रबंधन पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:39 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ मकान मालिक डॉक्टरों और नर्सों की निकालने की धमकी दे रहे हैं। मकान मालिक कह रहे हैं कि ये लोग कोरोना फैला देंगे, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भगवान ना करे, लेकिन अगर आपके घर में कोई कोरोना से पीड़ित हो गया तो उन्हें बचाने कोई नहीं आएगा। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:34 PM, 25-Mar-2020 यह सरकार की जिम्मेदारी है कि सभी को आवश्यक सेवाएं प्रदान की जाएं। वे लोग जो 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान काम कर रहे हैं, और उनके पास सरकार की आईडी है, उन्हें अपनी सरकार की आईडी दिखाने पर शहर में जाने की अनुमति होगी। प्राइवेट हॉस्पिटल और मीडिया आईडी भी काम करेंगे: केजरीवाल — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:31 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में ई-पास सिस्टम, इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल सभी के लिए आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता जारी रखने के लिए, हमने उन सभी को ई-पास देने का निर्णय लिया है जो ऐसे व्यवसायों में शामिल हैं, लेकिन उनके पास कोई आईडी नहीं है। ई-पास का लाभ उठाने के लिए आप 1031 पर हमसे संपर्क कर सकते हैं: दिल्ली सीएम — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:28 PM, 25-Mar-2020 कॉलोनियों की दुकानों से खरीदारी करने वालों को कर्फ्यू पास की दरकार नहीं 21 दिन के लॉकडाउन के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, जो लोग अपने स्थानीय किराना दुकानों से सामान खरीदते हैं, जो उनके पड़ोस या कॉलोनियों में स्थित हैं। उन्हें कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। लोगों को अपनी स्थानीय किराना दुकानों तक चलने के लिए किसी पास की आवश्यकता नहीं है। आप अपनी स्थानीय किराने की दुकानों से सब्जियां, दवाएं, दूध और अन्य चीजें खरीद सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:18 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में पांच और नए मामले पिछले 24 घंटों में दिल्ली में पांच और नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इनमें से एक विदेश से लौटे यात्री बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कुल मामलों की कुल संख्या 35 हो गई है: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:14 PM, 25-Mar-2020 लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 51 पर FIR दर्ज, 335 लोग गिरफ्तार उत्तराखंड में संपूर्ण लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 51 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जबकि 335 लोगों को गिरफ्तार किया गया है: उत्तराखंड पुलिस का मीडिया सेल 06:05 PM, 25-Mar-2020 ये कहना आपके साथ धोखा करने जैसा होगाः पीएम मोदी पीएम मोदी ने कहा ऐसे में जब देश के सामने इतना बड़ा संकट हो, पूरे विश्व के सामने इतनी बड़ी चुनौती हो, तब मुश्किलें नहीं आएंगी, सब कुछ अच्छे से होगा, ये कहना आपके साथ धोखा करने जैसा होगा। निराशा फैलाने के लिए हजारों कारण हो सकते हैं लेकिन जीवन तो आशा और विश्वास से ही चलता है। नागरिक के नाते कानून और प्रशासन को जितना ज्यादा सहयोग करेंगे, उतने ही बेहतर नतीजे निकलेंगे। 05:34 PM, 25-Mar-2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, जब महाभारत का युद्ध 18 दिनों में जीता गया था। कोरोना के खिलाफ यह युद्ध पूरा देश लड़ रहा है। हमारा उद्देश्य इस युद्ध को 21 दिनों में जीतना है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 05:31 PM, 25-Mar-2020 संकट की इस घड़ी में काशी कर सकती है सबका मार्गदर्शनः मोदी प्रधानमंत्री वाराणसी की जनता को संबोधित कर रहे हैं। यह उनका संसदीय क्षेत्र भी है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत कर रहे मोदी ने कहा, आज कोरोनी के खिलाफ जो युद्ध पूरा देश लड़ रहा है, उसमें 21 दिन लगने वाले हैं। हमारा प्रयास है इसे 21 दिन में जीत लिया जाए। यह बीमारी लोगों के बीच फर्क नहीं करती, समृद्ध और गरीब दोनों को अपनी चपेट में ले सकती है। संकट की इस घड़ी में, काशी सबका मार्गदर्शन कर सकती है, सबके लिए उदाहरण प्रस्तुत कर सकती है। 05:14 PM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 122 पहुंची महाराष्ट्र में छह और नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ राज्या में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 122 हो गई है। छह में से पांच मुंबई और एक ठाने सेः महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग 05:02 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में समाचार पत्र का मुद्रण और वितरण 1 अप्रैल तक बंद कोरोना वायरस को लेकर महाराष्ट्र में उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने समाचार पत्र, फेरीवालों और प्रकाशकों की बैठक बुलाई गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि मुंबई में एक अप्रैल, 2020 से समाचार पत्रों का प्रकाशन और वितरण किया जाएगा। वर्तमान में यहां समाचार पत्रों का मुद्रण और वितरण रुका हुआ है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:36 PM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोपों को देखते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बड़ा फैसला किया है। उन्होंने स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को 4 महीने का अग्रिम वेतन भुगतान किया। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:20 PM, 25-Mar-2020 ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना की चपेट में सभी डिजिटल कंपनियों ने मोबाइल नेटवर्क पर एचडी और अल्ट्रा एचडी की जगह एसडी में कंटेट प्रसारण का फैसला किया हैः प्रसार भारती 04:11 PM, 25-Mar-2020 आज शाम वाराणसी के लोगों के साथ मुखातिब होंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी के लोगों के साथ की बातचीत करेंगे। पूरे देश में लॉकडाउन के एलान के बाद पीएम मोदी पहली बार लोगों के मुखातिब होंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:56 PM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के प्रकोपों को देखते हुए जनगणना 2021 का पहला चरण और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के अपडेशन को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया: गृह मंत्रालय — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:52 PM, 25-Mar-2020 तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले सामने आए हैं। चार इंडोनेशियाई नागरिकों और चेन्नई से उनके यात्रा गाइड को सलेम मेडिकल कॉलेज में टेस्ट कराया गया। टेस्ट पॉजिटिव निकला हैः तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:47 AM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि राशन की कोई कमी न हो। सभी पुलिस स्टेशन की जिम्मेदारी होगी कि वह लोगों के घर तक राशन पहुंचाएं और इसकी निगरानी जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक करेंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:43 AM, 25-Mar-2020 केंद्रीय कैबिनेट ने अलीगढ़-हरदुआगंज फ्लाइओवर के निर्माण को मंजूरी दे दी है। यह फ्लाइओवर 22 किलोमीटर लंबा होगा और निर्माण में पांच साल का समय लगेगा। 03:38 AM, 25-Mar-2020 मिजोरम में एक पादरी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वह नीदरलैंड्स से भारत लौटे थे। उन्हें जोरम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मिजोरम में यह पहला मामला है। आर लालथंगलिया, स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:30 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 है। सांगली में एक ही परिवार के पांच लोगों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा मुंबई के चार और लोगों को यात्रा करने की वजह से पॉजिटिव टेस्ट के रूप में पहचान किया गया हैः राजेश टोपे, महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री 03:12 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में एक करोड़ के मास्क जब्त मुंबई पुलिस ने कुल एक करोड़ रुपए की कीमत वाले मास्क के 200 डिब्बे जब्त किए हैं। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। 03:09 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली हाईकोर्ट ने कजाख्सतान में फंसे छात्रों की ली सुध दिल्ली उच्च न्यायालय ने विदेश मंत्रालय को कजाखस्तान के अल्माटी हवाईअड्डे में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षा एवं कुशल क्षेम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उच्च न्यायालय ने अधिकारियों से कहा कि कजाखस्तान में फंसे भारतीय छात्रों को खाना, चिकित्सकीय देखभाल और रहने जैसी बुनियादी सुविधाएं शीघ्र मुहैया कराएं। 02:31 PM, 25-Mar-2020 इंदौर में लगा कर्फ्यू इंदौर के कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी लोकेश जाटव ने इंदौर नगर निगम की सीमा में कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। कलेक्टर ने कर्फ्यू का जो आदेश जारी किया है उसमें स्पष्ट है कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया को किसी तरह के कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। मीडिया को कर्फ्यू के दायरे से मुक्त रखा गया है। 01:40 PM, 25-Mar-2020 उद्धव ठाकरे बोले- पहले कोरोना से निपट लें फिर गुडीपड़वा मनाएंगे भारत में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में है। संकट की इस घड़ी में राज्य के लोगों को आश्वासन देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारे पास सब्जियों, चावल और दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुओं के पर्याप्त भंडार है, इसलिए चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आवश्यक सामान बेचने वाली सभी दुकानें भी खुली हैं। इस संकट से निपटने के बाद हम गुडीपड़वा पर्व मनाएंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 01:28 PM, 25-Mar-2020 मोहन भागवत बोले- सामाजिक दूरी बनाना अहम आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सामाजिक दूरी को महत्वपूर्ण बताते हुए स्वयंसेवकों से इस वैश्विक महामारी से लड़ने का संकल्प लेने और सामाजिक अनुशासन का पालन करके मिसाल कायम करने को कहा। भागवत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की वेबसाइट पर बुधवार को लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से स्वयंसेवकों को वर्ष प्रतिपदा यानी हिंदू नववर्ष के आरंभ के अवसर पर संबोधित किया। भागवत ने कहा कि इस नव वर्ष में पूरी दुनिया एक वैश्विक संकट से जूझ रही है। 01:13 PM, 25-Mar-2020 मिजोरम में मिला कोरोना वायरस का मरीज मिजोरम में नीदरलैंड से लौटा एक पादरी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। 12:52 PM, 25-Mar-2020 कर्नाटक में बुजुर्ग महिला की मौत कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। महिला कुछ दिन पहले मक्का से लौटी थी और 15 मार्च से उसे घर में ही क्वारंटीन किया गया था। महिला की मौत की वजह श्वास लेने में तकलीफ बताई गई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला कोरोना वायरस से संक्रमित थी या नहीं। महिला की कोरोना वायरस रिपोर्ट अभी नहीं आई है। यह जानकारी कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामूलु ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:41 PM, 25-Mar-2020 राजस्थान में चार नए मामले, 36 हुई संक्रमितों की संख्या राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस के चार नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। चार पॉजिटिव लोगों में भीलवाड़ा के दो चिकित्सा कर्मी शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 36 हो गई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:34 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में दुकानदारों के लिए ई-पास और जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी देशभर में लॉकडाउन के बाद दिल्ली के लोगों को जरूरी सामानों की कमी न हो इसके लिए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। दोनों ने लोगों से अपील की है कि आप अपने घरों में रहें। परेशान न हों, सभी जरूरत के सामानों की दुकानें बंद नहीं की जाएंगी ऐसे में दुकानों पर भीड़ न लगाएं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जरूरी सामान की कोई किल्लत नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि जरूरी सामानों के उन विक्रेताओं के लिए ई-पास जारी किया जाएगा, जो अपनी दुकानें और फैक्टरियां खोलना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर आपको किसी भी तरह की कोई भी परेशानी हो तो आप इस हेल्पलाइन नंबर- 23469536 पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:56 AM, 25-Mar-2020 मोदी कैबिनेट की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का नजारा कोरोना वायरस से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है। 7 लोक कल्याण मार्ग पर चल रही इस बैठक से सोशल डिस्टेंसिंग का दृश्य सामने आया। पीएम नरेंद्र मोदी भी कोरोना वायरस के कहर के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर बैठक कर रहे हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:05 AM, 25-Mar-2020 गुजरात में मिले तीन मरीज, 38 हुई संक्रमितों की संख्या गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 38 हो गई है। बुधवार को गुजरात में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार को सुबह अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा में एक-एक मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि इनमें से एक मरीज दुबई से लौटा था जबकि दो अन्य लोग देश में ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से प्रभावित हुए। जंयती ने बताया कि इसके साथ ही अहमदाबाद में कुल 14, सूरत एवं वडोदरा में सात-सात, गांधीनगर में छह, राजकोट में तीन और कच्छ में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। 11:03 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, 112 हुई संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है। बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित पांच नए मरीज मिले हैं। 10:42 AM, 25-Mar-2020 तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले, 39 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 39 हो गई है। राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। संक्रमित मरीज के संपर्क में आई हैदराबाद निवासी 64 वर्षीय महिला भी नए मरीजों में से एक है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार, 57 वर्षीय एक शख्स और भद्राद्री-कोठगुडम की एक अन्य महिला भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वे भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। बुलेटिन के अनुसार, भद्राद्री-कोठागुडम जिले, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम और रंगारेड्डी जिले के आवासीय इलाकों को संक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीनों में से किसी मरीज ने विदेश की यात्रा नहीं की थी। 10:18 AM, 25-Mar-2020 गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से की अपील गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से 21 दिन के बंद की अवधि में किसी भी गार्ड का वेतन नहीं काटने या नौकरी से नहीं निकालने को कहा है। यह जानकारी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 10:02 AM, 25-Mar-2020 देश में कोरोना के मामले बढ़कर 562 हुए देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 562 हो गए हैं, इनमें से 512 लोगों का इलाज चल रहा है। यह आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:54 AM, 25-Mar-2020 सोशल डिस्टेंसिंग से कोरोना को हराएं कर्नाटक के बंगलूरू में लॉकडाउन के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अभ्यास करते नजर आए। एक किराने की दुकान के बाहर का यह दृश्य मंगलवार का है। इसे बंगलूरू पुलिस ने जारी किया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:18 AM, 25-Mar-2020 इंदौर में मिले पांच मरीज इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है। इनमें जबलपुर में छह, इंदौर में चार, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक मरीज शामिल हैं।इंदौर में मिलने वाले पांच मरीजों में से तीन मरीज एक ही परिवार के हैं। सीएमएचओ प्रवीण जडिया ने बताया कि मंगलवार को इंदौर से कुल 13 मरीजों और आसपास के जिलों से आठ मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन सभी सैंपलों की जांच इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में हुई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने भी इसकी पुष्टि की है। जाटव ने बताया कि अभी पांचों मरीजों की हालत स्थिर है। इन सभी मरीजों को वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये मरीज जिनके संपर्क में आए थे उनकी भी तलाश की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जाटव ने कहा कि लॉकडाउन का मैं और मेरे अधिकारी पूरी तरह से निगरानी कर रहे हैं इसके लिए हमने सख्त निर्देश दिए हैं। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है साथ ही उनके वाहन जब्त किए गए हैं। अगर फिर भी लोग नहीं माने तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी। 09:15 AM, 25-Mar-2020 शाम 5 बजे वाराणसी के लोगों से बात करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नागरिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 09:06 AM, 25-Mar-2020 दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन के मद्देनजर आवाजाही रोकने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग जारी है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं का प्रतिपादन / लाभ उठाने वालों को छोड़कर अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह दृश्य दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) का है। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 08:56 AM, 25-Mar-2020 ईरान से आए 277 भारतीय ईरान में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के मद्देनजर 277 भारतीय यात्रियों को लेकर महन एयर की उड़ान ईरान के तेहरान से बुधवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:46 PM, 25-Mar-2020 भारत में कोरोना Live: देशभर में 606 संक्रमित, मध्यप्रदेश में महिला की मौत फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन के दौरान बंद की सेवा पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 बिहार में एक और मरीज मिला बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 घरेलू उड़ानों पर भी लॉकडाउन कोलकाता में घरेलू उड़ानें भी बुधवार से निलंबित रहेंगी। यह दृश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। — ANI (@ANI) March 25, 2020 पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों दिन और 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए।तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है। पीड़ित मदुरै के राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती था। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि पीड़ित उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित डायबिटीज आदि बीमारियों से ग्रसित था। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 25, 2020 06:39 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ मकान मालिक डॉक्टरों और नर्सों की निकालने की धमकी दे रहे हैं। मकान मालिक कह रहे हैं कि ये लोग कोरोना फैला देंगे, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भगवान ना करे, लेकिन अगर आपके घर में कोई कोरोना से पीड़ित हो गया तो उन्हें बचाने कोई नहीं आएगा। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:34 PM, 25-Mar-2020 यह सरकार की जिम्मेदारी है कि सभी को आवश्यक सेवाएं प्रदान की जाएं। वे लोग जो 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान काम कर रहे हैं, और उनके पास सरकार की आईडी है, उन्हें अपनी सरकार की आईडी दिखाने पर शहर में जाने की अनुमति होगी। प्राइवेट हॉस्पिटल और मीडिया आईडी भी काम करेंगे: केजरीवाल — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:31 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में ई-पास सिस्टम, इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल सभी के लिए आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता जारी रखने के लिए, हमने उन सभी को ई-पास देने का निर्णय लिया है जो ऐसे व्यवसायों में शामिल हैं, लेकिन उनके पास कोई आईडी नहीं है। ई-पास का लाभ उठाने के लिए आप 1031 पर हमसे संपर्क कर सकते हैं: दिल्ली सीएम — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:28 PM, 25-Mar-2020 कॉलोनियों की दुकानों से खरीदारी करने वालों को कर्फ्यू पास की दरकार नहीं 21 दिन के लॉकडाउन के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, जो लोग अपने स्थानीय किराना दुकानों से सामान खरीदते हैं, जो उनके पड़ोस या कॉलोनियों में स्थित हैं। उन्हें कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। लोगों को अपनी स्थानीय किराना दुकानों तक चलने के लिए किसी पास की आवश्यकता नहीं है। आप अपनी स्थानीय किराने की दुकानों से सब्जियां, दवाएं, दूध और अन्य चीजें खरीद सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:18 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में पांच और नए मामले पिछले 24 घंटों में दिल्ली में पांच और नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इनमें से एक विदेश से लौटे यात्री बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कुल मामलों की कुल संख्या 35 हो गई है: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:14 PM, 25-Mar-2020 लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 51 पर FIR दर्ज, 335 लोग गिरफ्तार उत्तराखंड में संपूर्ण लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 51 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जबकि 335 लोगों को गिरफ्तार किया गया है: उत्तराखंड पुलिस का मीडिया सेल 06:05 PM, 25-Mar-2020 ये कहना आपके साथ धोखा करने जैसा होगाः पीएम मोदी पीएम मोदी ने कहा ऐसे में जब देश के सामने इतना बड़ा संकट हो, पूरे विश्व के सामने इतनी बड़ी चुनौती हो, तब मुश्किलें नहीं आएंगी, सब कुछ अच्छे से होगा, ये कहना आपके साथ धोखा करने जैसा होगा। निराशा फैलाने के लिए हजारों कारण हो सकते हैं लेकिन जीवन तो आशा और विश्वास से ही चलता है। नागरिक के नाते कानून और प्रशासन को जितना ज्यादा सहयोग करेंगे, उतने ही बेहतर नतीजे निकलेंगे। 05:34 PM, 25-Mar-2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, जब महाभारत का युद्ध 18 दिनों में जीता गया था। कोरोना के खिलाफ यह युद्ध पूरा देश लड़ रहा है। हमारा उद्देश्य इस युद्ध को 21 दिनों में जीतना है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 05:31 PM, 25-Mar-2020 संकट की इस घड़ी में काशी कर सकती है सबका मार्गदर्शनः मोदी प्रधानमंत्री वाराणसी की जनता को संबोधित कर रहे हैं। यह उनका संसदीय क्षेत्र भी है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत कर रहे मोदी ने कहा, आज कोरोनी के खिलाफ जो युद्ध पूरा देश लड़ रहा है, उसमें 21 दिन लगने वाले हैं। हमारा प्रयास है इसे 21 दिन में जीत लिया जाए। यह बीमारी लोगों के बीच फर्क नहीं करती, समृद्ध और गरीब दोनों को अपनी चपेट में ले सकती है। संकट की इस घड़ी में, काशी सबका मार्गदर्शन कर सकती है, सबके लिए उदाहरण प्रस्तुत कर सकती है। 05:14 PM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 122 पहुंची महाराष्ट्र में छह और नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ राज्या में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 122 हो गई है। छह में से पांच मुंबई और एक ठाने सेः महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग 05:02 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में समाचार पत्र का मुद्रण और वितरण 1 अप्रैल तक बंद कोरोना वायरस को लेकर महाराष्ट्र में उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने समाचार पत्र, फेरीवालों और प्रकाशकों की बैठक बुलाई गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि मुंबई में एक अप्रैल, 2020 से समाचार पत्रों का प्रकाशन और वितरण किया जाएगा। वर्तमान में यहां समाचार पत्रों का मुद्रण और वितरण रुका हुआ है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:36 PM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोपों को देखते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बड़ा फैसला किया है। उन्होंने स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को 4 महीने का अग्रिम वेतन भुगतान किया। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:20 PM, 25-Mar-2020 ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना की चपेट में सभी डिजिटल कंपनियों ने मोबाइल नेटवर्क पर एचडी और अल्ट्रा एचडी की जगह एसडी में कंटेट प्रसारण का फैसला किया हैः प्रसार भारती 04:11 PM, 25-Mar-2020 आज शाम वाराणसी के लोगों के साथ मुखातिब होंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी के लोगों के साथ की बातचीत करेंगे। पूरे देश में लॉकडाउन के एलान के बाद पीएम मोदी पहली बार लोगों के मुखातिब होंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:56 PM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के प्रकोपों को देखते हुए जनगणना 2021 का पहला चरण और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के अपडेशन को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया: गृह मंत्रालय — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:52 PM, 25-Mar-2020 तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले सामने आए हैं। चार इंडोनेशियाई नागरिकों और चेन्नई से उनके यात्रा गाइड को सलेम मेडिकल कॉलेज में टेस्ट कराया गया। टेस्ट पॉजिटिव निकला हैः तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:47 AM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि राशन की कोई कमी न हो। सभी पुलिस स्टेशन की जिम्मेदारी होगी कि वह लोगों के घर तक राशन पहुंचाएं और इसकी निगरानी जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक करेंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:43 AM, 25-Mar-2020 केंद्रीय कैबिनेट ने अलीगढ़-हरदुआगंज फ्लाइओवर के निर्माण को मंजूरी दे दी है। यह फ्लाइओवर 22 किलोमीटर लंबा होगा और निर्माण में पांच साल का समय लगेगा। 03:38 AM, 25-Mar-2020 मिजोरम में एक पादरी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वह नीदरलैंड्स से भारत लौटे थे। उन्हें जोरम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मिजोरम में यह पहला मामला है। आर लालथंगलिया, स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:30 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 है। सांगली में एक ही परिवार के पांच लोगों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा मुंबई के चार और लोगों को यात्रा करने की वजह से पॉजिटिव टेस्ट के रूप में पहचान किया गया हैः राजेश टोपे, महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री 03:12 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में एक करोड़ के मास्क जब्त मुंबई पुलिस ने कुल एक करोड़ रुपए की कीमत वाले मास्क के 200 डिब्बे जब्त किए हैं। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। 03:09 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली हाईकोर्ट ने कजाख्सतान में फंसे छात्रों की ली सुध दिल्ली उच्च न्यायालय ने विदेश मंत्रालय को कजाखस्तान के अल्माटी हवाईअड्डे में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षा एवं कुशल क्षेम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उच्च न्यायालय ने अधिकारियों से कहा कि कजाखस्तान में फंसे भारतीय छात्रों को खाना, चिकित्सकीय देखभाल और रहने जैसी बुनियादी सुविधाएं शीघ्र मुहैया कराएं। 02:31 PM, 25-Mar-2020 इंदौर में लगा कर्फ्यू इंदौर के कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी लोकेश जाटव ने इंदौर नगर निगम की सीमा में कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। कलेक्टर ने कर्फ्यू का जो आदेश जारी किया है उसमें स्पष्ट है कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया को किसी तरह के कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। मीडिया को कर्फ्यू के दायरे से मुक्त रखा गया है। 01:40 PM, 25-Mar-2020 उद्धव ठाकरे बोले- पहले कोरोना से निपट लें फिर गुडीपड़वा मनाएंगे भारत में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में है। संकट की इस घड़ी में राज्य के लोगों को आश्वासन देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारे पास सब्जियों, चावल और दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुओं के पर्याप्त भंडार है, इसलिए चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आवश्यक सामान बेचने वाली सभी दुकानें भी खुली हैं। इस संकट से निपटने के बाद हम गुडीपड़वा पर्व मनाएंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 01:28 PM, 25-Mar-2020 मोहन भागवत बोले- सामाजिक दूरी बनाना अहम आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सामाजिक दूरी को महत्वपूर्ण बताते हुए स्वयंसेवकों से इस वैश्विक महामारी से लड़ने का संकल्प लेने और सामाजिक अनुशासन का पालन करके मिसाल कायम करने को कहा। भागवत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की वेबसाइट पर बुधवार को लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से स्वयंसेवकों को वर्ष प्रतिपदा यानी हिंदू नववर्ष के आरंभ के अवसर पर संबोधित किया। भागवत ने कहा कि इस नव वर्ष में पूरी दुनिया एक वैश्विक संकट से जूझ रही है। 01:13 PM, 25-Mar-2020 मिजोरम में मिला कोरोना वायरस का मरीज मिजोरम में नीदरलैंड से लौटा एक पादरी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। 12:52 PM, 25-Mar-2020 कर्नाटक में बुजुर्ग महिला की मौत कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। महिला कुछ दिन पहले मक्का से लौटी थी और 15 मार्च से उसे घर में ही क्वारंटीन किया गया था। महिला की मौत की वजह श्वास लेने में तकलीफ बताई गई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला कोरोना वायरस से संक्रमित थी या नहीं। महिला की कोरोना वायरस रिपोर्ट अभी नहीं आई है। यह जानकारी कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामूलु ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:41 PM, 25-Mar-2020 राजस्थान में चार नए मामले, 36 हुई संक्रमितों की संख्या राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस के चार नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। चार पॉजिटिव लोगों में भीलवाड़ा के दो चिकित्सा कर्मी शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 36 हो गई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:34 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में दुकानदारों के लिए ई-पास और जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी देशभर में लॉकडाउन के बाद दिल्ली के लोगों को जरूरी सामानों की कमी न हो इसके लिए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। दोनों ने लोगों से अपील की है कि आप अपने घरों में रहें। परेशान न हों, सभी जरूरत के सामानों की दुकानें बंद नहीं की जाएंगी ऐसे में दुकानों पर भीड़ न लगाएं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जरूरी सामान की कोई किल्लत नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि जरूरी सामानों के उन विक्रेताओं के लिए ई-पास जारी किया जाएगा, जो अपनी दुकानें और फैक्टरियां खोलना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर आपको किसी भी तरह की कोई भी परेशानी हो तो आप इस हेल्पलाइन नंबर- 23469536 पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:56 AM, 25-Mar-2020 मोदी कैबिनेट की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का नजारा कोरोना वायरस से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है। 7 लोक कल्याण मार्ग पर चल रही इस बैठक से सोशल डिस्टेंसिंग का दृश्य सामने आया। पीएम नरेंद्र मोदी भी कोरोना वायरस के कहर के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर बैठक कर रहे हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:05 AM, 25-Mar-2020 गुजरात में मिले तीन मरीज, 38 हुई संक्रमितों की संख्या गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 38 हो गई है। बुधवार को गुजरात में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार को सुबह अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा में एक-एक मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि इनमें से एक मरीज दुबई से लौटा था जबकि दो अन्य लोग देश में ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से प्रभावित हुए। जंयती ने बताया कि इसके साथ ही अहमदाबाद में कुल 14, सूरत एवं वडोदरा में सात-सात, गांधीनगर में छह, राजकोट में तीन और कच्छ में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। 11:03 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, 112 हुई संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है। बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित पांच नए मरीज मिले हैं। 10:42 AM, 25-Mar-2020 तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले, 39 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 39 हो गई है। राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। संक्रमित मरीज के संपर्क में आई हैदराबाद निवासी 64 वर्षीय महिला भी नए मरीजों में से एक है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार, 57 वर्षीय एक शख्स और भद्राद्री-कोठगुडम की एक अन्य महिला भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वे भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। बुलेटिन के अनुसार, भद्राद्री-कोठागुडम जिले, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम और रंगारेड्डी जिले के आवासीय इलाकों को संक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीनों में से किसी मरीज ने विदेश की यात्रा नहीं की थी। 10:18 AM, 25-Mar-2020 गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से की अपील गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से 21 दिन के बंद की अवधि में किसी भी गार्ड का वेतन नहीं काटने या नौकरी से नहीं निकालने को कहा है। यह जानकारी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 10:02 AM, 25-Mar-2020 देश में कोरोना के मामले बढ़कर 562 हुए देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 562 हो गए हैं, इनमें से 512 लोगों का इलाज चल रहा है। यह आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:54 AM, 25-Mar-2020 सोशल डिस्टेंसिंग से कोरोना को हराएं कर्नाटक के बंगलूरू में लॉकडाउन के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अभ्यास करते नजर आए। एक किराने की दुकान के बाहर का यह दृश्य मंगलवार का है। इसे बंगलूरू पुलिस ने जारी किया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:18 AM, 25-Mar-2020 इंदौर में मिले पांच मरीज इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है। इनमें जबलपुर में छह, इंदौर में चार, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक मरीज शामिल हैं।इंदौर में मिलने वाले पांच मरीजों में से तीन मरीज एक ही परिवार के हैं। सीएमएचओ प्रवीण जडिया ने बताया कि मंगलवार को इंदौर से कुल 13 मरीजों और आसपास के जिलों से आठ मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन सभी सैंपलों की जांच इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में हुई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने भी इसकी पुष्टि की है। जाटव ने बताया कि अभी पांचों मरीजों की हालत स्थिर है। इन सभी मरीजों को वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये मरीज जिनके संपर्क में आए थे उनकी भी तलाश की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जाटव ने कहा कि लॉकडाउन का मैं और मेरे अधिकारी पूरी तरह से निगरानी कर रहे हैं इसके लिए हमने सख्त निर्देश दिए हैं। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है साथ ही उनके वाहन जब्त किए गए हैं। अगर फिर भी लोग नहीं माने तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी। 09:15 AM, 25-Mar-2020 शाम 5 बजे वाराणसी के लोगों से बात करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नागरिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 09:06 AM, 25-Mar-2020 दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन के मद्देनजर आवाजाही रोकने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग जारी है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं का प्रतिपादन / लाभ उठाने वालों को छोड़कर अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह दृश्य दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) का है। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 08:56 AM, 25-Mar-2020 ईरान से आए 277 भारतीय ईरान में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के मद्देनजर 277 भारतीय यात्रियों को लेकर महन एयर की उड़ान ईरान के तेहरान से बुधवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:46 PM, 25-Mar-2020 भारत में कोरोना Live: देशभर में 606 संक्रमित, मध्यप्रदेश में महिला की मौत फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन के दौरान बंद की सेवा पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 बिहार में एक और मरीज मिला बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 घरेलू उड़ानों पर भी लॉकडाउन कोलकाता में घरेलू उड़ानें भी बुधवार से निलंबित रहेंगी। यह दृश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। — ANI (@ANI) March 25, 2020 पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों दिन और 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए।तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है। पीड़ित मदुरै के राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती था। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि पीड़ित उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित डायबिटीज आदि बीमारियों से ग्रसित था। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
06:39 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कुछ मकान मालिक डॉक्टरों और नर्सों की निकालने की धमकी दे रहे हैं। मकान मालिक कह रहे हैं कि ये लोग कोरोना फैला देंगे, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भगवान ना करे, लेकिन अगर आपके घर में कोई कोरोना से पीड़ित हो गया तो उन्हें बचाने कोई नहीं आएगा। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:34 PM, 25-Mar-2020 यह सरकार की जिम्मेदारी है कि सभी को आवश्यक सेवाएं प्रदान की जाएं। वे लोग जो 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान काम कर रहे हैं, और उनके पास सरकार की आईडी है, उन्हें अपनी सरकार की आईडी दिखाने पर शहर में जाने की अनुमति होगी। प्राइवेट हॉस्पिटल और मीडिया आईडी भी काम करेंगे: केजरीवाल — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:31 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में ई-पास सिस्टम, इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल सभी के लिए आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता जारी रखने के लिए, हमने उन सभी को ई-पास देने का निर्णय लिया है जो ऐसे व्यवसायों में शामिल हैं, लेकिन उनके पास कोई आईडी नहीं है। ई-पास का लाभ उठाने के लिए आप 1031 पर हमसे संपर्क कर सकते हैं: दिल्ली सीएम — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:28 PM, 25-Mar-2020 कॉलोनियों की दुकानों से खरीदारी करने वालों को कर्फ्यू पास की दरकार नहीं 21 दिन के लॉकडाउन के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, जो लोग अपने स्थानीय किराना दुकानों से सामान खरीदते हैं, जो उनके पड़ोस या कॉलोनियों में स्थित हैं। उन्हें कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। लोगों को अपनी स्थानीय किराना दुकानों तक चलने के लिए किसी पास की आवश्यकता नहीं है। आप अपनी स्थानीय किराने की दुकानों से सब्जियां, दवाएं, दूध और अन्य चीजें खरीद सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:18 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में पांच और नए मामले पिछले 24 घंटों में दिल्ली में पांच और नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इनमें से एक विदेश से लौटे यात्री बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कुल मामलों की कुल संख्या 35 हो गई है: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:14 PM, 25-Mar-2020 लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 51 पर FIR दर्ज, 335 लोग गिरफ्तार उत्तराखंड में संपूर्ण लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 51 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जबकि 335 लोगों को गिरफ्तार किया गया है: उत्तराखंड पुलिस का मीडिया सेल 06:05 PM, 25-Mar-2020 ये कहना आपके साथ धोखा करने जैसा होगाः पीएम मोदी पीएम मोदी ने कहा ऐसे में जब देश के सामने इतना बड़ा संकट हो, पूरे विश्व के सामने इतनी बड़ी चुनौती हो, तब मुश्किलें नहीं आएंगी, सब कुछ अच्छे से होगा, ये कहना आपके साथ धोखा करने जैसा होगा। निराशा फैलाने के लिए हजारों कारण हो सकते हैं लेकिन जीवन तो आशा और विश्वास से ही चलता है। नागरिक के नाते कानून और प्रशासन को जितना ज्यादा सहयोग करेंगे, उतने ही बेहतर नतीजे निकलेंगे। 05:34 PM, 25-Mar-2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, जब महाभारत का युद्ध 18 दिनों में जीता गया था। कोरोना के खिलाफ यह युद्ध पूरा देश लड़ रहा है। हमारा उद्देश्य इस युद्ध को 21 दिनों में जीतना है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 05:31 PM, 25-Mar-2020 संकट की इस घड़ी में काशी कर सकती है सबका मार्गदर्शनः मोदी प्रधानमंत्री वाराणसी की जनता को संबोधित कर रहे हैं। यह उनका संसदीय क्षेत्र भी है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत कर रहे मोदी ने कहा, आज कोरोनी के खिलाफ जो युद्ध पूरा देश लड़ रहा है, उसमें 21 दिन लगने वाले हैं। हमारा प्रयास है इसे 21 दिन में जीत लिया जाए। यह बीमारी लोगों के बीच फर्क नहीं करती, समृद्ध और गरीब दोनों को अपनी चपेट में ले सकती है। संकट की इस घड़ी में, काशी सबका मार्गदर्शन कर सकती है, सबके लिए उदाहरण प्रस्तुत कर सकती है। 05:14 PM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 122 पहुंची महाराष्ट्र में छह और नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ राज्या में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 122 हो गई है। छह में से पांच मुंबई और एक ठाने सेः महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग 05:02 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में समाचार पत्र का मुद्रण और वितरण 1 अप्रैल तक बंद कोरोना वायरस को लेकर महाराष्ट्र में उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने समाचार पत्र, फेरीवालों और प्रकाशकों की बैठक बुलाई गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि मुंबई में एक अप्रैल, 2020 से समाचार पत्रों का प्रकाशन और वितरण किया जाएगा। वर्तमान में यहां समाचार पत्रों का मुद्रण और वितरण रुका हुआ है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:36 PM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोपों को देखते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बड़ा फैसला किया है। उन्होंने स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को 4 महीने का अग्रिम वेतन भुगतान किया। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:20 PM, 25-Mar-2020 ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना की चपेट में सभी डिजिटल कंपनियों ने मोबाइल नेटवर्क पर एचडी और अल्ट्रा एचडी की जगह एसडी में कंटेट प्रसारण का फैसला किया हैः प्रसार भारती 04:11 PM, 25-Mar-2020 आज शाम वाराणसी के लोगों के साथ मुखातिब होंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी के लोगों के साथ की बातचीत करेंगे। पूरे देश में लॉकडाउन के एलान के बाद पीएम मोदी पहली बार लोगों के मुखातिब होंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:56 PM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के प्रकोपों को देखते हुए जनगणना 2021 का पहला चरण और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के अपडेशन को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया: गृह मंत्रालय — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:52 PM, 25-Mar-2020 तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले सामने आए हैं। चार इंडोनेशियाई नागरिकों और चेन्नई से उनके यात्रा गाइड को सलेम मेडिकल कॉलेज में टेस्ट कराया गया। टेस्ट पॉजिटिव निकला हैः तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:47 AM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि राशन की कोई कमी न हो। सभी पुलिस स्टेशन की जिम्मेदारी होगी कि वह लोगों के घर तक राशन पहुंचाएं और इसकी निगरानी जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक करेंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:43 AM, 25-Mar-2020 केंद्रीय कैबिनेट ने अलीगढ़-हरदुआगंज फ्लाइओवर के निर्माण को मंजूरी दे दी है। यह फ्लाइओवर 22 किलोमीटर लंबा होगा और निर्माण में पांच साल का समय लगेगा। 03:38 AM, 25-Mar-2020 मिजोरम में एक पादरी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वह नीदरलैंड्स से भारत लौटे थे। उन्हें जोरम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मिजोरम में यह पहला मामला है। आर लालथंगलिया, स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:30 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 है। सांगली में एक ही परिवार के पांच लोगों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा मुंबई के चार और लोगों को यात्रा करने की वजह से पॉजिटिव टेस्ट के रूप में पहचान किया गया हैः राजेश टोपे, महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री 03:12 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में एक करोड़ के मास्क जब्त मुंबई पुलिस ने कुल एक करोड़ रुपए की कीमत वाले मास्क के 200 डिब्बे जब्त किए हैं। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। 03:09 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली हाईकोर्ट ने कजाख्सतान में फंसे छात्रों की ली सुध दिल्ली उच्च न्यायालय ने विदेश मंत्रालय को कजाखस्तान के अल्माटी हवाईअड्डे में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षा एवं कुशल क्षेम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उच्च न्यायालय ने अधिकारियों से कहा कि कजाखस्तान में फंसे भारतीय छात्रों को खाना, चिकित्सकीय देखभाल और रहने जैसी बुनियादी सुविधाएं शीघ्र मुहैया कराएं। 02:31 PM, 25-Mar-2020 इंदौर में लगा कर्फ्यू इंदौर के कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी लोकेश जाटव ने इंदौर नगर निगम की सीमा में कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। कलेक्टर ने कर्फ्यू का जो आदेश जारी किया है उसमें स्पष्ट है कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया को किसी तरह के कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। मीडिया को कर्फ्यू के दायरे से मुक्त रखा गया है। 01:40 PM, 25-Mar-2020 उद्धव ठाकरे बोले- पहले कोरोना से निपट लें फिर गुडीपड़वा मनाएंगे भारत में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में है। संकट की इस घड़ी में राज्य के लोगों को आश्वासन देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारे पास सब्जियों, चावल और दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुओं के पर्याप्त भंडार है, इसलिए चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आवश्यक सामान बेचने वाली सभी दुकानें भी खुली हैं। इस संकट से निपटने के बाद हम गुडीपड़वा पर्व मनाएंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 01:28 PM, 25-Mar-2020 मोहन भागवत बोले- सामाजिक दूरी बनाना अहम आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सामाजिक दूरी को महत्वपूर्ण बताते हुए स्वयंसेवकों से इस वैश्विक महामारी से लड़ने का संकल्प लेने और सामाजिक अनुशासन का पालन करके मिसाल कायम करने को कहा। भागवत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की वेबसाइट पर बुधवार को लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से स्वयंसेवकों को वर्ष प्रतिपदा यानी हिंदू नववर्ष के आरंभ के अवसर पर संबोधित किया। भागवत ने कहा कि इस नव वर्ष में पूरी दुनिया एक वैश्विक संकट से जूझ रही है। 01:13 PM, 25-Mar-2020 मिजोरम में मिला कोरोना वायरस का मरीज मिजोरम में नीदरलैंड से लौटा एक पादरी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। 12:52 PM, 25-Mar-2020 कर्नाटक में बुजुर्ग महिला की मौत कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। महिला कुछ दिन पहले मक्का से लौटी थी और 15 मार्च से उसे घर में ही क्वारंटीन किया गया था। महिला की मौत की वजह श्वास लेने में तकलीफ बताई गई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला कोरोना वायरस से संक्रमित थी या नहीं। महिला की कोरोना वायरस रिपोर्ट अभी नहीं आई है। यह जानकारी कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामूलु ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:41 PM, 25-Mar-2020 राजस्थान में चार नए मामले, 36 हुई संक्रमितों की संख्या राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस के चार नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। चार पॉजिटिव लोगों में भीलवाड़ा के दो चिकित्सा कर्मी शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 36 हो गई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:34 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में दुकानदारों के लिए ई-पास और जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी देशभर में लॉकडाउन के बाद दिल्ली के लोगों को जरूरी सामानों की कमी न हो इसके लिए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। दोनों ने लोगों से अपील की है कि आप अपने घरों में रहें। परेशान न हों, सभी जरूरत के सामानों की दुकानें बंद नहीं की जाएंगी ऐसे में दुकानों पर भीड़ न लगाएं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जरूरी सामान की कोई किल्लत नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि जरूरी सामानों के उन विक्रेताओं के लिए ई-पास जारी किया जाएगा, जो अपनी दुकानें और फैक्टरियां खोलना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर आपको किसी भी तरह की कोई भी परेशानी हो तो आप इस हेल्पलाइन नंबर- 23469536 पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:56 AM, 25-Mar-2020 मोदी कैबिनेट की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का नजारा कोरोना वायरस से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है। 7 लोक कल्याण मार्ग पर चल रही इस बैठक से सोशल डिस्टेंसिंग का दृश्य सामने आया। पीएम नरेंद्र मोदी भी कोरोना वायरस के कहर के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर बैठक कर रहे हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:05 AM, 25-Mar-2020 गुजरात में मिले तीन मरीज, 38 हुई संक्रमितों की संख्या गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 38 हो गई है। बुधवार को गुजरात में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार को सुबह अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा में एक-एक मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि इनमें से एक मरीज दुबई से लौटा था जबकि दो अन्य लोग देश में ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से प्रभावित हुए। जंयती ने बताया कि इसके साथ ही अहमदाबाद में कुल 14, सूरत एवं वडोदरा में सात-सात, गांधीनगर में छह, राजकोट में तीन और कच्छ में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। 11:03 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, 112 हुई संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है। बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित पांच नए मरीज मिले हैं। 10:42 AM, 25-Mar-2020 तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले, 39 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 39 हो गई है। राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। संक्रमित मरीज के संपर्क में आई हैदराबाद निवासी 64 वर्षीय महिला भी नए मरीजों में से एक है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार, 57 वर्षीय एक शख्स और भद्राद्री-कोठगुडम की एक अन्य महिला भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वे भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। बुलेटिन के अनुसार, भद्राद्री-कोठागुडम जिले, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम और रंगारेड्डी जिले के आवासीय इलाकों को संक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीनों में से किसी मरीज ने विदेश की यात्रा नहीं की थी। 10:18 AM, 25-Mar-2020 गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से की अपील गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से 21 दिन के बंद की अवधि में किसी भी गार्ड का वेतन नहीं काटने या नौकरी से नहीं निकालने को कहा है। यह जानकारी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 10:02 AM, 25-Mar-2020 देश में कोरोना के मामले बढ़कर 562 हुए देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 562 हो गए हैं, इनमें से 512 लोगों का इलाज चल रहा है। यह आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:54 AM, 25-Mar-2020 सोशल डिस्टेंसिंग से कोरोना को हराएं कर्नाटक के बंगलूरू में लॉकडाउन के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अभ्यास करते नजर आए। एक किराने की दुकान के बाहर का यह दृश्य मंगलवार का है। इसे बंगलूरू पुलिस ने जारी किया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:18 AM, 25-Mar-2020 इंदौर में मिले पांच मरीज इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है। इनमें जबलपुर में छह, इंदौर में चार, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक मरीज शामिल हैं।इंदौर में मिलने वाले पांच मरीजों में से तीन मरीज एक ही परिवार के हैं। सीएमएचओ प्रवीण जडिया ने बताया कि मंगलवार को इंदौर से कुल 13 मरीजों और आसपास के जिलों से आठ मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन सभी सैंपलों की जांच इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में हुई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने भी इसकी पुष्टि की है। जाटव ने बताया कि अभी पांचों मरीजों की हालत स्थिर है। इन सभी मरीजों को वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये मरीज जिनके संपर्क में आए थे उनकी भी तलाश की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जाटव ने कहा कि लॉकडाउन का मैं और मेरे अधिकारी पूरी तरह से निगरानी कर रहे हैं इसके लिए हमने सख्त निर्देश दिए हैं। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है साथ ही उनके वाहन जब्त किए गए हैं। अगर फिर भी लोग नहीं माने तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी। 09:15 AM, 25-Mar-2020 शाम 5 बजे वाराणसी के लोगों से बात करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नागरिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 09:06 AM, 25-Mar-2020 दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन के मद्देनजर आवाजाही रोकने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग जारी है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं का प्रतिपादन / लाभ उठाने वालों को छोड़कर अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह दृश्य दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) का है। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 08:56 AM, 25-Mar-2020 ईरान से आए 277 भारतीय ईरान में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के मद्देनजर 277 भारतीय यात्रियों को लेकर महन एयर की उड़ान ईरान के तेहरान से बुधवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:46 PM, 25-Mar-2020 भारत में कोरोना Live: देशभर में 606 संक्रमित, मध्यप्रदेश में महिला की मौत फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन के दौरान बंद की सेवा पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 बिहार में एक और मरीज मिला बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 घरेलू उड़ानों पर भी लॉकडाउन कोलकाता में घरेलू उड़ानें भी बुधवार से निलंबित रहेंगी। यह दृश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। — ANI (@ANI) March 25, 2020 पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों दिन और 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए।तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है। पीड़ित मदुरै के राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती था। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि पीड़ित उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित डायबिटीज आदि बीमारियों से ग्रसित था। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 25, 2020 06:34 PM, 25-Mar-2020 यह सरकार की जिम्मेदारी है कि सभी को आवश्यक सेवाएं प्रदान की जाएं। वे लोग जो 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान काम कर रहे हैं, और उनके पास सरकार की आईडी है, उन्हें अपनी सरकार की आईडी दिखाने पर शहर में जाने की अनुमति होगी। प्राइवेट हॉस्पिटल और मीडिया आईडी भी काम करेंगे: केजरीवाल — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:31 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में ई-पास सिस्टम, इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल सभी के लिए आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता जारी रखने के लिए, हमने उन सभी को ई-पास देने का निर्णय लिया है जो ऐसे व्यवसायों में शामिल हैं, लेकिन उनके पास कोई आईडी नहीं है। ई-पास का लाभ उठाने के लिए आप 1031 पर हमसे संपर्क कर सकते हैं: दिल्ली सीएम — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:28 PM, 25-Mar-2020 कॉलोनियों की दुकानों से खरीदारी करने वालों को कर्फ्यू पास की दरकार नहीं 21 दिन के लॉकडाउन के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, जो लोग अपने स्थानीय किराना दुकानों से सामान खरीदते हैं, जो उनके पड़ोस या कॉलोनियों में स्थित हैं। उन्हें कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। लोगों को अपनी स्थानीय किराना दुकानों तक चलने के लिए किसी पास की आवश्यकता नहीं है। आप अपनी स्थानीय किराने की दुकानों से सब्जियां, दवाएं, दूध और अन्य चीजें खरीद सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:18 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में पांच और नए मामले पिछले 24 घंटों में दिल्ली में पांच और नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इनमें से एक विदेश से लौटे यात्री बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कुल मामलों की कुल संख्या 35 हो गई है: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:14 PM, 25-Mar-2020 लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 51 पर FIR दर्ज, 335 लोग गिरफ्तार उत्तराखंड में संपूर्ण लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 51 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जबकि 335 लोगों को गिरफ्तार किया गया है: उत्तराखंड पुलिस का मीडिया सेल 06:05 PM, 25-Mar-2020 ये कहना आपके साथ धोखा करने जैसा होगाः पीएम मोदी पीएम मोदी ने कहा ऐसे में जब देश के सामने इतना बड़ा संकट हो, पूरे विश्व के सामने इतनी बड़ी चुनौती हो, तब मुश्किलें नहीं आएंगी, सब कुछ अच्छे से होगा, ये कहना आपके साथ धोखा करने जैसा होगा। निराशा फैलाने के लिए हजारों कारण हो सकते हैं लेकिन जीवन तो आशा और विश्वास से ही चलता है। नागरिक के नाते कानून और प्रशासन को जितना ज्यादा सहयोग करेंगे, उतने ही बेहतर नतीजे निकलेंगे। 05:34 PM, 25-Mar-2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, जब महाभारत का युद्ध 18 दिनों में जीता गया था। कोरोना के खिलाफ यह युद्ध पूरा देश लड़ रहा है। हमारा उद्देश्य इस युद्ध को 21 दिनों में जीतना है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 05:31 PM, 25-Mar-2020 संकट की इस घड़ी में काशी कर सकती है सबका मार्गदर्शनः मोदी प्रधानमंत्री वाराणसी की जनता को संबोधित कर रहे हैं। यह उनका संसदीय क्षेत्र भी है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत कर रहे मोदी ने कहा, आज कोरोनी के खिलाफ जो युद्ध पूरा देश लड़ रहा है, उसमें 21 दिन लगने वाले हैं। हमारा प्रयास है इसे 21 दिन में जीत लिया जाए। यह बीमारी लोगों के बीच फर्क नहीं करती, समृद्ध और गरीब दोनों को अपनी चपेट में ले सकती है। संकट की इस घड़ी में, काशी सबका मार्गदर्शन कर सकती है, सबके लिए उदाहरण प्रस्तुत कर सकती है। 05:14 PM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 122 पहुंची महाराष्ट्र में छह और नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ राज्या में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 122 हो गई है। छह में से पांच मुंबई और एक ठाने सेः महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग 05:02 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में समाचार पत्र का मुद्रण और वितरण 1 अप्रैल तक बंद कोरोना वायरस को लेकर महाराष्ट्र में उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने समाचार पत्र, फेरीवालों और प्रकाशकों की बैठक बुलाई गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि मुंबई में एक अप्रैल, 2020 से समाचार पत्रों का प्रकाशन और वितरण किया जाएगा। वर्तमान में यहां समाचार पत्रों का मुद्रण और वितरण रुका हुआ है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:36 PM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोपों को देखते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बड़ा फैसला किया है। उन्होंने स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को 4 महीने का अग्रिम वेतन भुगतान किया। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:20 PM, 25-Mar-2020 ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना की चपेट में सभी डिजिटल कंपनियों ने मोबाइल नेटवर्क पर एचडी और अल्ट्रा एचडी की जगह एसडी में कंटेट प्रसारण का फैसला किया हैः प्रसार भारती 04:11 PM, 25-Mar-2020 आज शाम वाराणसी के लोगों के साथ मुखातिब होंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी के लोगों के साथ की बातचीत करेंगे। पूरे देश में लॉकडाउन के एलान के बाद पीएम मोदी पहली बार लोगों के मुखातिब होंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:56 PM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के प्रकोपों को देखते हुए जनगणना 2021 का पहला चरण और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के अपडेशन को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया: गृह मंत्रालय — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:52 PM, 25-Mar-2020 तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले सामने आए हैं। चार इंडोनेशियाई नागरिकों और चेन्नई से उनके यात्रा गाइड को सलेम मेडिकल कॉलेज में टेस्ट कराया गया। टेस्ट पॉजिटिव निकला हैः तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:47 AM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि राशन की कोई कमी न हो। सभी पुलिस स्टेशन की जिम्मेदारी होगी कि वह लोगों के घर तक राशन पहुंचाएं और इसकी निगरानी जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक करेंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:43 AM, 25-Mar-2020 केंद्रीय कैबिनेट ने अलीगढ़-हरदुआगंज फ्लाइओवर के निर्माण को मंजूरी दे दी है। यह फ्लाइओवर 22 किलोमीटर लंबा होगा और निर्माण में पांच साल का समय लगेगा। 03:38 AM, 25-Mar-2020 मिजोरम में एक पादरी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वह नीदरलैंड्स से भारत लौटे थे। उन्हें जोरम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मिजोरम में यह पहला मामला है। आर लालथंगलिया, स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:30 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 है। सांगली में एक ही परिवार के पांच लोगों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा मुंबई के चार और लोगों को यात्रा करने की वजह से पॉजिटिव टेस्ट के रूप में पहचान किया गया हैः राजेश टोपे, महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री 03:12 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में एक करोड़ के मास्क जब्त मुंबई पुलिस ने कुल एक करोड़ रुपए की कीमत वाले मास्क के 200 डिब्बे जब्त किए हैं। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। 03:09 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली हाईकोर्ट ने कजाख्सतान में फंसे छात्रों की ली सुध दिल्ली उच्च न्यायालय ने विदेश मंत्रालय को कजाखस्तान के अल्माटी हवाईअड्डे में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षा एवं कुशल क्षेम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उच्च न्यायालय ने अधिकारियों से कहा कि कजाखस्तान में फंसे भारतीय छात्रों को खाना, चिकित्सकीय देखभाल और रहने जैसी बुनियादी सुविधाएं शीघ्र मुहैया कराएं। 02:31 PM, 25-Mar-2020 इंदौर में लगा कर्फ्यू इंदौर के कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी लोकेश जाटव ने इंदौर नगर निगम की सीमा में कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। कलेक्टर ने कर्फ्यू का जो आदेश जारी किया है उसमें स्पष्ट है कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया को किसी तरह के कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। मीडिया को कर्फ्यू के दायरे से मुक्त रखा गया है। 01:40 PM, 25-Mar-2020 उद्धव ठाकरे बोले- पहले कोरोना से निपट लें फिर गुडीपड़वा मनाएंगे भारत में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में है। संकट की इस घड़ी में राज्य के लोगों को आश्वासन देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारे पास सब्जियों, चावल और दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुओं के पर्याप्त भंडार है, इसलिए चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आवश्यक सामान बेचने वाली सभी दुकानें भी खुली हैं। इस संकट से निपटने के बाद हम गुडीपड़वा पर्व मनाएंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 01:28 PM, 25-Mar-2020 मोहन भागवत बोले- सामाजिक दूरी बनाना अहम आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सामाजिक दूरी को महत्वपूर्ण बताते हुए स्वयंसेवकों से इस वैश्विक महामारी से लड़ने का संकल्प लेने और सामाजिक अनुशासन का पालन करके मिसाल कायम करने को कहा। भागवत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की वेबसाइट पर बुधवार को लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से स्वयंसेवकों को वर्ष प्रतिपदा यानी हिंदू नववर्ष के आरंभ के अवसर पर संबोधित किया। भागवत ने कहा कि इस नव वर्ष में पूरी दुनिया एक वैश्विक संकट से जूझ रही है। 01:13 PM, 25-Mar-2020 मिजोरम में मिला कोरोना वायरस का मरीज मिजोरम में नीदरलैंड से लौटा एक पादरी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। 12:52 PM, 25-Mar-2020 कर्नाटक में बुजुर्ग महिला की मौत कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। महिला कुछ दिन पहले मक्का से लौटी थी और 15 मार्च से उसे घर में ही क्वारंटीन किया गया था। महिला की मौत की वजह श्वास लेने में तकलीफ बताई गई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला कोरोना वायरस से संक्रमित थी या नहीं। महिला की कोरोना वायरस रिपोर्ट अभी नहीं आई है। यह जानकारी कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामूलु ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:41 PM, 25-Mar-2020 राजस्थान में चार नए मामले, 36 हुई संक्रमितों की संख्या राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस के चार नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। चार पॉजिटिव लोगों में भीलवाड़ा के दो चिकित्सा कर्मी शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 36 हो गई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:34 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में दुकानदारों के लिए ई-पास और जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी देशभर में लॉकडाउन के बाद दिल्ली के लोगों को जरूरी सामानों की कमी न हो इसके लिए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। दोनों ने लोगों से अपील की है कि आप अपने घरों में रहें। परेशान न हों, सभी जरूरत के सामानों की दुकानें बंद नहीं की जाएंगी ऐसे में दुकानों पर भीड़ न लगाएं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जरूरी सामान की कोई किल्लत नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि जरूरी सामानों के उन विक्रेताओं के लिए ई-पास जारी किया जाएगा, जो अपनी दुकानें और फैक्टरियां खोलना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर आपको किसी भी तरह की कोई भी परेशानी हो तो आप इस हेल्पलाइन नंबर- 23469536 पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:56 AM, 25-Mar-2020 मोदी कैबिनेट की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का नजारा कोरोना वायरस से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है। 7 लोक कल्याण मार्ग पर चल रही इस बैठक से सोशल डिस्टेंसिंग का दृश्य सामने आया। पीएम नरेंद्र मोदी भी कोरोना वायरस के कहर के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर बैठक कर रहे हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:05 AM, 25-Mar-2020 गुजरात में मिले तीन मरीज, 38 हुई संक्रमितों की संख्या गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 38 हो गई है। बुधवार को गुजरात में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार को सुबह अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा में एक-एक मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि इनमें से एक मरीज दुबई से लौटा था जबकि दो अन्य लोग देश में ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से प्रभावित हुए। जंयती ने बताया कि इसके साथ ही अहमदाबाद में कुल 14, सूरत एवं वडोदरा में सात-सात, गांधीनगर में छह, राजकोट में तीन और कच्छ में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। 11:03 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, 112 हुई संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है। बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित पांच नए मरीज मिले हैं। 10:42 AM, 25-Mar-2020 तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले, 39 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 39 हो गई है। राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। संक्रमित मरीज के संपर्क में आई हैदराबाद निवासी 64 वर्षीय महिला भी नए मरीजों में से एक है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार, 57 वर्षीय एक शख्स और भद्राद्री-कोठगुडम की एक अन्य महिला भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वे भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। बुलेटिन के अनुसार, भद्राद्री-कोठागुडम जिले, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम और रंगारेड्डी जिले के आवासीय इलाकों को संक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीनों में से किसी मरीज ने विदेश की यात्रा नहीं की थी। 10:18 AM, 25-Mar-2020 गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से की अपील गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से 21 दिन के बंद की अवधि में किसी भी गार्ड का वेतन नहीं काटने या नौकरी से नहीं निकालने को कहा है। यह जानकारी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 10:02 AM, 25-Mar-2020 देश में कोरोना के मामले बढ़कर 562 हुए देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 562 हो गए हैं, इनमें से 512 लोगों का इलाज चल रहा है। यह आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:54 AM, 25-Mar-2020 सोशल डिस्टेंसिंग से कोरोना को हराएं कर्नाटक के बंगलूरू में लॉकडाउन के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अभ्यास करते नजर आए। एक किराने की दुकान के बाहर का यह दृश्य मंगलवार का है। इसे बंगलूरू पुलिस ने जारी किया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:18 AM, 25-Mar-2020 इंदौर में मिले पांच मरीज इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है। इनमें जबलपुर में छह, इंदौर में चार, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक मरीज शामिल हैं।इंदौर में मिलने वाले पांच मरीजों में से तीन मरीज एक ही परिवार के हैं। सीएमएचओ प्रवीण जडिया ने बताया कि मंगलवार को इंदौर से कुल 13 मरीजों और आसपास के जिलों से आठ मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन सभी सैंपलों की जांच इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में हुई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने भी इसकी पुष्टि की है। जाटव ने बताया कि अभी पांचों मरीजों की हालत स्थिर है। इन सभी मरीजों को वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये मरीज जिनके संपर्क में आए थे उनकी भी तलाश की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जाटव ने कहा कि लॉकडाउन का मैं और मेरे अधिकारी पूरी तरह से निगरानी कर रहे हैं इसके लिए हमने सख्त निर्देश दिए हैं। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है साथ ही उनके वाहन जब्त किए गए हैं। अगर फिर भी लोग नहीं माने तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी। 09:15 AM, 25-Mar-2020 शाम 5 बजे वाराणसी के लोगों से बात करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नागरिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 09:06 AM, 25-Mar-2020 दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन के मद्देनजर आवाजाही रोकने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग जारी है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं का प्रतिपादन / लाभ उठाने वालों को छोड़कर अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह दृश्य दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) का है। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 08:56 AM, 25-Mar-2020 ईरान से आए 277 भारतीय ईरान में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के मद्देनजर 277 भारतीय यात्रियों को लेकर महन एयर की उड़ान ईरान के तेहरान से बुधवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:46 PM, 25-Mar-2020 भारत में कोरोना Live: देशभर में 606 संक्रमित, मध्यप्रदेश में महिला की मौत फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन के दौरान बंद की सेवा पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 बिहार में एक और मरीज मिला बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 घरेलू उड़ानों पर भी लॉकडाउन कोलकाता में घरेलू उड़ानें भी बुधवार से निलंबित रहेंगी। यह दृश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। — ANI (@ANI) March 25, 2020 पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों दिन और 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए।तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है। पीड़ित मदुरै के राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती था। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि पीड़ित उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित डायबिटीज आदि बीमारियों से ग्रसित था। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
06:34 PM, 25-Mar-2020 यह सरकार की जिम्मेदारी है कि सभी को आवश्यक सेवाएं प्रदान की जाएं। वे लोग जो 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान काम कर रहे हैं, और उनके पास सरकार की आईडी है, उन्हें अपनी सरकार की आईडी दिखाने पर शहर में जाने की अनुमति होगी। प्राइवेट हॉस्पिटल और मीडिया आईडी भी काम करेंगे: केजरीवाल — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:31 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में ई-पास सिस्टम, इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल सभी के लिए आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता जारी रखने के लिए, हमने उन सभी को ई-पास देने का निर्णय लिया है जो ऐसे व्यवसायों में शामिल हैं, लेकिन उनके पास कोई आईडी नहीं है। ई-पास का लाभ उठाने के लिए आप 1031 पर हमसे संपर्क कर सकते हैं: दिल्ली सीएम — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:28 PM, 25-Mar-2020 कॉलोनियों की दुकानों से खरीदारी करने वालों को कर्फ्यू पास की दरकार नहीं 21 दिन के लॉकडाउन के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, जो लोग अपने स्थानीय किराना दुकानों से सामान खरीदते हैं, जो उनके पड़ोस या कॉलोनियों में स्थित हैं। उन्हें कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। लोगों को अपनी स्थानीय किराना दुकानों तक चलने के लिए किसी पास की आवश्यकता नहीं है। आप अपनी स्थानीय किराने की दुकानों से सब्जियां, दवाएं, दूध और अन्य चीजें खरीद सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:18 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में पांच और नए मामले पिछले 24 घंटों में दिल्ली में पांच और नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इनमें से एक विदेश से लौटे यात्री बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कुल मामलों की कुल संख्या 35 हो गई है: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:14 PM, 25-Mar-2020 लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 51 पर FIR दर्ज, 335 लोग गिरफ्तार उत्तराखंड में संपूर्ण लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 51 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जबकि 335 लोगों को गिरफ्तार किया गया है: उत्तराखंड पुलिस का मीडिया सेल 06:05 PM, 25-Mar-2020 ये कहना आपके साथ धोखा करने जैसा होगाः पीएम मोदी पीएम मोदी ने कहा ऐसे में जब देश के सामने इतना बड़ा संकट हो, पूरे विश्व के सामने इतनी बड़ी चुनौती हो, तब मुश्किलें नहीं आएंगी, सब कुछ अच्छे से होगा, ये कहना आपके साथ धोखा करने जैसा होगा। निराशा फैलाने के लिए हजारों कारण हो सकते हैं लेकिन जीवन तो आशा और विश्वास से ही चलता है। नागरिक के नाते कानून और प्रशासन को जितना ज्यादा सहयोग करेंगे, उतने ही बेहतर नतीजे निकलेंगे। 05:34 PM, 25-Mar-2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, जब महाभारत का युद्ध 18 दिनों में जीता गया था। कोरोना के खिलाफ यह युद्ध पूरा देश लड़ रहा है। हमारा उद्देश्य इस युद्ध को 21 दिनों में जीतना है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 05:31 PM, 25-Mar-2020 संकट की इस घड़ी में काशी कर सकती है सबका मार्गदर्शनः मोदी प्रधानमंत्री वाराणसी की जनता को संबोधित कर रहे हैं। यह उनका संसदीय क्षेत्र भी है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत कर रहे मोदी ने कहा, आज कोरोनी के खिलाफ जो युद्ध पूरा देश लड़ रहा है, उसमें 21 दिन लगने वाले हैं। हमारा प्रयास है इसे 21 दिन में जीत लिया जाए। यह बीमारी लोगों के बीच फर्क नहीं करती, समृद्ध और गरीब दोनों को अपनी चपेट में ले सकती है। संकट की इस घड़ी में, काशी सबका मार्गदर्शन कर सकती है, सबके लिए उदाहरण प्रस्तुत कर सकती है। 05:14 PM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 122 पहुंची महाराष्ट्र में छह और नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ राज्या में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 122 हो गई है। छह में से पांच मुंबई और एक ठाने सेः महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग 05:02 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में समाचार पत्र का मुद्रण और वितरण 1 अप्रैल तक बंद कोरोना वायरस को लेकर महाराष्ट्र में उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने समाचार पत्र, फेरीवालों और प्रकाशकों की बैठक बुलाई गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि मुंबई में एक अप्रैल, 2020 से समाचार पत्रों का प्रकाशन और वितरण किया जाएगा। वर्तमान में यहां समाचार पत्रों का मुद्रण और वितरण रुका हुआ है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:36 PM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोपों को देखते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बड़ा फैसला किया है। उन्होंने स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को 4 महीने का अग्रिम वेतन भुगतान किया। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:20 PM, 25-Mar-2020 ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना की चपेट में सभी डिजिटल कंपनियों ने मोबाइल नेटवर्क पर एचडी और अल्ट्रा एचडी की जगह एसडी में कंटेट प्रसारण का फैसला किया हैः प्रसार भारती 04:11 PM, 25-Mar-2020 आज शाम वाराणसी के लोगों के साथ मुखातिब होंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी के लोगों के साथ की बातचीत करेंगे। पूरे देश में लॉकडाउन के एलान के बाद पीएम मोदी पहली बार लोगों के मुखातिब होंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:56 PM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के प्रकोपों को देखते हुए जनगणना 2021 का पहला चरण और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के अपडेशन को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया: गृह मंत्रालय — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:52 PM, 25-Mar-2020 तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले सामने आए हैं। चार इंडोनेशियाई नागरिकों और चेन्नई से उनके यात्रा गाइड को सलेम मेडिकल कॉलेज में टेस्ट कराया गया। टेस्ट पॉजिटिव निकला हैः तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:47 AM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि राशन की कोई कमी न हो। सभी पुलिस स्टेशन की जिम्मेदारी होगी कि वह लोगों के घर तक राशन पहुंचाएं और इसकी निगरानी जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक करेंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:43 AM, 25-Mar-2020 केंद्रीय कैबिनेट ने अलीगढ़-हरदुआगंज फ्लाइओवर के निर्माण को मंजूरी दे दी है। यह फ्लाइओवर 22 किलोमीटर लंबा होगा और निर्माण में पांच साल का समय लगेगा। 03:38 AM, 25-Mar-2020 मिजोरम में एक पादरी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वह नीदरलैंड्स से भारत लौटे थे। उन्हें जोरम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मिजोरम में यह पहला मामला है। आर लालथंगलिया, स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:30 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 है। सांगली में एक ही परिवार के पांच लोगों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा मुंबई के चार और लोगों को यात्रा करने की वजह से पॉजिटिव टेस्ट के रूप में पहचान किया गया हैः राजेश टोपे, महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री 03:12 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में एक करोड़ के मास्क जब्त मुंबई पुलिस ने कुल एक करोड़ रुपए की कीमत वाले मास्क के 200 डिब्बे जब्त किए हैं। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। 03:09 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली हाईकोर्ट ने कजाख्सतान में फंसे छात्रों की ली सुध दिल्ली उच्च न्यायालय ने विदेश मंत्रालय को कजाखस्तान के अल्माटी हवाईअड्डे में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षा एवं कुशल क्षेम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उच्च न्यायालय ने अधिकारियों से कहा कि कजाखस्तान में फंसे भारतीय छात्रों को खाना, चिकित्सकीय देखभाल और रहने जैसी बुनियादी सुविधाएं शीघ्र मुहैया कराएं। 02:31 PM, 25-Mar-2020 इंदौर में लगा कर्फ्यू इंदौर के कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी लोकेश जाटव ने इंदौर नगर निगम की सीमा में कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। कलेक्टर ने कर्फ्यू का जो आदेश जारी किया है उसमें स्पष्ट है कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया को किसी तरह के कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। मीडिया को कर्फ्यू के दायरे से मुक्त रखा गया है। 01:40 PM, 25-Mar-2020 उद्धव ठाकरे बोले- पहले कोरोना से निपट लें फिर गुडीपड़वा मनाएंगे भारत में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में है। संकट की इस घड़ी में राज्य के लोगों को आश्वासन देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारे पास सब्जियों, चावल और दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुओं के पर्याप्त भंडार है, इसलिए चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आवश्यक सामान बेचने वाली सभी दुकानें भी खुली हैं। इस संकट से निपटने के बाद हम गुडीपड़वा पर्व मनाएंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 01:28 PM, 25-Mar-2020 मोहन भागवत बोले- सामाजिक दूरी बनाना अहम आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सामाजिक दूरी को महत्वपूर्ण बताते हुए स्वयंसेवकों से इस वैश्विक महामारी से लड़ने का संकल्प लेने और सामाजिक अनुशासन का पालन करके मिसाल कायम करने को कहा। भागवत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की वेबसाइट पर बुधवार को लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से स्वयंसेवकों को वर्ष प्रतिपदा यानी हिंदू नववर्ष के आरंभ के अवसर पर संबोधित किया। भागवत ने कहा कि इस नव वर्ष में पूरी दुनिया एक वैश्विक संकट से जूझ रही है। 01:13 PM, 25-Mar-2020 मिजोरम में मिला कोरोना वायरस का मरीज मिजोरम में नीदरलैंड से लौटा एक पादरी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। 12:52 PM, 25-Mar-2020 कर्नाटक में बुजुर्ग महिला की मौत कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। महिला कुछ दिन पहले मक्का से लौटी थी और 15 मार्च से उसे घर में ही क्वारंटीन किया गया था। महिला की मौत की वजह श्वास लेने में तकलीफ बताई गई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला कोरोना वायरस से संक्रमित थी या नहीं। महिला की कोरोना वायरस रिपोर्ट अभी नहीं आई है। यह जानकारी कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामूलु ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:41 PM, 25-Mar-2020 राजस्थान में चार नए मामले, 36 हुई संक्रमितों की संख्या राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस के चार नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। चार पॉजिटिव लोगों में भीलवाड़ा के दो चिकित्सा कर्मी शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 36 हो गई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:34 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में दुकानदारों के लिए ई-पास और जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी देशभर में लॉकडाउन के बाद दिल्ली के लोगों को जरूरी सामानों की कमी न हो इसके लिए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। दोनों ने लोगों से अपील की है कि आप अपने घरों में रहें। परेशान न हों, सभी जरूरत के सामानों की दुकानें बंद नहीं की जाएंगी ऐसे में दुकानों पर भीड़ न लगाएं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जरूरी सामान की कोई किल्लत नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि जरूरी सामानों के उन विक्रेताओं के लिए ई-पास जारी किया जाएगा, जो अपनी दुकानें और फैक्टरियां खोलना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर आपको किसी भी तरह की कोई भी परेशानी हो तो आप इस हेल्पलाइन नंबर- 23469536 पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:56 AM, 25-Mar-2020 मोदी कैबिनेट की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का नजारा कोरोना वायरस से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है। 7 लोक कल्याण मार्ग पर चल रही इस बैठक से सोशल डिस्टेंसिंग का दृश्य सामने आया। पीएम नरेंद्र मोदी भी कोरोना वायरस के कहर के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर बैठक कर रहे हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:05 AM, 25-Mar-2020 गुजरात में मिले तीन मरीज, 38 हुई संक्रमितों की संख्या गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 38 हो गई है। बुधवार को गुजरात में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार को सुबह अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा में एक-एक मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि इनमें से एक मरीज दुबई से लौटा था जबकि दो अन्य लोग देश में ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से प्रभावित हुए। जंयती ने बताया कि इसके साथ ही अहमदाबाद में कुल 14, सूरत एवं वडोदरा में सात-सात, गांधीनगर में छह, राजकोट में तीन और कच्छ में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। 11:03 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, 112 हुई संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है। बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित पांच नए मरीज मिले हैं। 10:42 AM, 25-Mar-2020 तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले, 39 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 39 हो गई है। राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। संक्रमित मरीज के संपर्क में आई हैदराबाद निवासी 64 वर्षीय महिला भी नए मरीजों में से एक है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार, 57 वर्षीय एक शख्स और भद्राद्री-कोठगुडम की एक अन्य महिला भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वे भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। बुलेटिन के अनुसार, भद्राद्री-कोठागुडम जिले, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम और रंगारेड्डी जिले के आवासीय इलाकों को संक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीनों में से किसी मरीज ने विदेश की यात्रा नहीं की थी। 10:18 AM, 25-Mar-2020 गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से की अपील गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से 21 दिन के बंद की अवधि में किसी भी गार्ड का वेतन नहीं काटने या नौकरी से नहीं निकालने को कहा है। यह जानकारी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 10:02 AM, 25-Mar-2020 देश में कोरोना के मामले बढ़कर 562 हुए देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 562 हो गए हैं, इनमें से 512 लोगों का इलाज चल रहा है। यह आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:54 AM, 25-Mar-2020 सोशल डिस्टेंसिंग से कोरोना को हराएं कर्नाटक के बंगलूरू में लॉकडाउन के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अभ्यास करते नजर आए। एक किराने की दुकान के बाहर का यह दृश्य मंगलवार का है। इसे बंगलूरू पुलिस ने जारी किया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:18 AM, 25-Mar-2020 इंदौर में मिले पांच मरीज इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है। इनमें जबलपुर में छह, इंदौर में चार, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक मरीज शामिल हैं।इंदौर में मिलने वाले पांच मरीजों में से तीन मरीज एक ही परिवार के हैं। सीएमएचओ प्रवीण जडिया ने बताया कि मंगलवार को इंदौर से कुल 13 मरीजों और आसपास के जिलों से आठ मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन सभी सैंपलों की जांच इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में हुई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने भी इसकी पुष्टि की है। जाटव ने बताया कि अभी पांचों मरीजों की हालत स्थिर है। इन सभी मरीजों को वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये मरीज जिनके संपर्क में आए थे उनकी भी तलाश की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जाटव ने कहा कि लॉकडाउन का मैं और मेरे अधिकारी पूरी तरह से निगरानी कर रहे हैं इसके लिए हमने सख्त निर्देश दिए हैं। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है साथ ही उनके वाहन जब्त किए गए हैं। अगर फिर भी लोग नहीं माने तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी। 09:15 AM, 25-Mar-2020 शाम 5 बजे वाराणसी के लोगों से बात करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नागरिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 09:06 AM, 25-Mar-2020 दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन के मद्देनजर आवाजाही रोकने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग जारी है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं का प्रतिपादन / लाभ उठाने वालों को छोड़कर अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह दृश्य दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) का है। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 08:56 AM, 25-Mar-2020 ईरान से आए 277 भारतीय ईरान में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के मद्देनजर 277 भारतीय यात्रियों को लेकर महन एयर की उड़ान ईरान के तेहरान से बुधवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:46 PM, 25-Mar-2020 भारत में कोरोना Live: देशभर में 606 संक्रमित, मध्यप्रदेश में महिला की मौत फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन के दौरान बंद की सेवा पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 बिहार में एक और मरीज मिला बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 घरेलू उड़ानों पर भी लॉकडाउन कोलकाता में घरेलू उड़ानें भी बुधवार से निलंबित रहेंगी। यह दृश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। — ANI (@ANI) March 25, 2020 पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों दिन और 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए।तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है। पीड़ित मदुरै के राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती था। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि पीड़ित उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित डायबिटीज आदि बीमारियों से ग्रसित था। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 25, 2020 06:31 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में ई-पास सिस्टम, इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल सभी के लिए आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता जारी रखने के लिए, हमने उन सभी को ई-पास देने का निर्णय लिया है जो ऐसे व्यवसायों में शामिल हैं, लेकिन उनके पास कोई आईडी नहीं है। ई-पास का लाभ उठाने के लिए आप 1031 पर हमसे संपर्क कर सकते हैं: दिल्ली सीएम — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:28 PM, 25-Mar-2020 कॉलोनियों की दुकानों से खरीदारी करने वालों को कर्फ्यू पास की दरकार नहीं 21 दिन के लॉकडाउन के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, जो लोग अपने स्थानीय किराना दुकानों से सामान खरीदते हैं, जो उनके पड़ोस या कॉलोनियों में स्थित हैं। उन्हें कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। लोगों को अपनी स्थानीय किराना दुकानों तक चलने के लिए किसी पास की आवश्यकता नहीं है। आप अपनी स्थानीय किराने की दुकानों से सब्जियां, दवाएं, दूध और अन्य चीजें खरीद सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:18 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में पांच और नए मामले पिछले 24 घंटों में दिल्ली में पांच और नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इनमें से एक विदेश से लौटे यात्री बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कुल मामलों की कुल संख्या 35 हो गई है: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:14 PM, 25-Mar-2020 लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 51 पर FIR दर्ज, 335 लोग गिरफ्तार उत्तराखंड में संपूर्ण लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 51 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जबकि 335 लोगों को गिरफ्तार किया गया है: उत्तराखंड पुलिस का मीडिया सेल 06:05 PM, 25-Mar-2020 ये कहना आपके साथ धोखा करने जैसा होगाः पीएम मोदी पीएम मोदी ने कहा ऐसे में जब देश के सामने इतना बड़ा संकट हो, पूरे विश्व के सामने इतनी बड़ी चुनौती हो, तब मुश्किलें नहीं आएंगी, सब कुछ अच्छे से होगा, ये कहना आपके साथ धोखा करने जैसा होगा। निराशा फैलाने के लिए हजारों कारण हो सकते हैं लेकिन जीवन तो आशा और विश्वास से ही चलता है। नागरिक के नाते कानून और प्रशासन को जितना ज्यादा सहयोग करेंगे, उतने ही बेहतर नतीजे निकलेंगे। 05:34 PM, 25-Mar-2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, जब महाभारत का युद्ध 18 दिनों में जीता गया था। कोरोना के खिलाफ यह युद्ध पूरा देश लड़ रहा है। हमारा उद्देश्य इस युद्ध को 21 दिनों में जीतना है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 05:31 PM, 25-Mar-2020 संकट की इस घड़ी में काशी कर सकती है सबका मार्गदर्शनः मोदी प्रधानमंत्री वाराणसी की जनता को संबोधित कर रहे हैं। यह उनका संसदीय क्षेत्र भी है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत कर रहे मोदी ने कहा, आज कोरोनी के खिलाफ जो युद्ध पूरा देश लड़ रहा है, उसमें 21 दिन लगने वाले हैं। हमारा प्रयास है इसे 21 दिन में जीत लिया जाए। यह बीमारी लोगों के बीच फर्क नहीं करती, समृद्ध और गरीब दोनों को अपनी चपेट में ले सकती है। संकट की इस घड़ी में, काशी सबका मार्गदर्शन कर सकती है, सबके लिए उदाहरण प्रस्तुत कर सकती है। 05:14 PM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 122 पहुंची महाराष्ट्र में छह और नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ राज्या में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 122 हो गई है। छह में से पांच मुंबई और एक ठाने सेः महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग 05:02 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में समाचार पत्र का मुद्रण और वितरण 1 अप्रैल तक बंद कोरोना वायरस को लेकर महाराष्ट्र में उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने समाचार पत्र, फेरीवालों और प्रकाशकों की बैठक बुलाई गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि मुंबई में एक अप्रैल, 2020 से समाचार पत्रों का प्रकाशन और वितरण किया जाएगा। वर्तमान में यहां समाचार पत्रों का मुद्रण और वितरण रुका हुआ है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:36 PM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोपों को देखते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बड़ा फैसला किया है। उन्होंने स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को 4 महीने का अग्रिम वेतन भुगतान किया। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:20 PM, 25-Mar-2020 ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना की चपेट में सभी डिजिटल कंपनियों ने मोबाइल नेटवर्क पर एचडी और अल्ट्रा एचडी की जगह एसडी में कंटेट प्रसारण का फैसला किया हैः प्रसार भारती 04:11 PM, 25-Mar-2020 आज शाम वाराणसी के लोगों के साथ मुखातिब होंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी के लोगों के साथ की बातचीत करेंगे। पूरे देश में लॉकडाउन के एलान के बाद पीएम मोदी पहली बार लोगों के मुखातिब होंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:56 PM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के प्रकोपों को देखते हुए जनगणना 2021 का पहला चरण और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के अपडेशन को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया: गृह मंत्रालय — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:52 PM, 25-Mar-2020 तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले सामने आए हैं। चार इंडोनेशियाई नागरिकों और चेन्नई से उनके यात्रा गाइड को सलेम मेडिकल कॉलेज में टेस्ट कराया गया। टेस्ट पॉजिटिव निकला हैः तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:47 AM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि राशन की कोई कमी न हो। सभी पुलिस स्टेशन की जिम्मेदारी होगी कि वह लोगों के घर तक राशन पहुंचाएं और इसकी निगरानी जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक करेंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:43 AM, 25-Mar-2020 केंद्रीय कैबिनेट ने अलीगढ़-हरदुआगंज फ्लाइओवर के निर्माण को मंजूरी दे दी है। यह फ्लाइओवर 22 किलोमीटर लंबा होगा और निर्माण में पांच साल का समय लगेगा। 03:38 AM, 25-Mar-2020 मिजोरम में एक पादरी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वह नीदरलैंड्स से भारत लौटे थे। उन्हें जोरम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मिजोरम में यह पहला मामला है। आर लालथंगलिया, स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:30 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 है। सांगली में एक ही परिवार के पांच लोगों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा मुंबई के चार और लोगों को यात्रा करने की वजह से पॉजिटिव टेस्ट के रूप में पहचान किया गया हैः राजेश टोपे, महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री 03:12 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में एक करोड़ के मास्क जब्त मुंबई पुलिस ने कुल एक करोड़ रुपए की कीमत वाले मास्क के 200 डिब्बे जब्त किए हैं। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। 03:09 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली हाईकोर्ट ने कजाख्सतान में फंसे छात्रों की ली सुध दिल्ली उच्च न्यायालय ने विदेश मंत्रालय को कजाखस्तान के अल्माटी हवाईअड्डे में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षा एवं कुशल क्षेम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उच्च न्यायालय ने अधिकारियों से कहा कि कजाखस्तान में फंसे भारतीय छात्रों को खाना, चिकित्सकीय देखभाल और रहने जैसी बुनियादी सुविधाएं शीघ्र मुहैया कराएं। 02:31 PM, 25-Mar-2020 इंदौर में लगा कर्फ्यू इंदौर के कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी लोकेश जाटव ने इंदौर नगर निगम की सीमा में कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। कलेक्टर ने कर्फ्यू का जो आदेश जारी किया है उसमें स्पष्ट है कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया को किसी तरह के कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। मीडिया को कर्फ्यू के दायरे से मुक्त रखा गया है। 01:40 PM, 25-Mar-2020 उद्धव ठाकरे बोले- पहले कोरोना से निपट लें फिर गुडीपड़वा मनाएंगे भारत में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में है। संकट की इस घड़ी में राज्य के लोगों को आश्वासन देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारे पास सब्जियों, चावल और दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुओं के पर्याप्त भंडार है, इसलिए चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आवश्यक सामान बेचने वाली सभी दुकानें भी खुली हैं। इस संकट से निपटने के बाद हम गुडीपड़वा पर्व मनाएंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 01:28 PM, 25-Mar-2020 मोहन भागवत बोले- सामाजिक दूरी बनाना अहम आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सामाजिक दूरी को महत्वपूर्ण बताते हुए स्वयंसेवकों से इस वैश्विक महामारी से लड़ने का संकल्प लेने और सामाजिक अनुशासन का पालन करके मिसाल कायम करने को कहा। भागवत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की वेबसाइट पर बुधवार को लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से स्वयंसेवकों को वर्ष प्रतिपदा यानी हिंदू नववर्ष के आरंभ के अवसर पर संबोधित किया। भागवत ने कहा कि इस नव वर्ष में पूरी दुनिया एक वैश्विक संकट से जूझ रही है। 01:13 PM, 25-Mar-2020 मिजोरम में मिला कोरोना वायरस का मरीज मिजोरम में नीदरलैंड से लौटा एक पादरी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। 12:52 PM, 25-Mar-2020 कर्नाटक में बुजुर्ग महिला की मौत कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। महिला कुछ दिन पहले मक्का से लौटी थी और 15 मार्च से उसे घर में ही क्वारंटीन किया गया था। महिला की मौत की वजह श्वास लेने में तकलीफ बताई गई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला कोरोना वायरस से संक्रमित थी या नहीं। महिला की कोरोना वायरस रिपोर्ट अभी नहीं आई है। यह जानकारी कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामूलु ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:41 PM, 25-Mar-2020 राजस्थान में चार नए मामले, 36 हुई संक्रमितों की संख्या राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस के चार नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। चार पॉजिटिव लोगों में भीलवाड़ा के दो चिकित्सा कर्मी शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 36 हो गई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:34 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में दुकानदारों के लिए ई-पास और जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी देशभर में लॉकडाउन के बाद दिल्ली के लोगों को जरूरी सामानों की कमी न हो इसके लिए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। दोनों ने लोगों से अपील की है कि आप अपने घरों में रहें। परेशान न हों, सभी जरूरत के सामानों की दुकानें बंद नहीं की जाएंगी ऐसे में दुकानों पर भीड़ न लगाएं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जरूरी सामान की कोई किल्लत नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि जरूरी सामानों के उन विक्रेताओं के लिए ई-पास जारी किया जाएगा, जो अपनी दुकानें और फैक्टरियां खोलना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर आपको किसी भी तरह की कोई भी परेशानी हो तो आप इस हेल्पलाइन नंबर- 23469536 पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:56 AM, 25-Mar-2020 मोदी कैबिनेट की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का नजारा कोरोना वायरस से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है। 7 लोक कल्याण मार्ग पर चल रही इस बैठक से सोशल डिस्टेंसिंग का दृश्य सामने आया। पीएम नरेंद्र मोदी भी कोरोना वायरस के कहर के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर बैठक कर रहे हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:05 AM, 25-Mar-2020 गुजरात में मिले तीन मरीज, 38 हुई संक्रमितों की संख्या गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 38 हो गई है। बुधवार को गुजरात में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार को सुबह अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा में एक-एक मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि इनमें से एक मरीज दुबई से लौटा था जबकि दो अन्य लोग देश में ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से प्रभावित हुए। जंयती ने बताया कि इसके साथ ही अहमदाबाद में कुल 14, सूरत एवं वडोदरा में सात-सात, गांधीनगर में छह, राजकोट में तीन और कच्छ में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। 11:03 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, 112 हुई संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है। बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित पांच नए मरीज मिले हैं। 10:42 AM, 25-Mar-2020 तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले, 39 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 39 हो गई है। राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। संक्रमित मरीज के संपर्क में आई हैदराबाद निवासी 64 वर्षीय महिला भी नए मरीजों में से एक है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार, 57 वर्षीय एक शख्स और भद्राद्री-कोठगुडम की एक अन्य महिला भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वे भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। बुलेटिन के अनुसार, भद्राद्री-कोठागुडम जिले, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम और रंगारेड्डी जिले के आवासीय इलाकों को संक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीनों में से किसी मरीज ने विदेश की यात्रा नहीं की थी। 10:18 AM, 25-Mar-2020 गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से की अपील गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से 21 दिन के बंद की अवधि में किसी भी गार्ड का वेतन नहीं काटने या नौकरी से नहीं निकालने को कहा है। यह जानकारी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 10:02 AM, 25-Mar-2020 देश में कोरोना के मामले बढ़कर 562 हुए देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 562 हो गए हैं, इनमें से 512 लोगों का इलाज चल रहा है। यह आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:54 AM, 25-Mar-2020 सोशल डिस्टेंसिंग से कोरोना को हराएं कर्नाटक के बंगलूरू में लॉकडाउन के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अभ्यास करते नजर आए। एक किराने की दुकान के बाहर का यह दृश्य मंगलवार का है। इसे बंगलूरू पुलिस ने जारी किया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:18 AM, 25-Mar-2020 इंदौर में मिले पांच मरीज इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है। इनमें जबलपुर में छह, इंदौर में चार, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक मरीज शामिल हैं।इंदौर में मिलने वाले पांच मरीजों में से तीन मरीज एक ही परिवार के हैं। सीएमएचओ प्रवीण जडिया ने बताया कि मंगलवार को इंदौर से कुल 13 मरीजों और आसपास के जिलों से आठ मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन सभी सैंपलों की जांच इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में हुई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने भी इसकी पुष्टि की है। जाटव ने बताया कि अभी पांचों मरीजों की हालत स्थिर है। इन सभी मरीजों को वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये मरीज जिनके संपर्क में आए थे उनकी भी तलाश की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जाटव ने कहा कि लॉकडाउन का मैं और मेरे अधिकारी पूरी तरह से निगरानी कर रहे हैं इसके लिए हमने सख्त निर्देश दिए हैं। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है साथ ही उनके वाहन जब्त किए गए हैं। अगर फिर भी लोग नहीं माने तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी। 09:15 AM, 25-Mar-2020 शाम 5 बजे वाराणसी के लोगों से बात करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नागरिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 09:06 AM, 25-Mar-2020 दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन के मद्देनजर आवाजाही रोकने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग जारी है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं का प्रतिपादन / लाभ उठाने वालों को छोड़कर अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह दृश्य दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) का है। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 08:56 AM, 25-Mar-2020 ईरान से आए 277 भारतीय ईरान में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के मद्देनजर 277 भारतीय यात्रियों को लेकर महन एयर की उड़ान ईरान के तेहरान से बुधवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:46 PM, 25-Mar-2020 भारत में कोरोना Live: देशभर में 606 संक्रमित, मध्यप्रदेश में महिला की मौत फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन के दौरान बंद की सेवा पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 बिहार में एक और मरीज मिला बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 घरेलू उड़ानों पर भी लॉकडाउन कोलकाता में घरेलू उड़ानें भी बुधवार से निलंबित रहेंगी। यह दृश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। — ANI (@ANI) March 25, 2020 पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों दिन और 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए।तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है। पीड़ित मदुरै के राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती था। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि पीड़ित उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित डायबिटीज आदि बीमारियों से ग्रसित था। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
06:31 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में ई-पास सिस्टम, इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल सभी के लिए आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता जारी रखने के लिए, हमने उन सभी को ई-पास देने का निर्णय लिया है जो ऐसे व्यवसायों में शामिल हैं, लेकिन उनके पास कोई आईडी नहीं है। ई-पास का लाभ उठाने के लिए आप 1031 पर हमसे संपर्क कर सकते हैं: दिल्ली सीएम — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:28 PM, 25-Mar-2020 कॉलोनियों की दुकानों से खरीदारी करने वालों को कर्फ्यू पास की दरकार नहीं 21 दिन के लॉकडाउन के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, जो लोग अपने स्थानीय किराना दुकानों से सामान खरीदते हैं, जो उनके पड़ोस या कॉलोनियों में स्थित हैं। उन्हें कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। लोगों को अपनी स्थानीय किराना दुकानों तक चलने के लिए किसी पास की आवश्यकता नहीं है। आप अपनी स्थानीय किराने की दुकानों से सब्जियां, दवाएं, दूध और अन्य चीजें खरीद सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:18 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में पांच और नए मामले पिछले 24 घंटों में दिल्ली में पांच और नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इनमें से एक विदेश से लौटे यात्री बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कुल मामलों की कुल संख्या 35 हो गई है: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:14 PM, 25-Mar-2020 लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 51 पर FIR दर्ज, 335 लोग गिरफ्तार उत्तराखंड में संपूर्ण लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 51 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जबकि 335 लोगों को गिरफ्तार किया गया है: उत्तराखंड पुलिस का मीडिया सेल 06:05 PM, 25-Mar-2020 ये कहना आपके साथ धोखा करने जैसा होगाः पीएम मोदी पीएम मोदी ने कहा ऐसे में जब देश के सामने इतना बड़ा संकट हो, पूरे विश्व के सामने इतनी बड़ी चुनौती हो, तब मुश्किलें नहीं आएंगी, सब कुछ अच्छे से होगा, ये कहना आपके साथ धोखा करने जैसा होगा। निराशा फैलाने के लिए हजारों कारण हो सकते हैं लेकिन जीवन तो आशा और विश्वास से ही चलता है। नागरिक के नाते कानून और प्रशासन को जितना ज्यादा सहयोग करेंगे, उतने ही बेहतर नतीजे निकलेंगे। 05:34 PM, 25-Mar-2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, जब महाभारत का युद्ध 18 दिनों में जीता गया था। कोरोना के खिलाफ यह युद्ध पूरा देश लड़ रहा है। हमारा उद्देश्य इस युद्ध को 21 दिनों में जीतना है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 05:31 PM, 25-Mar-2020 संकट की इस घड़ी में काशी कर सकती है सबका मार्गदर्शनः मोदी प्रधानमंत्री वाराणसी की जनता को संबोधित कर रहे हैं। यह उनका संसदीय क्षेत्र भी है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत कर रहे मोदी ने कहा, आज कोरोनी के खिलाफ जो युद्ध पूरा देश लड़ रहा है, उसमें 21 दिन लगने वाले हैं। हमारा प्रयास है इसे 21 दिन में जीत लिया जाए। यह बीमारी लोगों के बीच फर्क नहीं करती, समृद्ध और गरीब दोनों को अपनी चपेट में ले सकती है। संकट की इस घड़ी में, काशी सबका मार्गदर्शन कर सकती है, सबके लिए उदाहरण प्रस्तुत कर सकती है। 05:14 PM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 122 पहुंची महाराष्ट्र में छह और नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ राज्या में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 122 हो गई है। छह में से पांच मुंबई और एक ठाने सेः महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग 05:02 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में समाचार पत्र का मुद्रण और वितरण 1 अप्रैल तक बंद कोरोना वायरस को लेकर महाराष्ट्र में उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने समाचार पत्र, फेरीवालों और प्रकाशकों की बैठक बुलाई गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि मुंबई में एक अप्रैल, 2020 से समाचार पत्रों का प्रकाशन और वितरण किया जाएगा। वर्तमान में यहां समाचार पत्रों का मुद्रण और वितरण रुका हुआ है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:36 PM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोपों को देखते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बड़ा फैसला किया है। उन्होंने स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को 4 महीने का अग्रिम वेतन भुगतान किया। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:20 PM, 25-Mar-2020 ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना की चपेट में सभी डिजिटल कंपनियों ने मोबाइल नेटवर्क पर एचडी और अल्ट्रा एचडी की जगह एसडी में कंटेट प्रसारण का फैसला किया हैः प्रसार भारती 04:11 PM, 25-Mar-2020 आज शाम वाराणसी के लोगों के साथ मुखातिब होंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी के लोगों के साथ की बातचीत करेंगे। पूरे देश में लॉकडाउन के एलान के बाद पीएम मोदी पहली बार लोगों के मुखातिब होंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:56 PM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के प्रकोपों को देखते हुए जनगणना 2021 का पहला चरण और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के अपडेशन को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया: गृह मंत्रालय — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:52 PM, 25-Mar-2020 तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले सामने आए हैं। चार इंडोनेशियाई नागरिकों और चेन्नई से उनके यात्रा गाइड को सलेम मेडिकल कॉलेज में टेस्ट कराया गया। टेस्ट पॉजिटिव निकला हैः तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:47 AM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि राशन की कोई कमी न हो। सभी पुलिस स्टेशन की जिम्मेदारी होगी कि वह लोगों के घर तक राशन पहुंचाएं और इसकी निगरानी जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक करेंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:43 AM, 25-Mar-2020 केंद्रीय कैबिनेट ने अलीगढ़-हरदुआगंज फ्लाइओवर के निर्माण को मंजूरी दे दी है। यह फ्लाइओवर 22 किलोमीटर लंबा होगा और निर्माण में पांच साल का समय लगेगा। 03:38 AM, 25-Mar-2020 मिजोरम में एक पादरी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वह नीदरलैंड्स से भारत लौटे थे। उन्हें जोरम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मिजोरम में यह पहला मामला है। आर लालथंगलिया, स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:30 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 है। सांगली में एक ही परिवार के पांच लोगों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा मुंबई के चार और लोगों को यात्रा करने की वजह से पॉजिटिव टेस्ट के रूप में पहचान किया गया हैः राजेश टोपे, महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री 03:12 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में एक करोड़ के मास्क जब्त मुंबई पुलिस ने कुल एक करोड़ रुपए की कीमत वाले मास्क के 200 डिब्बे जब्त किए हैं। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। 03:09 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली हाईकोर्ट ने कजाख्सतान में फंसे छात्रों की ली सुध दिल्ली उच्च न्यायालय ने विदेश मंत्रालय को कजाखस्तान के अल्माटी हवाईअड्डे में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षा एवं कुशल क्षेम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उच्च न्यायालय ने अधिकारियों से कहा कि कजाखस्तान में फंसे भारतीय छात्रों को खाना, चिकित्सकीय देखभाल और रहने जैसी बुनियादी सुविधाएं शीघ्र मुहैया कराएं। 02:31 PM, 25-Mar-2020 इंदौर में लगा कर्फ्यू इंदौर के कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी लोकेश जाटव ने इंदौर नगर निगम की सीमा में कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। कलेक्टर ने कर्फ्यू का जो आदेश जारी किया है उसमें स्पष्ट है कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया को किसी तरह के कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। मीडिया को कर्फ्यू के दायरे से मुक्त रखा गया है। 01:40 PM, 25-Mar-2020 उद्धव ठाकरे बोले- पहले कोरोना से निपट लें फिर गुडीपड़वा मनाएंगे भारत में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में है। संकट की इस घड़ी में राज्य के लोगों को आश्वासन देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारे पास सब्जियों, चावल और दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुओं के पर्याप्त भंडार है, इसलिए चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आवश्यक सामान बेचने वाली सभी दुकानें भी खुली हैं। इस संकट से निपटने के बाद हम गुडीपड़वा पर्व मनाएंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 01:28 PM, 25-Mar-2020 मोहन भागवत बोले- सामाजिक दूरी बनाना अहम आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सामाजिक दूरी को महत्वपूर्ण बताते हुए स्वयंसेवकों से इस वैश्विक महामारी से लड़ने का संकल्प लेने और सामाजिक अनुशासन का पालन करके मिसाल कायम करने को कहा। भागवत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की वेबसाइट पर बुधवार को लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से स्वयंसेवकों को वर्ष प्रतिपदा यानी हिंदू नववर्ष के आरंभ के अवसर पर संबोधित किया। भागवत ने कहा कि इस नव वर्ष में पूरी दुनिया एक वैश्विक संकट से जूझ रही है। 01:13 PM, 25-Mar-2020 मिजोरम में मिला कोरोना वायरस का मरीज मिजोरम में नीदरलैंड से लौटा एक पादरी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। 12:52 PM, 25-Mar-2020 कर्नाटक में बुजुर्ग महिला की मौत कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। महिला कुछ दिन पहले मक्का से लौटी थी और 15 मार्च से उसे घर में ही क्वारंटीन किया गया था। महिला की मौत की वजह श्वास लेने में तकलीफ बताई गई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला कोरोना वायरस से संक्रमित थी या नहीं। महिला की कोरोना वायरस रिपोर्ट अभी नहीं आई है। यह जानकारी कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामूलु ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:41 PM, 25-Mar-2020 राजस्थान में चार नए मामले, 36 हुई संक्रमितों की संख्या राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस के चार नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। चार पॉजिटिव लोगों में भीलवाड़ा के दो चिकित्सा कर्मी शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 36 हो गई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:34 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में दुकानदारों के लिए ई-पास और जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी देशभर में लॉकडाउन के बाद दिल्ली के लोगों को जरूरी सामानों की कमी न हो इसके लिए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। दोनों ने लोगों से अपील की है कि आप अपने घरों में रहें। परेशान न हों, सभी जरूरत के सामानों की दुकानें बंद नहीं की जाएंगी ऐसे में दुकानों पर भीड़ न लगाएं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जरूरी सामान की कोई किल्लत नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि जरूरी सामानों के उन विक्रेताओं के लिए ई-पास जारी किया जाएगा, जो अपनी दुकानें और फैक्टरियां खोलना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर आपको किसी भी तरह की कोई भी परेशानी हो तो आप इस हेल्पलाइन नंबर- 23469536 पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:56 AM, 25-Mar-2020 मोदी कैबिनेट की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का नजारा कोरोना वायरस से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है। 7 लोक कल्याण मार्ग पर चल रही इस बैठक से सोशल डिस्टेंसिंग का दृश्य सामने आया। पीएम नरेंद्र मोदी भी कोरोना वायरस के कहर के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर बैठक कर रहे हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:05 AM, 25-Mar-2020 गुजरात में मिले तीन मरीज, 38 हुई संक्रमितों की संख्या गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 38 हो गई है। बुधवार को गुजरात में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार को सुबह अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा में एक-एक मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि इनमें से एक मरीज दुबई से लौटा था जबकि दो अन्य लोग देश में ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से प्रभावित हुए। जंयती ने बताया कि इसके साथ ही अहमदाबाद में कुल 14, सूरत एवं वडोदरा में सात-सात, गांधीनगर में छह, राजकोट में तीन और कच्छ में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। 11:03 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, 112 हुई संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है। बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित पांच नए मरीज मिले हैं। 10:42 AM, 25-Mar-2020 तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले, 39 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 39 हो गई है। राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। संक्रमित मरीज के संपर्क में आई हैदराबाद निवासी 64 वर्षीय महिला भी नए मरीजों में से एक है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार, 57 वर्षीय एक शख्स और भद्राद्री-कोठगुडम की एक अन्य महिला भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वे भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। बुलेटिन के अनुसार, भद्राद्री-कोठागुडम जिले, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम और रंगारेड्डी जिले के आवासीय इलाकों को संक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीनों में से किसी मरीज ने विदेश की यात्रा नहीं की थी। 10:18 AM, 25-Mar-2020 गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से की अपील गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से 21 दिन के बंद की अवधि में किसी भी गार्ड का वेतन नहीं काटने या नौकरी से नहीं निकालने को कहा है। यह जानकारी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 10:02 AM, 25-Mar-2020 देश में कोरोना के मामले बढ़कर 562 हुए देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 562 हो गए हैं, इनमें से 512 लोगों का इलाज चल रहा है। यह आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:54 AM, 25-Mar-2020 सोशल डिस्टेंसिंग से कोरोना को हराएं कर्नाटक के बंगलूरू में लॉकडाउन के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अभ्यास करते नजर आए। एक किराने की दुकान के बाहर का यह दृश्य मंगलवार का है। इसे बंगलूरू पुलिस ने जारी किया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:18 AM, 25-Mar-2020 इंदौर में मिले पांच मरीज इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है। इनमें जबलपुर में छह, इंदौर में चार, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक मरीज शामिल हैं।इंदौर में मिलने वाले पांच मरीजों में से तीन मरीज एक ही परिवार के हैं। सीएमएचओ प्रवीण जडिया ने बताया कि मंगलवार को इंदौर से कुल 13 मरीजों और आसपास के जिलों से आठ मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन सभी सैंपलों की जांच इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में हुई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने भी इसकी पुष्टि की है। जाटव ने बताया कि अभी पांचों मरीजों की हालत स्थिर है। इन सभी मरीजों को वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये मरीज जिनके संपर्क में आए थे उनकी भी तलाश की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जाटव ने कहा कि लॉकडाउन का मैं और मेरे अधिकारी पूरी तरह से निगरानी कर रहे हैं इसके लिए हमने सख्त निर्देश दिए हैं। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है साथ ही उनके वाहन जब्त किए गए हैं। अगर फिर भी लोग नहीं माने तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी। 09:15 AM, 25-Mar-2020 शाम 5 बजे वाराणसी के लोगों से बात करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नागरिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 09:06 AM, 25-Mar-2020 दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन के मद्देनजर आवाजाही रोकने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग जारी है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं का प्रतिपादन / लाभ उठाने वालों को छोड़कर अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह दृश्य दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) का है। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 08:56 AM, 25-Mar-2020 ईरान से आए 277 भारतीय ईरान में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के मद्देनजर 277 भारतीय यात्रियों को लेकर महन एयर की उड़ान ईरान के तेहरान से बुधवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:46 PM, 25-Mar-2020 भारत में कोरोना Live: देशभर में 606 संक्रमित, मध्यप्रदेश में महिला की मौत फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन के दौरान बंद की सेवा पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 बिहार में एक और मरीज मिला बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 घरेलू उड़ानों पर भी लॉकडाउन कोलकाता में घरेलू उड़ानें भी बुधवार से निलंबित रहेंगी। यह दृश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। — ANI (@ANI) March 25, 2020 पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों दिन और 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए।तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है। पीड़ित मदुरै के राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती था। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि पीड़ित उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित डायबिटीज आदि बीमारियों से ग्रसित था। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 25, 2020 06:28 PM, 25-Mar-2020 कॉलोनियों की दुकानों से खरीदारी करने वालों को कर्फ्यू पास की दरकार नहीं 21 दिन के लॉकडाउन के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, जो लोग अपने स्थानीय किराना दुकानों से सामान खरीदते हैं, जो उनके पड़ोस या कॉलोनियों में स्थित हैं। उन्हें कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। लोगों को अपनी स्थानीय किराना दुकानों तक चलने के लिए किसी पास की आवश्यकता नहीं है। आप अपनी स्थानीय किराने की दुकानों से सब्जियां, दवाएं, दूध और अन्य चीजें खरीद सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:18 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में पांच और नए मामले पिछले 24 घंटों में दिल्ली में पांच और नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इनमें से एक विदेश से लौटे यात्री बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कुल मामलों की कुल संख्या 35 हो गई है: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:14 PM, 25-Mar-2020 लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 51 पर FIR दर्ज, 335 लोग गिरफ्तार उत्तराखंड में संपूर्ण लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 51 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जबकि 335 लोगों को गिरफ्तार किया गया है: उत्तराखंड पुलिस का मीडिया सेल 06:05 PM, 25-Mar-2020 ये कहना आपके साथ धोखा करने जैसा होगाः पीएम मोदी पीएम मोदी ने कहा ऐसे में जब देश के सामने इतना बड़ा संकट हो, पूरे विश्व के सामने इतनी बड़ी चुनौती हो, तब मुश्किलें नहीं आएंगी, सब कुछ अच्छे से होगा, ये कहना आपके साथ धोखा करने जैसा होगा। निराशा फैलाने के लिए हजारों कारण हो सकते हैं लेकिन जीवन तो आशा और विश्वास से ही चलता है। नागरिक के नाते कानून और प्रशासन को जितना ज्यादा सहयोग करेंगे, उतने ही बेहतर नतीजे निकलेंगे। 05:34 PM, 25-Mar-2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, जब महाभारत का युद्ध 18 दिनों में जीता गया था। कोरोना के खिलाफ यह युद्ध पूरा देश लड़ रहा है। हमारा उद्देश्य इस युद्ध को 21 दिनों में जीतना है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 05:31 PM, 25-Mar-2020 संकट की इस घड़ी में काशी कर सकती है सबका मार्गदर्शनः मोदी प्रधानमंत्री वाराणसी की जनता को संबोधित कर रहे हैं। यह उनका संसदीय क्षेत्र भी है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत कर रहे मोदी ने कहा, आज कोरोनी के खिलाफ जो युद्ध पूरा देश लड़ रहा है, उसमें 21 दिन लगने वाले हैं। हमारा प्रयास है इसे 21 दिन में जीत लिया जाए। यह बीमारी लोगों के बीच फर्क नहीं करती, समृद्ध और गरीब दोनों को अपनी चपेट में ले सकती है। संकट की इस घड़ी में, काशी सबका मार्गदर्शन कर सकती है, सबके लिए उदाहरण प्रस्तुत कर सकती है। 05:14 PM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 122 पहुंची महाराष्ट्र में छह और नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ राज्या में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 122 हो गई है। छह में से पांच मुंबई और एक ठाने सेः महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग 05:02 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में समाचार पत्र का मुद्रण और वितरण 1 अप्रैल तक बंद कोरोना वायरस को लेकर महाराष्ट्र में उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने समाचार पत्र, फेरीवालों और प्रकाशकों की बैठक बुलाई गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि मुंबई में एक अप्रैल, 2020 से समाचार पत्रों का प्रकाशन और वितरण किया जाएगा। वर्तमान में यहां समाचार पत्रों का मुद्रण और वितरण रुका हुआ है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:36 PM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोपों को देखते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बड़ा फैसला किया है। उन्होंने स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को 4 महीने का अग्रिम वेतन भुगतान किया। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:20 PM, 25-Mar-2020 ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना की चपेट में सभी डिजिटल कंपनियों ने मोबाइल नेटवर्क पर एचडी और अल्ट्रा एचडी की जगह एसडी में कंटेट प्रसारण का फैसला किया हैः प्रसार भारती 04:11 PM, 25-Mar-2020 आज शाम वाराणसी के लोगों के साथ मुखातिब होंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी के लोगों के साथ की बातचीत करेंगे। पूरे देश में लॉकडाउन के एलान के बाद पीएम मोदी पहली बार लोगों के मुखातिब होंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:56 PM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के प्रकोपों को देखते हुए जनगणना 2021 का पहला चरण और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के अपडेशन को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया: गृह मंत्रालय — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:52 PM, 25-Mar-2020 तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले सामने आए हैं। चार इंडोनेशियाई नागरिकों और चेन्नई से उनके यात्रा गाइड को सलेम मेडिकल कॉलेज में टेस्ट कराया गया। टेस्ट पॉजिटिव निकला हैः तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:47 AM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि राशन की कोई कमी न हो। सभी पुलिस स्टेशन की जिम्मेदारी होगी कि वह लोगों के घर तक राशन पहुंचाएं और इसकी निगरानी जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक करेंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:43 AM, 25-Mar-2020 केंद्रीय कैबिनेट ने अलीगढ़-हरदुआगंज फ्लाइओवर के निर्माण को मंजूरी दे दी है। यह फ्लाइओवर 22 किलोमीटर लंबा होगा और निर्माण में पांच साल का समय लगेगा। 03:38 AM, 25-Mar-2020 मिजोरम में एक पादरी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वह नीदरलैंड्स से भारत लौटे थे। उन्हें जोरम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मिजोरम में यह पहला मामला है। आर लालथंगलिया, स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:30 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 है। सांगली में एक ही परिवार के पांच लोगों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा मुंबई के चार और लोगों को यात्रा करने की वजह से पॉजिटिव टेस्ट के रूप में पहचान किया गया हैः राजेश टोपे, महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री 03:12 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में एक करोड़ के मास्क जब्त मुंबई पुलिस ने कुल एक करोड़ रुपए की कीमत वाले मास्क के 200 डिब्बे जब्त किए हैं। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। 03:09 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली हाईकोर्ट ने कजाख्सतान में फंसे छात्रों की ली सुध दिल्ली उच्च न्यायालय ने विदेश मंत्रालय को कजाखस्तान के अल्माटी हवाईअड्डे में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षा एवं कुशल क्षेम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उच्च न्यायालय ने अधिकारियों से कहा कि कजाखस्तान में फंसे भारतीय छात्रों को खाना, चिकित्सकीय देखभाल और रहने जैसी बुनियादी सुविधाएं शीघ्र मुहैया कराएं। 02:31 PM, 25-Mar-2020 इंदौर में लगा कर्फ्यू इंदौर के कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी लोकेश जाटव ने इंदौर नगर निगम की सीमा में कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। कलेक्टर ने कर्फ्यू का जो आदेश जारी किया है उसमें स्पष्ट है कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया को किसी तरह के कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। मीडिया को कर्फ्यू के दायरे से मुक्त रखा गया है। 01:40 PM, 25-Mar-2020 उद्धव ठाकरे बोले- पहले कोरोना से निपट लें फिर गुडीपड़वा मनाएंगे भारत में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में है। संकट की इस घड़ी में राज्य के लोगों को आश्वासन देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारे पास सब्जियों, चावल और दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुओं के पर्याप्त भंडार है, इसलिए चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आवश्यक सामान बेचने वाली सभी दुकानें भी खुली हैं। इस संकट से निपटने के बाद हम गुडीपड़वा पर्व मनाएंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 01:28 PM, 25-Mar-2020 मोहन भागवत बोले- सामाजिक दूरी बनाना अहम आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सामाजिक दूरी को महत्वपूर्ण बताते हुए स्वयंसेवकों से इस वैश्विक महामारी से लड़ने का संकल्प लेने और सामाजिक अनुशासन का पालन करके मिसाल कायम करने को कहा। भागवत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की वेबसाइट पर बुधवार को लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से स्वयंसेवकों को वर्ष प्रतिपदा यानी हिंदू नववर्ष के आरंभ के अवसर पर संबोधित किया। भागवत ने कहा कि इस नव वर्ष में पूरी दुनिया एक वैश्विक संकट से जूझ रही है। 01:13 PM, 25-Mar-2020 मिजोरम में मिला कोरोना वायरस का मरीज मिजोरम में नीदरलैंड से लौटा एक पादरी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। 12:52 PM, 25-Mar-2020 कर्नाटक में बुजुर्ग महिला की मौत कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। महिला कुछ दिन पहले मक्का से लौटी थी और 15 मार्च से उसे घर में ही क्वारंटीन किया गया था। महिला की मौत की वजह श्वास लेने में तकलीफ बताई गई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला कोरोना वायरस से संक्रमित थी या नहीं। महिला की कोरोना वायरस रिपोर्ट अभी नहीं आई है। यह जानकारी कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामूलु ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:41 PM, 25-Mar-2020 राजस्थान में चार नए मामले, 36 हुई संक्रमितों की संख्या राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस के चार नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। चार पॉजिटिव लोगों में भीलवाड़ा के दो चिकित्सा कर्मी शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 36 हो गई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:34 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में दुकानदारों के लिए ई-पास और जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी देशभर में लॉकडाउन के बाद दिल्ली के लोगों को जरूरी सामानों की कमी न हो इसके लिए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। दोनों ने लोगों से अपील की है कि आप अपने घरों में रहें। परेशान न हों, सभी जरूरत के सामानों की दुकानें बंद नहीं की जाएंगी ऐसे में दुकानों पर भीड़ न लगाएं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जरूरी सामान की कोई किल्लत नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि जरूरी सामानों के उन विक्रेताओं के लिए ई-पास जारी किया जाएगा, जो अपनी दुकानें और फैक्टरियां खोलना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर आपको किसी भी तरह की कोई भी परेशानी हो तो आप इस हेल्पलाइन नंबर- 23469536 पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:56 AM, 25-Mar-2020 मोदी कैबिनेट की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का नजारा कोरोना वायरस से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है। 7 लोक कल्याण मार्ग पर चल रही इस बैठक से सोशल डिस्टेंसिंग का दृश्य सामने आया। पीएम नरेंद्र मोदी भी कोरोना वायरस के कहर के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर बैठक कर रहे हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:05 AM, 25-Mar-2020 गुजरात में मिले तीन मरीज, 38 हुई संक्रमितों की संख्या गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 38 हो गई है। बुधवार को गुजरात में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार को सुबह अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा में एक-एक मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि इनमें से एक मरीज दुबई से लौटा था जबकि दो अन्य लोग देश में ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से प्रभावित हुए। जंयती ने बताया कि इसके साथ ही अहमदाबाद में कुल 14, सूरत एवं वडोदरा में सात-सात, गांधीनगर में छह, राजकोट में तीन और कच्छ में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। 11:03 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, 112 हुई संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है। बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित पांच नए मरीज मिले हैं। 10:42 AM, 25-Mar-2020 तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले, 39 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 39 हो गई है। राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। संक्रमित मरीज के संपर्क में आई हैदराबाद निवासी 64 वर्षीय महिला भी नए मरीजों में से एक है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार, 57 वर्षीय एक शख्स और भद्राद्री-कोठगुडम की एक अन्य महिला भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वे भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। बुलेटिन के अनुसार, भद्राद्री-कोठागुडम जिले, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम और रंगारेड्डी जिले के आवासीय इलाकों को संक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीनों में से किसी मरीज ने विदेश की यात्रा नहीं की थी। 10:18 AM, 25-Mar-2020 गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से की अपील गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से 21 दिन के बंद की अवधि में किसी भी गार्ड का वेतन नहीं काटने या नौकरी से नहीं निकालने को कहा है। यह जानकारी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 10:02 AM, 25-Mar-2020 देश में कोरोना के मामले बढ़कर 562 हुए देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 562 हो गए हैं, इनमें से 512 लोगों का इलाज चल रहा है। यह आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:54 AM, 25-Mar-2020 सोशल डिस्टेंसिंग से कोरोना को हराएं कर्नाटक के बंगलूरू में लॉकडाउन के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अभ्यास करते नजर आए। एक किराने की दुकान के बाहर का यह दृश्य मंगलवार का है। इसे बंगलूरू पुलिस ने जारी किया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:18 AM, 25-Mar-2020 इंदौर में मिले पांच मरीज इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है। इनमें जबलपुर में छह, इंदौर में चार, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक मरीज शामिल हैं।इंदौर में मिलने वाले पांच मरीजों में से तीन मरीज एक ही परिवार के हैं। सीएमएचओ प्रवीण जडिया ने बताया कि मंगलवार को इंदौर से कुल 13 मरीजों और आसपास के जिलों से आठ मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन सभी सैंपलों की जांच इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में हुई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने भी इसकी पुष्टि की है। जाटव ने बताया कि अभी पांचों मरीजों की हालत स्थिर है। इन सभी मरीजों को वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये मरीज जिनके संपर्क में आए थे उनकी भी तलाश की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जाटव ने कहा कि लॉकडाउन का मैं और मेरे अधिकारी पूरी तरह से निगरानी कर रहे हैं इसके लिए हमने सख्त निर्देश दिए हैं। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है साथ ही उनके वाहन जब्त किए गए हैं। अगर फिर भी लोग नहीं माने तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी। 09:15 AM, 25-Mar-2020 शाम 5 बजे वाराणसी के लोगों से बात करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नागरिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 09:06 AM, 25-Mar-2020 दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन के मद्देनजर आवाजाही रोकने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग जारी है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं का प्रतिपादन / लाभ उठाने वालों को छोड़कर अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह दृश्य दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) का है। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 08:56 AM, 25-Mar-2020 ईरान से आए 277 भारतीय ईरान में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के मद्देनजर 277 भारतीय यात्रियों को लेकर महन एयर की उड़ान ईरान के तेहरान से बुधवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:46 PM, 25-Mar-2020 भारत में कोरोना Live: देशभर में 606 संक्रमित, मध्यप्रदेश में महिला की मौत फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन के दौरान बंद की सेवा पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 बिहार में एक और मरीज मिला बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 घरेलू उड़ानों पर भी लॉकडाउन कोलकाता में घरेलू उड़ानें भी बुधवार से निलंबित रहेंगी। यह दृश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। — ANI (@ANI) March 25, 2020 पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों दिन और 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए।तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है। पीड़ित मदुरै के राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती था। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि पीड़ित उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित डायबिटीज आदि बीमारियों से ग्रसित था। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
06:28 PM, 25-Mar-2020 कॉलोनियों की दुकानों से खरीदारी करने वालों को कर्फ्यू पास की दरकार नहीं 21 दिन के लॉकडाउन के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, जो लोग अपने स्थानीय किराना दुकानों से सामान खरीदते हैं, जो उनके पड़ोस या कॉलोनियों में स्थित हैं। उन्हें कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। लोगों को अपनी स्थानीय किराना दुकानों तक चलने के लिए किसी पास की आवश्यकता नहीं है। आप अपनी स्थानीय किराने की दुकानों से सब्जियां, दवाएं, दूध और अन्य चीजें खरीद सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020

06:18 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में पांच और नए मामले पिछले 24 घंटों में दिल्ली में पांच और नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। इनमें से एक विदेश से लौटे यात्री बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कुल मामलों की कुल संख्या 35 हो गई है: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल — ANI (@ANI) March 25, 2020 06:14 PM, 25-Mar-2020 लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 51 पर FIR दर्ज, 335 लोग गिरफ्तार उत्तराखंड में संपूर्ण लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 51 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जबकि 335 लोगों को गिरफ्तार किया गया है: उत्तराखंड पुलिस का मीडिया सेल 06:05 PM, 25-Mar-2020 ये कहना आपके साथ धोखा करने जैसा होगाः पीएम मोदी पीएम मोदी ने कहा ऐसे में जब देश के सामने इतना बड़ा संकट हो, पूरे विश्व के सामने इतनी बड़ी चुनौती हो, तब मुश्किलें नहीं आएंगी, सब कुछ अच्छे से होगा, ये कहना आपके साथ धोखा करने जैसा होगा। निराशा फैलाने के लिए हजारों कारण हो सकते हैं लेकिन जीवन तो आशा और विश्वास से ही चलता है। नागरिक के नाते कानून और प्रशासन को जितना ज्यादा सहयोग करेंगे, उतने ही बेहतर नतीजे निकलेंगे। 05:34 PM, 25-Mar-2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, जब महाभारत का युद्ध 18 दिनों में जीता गया था। कोरोना के खिलाफ यह युद्ध पूरा देश लड़ रहा है। हमारा उद्देश्य इस युद्ध को 21 दिनों में जीतना है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 05:31 PM, 25-Mar-2020 संकट की इस घड़ी में काशी कर सकती है सबका मार्गदर्शनः मोदी प्रधानमंत्री वाराणसी की जनता को संबोधित कर रहे हैं। यह उनका संसदीय क्षेत्र भी है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत कर रहे मोदी ने कहा, आज कोरोनी के खिलाफ जो युद्ध पूरा देश लड़ रहा है, उसमें 21 दिन लगने वाले हैं। हमारा प्रयास है इसे 21 दिन में जीत लिया जाए। यह बीमारी लोगों के बीच फर्क नहीं करती, समृद्ध और गरीब दोनों को अपनी चपेट में ले सकती है। संकट की इस घड़ी में, काशी सबका मार्गदर्शन कर सकती है, सबके लिए उदाहरण प्रस्तुत कर सकती है। 05:14 PM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 122 पहुंची महाराष्ट्र में छह और नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ राज्या में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 122 हो गई है। छह में से पांच मुंबई और एक ठाने सेः महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग 05:02 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में समाचार पत्र का मुद्रण और वितरण 1 अप्रैल तक बंद कोरोना वायरस को लेकर महाराष्ट्र में उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने समाचार पत्र, फेरीवालों और प्रकाशकों की बैठक बुलाई गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि मुंबई में एक अप्रैल, 2020 से समाचार पत्रों का प्रकाशन और वितरण किया जाएगा। वर्तमान में यहां समाचार पत्रों का मुद्रण और वितरण रुका हुआ है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:36 PM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोपों को देखते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बड़ा फैसला किया है। उन्होंने स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को 4 महीने का अग्रिम वेतन भुगतान किया। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:20 PM, 25-Mar-2020 ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना की चपेट में सभी डिजिटल कंपनियों ने मोबाइल नेटवर्क पर एचडी और अल्ट्रा एचडी की जगह एसडी में कंटेट प्रसारण का फैसला किया हैः प्रसार भारती 04:11 PM, 25-Mar-2020 आज शाम वाराणसी के लोगों के साथ मुखातिब होंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी के लोगों के साथ की बातचीत करेंगे। पूरे देश में लॉकडाउन के एलान के बाद पीएम मोदी पहली बार लोगों के मुखातिब होंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:56 PM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के प्रकोपों को देखते हुए जनगणना 2021 का पहला चरण और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के अपडेशन को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया: गृह मंत्रालय — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:52 PM, 25-Mar-2020 तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले सामने आए हैं। चार इंडोनेशियाई नागरिकों और चेन्नई से उनके यात्रा गाइड को सलेम मेडिकल कॉलेज में टेस्ट कराया गया। टेस्ट पॉजिटिव निकला हैः तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:47 AM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि राशन की कोई कमी न हो। सभी पुलिस स्टेशन की जिम्मेदारी होगी कि वह लोगों के घर तक राशन पहुंचाएं और इसकी निगरानी जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक करेंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:43 AM, 25-Mar-2020 केंद्रीय कैबिनेट ने अलीगढ़-हरदुआगंज फ्लाइओवर के निर्माण को मंजूरी दे दी है। यह फ्लाइओवर 22 किलोमीटर लंबा होगा और निर्माण में पांच साल का समय लगेगा। 03:38 AM, 25-Mar-2020 मिजोरम में एक पादरी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वह नीदरलैंड्स से भारत लौटे थे। उन्हें जोरम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मिजोरम में यह पहला मामला है। आर लालथंगलिया, स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:30 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 है। सांगली में एक ही परिवार के पांच लोगों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा मुंबई के चार और लोगों को यात्रा करने की वजह से पॉजिटिव टेस्ट के रूप में पहचान किया गया हैः राजेश टोपे, महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री 03:12 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में एक करोड़ के मास्क जब्त मुंबई पुलिस ने कुल एक करोड़ रुपए की कीमत वाले मास्क के 200 डिब्बे जब्त किए हैं। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। 03:09 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली हाईकोर्ट ने कजाख्सतान में फंसे छात्रों की ली सुध दिल्ली उच्च न्यायालय ने विदेश मंत्रालय को कजाखस्तान के अल्माटी हवाईअड्डे में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षा एवं कुशल क्षेम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उच्च न्यायालय ने अधिकारियों से कहा कि कजाखस्तान में फंसे भारतीय छात्रों को खाना, चिकित्सकीय देखभाल और रहने जैसी बुनियादी सुविधाएं शीघ्र मुहैया कराएं। 02:31 PM, 25-Mar-2020 इंदौर में लगा कर्फ्यू इंदौर के कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी लोकेश जाटव ने इंदौर नगर निगम की सीमा में कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। कलेक्टर ने कर्फ्यू का जो आदेश जारी किया है उसमें स्पष्ट है कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया को किसी तरह के कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। मीडिया को कर्फ्यू के दायरे से मुक्त रखा गया है। 01:40 PM, 25-Mar-2020 उद्धव ठाकरे बोले- पहले कोरोना से निपट लें फिर गुडीपड़वा मनाएंगे भारत में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में है। संकट की इस घड़ी में राज्य के लोगों को आश्वासन देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारे पास सब्जियों, चावल और दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुओं के पर्याप्त भंडार है, इसलिए चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आवश्यक सामान बेचने वाली सभी दुकानें भी खुली हैं। इस संकट से निपटने के बाद हम गुडीपड़वा पर्व मनाएंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 01:28 PM, 25-Mar-2020 मोहन भागवत बोले- सामाजिक दूरी बनाना अहम आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सामाजिक दूरी को महत्वपूर्ण बताते हुए स्वयंसेवकों से इस वैश्विक महामारी से लड़ने का संकल्प लेने और सामाजिक अनुशासन का पालन करके मिसाल कायम करने को कहा। भागवत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की वेबसाइट पर बुधवार को लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से स्वयंसेवकों को वर्ष प्रतिपदा यानी हिंदू नववर्ष के आरंभ के अवसर पर संबोधित किया। भागवत ने कहा कि इस नव वर्ष में पूरी दुनिया एक वैश्विक संकट से जूझ रही है। 01:13 PM, 25-Mar-2020 मिजोरम में मिला कोरोना वायरस का मरीज मिजोरम में नीदरलैंड से लौटा एक पादरी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। 12:52 PM, 25-Mar-2020 कर्नाटक में बुजुर्ग महिला की मौत कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। महिला कुछ दिन पहले मक्का से लौटी थी और 15 मार्च से उसे घर में ही क्वारंटीन किया गया था। महिला की मौत की वजह श्वास लेने में तकलीफ बताई गई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला कोरोना वायरस से संक्रमित थी या नहीं। महिला की कोरोना वायरस रिपोर्ट अभी नहीं आई है। यह जानकारी कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामूलु ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:41 PM, 25-Mar-2020 राजस्थान में चार नए मामले, 36 हुई संक्रमितों की संख्या राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस के चार नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। चार पॉजिटिव लोगों में भीलवाड़ा के दो चिकित्सा कर्मी शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 36 हो गई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:34 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में दुकानदारों के लिए ई-पास और जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी देशभर में लॉकडाउन के बाद दिल्ली के लोगों को जरूरी सामानों की कमी न हो इसके लिए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। दोनों ने लोगों से अपील की है कि आप अपने घरों में रहें। परेशान न हों, सभी जरूरत के सामानों की दुकानें बंद नहीं की जाएंगी ऐसे में दुकानों पर भीड़ न लगाएं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जरूरी सामान की कोई किल्लत नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि जरूरी सामानों के उन विक्रेताओं के लिए ई-पास जारी किया जाएगा, जो अपनी दुकानें और फैक्टरियां खोलना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर आपको किसी भी तरह की कोई भी परेशानी हो तो आप इस हेल्पलाइन नंबर- 23469536 पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:56 AM, 25-Mar-2020 मोदी कैबिनेट की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का नजारा कोरोना वायरस से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है। 7 लोक कल्याण मार्ग पर चल रही इस बैठक से सोशल डिस्टेंसिंग का दृश्य सामने आया। पीएम नरेंद्र मोदी भी कोरोना वायरस के कहर के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर बैठक कर रहे हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:05 AM, 25-Mar-2020 गुजरात में मिले तीन मरीज, 38 हुई संक्रमितों की संख्या गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 38 हो गई है। बुधवार को गुजरात में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार को सुबह अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा में एक-एक मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि इनमें से एक मरीज दुबई से लौटा था जबकि दो अन्य लोग देश में ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से प्रभावित हुए। जंयती ने बताया कि इसके साथ ही अहमदाबाद में कुल 14, सूरत एवं वडोदरा में सात-सात, गांधीनगर में छह, राजकोट में तीन और कच्छ में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। 11:03 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, 112 हुई संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है। बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित पांच नए मरीज मिले हैं। 10:42 AM, 25-Mar-2020 तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले, 39 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 39 हो गई है। राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। संक्रमित मरीज के संपर्क में आई हैदराबाद निवासी 64 वर्षीय महिला भी नए मरीजों में से एक है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार, 57 वर्षीय एक शख्स और भद्राद्री-कोठगुडम की एक अन्य महिला भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वे भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। बुलेटिन के अनुसार, भद्राद्री-कोठागुडम जिले, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम और रंगारेड्डी जिले के आवासीय इलाकों को संक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीनों में से किसी मरीज ने विदेश की यात्रा नहीं की थी। 10:18 AM, 25-Mar-2020 गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से की अपील गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से 21 दिन के बंद की अवधि में किसी भी गार्ड का वेतन नहीं काटने या नौकरी से नहीं निकालने को कहा है। यह जानकारी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 10:02 AM, 25-Mar-2020 देश में कोरोना के मामले बढ़कर 562 हुए देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 562 हो गए हैं, इनमें से 512 लोगों का इलाज चल रहा है। यह आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:54 AM, 25-Mar-2020 सोशल डिस्टेंसिंग से कोरोना को हराएं कर्नाटक के बंगलूरू में लॉकडाउन के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अभ्यास करते नजर आए। एक किराने की दुकान के बाहर का यह दृश्य मंगलवार का है। इसे बंगलूरू पुलिस ने जारी किया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:18 AM, 25-Mar-2020 इंदौर में मिले पांच मरीज इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है। इनमें जबलपुर में छह, इंदौर में चार, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक मरीज शामिल हैं।इंदौर में मिलने वाले पांच मरीजों में से तीन मरीज एक ही परिवार के हैं। सीएमएचओ प्रवीण जडिया ने बताया कि मंगलवार को इंदौर से कुल 13 मरीजों और आसपास के जिलों से आठ मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन सभी सैंपलों की जांच इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में हुई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने भी इसकी पुष्टि की है। जाटव ने बताया कि अभी पांचों मरीजों की हालत स्थिर है। इन सभी मरीजों को वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये मरीज जिनके संपर्क में आए थे उनकी भी तलाश की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जाटव ने कहा कि लॉकडाउन का मैं और मेरे अधिकारी पूरी तरह से निगरानी कर रहे हैं इसके लिए हमने सख्त निर्देश दिए हैं। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है साथ ही उनके वाहन जब्त किए गए हैं। अगर फिर भी लोग नहीं माने तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी। 09:15 AM, 25-Mar-2020 शाम 5 बजे वाराणसी के लोगों से बात करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नागरिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 09:06 AM, 25-Mar-2020 दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन के मद्देनजर आवाजाही रोकने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग जारी है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं का प्रतिपादन / लाभ उठाने वालों को छोड़कर अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह दृश्य दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) का है। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 08:56 AM, 25-Mar-2020 ईरान से आए 277 भारतीय ईरान में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के मद्देनजर 277 भारतीय यात्रियों को लेकर महन एयर की उड़ान ईरान के तेहरान से बुधवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:46 PM, 25-Mar-2020 भारत में कोरोना Live: देशभर में 606 संक्रमित, मध्यप्रदेश में महिला की मौत फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन के दौरान बंद की सेवा पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 बिहार में एक और मरीज मिला बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 घरेलू उड़ानों पर भी लॉकडाउन कोलकाता में घरेलू उड़ानें भी बुधवार से निलंबित रहेंगी। यह दृश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। — ANI (@ANI) March 25, 2020 पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों दिन और 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए।तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है। पीड़ित मदुरै के राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती था। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि पीड़ित उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित डायबिटीज आदि बीमारियों से ग्रसित था। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 25, 2020 06:14 PM, 25-Mar-2020 लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 51 पर FIR दर्ज, 335 लोग गिरफ्तार उत्तराखंड में संपूर्ण लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 51 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जबकि 335 लोगों को गिरफ्तार किया गया है: उत्तराखंड पुलिस का मीडिया सेल 06:05 PM, 25-Mar-2020 ये कहना आपके साथ धोखा करने जैसा होगाः पीएम मोदी पीएम मोदी ने कहा ऐसे में जब देश के सामने इतना बड़ा संकट हो, पूरे विश्व के सामने इतनी बड़ी चुनौती हो, तब मुश्किलें नहीं आएंगी, सब कुछ अच्छे से होगा, ये कहना आपके साथ धोखा करने जैसा होगा। निराशा फैलाने के लिए हजारों कारण हो सकते हैं लेकिन जीवन तो आशा और विश्वास से ही चलता है। नागरिक के नाते कानून और प्रशासन को जितना ज्यादा सहयोग करेंगे, उतने ही बेहतर नतीजे निकलेंगे। 05:34 PM, 25-Mar-2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, जब महाभारत का युद्ध 18 दिनों में जीता गया था। कोरोना के खिलाफ यह युद्ध पूरा देश लड़ रहा है। हमारा उद्देश्य इस युद्ध को 21 दिनों में जीतना है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 05:31 PM, 25-Mar-2020 संकट की इस घड़ी में काशी कर सकती है सबका मार्गदर्शनः मोदी प्रधानमंत्री वाराणसी की जनता को संबोधित कर रहे हैं। यह उनका संसदीय क्षेत्र भी है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत कर रहे मोदी ने कहा, आज कोरोनी के खिलाफ जो युद्ध पूरा देश लड़ रहा है, उसमें 21 दिन लगने वाले हैं। हमारा प्रयास है इसे 21 दिन में जीत लिया जाए। यह बीमारी लोगों के बीच फर्क नहीं करती, समृद्ध और गरीब दोनों को अपनी चपेट में ले सकती है। संकट की इस घड़ी में, काशी सबका मार्गदर्शन कर सकती है, सबके लिए उदाहरण प्रस्तुत कर सकती है। 05:14 PM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 122 पहुंची महाराष्ट्र में छह और नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ राज्या में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 122 हो गई है। छह में से पांच मुंबई और एक ठाने सेः महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग 05:02 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में समाचार पत्र का मुद्रण और वितरण 1 अप्रैल तक बंद कोरोना वायरस को लेकर महाराष्ट्र में उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने समाचार पत्र, फेरीवालों और प्रकाशकों की बैठक बुलाई गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि मुंबई में एक अप्रैल, 2020 से समाचार पत्रों का प्रकाशन और वितरण किया जाएगा। वर्तमान में यहां समाचार पत्रों का मुद्रण और वितरण रुका हुआ है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:36 PM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोपों को देखते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बड़ा फैसला किया है। उन्होंने स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को 4 महीने का अग्रिम वेतन भुगतान किया। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:20 PM, 25-Mar-2020 ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना की चपेट में सभी डिजिटल कंपनियों ने मोबाइल नेटवर्क पर एचडी और अल्ट्रा एचडी की जगह एसडी में कंटेट प्रसारण का फैसला किया हैः प्रसार भारती 04:11 PM, 25-Mar-2020 आज शाम वाराणसी के लोगों के साथ मुखातिब होंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी के लोगों के साथ की बातचीत करेंगे। पूरे देश में लॉकडाउन के एलान के बाद पीएम मोदी पहली बार लोगों के मुखातिब होंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:56 PM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के प्रकोपों को देखते हुए जनगणना 2021 का पहला चरण और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के अपडेशन को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया: गृह मंत्रालय — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:52 PM, 25-Mar-2020 तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले सामने आए हैं। चार इंडोनेशियाई नागरिकों और चेन्नई से उनके यात्रा गाइड को सलेम मेडिकल कॉलेज में टेस्ट कराया गया। टेस्ट पॉजिटिव निकला हैः तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:47 AM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि राशन की कोई कमी न हो। सभी पुलिस स्टेशन की जिम्मेदारी होगी कि वह लोगों के घर तक राशन पहुंचाएं और इसकी निगरानी जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक करेंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:43 AM, 25-Mar-2020 केंद्रीय कैबिनेट ने अलीगढ़-हरदुआगंज फ्लाइओवर के निर्माण को मंजूरी दे दी है। यह फ्लाइओवर 22 किलोमीटर लंबा होगा और निर्माण में पांच साल का समय लगेगा। 03:38 AM, 25-Mar-2020 मिजोरम में एक पादरी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वह नीदरलैंड्स से भारत लौटे थे। उन्हें जोरम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मिजोरम में यह पहला मामला है। आर लालथंगलिया, स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:30 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 है। सांगली में एक ही परिवार के पांच लोगों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा मुंबई के चार और लोगों को यात्रा करने की वजह से पॉजिटिव टेस्ट के रूप में पहचान किया गया हैः राजेश टोपे, महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री 03:12 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में एक करोड़ के मास्क जब्त मुंबई पुलिस ने कुल एक करोड़ रुपए की कीमत वाले मास्क के 200 डिब्बे जब्त किए हैं। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। 03:09 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली हाईकोर्ट ने कजाख्सतान में फंसे छात्रों की ली सुध दिल्ली उच्च न्यायालय ने विदेश मंत्रालय को कजाखस्तान के अल्माटी हवाईअड्डे में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षा एवं कुशल क्षेम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उच्च न्यायालय ने अधिकारियों से कहा कि कजाखस्तान में फंसे भारतीय छात्रों को खाना, चिकित्सकीय देखभाल और रहने जैसी बुनियादी सुविधाएं शीघ्र मुहैया कराएं। 02:31 PM, 25-Mar-2020 इंदौर में लगा कर्फ्यू इंदौर के कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी लोकेश जाटव ने इंदौर नगर निगम की सीमा में कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। कलेक्टर ने कर्फ्यू का जो आदेश जारी किया है उसमें स्पष्ट है कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया को किसी तरह के कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। मीडिया को कर्फ्यू के दायरे से मुक्त रखा गया है। 01:40 PM, 25-Mar-2020 उद्धव ठाकरे बोले- पहले कोरोना से निपट लें फिर गुडीपड़वा मनाएंगे भारत में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में है। संकट की इस घड़ी में राज्य के लोगों को आश्वासन देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारे पास सब्जियों, चावल और दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुओं के पर्याप्त भंडार है, इसलिए चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आवश्यक सामान बेचने वाली सभी दुकानें भी खुली हैं। इस संकट से निपटने के बाद हम गुडीपड़वा पर्व मनाएंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 01:28 PM, 25-Mar-2020 मोहन भागवत बोले- सामाजिक दूरी बनाना अहम आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सामाजिक दूरी को महत्वपूर्ण बताते हुए स्वयंसेवकों से इस वैश्विक महामारी से लड़ने का संकल्प लेने और सामाजिक अनुशासन का पालन करके मिसाल कायम करने को कहा। भागवत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की वेबसाइट पर बुधवार को लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से स्वयंसेवकों को वर्ष प्रतिपदा यानी हिंदू नववर्ष के आरंभ के अवसर पर संबोधित किया। भागवत ने कहा कि इस नव वर्ष में पूरी दुनिया एक वैश्विक संकट से जूझ रही है। 01:13 PM, 25-Mar-2020 मिजोरम में मिला कोरोना वायरस का मरीज मिजोरम में नीदरलैंड से लौटा एक पादरी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। 12:52 PM, 25-Mar-2020 कर्नाटक में बुजुर्ग महिला की मौत कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। महिला कुछ दिन पहले मक्का से लौटी थी और 15 मार्च से उसे घर में ही क्वारंटीन किया गया था। महिला की मौत की वजह श्वास लेने में तकलीफ बताई गई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला कोरोना वायरस से संक्रमित थी या नहीं। महिला की कोरोना वायरस रिपोर्ट अभी नहीं आई है। यह जानकारी कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामूलु ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:41 PM, 25-Mar-2020 राजस्थान में चार नए मामले, 36 हुई संक्रमितों की संख्या राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस के चार नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। चार पॉजिटिव लोगों में भीलवाड़ा के दो चिकित्सा कर्मी शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 36 हो गई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:34 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में दुकानदारों के लिए ई-पास और जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी देशभर में लॉकडाउन के बाद दिल्ली के लोगों को जरूरी सामानों की कमी न हो इसके लिए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। दोनों ने लोगों से अपील की है कि आप अपने घरों में रहें। परेशान न हों, सभी जरूरत के सामानों की दुकानें बंद नहीं की जाएंगी ऐसे में दुकानों पर भीड़ न लगाएं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जरूरी सामान की कोई किल्लत नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि जरूरी सामानों के उन विक्रेताओं के लिए ई-पास जारी किया जाएगा, जो अपनी दुकानें और फैक्टरियां खोलना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर आपको किसी भी तरह की कोई भी परेशानी हो तो आप इस हेल्पलाइन नंबर- 23469536 पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:56 AM, 25-Mar-2020 मोदी कैबिनेट की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का नजारा कोरोना वायरस से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है। 7 लोक कल्याण मार्ग पर चल रही इस बैठक से सोशल डिस्टेंसिंग का दृश्य सामने आया। पीएम नरेंद्र मोदी भी कोरोना वायरस के कहर के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर बैठक कर रहे हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:05 AM, 25-Mar-2020 गुजरात में मिले तीन मरीज, 38 हुई संक्रमितों की संख्या गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 38 हो गई है। बुधवार को गुजरात में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार को सुबह अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा में एक-एक मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि इनमें से एक मरीज दुबई से लौटा था जबकि दो अन्य लोग देश में ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से प्रभावित हुए। जंयती ने बताया कि इसके साथ ही अहमदाबाद में कुल 14, सूरत एवं वडोदरा में सात-सात, गांधीनगर में छह, राजकोट में तीन और कच्छ में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। 11:03 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, 112 हुई संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है। बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित पांच नए मरीज मिले हैं। 10:42 AM, 25-Mar-2020 तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले, 39 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 39 हो गई है। राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। संक्रमित मरीज के संपर्क में आई हैदराबाद निवासी 64 वर्षीय महिला भी नए मरीजों में से एक है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार, 57 वर्षीय एक शख्स और भद्राद्री-कोठगुडम की एक अन्य महिला भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वे भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। बुलेटिन के अनुसार, भद्राद्री-कोठागुडम जिले, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम और रंगारेड्डी जिले के आवासीय इलाकों को संक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीनों में से किसी मरीज ने विदेश की यात्रा नहीं की थी। 10:18 AM, 25-Mar-2020 गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से की अपील गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से 21 दिन के बंद की अवधि में किसी भी गार्ड का वेतन नहीं काटने या नौकरी से नहीं निकालने को कहा है। यह जानकारी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 10:02 AM, 25-Mar-2020 देश में कोरोना के मामले बढ़कर 562 हुए देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 562 हो गए हैं, इनमें से 512 लोगों का इलाज चल रहा है। यह आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:54 AM, 25-Mar-2020 सोशल डिस्टेंसिंग से कोरोना को हराएं कर्नाटक के बंगलूरू में लॉकडाउन के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अभ्यास करते नजर आए। एक किराने की दुकान के बाहर का यह दृश्य मंगलवार का है। इसे बंगलूरू पुलिस ने जारी किया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:18 AM, 25-Mar-2020 इंदौर में मिले पांच मरीज इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है। इनमें जबलपुर में छह, इंदौर में चार, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक मरीज शामिल हैं।इंदौर में मिलने वाले पांच मरीजों में से तीन मरीज एक ही परिवार के हैं। सीएमएचओ प्रवीण जडिया ने बताया कि मंगलवार को इंदौर से कुल 13 मरीजों और आसपास के जिलों से आठ मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन सभी सैंपलों की जांच इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में हुई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने भी इसकी पुष्टि की है। जाटव ने बताया कि अभी पांचों मरीजों की हालत स्थिर है। इन सभी मरीजों को वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये मरीज जिनके संपर्क में आए थे उनकी भी तलाश की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जाटव ने कहा कि लॉकडाउन का मैं और मेरे अधिकारी पूरी तरह से निगरानी कर रहे हैं इसके लिए हमने सख्त निर्देश दिए हैं। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है साथ ही उनके वाहन जब्त किए गए हैं। अगर फिर भी लोग नहीं माने तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी। 09:15 AM, 25-Mar-2020 शाम 5 बजे वाराणसी के लोगों से बात करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नागरिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 09:06 AM, 25-Mar-2020 दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन के मद्देनजर आवाजाही रोकने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग जारी है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं का प्रतिपादन / लाभ उठाने वालों को छोड़कर अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह दृश्य दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) का है। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 08:56 AM, 25-Mar-2020 ईरान से आए 277 भारतीय ईरान में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के मद्देनजर 277 भारतीय यात्रियों को लेकर महन एयर की उड़ान ईरान के तेहरान से बुधवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:46 PM, 25-Mar-2020 भारत में कोरोना Live: देशभर में 606 संक्रमित, मध्यप्रदेश में महिला की मौत फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन के दौरान बंद की सेवा पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 बिहार में एक और मरीज मिला बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 घरेलू उड़ानों पर भी लॉकडाउन कोलकाता में घरेलू उड़ानें भी बुधवार से निलंबित रहेंगी। यह दृश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। — ANI (@ANI) March 25, 2020 पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों दिन और 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए।तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है। पीड़ित मदुरै के राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती था। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि पीड़ित उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित डायबिटीज आदि बीमारियों से ग्रसित था। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
06:14 PM, 25-Mar-2020 लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 51 पर FIR दर्ज, 335 लोग गिरफ्तार उत्तराखंड में संपूर्ण लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 51 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जबकि 335 लोगों को गिरफ्तार किया गया है: उत्तराखंड पुलिस का मीडिया सेल
06:05 PM, 25-Mar-2020 ये कहना आपके साथ धोखा करने जैसा होगाः पीएम मोदी पीएम मोदी ने कहा ऐसे में जब देश के सामने इतना बड़ा संकट हो, पूरे विश्व के सामने इतनी बड़ी चुनौती हो, तब मुश्किलें नहीं आएंगी, सब कुछ अच्छे से होगा, ये कहना आपके साथ धोखा करने जैसा होगा। निराशा फैलाने के लिए हजारों कारण हो सकते हैं लेकिन जीवन तो आशा और विश्वास से ही चलता है। नागरिक के नाते कानून और प्रशासन को जितना ज्यादा सहयोग करेंगे, उतने ही बेहतर नतीजे निकलेंगे।
05:34 PM, 25-Mar-2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, जब महाभारत का युद्ध 18 दिनों में जीता गया था। कोरोना के खिलाफ यह युद्ध पूरा देश लड़ रहा है। हमारा उद्देश्य इस युद्ध को 21 दिनों में जीतना है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 05:31 PM, 25-Mar-2020 संकट की इस घड़ी में काशी कर सकती है सबका मार्गदर्शनः मोदी प्रधानमंत्री वाराणसी की जनता को संबोधित कर रहे हैं। यह उनका संसदीय क्षेत्र भी है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत कर रहे मोदी ने कहा, आज कोरोनी के खिलाफ जो युद्ध पूरा देश लड़ रहा है, उसमें 21 दिन लगने वाले हैं। हमारा प्रयास है इसे 21 दिन में जीत लिया जाए। यह बीमारी लोगों के बीच फर्क नहीं करती, समृद्ध और गरीब दोनों को अपनी चपेट में ले सकती है। संकट की इस घड़ी में, काशी सबका मार्गदर्शन कर सकती है, सबके लिए उदाहरण प्रस्तुत कर सकती है। 05:14 PM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 122 पहुंची महाराष्ट्र में छह और नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ राज्या में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 122 हो गई है। छह में से पांच मुंबई और एक ठाने सेः महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग 05:02 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में समाचार पत्र का मुद्रण और वितरण 1 अप्रैल तक बंद कोरोना वायरस को लेकर महाराष्ट्र में उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने समाचार पत्र, फेरीवालों और प्रकाशकों की बैठक बुलाई गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि मुंबई में एक अप्रैल, 2020 से समाचार पत्रों का प्रकाशन और वितरण किया जाएगा। वर्तमान में यहां समाचार पत्रों का मुद्रण और वितरण रुका हुआ है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:36 PM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोपों को देखते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बड़ा फैसला किया है। उन्होंने स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को 4 महीने का अग्रिम वेतन भुगतान किया। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:20 PM, 25-Mar-2020 ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना की चपेट में सभी डिजिटल कंपनियों ने मोबाइल नेटवर्क पर एचडी और अल्ट्रा एचडी की जगह एसडी में कंटेट प्रसारण का फैसला किया हैः प्रसार भारती 04:11 PM, 25-Mar-2020 आज शाम वाराणसी के लोगों के साथ मुखातिब होंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी के लोगों के साथ की बातचीत करेंगे। पूरे देश में लॉकडाउन के एलान के बाद पीएम मोदी पहली बार लोगों के मुखातिब होंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:56 PM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के प्रकोपों को देखते हुए जनगणना 2021 का पहला चरण और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के अपडेशन को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया: गृह मंत्रालय — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:52 PM, 25-Mar-2020 तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले सामने आए हैं। चार इंडोनेशियाई नागरिकों और चेन्नई से उनके यात्रा गाइड को सलेम मेडिकल कॉलेज में टेस्ट कराया गया। टेस्ट पॉजिटिव निकला हैः तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:47 AM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि राशन की कोई कमी न हो। सभी पुलिस स्टेशन की जिम्मेदारी होगी कि वह लोगों के घर तक राशन पहुंचाएं और इसकी निगरानी जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक करेंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:43 AM, 25-Mar-2020 केंद्रीय कैबिनेट ने अलीगढ़-हरदुआगंज फ्लाइओवर के निर्माण को मंजूरी दे दी है। यह फ्लाइओवर 22 किलोमीटर लंबा होगा और निर्माण में पांच साल का समय लगेगा। 03:38 AM, 25-Mar-2020 मिजोरम में एक पादरी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वह नीदरलैंड्स से भारत लौटे थे। उन्हें जोरम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मिजोरम में यह पहला मामला है। आर लालथंगलिया, स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:30 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 है। सांगली में एक ही परिवार के पांच लोगों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा मुंबई के चार और लोगों को यात्रा करने की वजह से पॉजिटिव टेस्ट के रूप में पहचान किया गया हैः राजेश टोपे, महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री 03:12 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में एक करोड़ के मास्क जब्त मुंबई पुलिस ने कुल एक करोड़ रुपए की कीमत वाले मास्क के 200 डिब्बे जब्त किए हैं। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। 03:09 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली हाईकोर्ट ने कजाख्सतान में फंसे छात्रों की ली सुध दिल्ली उच्च न्यायालय ने विदेश मंत्रालय को कजाखस्तान के अल्माटी हवाईअड्डे में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षा एवं कुशल क्षेम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उच्च न्यायालय ने अधिकारियों से कहा कि कजाखस्तान में फंसे भारतीय छात्रों को खाना, चिकित्सकीय देखभाल और रहने जैसी बुनियादी सुविधाएं शीघ्र मुहैया कराएं। 02:31 PM, 25-Mar-2020 इंदौर में लगा कर्फ्यू इंदौर के कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी लोकेश जाटव ने इंदौर नगर निगम की सीमा में कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। कलेक्टर ने कर्फ्यू का जो आदेश जारी किया है उसमें स्पष्ट है कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया को किसी तरह के कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। मीडिया को कर्फ्यू के दायरे से मुक्त रखा गया है। 01:40 PM, 25-Mar-2020 उद्धव ठाकरे बोले- पहले कोरोना से निपट लें फिर गुडीपड़वा मनाएंगे भारत में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में है। संकट की इस घड़ी में राज्य के लोगों को आश्वासन देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारे पास सब्जियों, चावल और दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुओं के पर्याप्त भंडार है, इसलिए चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आवश्यक सामान बेचने वाली सभी दुकानें भी खुली हैं। इस संकट से निपटने के बाद हम गुडीपड़वा पर्व मनाएंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 01:28 PM, 25-Mar-2020 मोहन भागवत बोले- सामाजिक दूरी बनाना अहम आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सामाजिक दूरी को महत्वपूर्ण बताते हुए स्वयंसेवकों से इस वैश्विक महामारी से लड़ने का संकल्प लेने और सामाजिक अनुशासन का पालन करके मिसाल कायम करने को कहा। भागवत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की वेबसाइट पर बुधवार को लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से स्वयंसेवकों को वर्ष प्रतिपदा यानी हिंदू नववर्ष के आरंभ के अवसर पर संबोधित किया। भागवत ने कहा कि इस नव वर्ष में पूरी दुनिया एक वैश्विक संकट से जूझ रही है। 01:13 PM, 25-Mar-2020 मिजोरम में मिला कोरोना वायरस का मरीज मिजोरम में नीदरलैंड से लौटा एक पादरी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। 12:52 PM, 25-Mar-2020 कर्नाटक में बुजुर्ग महिला की मौत कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। महिला कुछ दिन पहले मक्का से लौटी थी और 15 मार्च से उसे घर में ही क्वारंटीन किया गया था। महिला की मौत की वजह श्वास लेने में तकलीफ बताई गई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला कोरोना वायरस से संक्रमित थी या नहीं। महिला की कोरोना वायरस रिपोर्ट अभी नहीं आई है। यह जानकारी कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामूलु ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:41 PM, 25-Mar-2020 राजस्थान में चार नए मामले, 36 हुई संक्रमितों की संख्या राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस के चार नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। चार पॉजिटिव लोगों में भीलवाड़ा के दो चिकित्सा कर्मी शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 36 हो गई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:34 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में दुकानदारों के लिए ई-पास और जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी देशभर में लॉकडाउन के बाद दिल्ली के लोगों को जरूरी सामानों की कमी न हो इसके लिए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। दोनों ने लोगों से अपील की है कि आप अपने घरों में रहें। परेशान न हों, सभी जरूरत के सामानों की दुकानें बंद नहीं की जाएंगी ऐसे में दुकानों पर भीड़ न लगाएं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जरूरी सामान की कोई किल्लत नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि जरूरी सामानों के उन विक्रेताओं के लिए ई-पास जारी किया जाएगा, जो अपनी दुकानें और फैक्टरियां खोलना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर आपको किसी भी तरह की कोई भी परेशानी हो तो आप इस हेल्पलाइन नंबर- 23469536 पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:56 AM, 25-Mar-2020 मोदी कैबिनेट की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का नजारा कोरोना वायरस से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है। 7 लोक कल्याण मार्ग पर चल रही इस बैठक से सोशल डिस्टेंसिंग का दृश्य सामने आया। पीएम नरेंद्र मोदी भी कोरोना वायरस के कहर के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर बैठक कर रहे हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:05 AM, 25-Mar-2020 गुजरात में मिले तीन मरीज, 38 हुई संक्रमितों की संख्या गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 38 हो गई है। बुधवार को गुजरात में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार को सुबह अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा में एक-एक मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि इनमें से एक मरीज दुबई से लौटा था जबकि दो अन्य लोग देश में ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से प्रभावित हुए। जंयती ने बताया कि इसके साथ ही अहमदाबाद में कुल 14, सूरत एवं वडोदरा में सात-सात, गांधीनगर में छह, राजकोट में तीन और कच्छ में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। 11:03 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, 112 हुई संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है। बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित पांच नए मरीज मिले हैं। 10:42 AM, 25-Mar-2020 तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले, 39 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 39 हो गई है। राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। संक्रमित मरीज के संपर्क में आई हैदराबाद निवासी 64 वर्षीय महिला भी नए मरीजों में से एक है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार, 57 वर्षीय एक शख्स और भद्राद्री-कोठगुडम की एक अन्य महिला भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वे भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। बुलेटिन के अनुसार, भद्राद्री-कोठागुडम जिले, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम और रंगारेड्डी जिले के आवासीय इलाकों को संक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीनों में से किसी मरीज ने विदेश की यात्रा नहीं की थी। 10:18 AM, 25-Mar-2020 गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से की अपील गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से 21 दिन के बंद की अवधि में किसी भी गार्ड का वेतन नहीं काटने या नौकरी से नहीं निकालने को कहा है। यह जानकारी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 10:02 AM, 25-Mar-2020 देश में कोरोना के मामले बढ़कर 562 हुए देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 562 हो गए हैं, इनमें से 512 लोगों का इलाज चल रहा है। यह आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:54 AM, 25-Mar-2020 सोशल डिस्टेंसिंग से कोरोना को हराएं कर्नाटक के बंगलूरू में लॉकडाउन के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अभ्यास करते नजर आए। एक किराने की दुकान के बाहर का यह दृश्य मंगलवार का है। इसे बंगलूरू पुलिस ने जारी किया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:18 AM, 25-Mar-2020 इंदौर में मिले पांच मरीज इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है। इनमें जबलपुर में छह, इंदौर में चार, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक मरीज शामिल हैं।इंदौर में मिलने वाले पांच मरीजों में से तीन मरीज एक ही परिवार के हैं। सीएमएचओ प्रवीण जडिया ने बताया कि मंगलवार को इंदौर से कुल 13 मरीजों और आसपास के जिलों से आठ मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन सभी सैंपलों की जांच इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में हुई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने भी इसकी पुष्टि की है। जाटव ने बताया कि अभी पांचों मरीजों की हालत स्थिर है। इन सभी मरीजों को वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये मरीज जिनके संपर्क में आए थे उनकी भी तलाश की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जाटव ने कहा कि लॉकडाउन का मैं और मेरे अधिकारी पूरी तरह से निगरानी कर रहे हैं इसके लिए हमने सख्त निर्देश दिए हैं। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है साथ ही उनके वाहन जब्त किए गए हैं। अगर फिर भी लोग नहीं माने तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी। 09:15 AM, 25-Mar-2020 शाम 5 बजे वाराणसी के लोगों से बात करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नागरिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 09:06 AM, 25-Mar-2020 दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन के मद्देनजर आवाजाही रोकने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग जारी है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं का प्रतिपादन / लाभ उठाने वालों को छोड़कर अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह दृश्य दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) का है। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 08:56 AM, 25-Mar-2020 ईरान से आए 277 भारतीय ईरान में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के मद्देनजर 277 भारतीय यात्रियों को लेकर महन एयर की उड़ान ईरान के तेहरान से बुधवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:46 PM, 25-Mar-2020 भारत में कोरोना Live: देशभर में 606 संक्रमित, मध्यप्रदेश में महिला की मौत फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन के दौरान बंद की सेवा पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 बिहार में एक और मरीज मिला बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 घरेलू उड़ानों पर भी लॉकडाउन कोलकाता में घरेलू उड़ानें भी बुधवार से निलंबित रहेंगी। यह दृश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। — ANI (@ANI) March 25, 2020 पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों दिन और 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए।तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है। पीड़ित मदुरै के राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती था। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि पीड़ित उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित डायबिटीज आदि बीमारियों से ग्रसित था। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 25, 2020 05:31 PM, 25-Mar-2020 संकट की इस घड़ी में काशी कर सकती है सबका मार्गदर्शनः मोदी प्रधानमंत्री वाराणसी की जनता को संबोधित कर रहे हैं। यह उनका संसदीय क्षेत्र भी है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत कर रहे मोदी ने कहा, आज कोरोनी के खिलाफ जो युद्ध पूरा देश लड़ रहा है, उसमें 21 दिन लगने वाले हैं। हमारा प्रयास है इसे 21 दिन में जीत लिया जाए। यह बीमारी लोगों के बीच फर्क नहीं करती, समृद्ध और गरीब दोनों को अपनी चपेट में ले सकती है। संकट की इस घड़ी में, काशी सबका मार्गदर्शन कर सकती है, सबके लिए उदाहरण प्रस्तुत कर सकती है। 05:14 PM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 122 पहुंची महाराष्ट्र में छह और नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ राज्या में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 122 हो गई है। छह में से पांच मुंबई और एक ठाने सेः महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग 05:02 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में समाचार पत्र का मुद्रण और वितरण 1 अप्रैल तक बंद कोरोना वायरस को लेकर महाराष्ट्र में उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने समाचार पत्र, फेरीवालों और प्रकाशकों की बैठक बुलाई गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि मुंबई में एक अप्रैल, 2020 से समाचार पत्रों का प्रकाशन और वितरण किया जाएगा। वर्तमान में यहां समाचार पत्रों का मुद्रण और वितरण रुका हुआ है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:36 PM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोपों को देखते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बड़ा फैसला किया है। उन्होंने स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को 4 महीने का अग्रिम वेतन भुगतान किया। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:20 PM, 25-Mar-2020 ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना की चपेट में सभी डिजिटल कंपनियों ने मोबाइल नेटवर्क पर एचडी और अल्ट्रा एचडी की जगह एसडी में कंटेट प्रसारण का फैसला किया हैः प्रसार भारती 04:11 PM, 25-Mar-2020 आज शाम वाराणसी के लोगों के साथ मुखातिब होंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी के लोगों के साथ की बातचीत करेंगे। पूरे देश में लॉकडाउन के एलान के बाद पीएम मोदी पहली बार लोगों के मुखातिब होंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:56 PM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के प्रकोपों को देखते हुए जनगणना 2021 का पहला चरण और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के अपडेशन को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया: गृह मंत्रालय — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:52 PM, 25-Mar-2020 तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले सामने आए हैं। चार इंडोनेशियाई नागरिकों और चेन्नई से उनके यात्रा गाइड को सलेम मेडिकल कॉलेज में टेस्ट कराया गया। टेस्ट पॉजिटिव निकला हैः तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:47 AM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि राशन की कोई कमी न हो। सभी पुलिस स्टेशन की जिम्मेदारी होगी कि वह लोगों के घर तक राशन पहुंचाएं और इसकी निगरानी जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक करेंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:43 AM, 25-Mar-2020 केंद्रीय कैबिनेट ने अलीगढ़-हरदुआगंज फ्लाइओवर के निर्माण को मंजूरी दे दी है। यह फ्लाइओवर 22 किलोमीटर लंबा होगा और निर्माण में पांच साल का समय लगेगा। 03:38 AM, 25-Mar-2020 मिजोरम में एक पादरी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वह नीदरलैंड्स से भारत लौटे थे। उन्हें जोरम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मिजोरम में यह पहला मामला है। आर लालथंगलिया, स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:30 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 है। सांगली में एक ही परिवार के पांच लोगों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा मुंबई के चार और लोगों को यात्रा करने की वजह से पॉजिटिव टेस्ट के रूप में पहचान किया गया हैः राजेश टोपे, महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री 03:12 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में एक करोड़ के मास्क जब्त मुंबई पुलिस ने कुल एक करोड़ रुपए की कीमत वाले मास्क के 200 डिब्बे जब्त किए हैं। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। 03:09 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली हाईकोर्ट ने कजाख्सतान में फंसे छात्रों की ली सुध दिल्ली उच्च न्यायालय ने विदेश मंत्रालय को कजाखस्तान के अल्माटी हवाईअड्डे में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षा एवं कुशल क्षेम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उच्च न्यायालय ने अधिकारियों से कहा कि कजाखस्तान में फंसे भारतीय छात्रों को खाना, चिकित्सकीय देखभाल और रहने जैसी बुनियादी सुविधाएं शीघ्र मुहैया कराएं। 02:31 PM, 25-Mar-2020 इंदौर में लगा कर्फ्यू इंदौर के कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी लोकेश जाटव ने इंदौर नगर निगम की सीमा में कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। कलेक्टर ने कर्फ्यू का जो आदेश जारी किया है उसमें स्पष्ट है कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया को किसी तरह के कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। मीडिया को कर्फ्यू के दायरे से मुक्त रखा गया है। 01:40 PM, 25-Mar-2020 उद्धव ठाकरे बोले- पहले कोरोना से निपट लें फिर गुडीपड़वा मनाएंगे भारत में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में है। संकट की इस घड़ी में राज्य के लोगों को आश्वासन देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारे पास सब्जियों, चावल और दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुओं के पर्याप्त भंडार है, इसलिए चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आवश्यक सामान बेचने वाली सभी दुकानें भी खुली हैं। इस संकट से निपटने के बाद हम गुडीपड़वा पर्व मनाएंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 01:28 PM, 25-Mar-2020 मोहन भागवत बोले- सामाजिक दूरी बनाना अहम आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सामाजिक दूरी को महत्वपूर्ण बताते हुए स्वयंसेवकों से इस वैश्विक महामारी से लड़ने का संकल्प लेने और सामाजिक अनुशासन का पालन करके मिसाल कायम करने को कहा। भागवत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की वेबसाइट पर बुधवार को लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से स्वयंसेवकों को वर्ष प्रतिपदा यानी हिंदू नववर्ष के आरंभ के अवसर पर संबोधित किया। भागवत ने कहा कि इस नव वर्ष में पूरी दुनिया एक वैश्विक संकट से जूझ रही है। 01:13 PM, 25-Mar-2020 मिजोरम में मिला कोरोना वायरस का मरीज मिजोरम में नीदरलैंड से लौटा एक पादरी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। 12:52 PM, 25-Mar-2020 कर्नाटक में बुजुर्ग महिला की मौत कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। महिला कुछ दिन पहले मक्का से लौटी थी और 15 मार्च से उसे घर में ही क्वारंटीन किया गया था। महिला की मौत की वजह श्वास लेने में तकलीफ बताई गई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला कोरोना वायरस से संक्रमित थी या नहीं। महिला की कोरोना वायरस रिपोर्ट अभी नहीं आई है। यह जानकारी कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामूलु ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:41 PM, 25-Mar-2020 राजस्थान में चार नए मामले, 36 हुई संक्रमितों की संख्या राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस के चार नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। चार पॉजिटिव लोगों में भीलवाड़ा के दो चिकित्सा कर्मी शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 36 हो गई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:34 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में दुकानदारों के लिए ई-पास और जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी देशभर में लॉकडाउन के बाद दिल्ली के लोगों को जरूरी सामानों की कमी न हो इसके लिए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। दोनों ने लोगों से अपील की है कि आप अपने घरों में रहें। परेशान न हों, सभी जरूरत के सामानों की दुकानें बंद नहीं की जाएंगी ऐसे में दुकानों पर भीड़ न लगाएं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जरूरी सामान की कोई किल्लत नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि जरूरी सामानों के उन विक्रेताओं के लिए ई-पास जारी किया जाएगा, जो अपनी दुकानें और फैक्टरियां खोलना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर आपको किसी भी तरह की कोई भी परेशानी हो तो आप इस हेल्पलाइन नंबर- 23469536 पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:56 AM, 25-Mar-2020 मोदी कैबिनेट की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का नजारा कोरोना वायरस से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है। 7 लोक कल्याण मार्ग पर चल रही इस बैठक से सोशल डिस्टेंसिंग का दृश्य सामने आया। पीएम नरेंद्र मोदी भी कोरोना वायरस के कहर के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर बैठक कर रहे हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:05 AM, 25-Mar-2020 गुजरात में मिले तीन मरीज, 38 हुई संक्रमितों की संख्या गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 38 हो गई है। बुधवार को गुजरात में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार को सुबह अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा में एक-एक मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि इनमें से एक मरीज दुबई से लौटा था जबकि दो अन्य लोग देश में ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से प्रभावित हुए। जंयती ने बताया कि इसके साथ ही अहमदाबाद में कुल 14, सूरत एवं वडोदरा में सात-सात, गांधीनगर में छह, राजकोट में तीन और कच्छ में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। 11:03 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, 112 हुई संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है। बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित पांच नए मरीज मिले हैं। 10:42 AM, 25-Mar-2020 तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले, 39 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 39 हो गई है। राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। संक्रमित मरीज के संपर्क में आई हैदराबाद निवासी 64 वर्षीय महिला भी नए मरीजों में से एक है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार, 57 वर्षीय एक शख्स और भद्राद्री-कोठगुडम की एक अन्य महिला भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वे भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। बुलेटिन के अनुसार, भद्राद्री-कोठागुडम जिले, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम और रंगारेड्डी जिले के आवासीय इलाकों को संक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीनों में से किसी मरीज ने विदेश की यात्रा नहीं की थी। 10:18 AM, 25-Mar-2020 गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से की अपील गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से 21 दिन के बंद की अवधि में किसी भी गार्ड का वेतन नहीं काटने या नौकरी से नहीं निकालने को कहा है। यह जानकारी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 10:02 AM, 25-Mar-2020 देश में कोरोना के मामले बढ़कर 562 हुए देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 562 हो गए हैं, इनमें से 512 लोगों का इलाज चल रहा है। यह आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:54 AM, 25-Mar-2020 सोशल डिस्टेंसिंग से कोरोना को हराएं कर्नाटक के बंगलूरू में लॉकडाउन के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अभ्यास करते नजर आए। एक किराने की दुकान के बाहर का यह दृश्य मंगलवार का है। इसे बंगलूरू पुलिस ने जारी किया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:18 AM, 25-Mar-2020 इंदौर में मिले पांच मरीज इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है। इनमें जबलपुर में छह, इंदौर में चार, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक मरीज शामिल हैं।इंदौर में मिलने वाले पांच मरीजों में से तीन मरीज एक ही परिवार के हैं। सीएमएचओ प्रवीण जडिया ने बताया कि मंगलवार को इंदौर से कुल 13 मरीजों और आसपास के जिलों से आठ मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन सभी सैंपलों की जांच इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में हुई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने भी इसकी पुष्टि की है। जाटव ने बताया कि अभी पांचों मरीजों की हालत स्थिर है। इन सभी मरीजों को वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये मरीज जिनके संपर्क में आए थे उनकी भी तलाश की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जाटव ने कहा कि लॉकडाउन का मैं और मेरे अधिकारी पूरी तरह से निगरानी कर रहे हैं इसके लिए हमने सख्त निर्देश दिए हैं। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है साथ ही उनके वाहन जब्त किए गए हैं। अगर फिर भी लोग नहीं माने तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी। 09:15 AM, 25-Mar-2020 शाम 5 बजे वाराणसी के लोगों से बात करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नागरिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 09:06 AM, 25-Mar-2020 दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन के मद्देनजर आवाजाही रोकने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग जारी है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं का प्रतिपादन / लाभ उठाने वालों को छोड़कर अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह दृश्य दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) का है। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 08:56 AM, 25-Mar-2020 ईरान से आए 277 भारतीय ईरान में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के मद्देनजर 277 भारतीय यात्रियों को लेकर महन एयर की उड़ान ईरान के तेहरान से बुधवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:46 PM, 25-Mar-2020 भारत में कोरोना Live: देशभर में 606 संक्रमित, मध्यप्रदेश में महिला की मौत फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन के दौरान बंद की सेवा पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 बिहार में एक और मरीज मिला बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 घरेलू उड़ानों पर भी लॉकडाउन कोलकाता में घरेलू उड़ानें भी बुधवार से निलंबित रहेंगी। यह दृश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। — ANI (@ANI) March 25, 2020 पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों दिन और 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए।तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है। पीड़ित मदुरै के राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती था। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि पीड़ित उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित डायबिटीज आदि बीमारियों से ग्रसित था। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
05:31 PM, 25-Mar-2020 संकट की इस घड़ी में काशी कर सकती है सबका मार्गदर्शनः मोदी प्रधानमंत्री वाराणसी की जनता को संबोधित कर रहे हैं। यह उनका संसदीय क्षेत्र भी है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत कर रहे मोदी ने कहा, आज कोरोनी के खिलाफ जो युद्ध पूरा देश लड़ रहा है, उसमें 21 दिन लगने वाले हैं। हमारा प्रयास है इसे 21 दिन में जीत लिया जाए। यह बीमारी लोगों के बीच फर्क नहीं करती, समृद्ध और गरीब दोनों को अपनी चपेट में ले सकती है। संकट की इस घड़ी में, काशी सबका मार्गदर्शन कर सकती है, सबके लिए उदाहरण प्रस्तुत कर सकती है।
05:14 PM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 122 पहुंची महाराष्ट्र में छह और नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ राज्या में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 122 हो गई है। छह में से पांच मुंबई और एक ठाने सेः महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग
05:02 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में समाचार पत्र का मुद्रण और वितरण 1 अप्रैल तक बंद कोरोना वायरस को लेकर महाराष्ट्र में उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने समाचार पत्र, फेरीवालों और प्रकाशकों की बैठक बुलाई गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि मुंबई में एक अप्रैल, 2020 से समाचार पत्रों का प्रकाशन और वितरण किया जाएगा। वर्तमान में यहां समाचार पत्रों का मुद्रण और वितरण रुका हुआ है। — ANI (@ANI) March 25, 2020

04:36 PM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोपों को देखते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बड़ा फैसला किया है। उन्होंने स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को 4 महीने का अग्रिम वेतन भुगतान किया। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:20 PM, 25-Mar-2020 ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना की चपेट में सभी डिजिटल कंपनियों ने मोबाइल नेटवर्क पर एचडी और अल्ट्रा एचडी की जगह एसडी में कंटेट प्रसारण का फैसला किया हैः प्रसार भारती 04:11 PM, 25-Mar-2020 आज शाम वाराणसी के लोगों के साथ मुखातिब होंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी के लोगों के साथ की बातचीत करेंगे। पूरे देश में लॉकडाउन के एलान के बाद पीएम मोदी पहली बार लोगों के मुखातिब होंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:56 PM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के प्रकोपों को देखते हुए जनगणना 2021 का पहला चरण और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के अपडेशन को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया: गृह मंत्रालय — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:52 PM, 25-Mar-2020 तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले सामने आए हैं। चार इंडोनेशियाई नागरिकों और चेन्नई से उनके यात्रा गाइड को सलेम मेडिकल कॉलेज में टेस्ट कराया गया। टेस्ट पॉजिटिव निकला हैः तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:47 AM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि राशन की कोई कमी न हो। सभी पुलिस स्टेशन की जिम्मेदारी होगी कि वह लोगों के घर तक राशन पहुंचाएं और इसकी निगरानी जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक करेंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:43 AM, 25-Mar-2020 केंद्रीय कैबिनेट ने अलीगढ़-हरदुआगंज फ्लाइओवर के निर्माण को मंजूरी दे दी है। यह फ्लाइओवर 22 किलोमीटर लंबा होगा और निर्माण में पांच साल का समय लगेगा। 03:38 AM, 25-Mar-2020 मिजोरम में एक पादरी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वह नीदरलैंड्स से भारत लौटे थे। उन्हें जोरम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मिजोरम में यह पहला मामला है। आर लालथंगलिया, स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:30 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 है। सांगली में एक ही परिवार के पांच लोगों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा मुंबई के चार और लोगों को यात्रा करने की वजह से पॉजिटिव टेस्ट के रूप में पहचान किया गया हैः राजेश टोपे, महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री 03:12 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में एक करोड़ के मास्क जब्त मुंबई पुलिस ने कुल एक करोड़ रुपए की कीमत वाले मास्क के 200 डिब्बे जब्त किए हैं। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। 03:09 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली हाईकोर्ट ने कजाख्सतान में फंसे छात्रों की ली सुध दिल्ली उच्च न्यायालय ने विदेश मंत्रालय को कजाखस्तान के अल्माटी हवाईअड्डे में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षा एवं कुशल क्षेम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उच्च न्यायालय ने अधिकारियों से कहा कि कजाखस्तान में फंसे भारतीय छात्रों को खाना, चिकित्सकीय देखभाल और रहने जैसी बुनियादी सुविधाएं शीघ्र मुहैया कराएं। 02:31 PM, 25-Mar-2020 इंदौर में लगा कर्फ्यू इंदौर के कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी लोकेश जाटव ने इंदौर नगर निगम की सीमा में कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। कलेक्टर ने कर्फ्यू का जो आदेश जारी किया है उसमें स्पष्ट है कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया को किसी तरह के कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। मीडिया को कर्फ्यू के दायरे से मुक्त रखा गया है। 01:40 PM, 25-Mar-2020 उद्धव ठाकरे बोले- पहले कोरोना से निपट लें फिर गुडीपड़वा मनाएंगे भारत में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में है। संकट की इस घड़ी में राज्य के लोगों को आश्वासन देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारे पास सब्जियों, चावल और दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुओं के पर्याप्त भंडार है, इसलिए चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आवश्यक सामान बेचने वाली सभी दुकानें भी खुली हैं। इस संकट से निपटने के बाद हम गुडीपड़वा पर्व मनाएंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 01:28 PM, 25-Mar-2020 मोहन भागवत बोले- सामाजिक दूरी बनाना अहम आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सामाजिक दूरी को महत्वपूर्ण बताते हुए स्वयंसेवकों से इस वैश्विक महामारी से लड़ने का संकल्प लेने और सामाजिक अनुशासन का पालन करके मिसाल कायम करने को कहा। भागवत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की वेबसाइट पर बुधवार को लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से स्वयंसेवकों को वर्ष प्रतिपदा यानी हिंदू नववर्ष के आरंभ के अवसर पर संबोधित किया। भागवत ने कहा कि इस नव वर्ष में पूरी दुनिया एक वैश्विक संकट से जूझ रही है। 01:13 PM, 25-Mar-2020 मिजोरम में मिला कोरोना वायरस का मरीज मिजोरम में नीदरलैंड से लौटा एक पादरी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। 12:52 PM, 25-Mar-2020 कर्नाटक में बुजुर्ग महिला की मौत कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। महिला कुछ दिन पहले मक्का से लौटी थी और 15 मार्च से उसे घर में ही क्वारंटीन किया गया था। महिला की मौत की वजह श्वास लेने में तकलीफ बताई गई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला कोरोना वायरस से संक्रमित थी या नहीं। महिला की कोरोना वायरस रिपोर्ट अभी नहीं आई है। यह जानकारी कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामूलु ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:41 PM, 25-Mar-2020 राजस्थान में चार नए मामले, 36 हुई संक्रमितों की संख्या राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस के चार नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। चार पॉजिटिव लोगों में भीलवाड़ा के दो चिकित्सा कर्मी शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 36 हो गई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:34 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में दुकानदारों के लिए ई-पास और जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी देशभर में लॉकडाउन के बाद दिल्ली के लोगों को जरूरी सामानों की कमी न हो इसके लिए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। दोनों ने लोगों से अपील की है कि आप अपने घरों में रहें। परेशान न हों, सभी जरूरत के सामानों की दुकानें बंद नहीं की जाएंगी ऐसे में दुकानों पर भीड़ न लगाएं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जरूरी सामान की कोई किल्लत नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि जरूरी सामानों के उन विक्रेताओं के लिए ई-पास जारी किया जाएगा, जो अपनी दुकानें और फैक्टरियां खोलना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर आपको किसी भी तरह की कोई भी परेशानी हो तो आप इस हेल्पलाइन नंबर- 23469536 पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:56 AM, 25-Mar-2020 मोदी कैबिनेट की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का नजारा कोरोना वायरस से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है। 7 लोक कल्याण मार्ग पर चल रही इस बैठक से सोशल डिस्टेंसिंग का दृश्य सामने आया। पीएम नरेंद्र मोदी भी कोरोना वायरस के कहर के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर बैठक कर रहे हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:05 AM, 25-Mar-2020 गुजरात में मिले तीन मरीज, 38 हुई संक्रमितों की संख्या गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 38 हो गई है। बुधवार को गुजरात में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार को सुबह अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा में एक-एक मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि इनमें से एक मरीज दुबई से लौटा था जबकि दो अन्य लोग देश में ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से प्रभावित हुए। जंयती ने बताया कि इसके साथ ही अहमदाबाद में कुल 14, सूरत एवं वडोदरा में सात-सात, गांधीनगर में छह, राजकोट में तीन और कच्छ में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। 11:03 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, 112 हुई संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है। बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित पांच नए मरीज मिले हैं। 10:42 AM, 25-Mar-2020 तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले, 39 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 39 हो गई है। राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। संक्रमित मरीज के संपर्क में आई हैदराबाद निवासी 64 वर्षीय महिला भी नए मरीजों में से एक है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार, 57 वर्षीय एक शख्स और भद्राद्री-कोठगुडम की एक अन्य महिला भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वे भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। बुलेटिन के अनुसार, भद्राद्री-कोठागुडम जिले, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम और रंगारेड्डी जिले के आवासीय इलाकों को संक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीनों में से किसी मरीज ने विदेश की यात्रा नहीं की थी। 10:18 AM, 25-Mar-2020 गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से की अपील गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से 21 दिन के बंद की अवधि में किसी भी गार्ड का वेतन नहीं काटने या नौकरी से नहीं निकालने को कहा है। यह जानकारी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 10:02 AM, 25-Mar-2020 देश में कोरोना के मामले बढ़कर 562 हुए देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 562 हो गए हैं, इनमें से 512 लोगों का इलाज चल रहा है। यह आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:54 AM, 25-Mar-2020 सोशल डिस्टेंसिंग से कोरोना को हराएं कर्नाटक के बंगलूरू में लॉकडाउन के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अभ्यास करते नजर आए। एक किराने की दुकान के बाहर का यह दृश्य मंगलवार का है। इसे बंगलूरू पुलिस ने जारी किया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:18 AM, 25-Mar-2020 इंदौर में मिले पांच मरीज इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है। इनमें जबलपुर में छह, इंदौर में चार, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक मरीज शामिल हैं।इंदौर में मिलने वाले पांच मरीजों में से तीन मरीज एक ही परिवार के हैं। सीएमएचओ प्रवीण जडिया ने बताया कि मंगलवार को इंदौर से कुल 13 मरीजों और आसपास के जिलों से आठ मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन सभी सैंपलों की जांच इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में हुई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने भी इसकी पुष्टि की है। जाटव ने बताया कि अभी पांचों मरीजों की हालत स्थिर है। इन सभी मरीजों को वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये मरीज जिनके संपर्क में आए थे उनकी भी तलाश की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जाटव ने कहा कि लॉकडाउन का मैं और मेरे अधिकारी पूरी तरह से निगरानी कर रहे हैं इसके लिए हमने सख्त निर्देश दिए हैं। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है साथ ही उनके वाहन जब्त किए गए हैं। अगर फिर भी लोग नहीं माने तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी। 09:15 AM, 25-Mar-2020 शाम 5 बजे वाराणसी के लोगों से बात करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नागरिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 09:06 AM, 25-Mar-2020 दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन के मद्देनजर आवाजाही रोकने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग जारी है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं का प्रतिपादन / लाभ उठाने वालों को छोड़कर अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह दृश्य दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) का है। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 08:56 AM, 25-Mar-2020 ईरान से आए 277 भारतीय ईरान में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के मद्देनजर 277 भारतीय यात्रियों को लेकर महन एयर की उड़ान ईरान के तेहरान से बुधवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:46 PM, 25-Mar-2020 भारत में कोरोना Live: देशभर में 606 संक्रमित, मध्यप्रदेश में महिला की मौत फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन के दौरान बंद की सेवा पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 बिहार में एक और मरीज मिला बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 घरेलू उड़ानों पर भी लॉकडाउन कोलकाता में घरेलू उड़ानें भी बुधवार से निलंबित रहेंगी। यह दृश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। — ANI (@ANI) March 25, 2020 पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों दिन और 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए।तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है। पीड़ित मदुरै के राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती था। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि पीड़ित उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित डायबिटीज आदि बीमारियों से ग्रसित था। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 25, 2020 04:20 PM, 25-Mar-2020 ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना की चपेट में सभी डिजिटल कंपनियों ने मोबाइल नेटवर्क पर एचडी और अल्ट्रा एचडी की जगह एसडी में कंटेट प्रसारण का फैसला किया हैः प्रसार भारती 04:11 PM, 25-Mar-2020 आज शाम वाराणसी के लोगों के साथ मुखातिब होंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी के लोगों के साथ की बातचीत करेंगे। पूरे देश में लॉकडाउन के एलान के बाद पीएम मोदी पहली बार लोगों के मुखातिब होंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:56 PM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के प्रकोपों को देखते हुए जनगणना 2021 का पहला चरण और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के अपडेशन को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया: गृह मंत्रालय — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:52 PM, 25-Mar-2020 तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले सामने आए हैं। चार इंडोनेशियाई नागरिकों और चेन्नई से उनके यात्रा गाइड को सलेम मेडिकल कॉलेज में टेस्ट कराया गया। टेस्ट पॉजिटिव निकला हैः तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:47 AM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि राशन की कोई कमी न हो। सभी पुलिस स्टेशन की जिम्मेदारी होगी कि वह लोगों के घर तक राशन पहुंचाएं और इसकी निगरानी जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक करेंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:43 AM, 25-Mar-2020 केंद्रीय कैबिनेट ने अलीगढ़-हरदुआगंज फ्लाइओवर के निर्माण को मंजूरी दे दी है। यह फ्लाइओवर 22 किलोमीटर लंबा होगा और निर्माण में पांच साल का समय लगेगा। 03:38 AM, 25-Mar-2020 मिजोरम में एक पादरी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वह नीदरलैंड्स से भारत लौटे थे। उन्हें जोरम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मिजोरम में यह पहला मामला है। आर लालथंगलिया, स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:30 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 है। सांगली में एक ही परिवार के पांच लोगों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा मुंबई के चार और लोगों को यात्रा करने की वजह से पॉजिटिव टेस्ट के रूप में पहचान किया गया हैः राजेश टोपे, महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री 03:12 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में एक करोड़ के मास्क जब्त मुंबई पुलिस ने कुल एक करोड़ रुपए की कीमत वाले मास्क के 200 डिब्बे जब्त किए हैं। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। 03:09 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली हाईकोर्ट ने कजाख्सतान में फंसे छात्रों की ली सुध दिल्ली उच्च न्यायालय ने विदेश मंत्रालय को कजाखस्तान के अल्माटी हवाईअड्डे में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षा एवं कुशल क्षेम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उच्च न्यायालय ने अधिकारियों से कहा कि कजाखस्तान में फंसे भारतीय छात्रों को खाना, चिकित्सकीय देखभाल और रहने जैसी बुनियादी सुविधाएं शीघ्र मुहैया कराएं। 02:31 PM, 25-Mar-2020 इंदौर में लगा कर्फ्यू इंदौर के कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी लोकेश जाटव ने इंदौर नगर निगम की सीमा में कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। कलेक्टर ने कर्फ्यू का जो आदेश जारी किया है उसमें स्पष्ट है कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया को किसी तरह के कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। मीडिया को कर्फ्यू के दायरे से मुक्त रखा गया है। 01:40 PM, 25-Mar-2020 उद्धव ठाकरे बोले- पहले कोरोना से निपट लें फिर गुडीपड़वा मनाएंगे भारत में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में है। संकट की इस घड़ी में राज्य के लोगों को आश्वासन देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारे पास सब्जियों, चावल और दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुओं के पर्याप्त भंडार है, इसलिए चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आवश्यक सामान बेचने वाली सभी दुकानें भी खुली हैं। इस संकट से निपटने के बाद हम गुडीपड़वा पर्व मनाएंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 01:28 PM, 25-Mar-2020 मोहन भागवत बोले- सामाजिक दूरी बनाना अहम आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सामाजिक दूरी को महत्वपूर्ण बताते हुए स्वयंसेवकों से इस वैश्विक महामारी से लड़ने का संकल्प लेने और सामाजिक अनुशासन का पालन करके मिसाल कायम करने को कहा। भागवत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की वेबसाइट पर बुधवार को लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से स्वयंसेवकों को वर्ष प्रतिपदा यानी हिंदू नववर्ष के आरंभ के अवसर पर संबोधित किया। भागवत ने कहा कि इस नव वर्ष में पूरी दुनिया एक वैश्विक संकट से जूझ रही है। 01:13 PM, 25-Mar-2020 मिजोरम में मिला कोरोना वायरस का मरीज मिजोरम में नीदरलैंड से लौटा एक पादरी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। 12:52 PM, 25-Mar-2020 कर्नाटक में बुजुर्ग महिला की मौत कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। महिला कुछ दिन पहले मक्का से लौटी थी और 15 मार्च से उसे घर में ही क्वारंटीन किया गया था। महिला की मौत की वजह श्वास लेने में तकलीफ बताई गई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला कोरोना वायरस से संक्रमित थी या नहीं। महिला की कोरोना वायरस रिपोर्ट अभी नहीं आई है। यह जानकारी कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामूलु ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:41 PM, 25-Mar-2020 राजस्थान में चार नए मामले, 36 हुई संक्रमितों की संख्या राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस के चार नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। चार पॉजिटिव लोगों में भीलवाड़ा के दो चिकित्सा कर्मी शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 36 हो गई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:34 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में दुकानदारों के लिए ई-पास और जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी देशभर में लॉकडाउन के बाद दिल्ली के लोगों को जरूरी सामानों की कमी न हो इसके लिए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। दोनों ने लोगों से अपील की है कि आप अपने घरों में रहें। परेशान न हों, सभी जरूरत के सामानों की दुकानें बंद नहीं की जाएंगी ऐसे में दुकानों पर भीड़ न लगाएं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जरूरी सामान की कोई किल्लत नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि जरूरी सामानों के उन विक्रेताओं के लिए ई-पास जारी किया जाएगा, जो अपनी दुकानें और फैक्टरियां खोलना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर आपको किसी भी तरह की कोई भी परेशानी हो तो आप इस हेल्पलाइन नंबर- 23469536 पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:56 AM, 25-Mar-2020 मोदी कैबिनेट की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का नजारा कोरोना वायरस से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है। 7 लोक कल्याण मार्ग पर चल रही इस बैठक से सोशल डिस्टेंसिंग का दृश्य सामने आया। पीएम नरेंद्र मोदी भी कोरोना वायरस के कहर के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर बैठक कर रहे हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:05 AM, 25-Mar-2020 गुजरात में मिले तीन मरीज, 38 हुई संक्रमितों की संख्या गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 38 हो गई है। बुधवार को गुजरात में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार को सुबह अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा में एक-एक मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि इनमें से एक मरीज दुबई से लौटा था जबकि दो अन्य लोग देश में ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से प्रभावित हुए। जंयती ने बताया कि इसके साथ ही अहमदाबाद में कुल 14, सूरत एवं वडोदरा में सात-सात, गांधीनगर में छह, राजकोट में तीन और कच्छ में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। 11:03 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, 112 हुई संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है। बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित पांच नए मरीज मिले हैं। 10:42 AM, 25-Mar-2020 तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले, 39 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 39 हो गई है। राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। संक्रमित मरीज के संपर्क में आई हैदराबाद निवासी 64 वर्षीय महिला भी नए मरीजों में से एक है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार, 57 वर्षीय एक शख्स और भद्राद्री-कोठगुडम की एक अन्य महिला भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वे भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। बुलेटिन के अनुसार, भद्राद्री-कोठागुडम जिले, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम और रंगारेड्डी जिले के आवासीय इलाकों को संक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीनों में से किसी मरीज ने विदेश की यात्रा नहीं की थी। 10:18 AM, 25-Mar-2020 गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से की अपील गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से 21 दिन के बंद की अवधि में किसी भी गार्ड का वेतन नहीं काटने या नौकरी से नहीं निकालने को कहा है। यह जानकारी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 10:02 AM, 25-Mar-2020 देश में कोरोना के मामले बढ़कर 562 हुए देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 562 हो गए हैं, इनमें से 512 लोगों का इलाज चल रहा है। यह आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:54 AM, 25-Mar-2020 सोशल डिस्टेंसिंग से कोरोना को हराएं कर्नाटक के बंगलूरू में लॉकडाउन के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अभ्यास करते नजर आए। एक किराने की दुकान के बाहर का यह दृश्य मंगलवार का है। इसे बंगलूरू पुलिस ने जारी किया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:18 AM, 25-Mar-2020 इंदौर में मिले पांच मरीज इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है। इनमें जबलपुर में छह, इंदौर में चार, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक मरीज शामिल हैं।इंदौर में मिलने वाले पांच मरीजों में से तीन मरीज एक ही परिवार के हैं। सीएमएचओ प्रवीण जडिया ने बताया कि मंगलवार को इंदौर से कुल 13 मरीजों और आसपास के जिलों से आठ मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन सभी सैंपलों की जांच इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में हुई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने भी इसकी पुष्टि की है। जाटव ने बताया कि अभी पांचों मरीजों की हालत स्थिर है। इन सभी मरीजों को वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये मरीज जिनके संपर्क में आए थे उनकी भी तलाश की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जाटव ने कहा कि लॉकडाउन का मैं और मेरे अधिकारी पूरी तरह से निगरानी कर रहे हैं इसके लिए हमने सख्त निर्देश दिए हैं। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है साथ ही उनके वाहन जब्त किए गए हैं। अगर फिर भी लोग नहीं माने तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी। 09:15 AM, 25-Mar-2020 शाम 5 बजे वाराणसी के लोगों से बात करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नागरिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 09:06 AM, 25-Mar-2020 दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन के मद्देनजर आवाजाही रोकने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग जारी है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं का प्रतिपादन / लाभ उठाने वालों को छोड़कर अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह दृश्य दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) का है। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 08:56 AM, 25-Mar-2020 ईरान से आए 277 भारतीय ईरान में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के मद्देनजर 277 भारतीय यात्रियों को लेकर महन एयर की उड़ान ईरान के तेहरान से बुधवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:46 PM, 25-Mar-2020 भारत में कोरोना Live: देशभर में 606 संक्रमित, मध्यप्रदेश में महिला की मौत फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन के दौरान बंद की सेवा पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 बिहार में एक और मरीज मिला बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 घरेलू उड़ानों पर भी लॉकडाउन कोलकाता में घरेलू उड़ानें भी बुधवार से निलंबित रहेंगी। यह दृश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। — ANI (@ANI) March 25, 2020 पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों दिन और 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए।तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है। पीड़ित मदुरै के राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती था। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि पीड़ित उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित डायबिटीज आदि बीमारियों से ग्रसित था। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
04:20 PM, 25-Mar-2020 ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना की चपेट में सभी डिजिटल कंपनियों ने मोबाइल नेटवर्क पर एचडी और अल्ट्रा एचडी की जगह एसडी में कंटेट प्रसारण का फैसला किया हैः प्रसार भारती
04:11 PM, 25-Mar-2020 आज शाम वाराणसी के लोगों के साथ मुखातिब होंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी के लोगों के साथ की बातचीत करेंगे। पूरे देश में लॉकडाउन के एलान के बाद पीएम मोदी पहली बार लोगों के मुखातिब होंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020

03:56 PM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के प्रकोपों को देखते हुए जनगणना 2021 का पहला चरण और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के अपडेशन को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया: गृह मंत्रालय — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:52 PM, 25-Mar-2020 तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले सामने आए हैं। चार इंडोनेशियाई नागरिकों और चेन्नई से उनके यात्रा गाइड को सलेम मेडिकल कॉलेज में टेस्ट कराया गया। टेस्ट पॉजिटिव निकला हैः तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:47 AM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि राशन की कोई कमी न हो। सभी पुलिस स्टेशन की जिम्मेदारी होगी कि वह लोगों के घर तक राशन पहुंचाएं और इसकी निगरानी जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक करेंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:43 AM, 25-Mar-2020 केंद्रीय कैबिनेट ने अलीगढ़-हरदुआगंज फ्लाइओवर के निर्माण को मंजूरी दे दी है। यह फ्लाइओवर 22 किलोमीटर लंबा होगा और निर्माण में पांच साल का समय लगेगा। 03:38 AM, 25-Mar-2020 मिजोरम में एक पादरी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वह नीदरलैंड्स से भारत लौटे थे। उन्हें जोरम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मिजोरम में यह पहला मामला है। आर लालथंगलिया, स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:30 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 है। सांगली में एक ही परिवार के पांच लोगों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा मुंबई के चार और लोगों को यात्रा करने की वजह से पॉजिटिव टेस्ट के रूप में पहचान किया गया हैः राजेश टोपे, महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री 03:12 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में एक करोड़ के मास्क जब्त मुंबई पुलिस ने कुल एक करोड़ रुपए की कीमत वाले मास्क के 200 डिब्बे जब्त किए हैं। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। 03:09 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली हाईकोर्ट ने कजाख्सतान में फंसे छात्रों की ली सुध दिल्ली उच्च न्यायालय ने विदेश मंत्रालय को कजाखस्तान के अल्माटी हवाईअड्डे में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षा एवं कुशल क्षेम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उच्च न्यायालय ने अधिकारियों से कहा कि कजाखस्तान में फंसे भारतीय छात्रों को खाना, चिकित्सकीय देखभाल और रहने जैसी बुनियादी सुविधाएं शीघ्र मुहैया कराएं। 02:31 PM, 25-Mar-2020 इंदौर में लगा कर्फ्यू इंदौर के कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी लोकेश जाटव ने इंदौर नगर निगम की सीमा में कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। कलेक्टर ने कर्फ्यू का जो आदेश जारी किया है उसमें स्पष्ट है कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया को किसी तरह के कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। मीडिया को कर्फ्यू के दायरे से मुक्त रखा गया है। 01:40 PM, 25-Mar-2020 उद्धव ठाकरे बोले- पहले कोरोना से निपट लें फिर गुडीपड़वा मनाएंगे भारत में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में है। संकट की इस घड़ी में राज्य के लोगों को आश्वासन देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारे पास सब्जियों, चावल और दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुओं के पर्याप्त भंडार है, इसलिए चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आवश्यक सामान बेचने वाली सभी दुकानें भी खुली हैं। इस संकट से निपटने के बाद हम गुडीपड़वा पर्व मनाएंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 01:28 PM, 25-Mar-2020 मोहन भागवत बोले- सामाजिक दूरी बनाना अहम आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सामाजिक दूरी को महत्वपूर्ण बताते हुए स्वयंसेवकों से इस वैश्विक महामारी से लड़ने का संकल्प लेने और सामाजिक अनुशासन का पालन करके मिसाल कायम करने को कहा। भागवत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की वेबसाइट पर बुधवार को लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से स्वयंसेवकों को वर्ष प्रतिपदा यानी हिंदू नववर्ष के आरंभ के अवसर पर संबोधित किया। भागवत ने कहा कि इस नव वर्ष में पूरी दुनिया एक वैश्विक संकट से जूझ रही है। 01:13 PM, 25-Mar-2020 मिजोरम में मिला कोरोना वायरस का मरीज मिजोरम में नीदरलैंड से लौटा एक पादरी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। 12:52 PM, 25-Mar-2020 कर्नाटक में बुजुर्ग महिला की मौत कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। महिला कुछ दिन पहले मक्का से लौटी थी और 15 मार्च से उसे घर में ही क्वारंटीन किया गया था। महिला की मौत की वजह श्वास लेने में तकलीफ बताई गई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला कोरोना वायरस से संक्रमित थी या नहीं। महिला की कोरोना वायरस रिपोर्ट अभी नहीं आई है। यह जानकारी कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामूलु ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:41 PM, 25-Mar-2020 राजस्थान में चार नए मामले, 36 हुई संक्रमितों की संख्या राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस के चार नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। चार पॉजिटिव लोगों में भीलवाड़ा के दो चिकित्सा कर्मी शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 36 हो गई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:34 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में दुकानदारों के लिए ई-पास और जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी देशभर में लॉकडाउन के बाद दिल्ली के लोगों को जरूरी सामानों की कमी न हो इसके लिए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। दोनों ने लोगों से अपील की है कि आप अपने घरों में रहें। परेशान न हों, सभी जरूरत के सामानों की दुकानें बंद नहीं की जाएंगी ऐसे में दुकानों पर भीड़ न लगाएं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जरूरी सामान की कोई किल्लत नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि जरूरी सामानों के उन विक्रेताओं के लिए ई-पास जारी किया जाएगा, जो अपनी दुकानें और फैक्टरियां खोलना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर आपको किसी भी तरह की कोई भी परेशानी हो तो आप इस हेल्पलाइन नंबर- 23469536 पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:56 AM, 25-Mar-2020 मोदी कैबिनेट की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का नजारा कोरोना वायरस से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है। 7 लोक कल्याण मार्ग पर चल रही इस बैठक से सोशल डिस्टेंसिंग का दृश्य सामने आया। पीएम नरेंद्र मोदी भी कोरोना वायरस के कहर के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर बैठक कर रहे हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:05 AM, 25-Mar-2020 गुजरात में मिले तीन मरीज, 38 हुई संक्रमितों की संख्या गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 38 हो गई है। बुधवार को गुजरात में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार को सुबह अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा में एक-एक मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि इनमें से एक मरीज दुबई से लौटा था जबकि दो अन्य लोग देश में ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से प्रभावित हुए। जंयती ने बताया कि इसके साथ ही अहमदाबाद में कुल 14, सूरत एवं वडोदरा में सात-सात, गांधीनगर में छह, राजकोट में तीन और कच्छ में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। 11:03 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, 112 हुई संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है। बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित पांच नए मरीज मिले हैं। 10:42 AM, 25-Mar-2020 तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले, 39 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 39 हो गई है। राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। संक्रमित मरीज के संपर्क में आई हैदराबाद निवासी 64 वर्षीय महिला भी नए मरीजों में से एक है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार, 57 वर्षीय एक शख्स और भद्राद्री-कोठगुडम की एक अन्य महिला भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वे भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। बुलेटिन के अनुसार, भद्राद्री-कोठागुडम जिले, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम और रंगारेड्डी जिले के आवासीय इलाकों को संक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीनों में से किसी मरीज ने विदेश की यात्रा नहीं की थी। 10:18 AM, 25-Mar-2020 गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से की अपील गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से 21 दिन के बंद की अवधि में किसी भी गार्ड का वेतन नहीं काटने या नौकरी से नहीं निकालने को कहा है। यह जानकारी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 10:02 AM, 25-Mar-2020 देश में कोरोना के मामले बढ़कर 562 हुए देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 562 हो गए हैं, इनमें से 512 लोगों का इलाज चल रहा है। यह आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:54 AM, 25-Mar-2020 सोशल डिस्टेंसिंग से कोरोना को हराएं कर्नाटक के बंगलूरू में लॉकडाउन के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अभ्यास करते नजर आए। एक किराने की दुकान के बाहर का यह दृश्य मंगलवार का है। इसे बंगलूरू पुलिस ने जारी किया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:18 AM, 25-Mar-2020 इंदौर में मिले पांच मरीज इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है। इनमें जबलपुर में छह, इंदौर में चार, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक मरीज शामिल हैं।इंदौर में मिलने वाले पांच मरीजों में से तीन मरीज एक ही परिवार के हैं। सीएमएचओ प्रवीण जडिया ने बताया कि मंगलवार को इंदौर से कुल 13 मरीजों और आसपास के जिलों से आठ मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन सभी सैंपलों की जांच इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में हुई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने भी इसकी पुष्टि की है। जाटव ने बताया कि अभी पांचों मरीजों की हालत स्थिर है। इन सभी मरीजों को वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये मरीज जिनके संपर्क में आए थे उनकी भी तलाश की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जाटव ने कहा कि लॉकडाउन का मैं और मेरे अधिकारी पूरी तरह से निगरानी कर रहे हैं इसके लिए हमने सख्त निर्देश दिए हैं। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है साथ ही उनके वाहन जब्त किए गए हैं। अगर फिर भी लोग नहीं माने तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी। 09:15 AM, 25-Mar-2020 शाम 5 बजे वाराणसी के लोगों से बात करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नागरिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 09:06 AM, 25-Mar-2020 दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन के मद्देनजर आवाजाही रोकने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग जारी है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं का प्रतिपादन / लाभ उठाने वालों को छोड़कर अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह दृश्य दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) का है। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 08:56 AM, 25-Mar-2020 ईरान से आए 277 भारतीय ईरान में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के मद्देनजर 277 भारतीय यात्रियों को लेकर महन एयर की उड़ान ईरान के तेहरान से बुधवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:46 PM, 25-Mar-2020 भारत में कोरोना Live: देशभर में 606 संक्रमित, मध्यप्रदेश में महिला की मौत फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन के दौरान बंद की सेवा पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 बिहार में एक और मरीज मिला बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 घरेलू उड़ानों पर भी लॉकडाउन कोलकाता में घरेलू उड़ानें भी बुधवार से निलंबित रहेंगी। यह दृश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। — ANI (@ANI) March 25, 2020 पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों दिन और 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए।तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है। पीड़ित मदुरै के राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती था। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि पीड़ित उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित डायबिटीज आदि बीमारियों से ग्रसित था। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 25, 2020 03:52 PM, 25-Mar-2020 तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले सामने आए हैं। चार इंडोनेशियाई नागरिकों और चेन्नई से उनके यात्रा गाइड को सलेम मेडिकल कॉलेज में टेस्ट कराया गया। टेस्ट पॉजिटिव निकला हैः तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:47 AM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि राशन की कोई कमी न हो। सभी पुलिस स्टेशन की जिम्मेदारी होगी कि वह लोगों के घर तक राशन पहुंचाएं और इसकी निगरानी जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक करेंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:43 AM, 25-Mar-2020 केंद्रीय कैबिनेट ने अलीगढ़-हरदुआगंज फ्लाइओवर के निर्माण को मंजूरी दे दी है। यह फ्लाइओवर 22 किलोमीटर लंबा होगा और निर्माण में पांच साल का समय लगेगा। 03:38 AM, 25-Mar-2020 मिजोरम में एक पादरी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वह नीदरलैंड्स से भारत लौटे थे। उन्हें जोरम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मिजोरम में यह पहला मामला है। आर लालथंगलिया, स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:30 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 है। सांगली में एक ही परिवार के पांच लोगों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा मुंबई के चार और लोगों को यात्रा करने की वजह से पॉजिटिव टेस्ट के रूप में पहचान किया गया हैः राजेश टोपे, महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री 03:12 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में एक करोड़ के मास्क जब्त मुंबई पुलिस ने कुल एक करोड़ रुपए की कीमत वाले मास्क के 200 डिब्बे जब्त किए हैं। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। 03:09 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली हाईकोर्ट ने कजाख्सतान में फंसे छात्रों की ली सुध दिल्ली उच्च न्यायालय ने विदेश मंत्रालय को कजाखस्तान के अल्माटी हवाईअड्डे में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षा एवं कुशल क्षेम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उच्च न्यायालय ने अधिकारियों से कहा कि कजाखस्तान में फंसे भारतीय छात्रों को खाना, चिकित्सकीय देखभाल और रहने जैसी बुनियादी सुविधाएं शीघ्र मुहैया कराएं। 02:31 PM, 25-Mar-2020 इंदौर में लगा कर्फ्यू इंदौर के कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी लोकेश जाटव ने इंदौर नगर निगम की सीमा में कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। कलेक्टर ने कर्फ्यू का जो आदेश जारी किया है उसमें स्पष्ट है कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया को किसी तरह के कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। मीडिया को कर्फ्यू के दायरे से मुक्त रखा गया है। 01:40 PM, 25-Mar-2020 उद्धव ठाकरे बोले- पहले कोरोना से निपट लें फिर गुडीपड़वा मनाएंगे भारत में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में है। संकट की इस घड़ी में राज्य के लोगों को आश्वासन देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारे पास सब्जियों, चावल और दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुओं के पर्याप्त भंडार है, इसलिए चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आवश्यक सामान बेचने वाली सभी दुकानें भी खुली हैं। इस संकट से निपटने के बाद हम गुडीपड़वा पर्व मनाएंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 01:28 PM, 25-Mar-2020 मोहन भागवत बोले- सामाजिक दूरी बनाना अहम आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सामाजिक दूरी को महत्वपूर्ण बताते हुए स्वयंसेवकों से इस वैश्विक महामारी से लड़ने का संकल्प लेने और सामाजिक अनुशासन का पालन करके मिसाल कायम करने को कहा। भागवत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की वेबसाइट पर बुधवार को लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से स्वयंसेवकों को वर्ष प्रतिपदा यानी हिंदू नववर्ष के आरंभ के अवसर पर संबोधित किया। भागवत ने कहा कि इस नव वर्ष में पूरी दुनिया एक वैश्विक संकट से जूझ रही है। 01:13 PM, 25-Mar-2020 मिजोरम में मिला कोरोना वायरस का मरीज मिजोरम में नीदरलैंड से लौटा एक पादरी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। 12:52 PM, 25-Mar-2020 कर्नाटक में बुजुर्ग महिला की मौत कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। महिला कुछ दिन पहले मक्का से लौटी थी और 15 मार्च से उसे घर में ही क्वारंटीन किया गया था। महिला की मौत की वजह श्वास लेने में तकलीफ बताई गई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला कोरोना वायरस से संक्रमित थी या नहीं। महिला की कोरोना वायरस रिपोर्ट अभी नहीं आई है। यह जानकारी कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामूलु ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:41 PM, 25-Mar-2020 राजस्थान में चार नए मामले, 36 हुई संक्रमितों की संख्या राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस के चार नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। चार पॉजिटिव लोगों में भीलवाड़ा के दो चिकित्सा कर्मी शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 36 हो गई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:34 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में दुकानदारों के लिए ई-पास और जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी देशभर में लॉकडाउन के बाद दिल्ली के लोगों को जरूरी सामानों की कमी न हो इसके लिए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। दोनों ने लोगों से अपील की है कि आप अपने घरों में रहें। परेशान न हों, सभी जरूरत के सामानों की दुकानें बंद नहीं की जाएंगी ऐसे में दुकानों पर भीड़ न लगाएं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जरूरी सामान की कोई किल्लत नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि जरूरी सामानों के उन विक्रेताओं के लिए ई-पास जारी किया जाएगा, जो अपनी दुकानें और फैक्टरियां खोलना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर आपको किसी भी तरह की कोई भी परेशानी हो तो आप इस हेल्पलाइन नंबर- 23469536 पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:56 AM, 25-Mar-2020 मोदी कैबिनेट की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का नजारा कोरोना वायरस से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है। 7 लोक कल्याण मार्ग पर चल रही इस बैठक से सोशल डिस्टेंसिंग का दृश्य सामने आया। पीएम नरेंद्र मोदी भी कोरोना वायरस के कहर के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर बैठक कर रहे हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:05 AM, 25-Mar-2020 गुजरात में मिले तीन मरीज, 38 हुई संक्रमितों की संख्या गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 38 हो गई है। बुधवार को गुजरात में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार को सुबह अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा में एक-एक मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि इनमें से एक मरीज दुबई से लौटा था जबकि दो अन्य लोग देश में ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से प्रभावित हुए। जंयती ने बताया कि इसके साथ ही अहमदाबाद में कुल 14, सूरत एवं वडोदरा में सात-सात, गांधीनगर में छह, राजकोट में तीन और कच्छ में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। 11:03 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, 112 हुई संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है। बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित पांच नए मरीज मिले हैं। 10:42 AM, 25-Mar-2020 तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले, 39 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 39 हो गई है। राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। संक्रमित मरीज के संपर्क में आई हैदराबाद निवासी 64 वर्षीय महिला भी नए मरीजों में से एक है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार, 57 वर्षीय एक शख्स और भद्राद्री-कोठगुडम की एक अन्य महिला भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वे भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। बुलेटिन के अनुसार, भद्राद्री-कोठागुडम जिले, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम और रंगारेड्डी जिले के आवासीय इलाकों को संक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीनों में से किसी मरीज ने विदेश की यात्रा नहीं की थी। 10:18 AM, 25-Mar-2020 गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से की अपील गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से 21 दिन के बंद की अवधि में किसी भी गार्ड का वेतन नहीं काटने या नौकरी से नहीं निकालने को कहा है। यह जानकारी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 10:02 AM, 25-Mar-2020 देश में कोरोना के मामले बढ़कर 562 हुए देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 562 हो गए हैं, इनमें से 512 लोगों का इलाज चल रहा है। यह आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:54 AM, 25-Mar-2020 सोशल डिस्टेंसिंग से कोरोना को हराएं कर्नाटक के बंगलूरू में लॉकडाउन के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अभ्यास करते नजर आए। एक किराने की दुकान के बाहर का यह दृश्य मंगलवार का है। इसे बंगलूरू पुलिस ने जारी किया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:18 AM, 25-Mar-2020 इंदौर में मिले पांच मरीज इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है। इनमें जबलपुर में छह, इंदौर में चार, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक मरीज शामिल हैं।इंदौर में मिलने वाले पांच मरीजों में से तीन मरीज एक ही परिवार के हैं। सीएमएचओ प्रवीण जडिया ने बताया कि मंगलवार को इंदौर से कुल 13 मरीजों और आसपास के जिलों से आठ मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन सभी सैंपलों की जांच इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में हुई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने भी इसकी पुष्टि की है। जाटव ने बताया कि अभी पांचों मरीजों की हालत स्थिर है। इन सभी मरीजों को वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये मरीज जिनके संपर्क में आए थे उनकी भी तलाश की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जाटव ने कहा कि लॉकडाउन का मैं और मेरे अधिकारी पूरी तरह से निगरानी कर रहे हैं इसके लिए हमने सख्त निर्देश दिए हैं। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है साथ ही उनके वाहन जब्त किए गए हैं। अगर फिर भी लोग नहीं माने तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी। 09:15 AM, 25-Mar-2020 शाम 5 बजे वाराणसी के लोगों से बात करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नागरिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 09:06 AM, 25-Mar-2020 दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन के मद्देनजर आवाजाही रोकने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग जारी है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं का प्रतिपादन / लाभ उठाने वालों को छोड़कर अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह दृश्य दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) का है। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 08:56 AM, 25-Mar-2020 ईरान से आए 277 भारतीय ईरान में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के मद्देनजर 277 भारतीय यात्रियों को लेकर महन एयर की उड़ान ईरान के तेहरान से बुधवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:46 PM, 25-Mar-2020 भारत में कोरोना Live: देशभर में 606 संक्रमित, मध्यप्रदेश में महिला की मौत फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन के दौरान बंद की सेवा पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 बिहार में एक और मरीज मिला बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 घरेलू उड़ानों पर भी लॉकडाउन कोलकाता में घरेलू उड़ानें भी बुधवार से निलंबित रहेंगी। यह दृश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। — ANI (@ANI) March 25, 2020 पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों दिन और 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए।तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है। पीड़ित मदुरै के राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती था। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि पीड़ित उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित डायबिटीज आदि बीमारियों से ग्रसित था। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
03:52 PM, 25-Mar-2020 तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिव के पांच और नए मामले सामने आए हैं। चार इंडोनेशियाई नागरिकों और चेन्नई से उनके यात्रा गाइड को सलेम मेडिकल कॉलेज में टेस्ट कराया गया। टेस्ट पॉजिटिव निकला हैः तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:47 AM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि राशन की कोई कमी न हो। सभी पुलिस स्टेशन की जिम्मेदारी होगी कि वह लोगों के घर तक राशन पहुंचाएं और इसकी निगरानी जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक करेंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:43 AM, 25-Mar-2020 केंद्रीय कैबिनेट ने अलीगढ़-हरदुआगंज फ्लाइओवर के निर्माण को मंजूरी दे दी है। यह फ्लाइओवर 22 किलोमीटर लंबा होगा और निर्माण में पांच साल का समय लगेगा। 03:38 AM, 25-Mar-2020 मिजोरम में एक पादरी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वह नीदरलैंड्स से भारत लौटे थे। उन्हें जोरम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मिजोरम में यह पहला मामला है। आर लालथंगलिया, स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:30 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 है। सांगली में एक ही परिवार के पांच लोगों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा मुंबई के चार और लोगों को यात्रा करने की वजह से पॉजिटिव टेस्ट के रूप में पहचान किया गया हैः राजेश टोपे, महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री 03:12 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में एक करोड़ के मास्क जब्त मुंबई पुलिस ने कुल एक करोड़ रुपए की कीमत वाले मास्क के 200 डिब्बे जब्त किए हैं। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। 03:09 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली हाईकोर्ट ने कजाख्सतान में फंसे छात्रों की ली सुध दिल्ली उच्च न्यायालय ने विदेश मंत्रालय को कजाखस्तान के अल्माटी हवाईअड्डे में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षा एवं कुशल क्षेम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उच्च न्यायालय ने अधिकारियों से कहा कि कजाखस्तान में फंसे भारतीय छात्रों को खाना, चिकित्सकीय देखभाल और रहने जैसी बुनियादी सुविधाएं शीघ्र मुहैया कराएं। 02:31 PM, 25-Mar-2020 इंदौर में लगा कर्फ्यू इंदौर के कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी लोकेश जाटव ने इंदौर नगर निगम की सीमा में कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। कलेक्टर ने कर्फ्यू का जो आदेश जारी किया है उसमें स्पष्ट है कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया को किसी तरह के कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। मीडिया को कर्फ्यू के दायरे से मुक्त रखा गया है। 01:40 PM, 25-Mar-2020 उद्धव ठाकरे बोले- पहले कोरोना से निपट लें फिर गुडीपड़वा मनाएंगे भारत में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में है। संकट की इस घड़ी में राज्य के लोगों को आश्वासन देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारे पास सब्जियों, चावल और दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुओं के पर्याप्त भंडार है, इसलिए चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आवश्यक सामान बेचने वाली सभी दुकानें भी खुली हैं। इस संकट से निपटने के बाद हम गुडीपड़वा पर्व मनाएंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 01:28 PM, 25-Mar-2020 मोहन भागवत बोले- सामाजिक दूरी बनाना अहम आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सामाजिक दूरी को महत्वपूर्ण बताते हुए स्वयंसेवकों से इस वैश्विक महामारी से लड़ने का संकल्प लेने और सामाजिक अनुशासन का पालन करके मिसाल कायम करने को कहा। भागवत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की वेबसाइट पर बुधवार को लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से स्वयंसेवकों को वर्ष प्रतिपदा यानी हिंदू नववर्ष के आरंभ के अवसर पर संबोधित किया। भागवत ने कहा कि इस नव वर्ष में पूरी दुनिया एक वैश्विक संकट से जूझ रही है। 01:13 PM, 25-Mar-2020 मिजोरम में मिला कोरोना वायरस का मरीज मिजोरम में नीदरलैंड से लौटा एक पादरी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। 12:52 PM, 25-Mar-2020 कर्नाटक में बुजुर्ग महिला की मौत कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। महिला कुछ दिन पहले मक्का से लौटी थी और 15 मार्च से उसे घर में ही क्वारंटीन किया गया था। महिला की मौत की वजह श्वास लेने में तकलीफ बताई गई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला कोरोना वायरस से संक्रमित थी या नहीं। महिला की कोरोना वायरस रिपोर्ट अभी नहीं आई है। यह जानकारी कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामूलु ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:41 PM, 25-Mar-2020 राजस्थान में चार नए मामले, 36 हुई संक्रमितों की संख्या राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस के चार नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। चार पॉजिटिव लोगों में भीलवाड़ा के दो चिकित्सा कर्मी शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 36 हो गई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:34 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में दुकानदारों के लिए ई-पास और जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी देशभर में लॉकडाउन के बाद दिल्ली के लोगों को जरूरी सामानों की कमी न हो इसके लिए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। दोनों ने लोगों से अपील की है कि आप अपने घरों में रहें। परेशान न हों, सभी जरूरत के सामानों की दुकानें बंद नहीं की जाएंगी ऐसे में दुकानों पर भीड़ न लगाएं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जरूरी सामान की कोई किल्लत नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि जरूरी सामानों के उन विक्रेताओं के लिए ई-पास जारी किया जाएगा, जो अपनी दुकानें और फैक्टरियां खोलना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर आपको किसी भी तरह की कोई भी परेशानी हो तो आप इस हेल्पलाइन नंबर- 23469536 पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:56 AM, 25-Mar-2020 मोदी कैबिनेट की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का नजारा कोरोना वायरस से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है। 7 लोक कल्याण मार्ग पर चल रही इस बैठक से सोशल डिस्टेंसिंग का दृश्य सामने आया। पीएम नरेंद्र मोदी भी कोरोना वायरस के कहर के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर बैठक कर रहे हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:05 AM, 25-Mar-2020 गुजरात में मिले तीन मरीज, 38 हुई संक्रमितों की संख्या गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 38 हो गई है। बुधवार को गुजरात में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार को सुबह अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा में एक-एक मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि इनमें से एक मरीज दुबई से लौटा था जबकि दो अन्य लोग देश में ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से प्रभावित हुए। जंयती ने बताया कि इसके साथ ही अहमदाबाद में कुल 14, सूरत एवं वडोदरा में सात-सात, गांधीनगर में छह, राजकोट में तीन और कच्छ में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। 11:03 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, 112 हुई संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है। बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित पांच नए मरीज मिले हैं। 10:42 AM, 25-Mar-2020 तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले, 39 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 39 हो गई है। राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। संक्रमित मरीज के संपर्क में आई हैदराबाद निवासी 64 वर्षीय महिला भी नए मरीजों में से एक है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार, 57 वर्षीय एक शख्स और भद्राद्री-कोठगुडम की एक अन्य महिला भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वे भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। बुलेटिन के अनुसार, भद्राद्री-कोठागुडम जिले, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम और रंगारेड्डी जिले के आवासीय इलाकों को संक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीनों में से किसी मरीज ने विदेश की यात्रा नहीं की थी। 10:18 AM, 25-Mar-2020 गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से की अपील गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से 21 दिन के बंद की अवधि में किसी भी गार्ड का वेतन नहीं काटने या नौकरी से नहीं निकालने को कहा है। यह जानकारी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 10:02 AM, 25-Mar-2020 देश में कोरोना के मामले बढ़कर 562 हुए देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 562 हो गए हैं, इनमें से 512 लोगों का इलाज चल रहा है। यह आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:54 AM, 25-Mar-2020 सोशल डिस्टेंसिंग से कोरोना को हराएं कर्नाटक के बंगलूरू में लॉकडाउन के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अभ्यास करते नजर आए। एक किराने की दुकान के बाहर का यह दृश्य मंगलवार का है। इसे बंगलूरू पुलिस ने जारी किया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:18 AM, 25-Mar-2020 इंदौर में मिले पांच मरीज इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है। इनमें जबलपुर में छह, इंदौर में चार, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक मरीज शामिल हैं।इंदौर में मिलने वाले पांच मरीजों में से तीन मरीज एक ही परिवार के हैं। सीएमएचओ प्रवीण जडिया ने बताया कि मंगलवार को इंदौर से कुल 13 मरीजों और आसपास के जिलों से आठ मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन सभी सैंपलों की जांच इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में हुई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने भी इसकी पुष्टि की है। जाटव ने बताया कि अभी पांचों मरीजों की हालत स्थिर है। इन सभी मरीजों को वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये मरीज जिनके संपर्क में आए थे उनकी भी तलाश की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जाटव ने कहा कि लॉकडाउन का मैं और मेरे अधिकारी पूरी तरह से निगरानी कर रहे हैं इसके लिए हमने सख्त निर्देश दिए हैं। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है साथ ही उनके वाहन जब्त किए गए हैं। अगर फिर भी लोग नहीं माने तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी। 09:15 AM, 25-Mar-2020 शाम 5 बजे वाराणसी के लोगों से बात करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नागरिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 09:06 AM, 25-Mar-2020 दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन के मद्देनजर आवाजाही रोकने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग जारी है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं का प्रतिपादन / लाभ उठाने वालों को छोड़कर अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह दृश्य दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) का है। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 08:56 AM, 25-Mar-2020 ईरान से आए 277 भारतीय ईरान में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के मद्देनजर 277 भारतीय यात्रियों को लेकर महन एयर की उड़ान ईरान के तेहरान से बुधवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:46 PM, 25-Mar-2020 भारत में कोरोना Live: देशभर में 606 संक्रमित, मध्यप्रदेश में महिला की मौत फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन के दौरान बंद की सेवा पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 बिहार में एक और मरीज मिला बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 घरेलू उड़ानों पर भी लॉकडाउन कोलकाता में घरेलू उड़ानें भी बुधवार से निलंबित रहेंगी। यह दृश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। — ANI (@ANI) March 25, 2020 पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों दिन और 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए।तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है। पीड़ित मदुरै के राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती था। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि पीड़ित उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित डायबिटीज आदि बीमारियों से ग्रसित था। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 25, 2020 03:47 AM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि राशन की कोई कमी न हो। सभी पुलिस स्टेशन की जिम्मेदारी होगी कि वह लोगों के घर तक राशन पहुंचाएं और इसकी निगरानी जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक करेंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:43 AM, 25-Mar-2020 केंद्रीय कैबिनेट ने अलीगढ़-हरदुआगंज फ्लाइओवर के निर्माण को मंजूरी दे दी है। यह फ्लाइओवर 22 किलोमीटर लंबा होगा और निर्माण में पांच साल का समय लगेगा। 03:38 AM, 25-Mar-2020 मिजोरम में एक पादरी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वह नीदरलैंड्स से भारत लौटे थे। उन्हें जोरम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मिजोरम में यह पहला मामला है। आर लालथंगलिया, स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:30 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 है। सांगली में एक ही परिवार के पांच लोगों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा मुंबई के चार और लोगों को यात्रा करने की वजह से पॉजिटिव टेस्ट के रूप में पहचान किया गया हैः राजेश टोपे, महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री 03:12 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में एक करोड़ के मास्क जब्त मुंबई पुलिस ने कुल एक करोड़ रुपए की कीमत वाले मास्क के 200 डिब्बे जब्त किए हैं। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। 03:09 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली हाईकोर्ट ने कजाख्सतान में फंसे छात्रों की ली सुध दिल्ली उच्च न्यायालय ने विदेश मंत्रालय को कजाखस्तान के अल्माटी हवाईअड्डे में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षा एवं कुशल क्षेम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उच्च न्यायालय ने अधिकारियों से कहा कि कजाखस्तान में फंसे भारतीय छात्रों को खाना, चिकित्सकीय देखभाल और रहने जैसी बुनियादी सुविधाएं शीघ्र मुहैया कराएं। 02:31 PM, 25-Mar-2020 इंदौर में लगा कर्फ्यू इंदौर के कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी लोकेश जाटव ने इंदौर नगर निगम की सीमा में कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। कलेक्टर ने कर्फ्यू का जो आदेश जारी किया है उसमें स्पष्ट है कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया को किसी तरह के कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। मीडिया को कर्फ्यू के दायरे से मुक्त रखा गया है। 01:40 PM, 25-Mar-2020 उद्धव ठाकरे बोले- पहले कोरोना से निपट लें फिर गुडीपड़वा मनाएंगे भारत में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में है। संकट की इस घड़ी में राज्य के लोगों को आश्वासन देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारे पास सब्जियों, चावल और दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुओं के पर्याप्त भंडार है, इसलिए चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आवश्यक सामान बेचने वाली सभी दुकानें भी खुली हैं। इस संकट से निपटने के बाद हम गुडीपड़वा पर्व मनाएंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 01:28 PM, 25-Mar-2020 मोहन भागवत बोले- सामाजिक दूरी बनाना अहम आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सामाजिक दूरी को महत्वपूर्ण बताते हुए स्वयंसेवकों से इस वैश्विक महामारी से लड़ने का संकल्प लेने और सामाजिक अनुशासन का पालन करके मिसाल कायम करने को कहा। भागवत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की वेबसाइट पर बुधवार को लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से स्वयंसेवकों को वर्ष प्रतिपदा यानी हिंदू नववर्ष के आरंभ के अवसर पर संबोधित किया। भागवत ने कहा कि इस नव वर्ष में पूरी दुनिया एक वैश्विक संकट से जूझ रही है। 01:13 PM, 25-Mar-2020 मिजोरम में मिला कोरोना वायरस का मरीज मिजोरम में नीदरलैंड से लौटा एक पादरी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। 12:52 PM, 25-Mar-2020 कर्नाटक में बुजुर्ग महिला की मौत कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। महिला कुछ दिन पहले मक्का से लौटी थी और 15 मार्च से उसे घर में ही क्वारंटीन किया गया था। महिला की मौत की वजह श्वास लेने में तकलीफ बताई गई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला कोरोना वायरस से संक्रमित थी या नहीं। महिला की कोरोना वायरस रिपोर्ट अभी नहीं आई है। यह जानकारी कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामूलु ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:41 PM, 25-Mar-2020 राजस्थान में चार नए मामले, 36 हुई संक्रमितों की संख्या राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस के चार नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। चार पॉजिटिव लोगों में भीलवाड़ा के दो चिकित्सा कर्मी शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 36 हो गई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:34 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में दुकानदारों के लिए ई-पास और जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी देशभर में लॉकडाउन के बाद दिल्ली के लोगों को जरूरी सामानों की कमी न हो इसके लिए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। दोनों ने लोगों से अपील की है कि आप अपने घरों में रहें। परेशान न हों, सभी जरूरत के सामानों की दुकानें बंद नहीं की जाएंगी ऐसे में दुकानों पर भीड़ न लगाएं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जरूरी सामान की कोई किल्लत नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि जरूरी सामानों के उन विक्रेताओं के लिए ई-पास जारी किया जाएगा, जो अपनी दुकानें और फैक्टरियां खोलना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर आपको किसी भी तरह की कोई भी परेशानी हो तो आप इस हेल्पलाइन नंबर- 23469536 पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:56 AM, 25-Mar-2020 मोदी कैबिनेट की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का नजारा कोरोना वायरस से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है। 7 लोक कल्याण मार्ग पर चल रही इस बैठक से सोशल डिस्टेंसिंग का दृश्य सामने आया। पीएम नरेंद्र मोदी भी कोरोना वायरस के कहर के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर बैठक कर रहे हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:05 AM, 25-Mar-2020 गुजरात में मिले तीन मरीज, 38 हुई संक्रमितों की संख्या गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 38 हो गई है। बुधवार को गुजरात में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार को सुबह अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा में एक-एक मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि इनमें से एक मरीज दुबई से लौटा था जबकि दो अन्य लोग देश में ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से प्रभावित हुए। जंयती ने बताया कि इसके साथ ही अहमदाबाद में कुल 14, सूरत एवं वडोदरा में सात-सात, गांधीनगर में छह, राजकोट में तीन और कच्छ में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। 11:03 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, 112 हुई संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है। बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित पांच नए मरीज मिले हैं। 10:42 AM, 25-Mar-2020 तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले, 39 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 39 हो गई है। राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। संक्रमित मरीज के संपर्क में आई हैदराबाद निवासी 64 वर्षीय महिला भी नए मरीजों में से एक है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार, 57 वर्षीय एक शख्स और भद्राद्री-कोठगुडम की एक अन्य महिला भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वे भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। बुलेटिन के अनुसार, भद्राद्री-कोठागुडम जिले, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम और रंगारेड्डी जिले के आवासीय इलाकों को संक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीनों में से किसी मरीज ने विदेश की यात्रा नहीं की थी। 10:18 AM, 25-Mar-2020 गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से की अपील गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से 21 दिन के बंद की अवधि में किसी भी गार्ड का वेतन नहीं काटने या नौकरी से नहीं निकालने को कहा है। यह जानकारी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 10:02 AM, 25-Mar-2020 देश में कोरोना के मामले बढ़कर 562 हुए देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 562 हो गए हैं, इनमें से 512 लोगों का इलाज चल रहा है। यह आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:54 AM, 25-Mar-2020 सोशल डिस्टेंसिंग से कोरोना को हराएं कर्नाटक के बंगलूरू में लॉकडाउन के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अभ्यास करते नजर आए। एक किराने की दुकान के बाहर का यह दृश्य मंगलवार का है। इसे बंगलूरू पुलिस ने जारी किया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:18 AM, 25-Mar-2020 इंदौर में मिले पांच मरीज इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है। इनमें जबलपुर में छह, इंदौर में चार, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक मरीज शामिल हैं।इंदौर में मिलने वाले पांच मरीजों में से तीन मरीज एक ही परिवार के हैं। सीएमएचओ प्रवीण जडिया ने बताया कि मंगलवार को इंदौर से कुल 13 मरीजों और आसपास के जिलों से आठ मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन सभी सैंपलों की जांच इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में हुई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने भी इसकी पुष्टि की है। जाटव ने बताया कि अभी पांचों मरीजों की हालत स्थिर है। इन सभी मरीजों को वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये मरीज जिनके संपर्क में आए थे उनकी भी तलाश की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जाटव ने कहा कि लॉकडाउन का मैं और मेरे अधिकारी पूरी तरह से निगरानी कर रहे हैं इसके लिए हमने सख्त निर्देश दिए हैं। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है साथ ही उनके वाहन जब्त किए गए हैं। अगर फिर भी लोग नहीं माने तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी। 09:15 AM, 25-Mar-2020 शाम 5 बजे वाराणसी के लोगों से बात करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नागरिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 09:06 AM, 25-Mar-2020 दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन के मद्देनजर आवाजाही रोकने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग जारी है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं का प्रतिपादन / लाभ उठाने वालों को छोड़कर अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह दृश्य दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) का है। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 08:56 AM, 25-Mar-2020 ईरान से आए 277 भारतीय ईरान में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के मद्देनजर 277 भारतीय यात्रियों को लेकर महन एयर की उड़ान ईरान के तेहरान से बुधवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:46 PM, 25-Mar-2020 भारत में कोरोना Live: देशभर में 606 संक्रमित, मध्यप्रदेश में महिला की मौत फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन के दौरान बंद की सेवा पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 बिहार में एक और मरीज मिला बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 घरेलू उड़ानों पर भी लॉकडाउन कोलकाता में घरेलू उड़ानें भी बुधवार से निलंबित रहेंगी। यह दृश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। — ANI (@ANI) March 25, 2020 पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों दिन और 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए।तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है। पीड़ित मदुरै के राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती था। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि पीड़ित उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित डायबिटीज आदि बीमारियों से ग्रसित था। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
03:47 AM, 25-Mar-2020 कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि राशन की कोई कमी न हो। सभी पुलिस स्टेशन की जिम्मेदारी होगी कि वह लोगों के घर तक राशन पहुंचाएं और इसकी निगरानी जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक करेंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:43 AM, 25-Mar-2020 केंद्रीय कैबिनेट ने अलीगढ़-हरदुआगंज फ्लाइओवर के निर्माण को मंजूरी दे दी है। यह फ्लाइओवर 22 किलोमीटर लंबा होगा और निर्माण में पांच साल का समय लगेगा। 03:38 AM, 25-Mar-2020 मिजोरम में एक पादरी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वह नीदरलैंड्स से भारत लौटे थे। उन्हें जोरम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मिजोरम में यह पहला मामला है। आर लालथंगलिया, स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:30 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 है। सांगली में एक ही परिवार के पांच लोगों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा मुंबई के चार और लोगों को यात्रा करने की वजह से पॉजिटिव टेस्ट के रूप में पहचान किया गया हैः राजेश टोपे, महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री 03:12 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में एक करोड़ के मास्क जब्त मुंबई पुलिस ने कुल एक करोड़ रुपए की कीमत वाले मास्क के 200 डिब्बे जब्त किए हैं। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। 03:09 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली हाईकोर्ट ने कजाख्सतान में फंसे छात्रों की ली सुध दिल्ली उच्च न्यायालय ने विदेश मंत्रालय को कजाखस्तान के अल्माटी हवाईअड्डे में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षा एवं कुशल क्षेम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उच्च न्यायालय ने अधिकारियों से कहा कि कजाखस्तान में फंसे भारतीय छात्रों को खाना, चिकित्सकीय देखभाल और रहने जैसी बुनियादी सुविधाएं शीघ्र मुहैया कराएं। 02:31 PM, 25-Mar-2020 इंदौर में लगा कर्फ्यू इंदौर के कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी लोकेश जाटव ने इंदौर नगर निगम की सीमा में कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। कलेक्टर ने कर्फ्यू का जो आदेश जारी किया है उसमें स्पष्ट है कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया को किसी तरह के कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। मीडिया को कर्फ्यू के दायरे से मुक्त रखा गया है। 01:40 PM, 25-Mar-2020 उद्धव ठाकरे बोले- पहले कोरोना से निपट लें फिर गुडीपड़वा मनाएंगे भारत में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में है। संकट की इस घड़ी में राज्य के लोगों को आश्वासन देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारे पास सब्जियों, चावल और दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुओं के पर्याप्त भंडार है, इसलिए चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आवश्यक सामान बेचने वाली सभी दुकानें भी खुली हैं। इस संकट से निपटने के बाद हम गुडीपड़वा पर्व मनाएंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 01:28 PM, 25-Mar-2020 मोहन भागवत बोले- सामाजिक दूरी बनाना अहम आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सामाजिक दूरी को महत्वपूर्ण बताते हुए स्वयंसेवकों से इस वैश्विक महामारी से लड़ने का संकल्प लेने और सामाजिक अनुशासन का पालन करके मिसाल कायम करने को कहा। भागवत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की वेबसाइट पर बुधवार को लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से स्वयंसेवकों को वर्ष प्रतिपदा यानी हिंदू नववर्ष के आरंभ के अवसर पर संबोधित किया। भागवत ने कहा कि इस नव वर्ष में पूरी दुनिया एक वैश्विक संकट से जूझ रही है। 01:13 PM, 25-Mar-2020 मिजोरम में मिला कोरोना वायरस का मरीज मिजोरम में नीदरलैंड से लौटा एक पादरी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। 12:52 PM, 25-Mar-2020 कर्नाटक में बुजुर्ग महिला की मौत कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। महिला कुछ दिन पहले मक्का से लौटी थी और 15 मार्च से उसे घर में ही क्वारंटीन किया गया था। महिला की मौत की वजह श्वास लेने में तकलीफ बताई गई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला कोरोना वायरस से संक्रमित थी या नहीं। महिला की कोरोना वायरस रिपोर्ट अभी नहीं आई है। यह जानकारी कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामूलु ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:41 PM, 25-Mar-2020 राजस्थान में चार नए मामले, 36 हुई संक्रमितों की संख्या राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस के चार नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। चार पॉजिटिव लोगों में भीलवाड़ा के दो चिकित्सा कर्मी शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 36 हो गई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:34 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में दुकानदारों के लिए ई-पास और जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी देशभर में लॉकडाउन के बाद दिल्ली के लोगों को जरूरी सामानों की कमी न हो इसके लिए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। दोनों ने लोगों से अपील की है कि आप अपने घरों में रहें। परेशान न हों, सभी जरूरत के सामानों की दुकानें बंद नहीं की जाएंगी ऐसे में दुकानों पर भीड़ न लगाएं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जरूरी सामान की कोई किल्लत नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि जरूरी सामानों के उन विक्रेताओं के लिए ई-पास जारी किया जाएगा, जो अपनी दुकानें और फैक्टरियां खोलना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर आपको किसी भी तरह की कोई भी परेशानी हो तो आप इस हेल्पलाइन नंबर- 23469536 पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:56 AM, 25-Mar-2020 मोदी कैबिनेट की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का नजारा कोरोना वायरस से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है। 7 लोक कल्याण मार्ग पर चल रही इस बैठक से सोशल डिस्टेंसिंग का दृश्य सामने आया। पीएम नरेंद्र मोदी भी कोरोना वायरस के कहर के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर बैठक कर रहे हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:05 AM, 25-Mar-2020 गुजरात में मिले तीन मरीज, 38 हुई संक्रमितों की संख्या गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 38 हो गई है। बुधवार को गुजरात में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार को सुबह अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा में एक-एक मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि इनमें से एक मरीज दुबई से लौटा था जबकि दो अन्य लोग देश में ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से प्रभावित हुए। जंयती ने बताया कि इसके साथ ही अहमदाबाद में कुल 14, सूरत एवं वडोदरा में सात-सात, गांधीनगर में छह, राजकोट में तीन और कच्छ में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। 11:03 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, 112 हुई संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है। बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित पांच नए मरीज मिले हैं। 10:42 AM, 25-Mar-2020 तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले, 39 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 39 हो गई है। राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। संक्रमित मरीज के संपर्क में आई हैदराबाद निवासी 64 वर्षीय महिला भी नए मरीजों में से एक है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार, 57 वर्षीय एक शख्स और भद्राद्री-कोठगुडम की एक अन्य महिला भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वे भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। बुलेटिन के अनुसार, भद्राद्री-कोठागुडम जिले, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम और रंगारेड्डी जिले के आवासीय इलाकों को संक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीनों में से किसी मरीज ने विदेश की यात्रा नहीं की थी। 10:18 AM, 25-Mar-2020 गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से की अपील गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से 21 दिन के बंद की अवधि में किसी भी गार्ड का वेतन नहीं काटने या नौकरी से नहीं निकालने को कहा है। यह जानकारी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 10:02 AM, 25-Mar-2020 देश में कोरोना के मामले बढ़कर 562 हुए देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 562 हो गए हैं, इनमें से 512 लोगों का इलाज चल रहा है। यह आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:54 AM, 25-Mar-2020 सोशल डिस्टेंसिंग से कोरोना को हराएं कर्नाटक के बंगलूरू में लॉकडाउन के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अभ्यास करते नजर आए। एक किराने की दुकान के बाहर का यह दृश्य मंगलवार का है। इसे बंगलूरू पुलिस ने जारी किया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:18 AM, 25-Mar-2020 इंदौर में मिले पांच मरीज इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है। इनमें जबलपुर में छह, इंदौर में चार, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक मरीज शामिल हैं।इंदौर में मिलने वाले पांच मरीजों में से तीन मरीज एक ही परिवार के हैं। सीएमएचओ प्रवीण जडिया ने बताया कि मंगलवार को इंदौर से कुल 13 मरीजों और आसपास के जिलों से आठ मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन सभी सैंपलों की जांच इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में हुई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने भी इसकी पुष्टि की है। जाटव ने बताया कि अभी पांचों मरीजों की हालत स्थिर है। इन सभी मरीजों को वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये मरीज जिनके संपर्क में आए थे उनकी भी तलाश की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जाटव ने कहा कि लॉकडाउन का मैं और मेरे अधिकारी पूरी तरह से निगरानी कर रहे हैं इसके लिए हमने सख्त निर्देश दिए हैं। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है साथ ही उनके वाहन जब्त किए गए हैं। अगर फिर भी लोग नहीं माने तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी। 09:15 AM, 25-Mar-2020 शाम 5 बजे वाराणसी के लोगों से बात करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नागरिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 09:06 AM, 25-Mar-2020 दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन के मद्देनजर आवाजाही रोकने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग जारी है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं का प्रतिपादन / लाभ उठाने वालों को छोड़कर अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह दृश्य दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) का है। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 08:56 AM, 25-Mar-2020 ईरान से आए 277 भारतीय ईरान में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के मद्देनजर 277 भारतीय यात्रियों को लेकर महन एयर की उड़ान ईरान के तेहरान से बुधवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:46 PM, 25-Mar-2020 भारत में कोरोना Live: देशभर में 606 संक्रमित, मध्यप्रदेश में महिला की मौत फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन के दौरान बंद की सेवा पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 बिहार में एक और मरीज मिला बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 घरेलू उड़ानों पर भी लॉकडाउन कोलकाता में घरेलू उड़ानें भी बुधवार से निलंबित रहेंगी। यह दृश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। — ANI (@ANI) March 25, 2020 पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों दिन और 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए।तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है। पीड़ित मदुरै के राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती था। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि पीड़ित उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित डायबिटीज आदि बीमारियों से ग्रसित था। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 25, 2020 03:43 AM, 25-Mar-2020 केंद्रीय कैबिनेट ने अलीगढ़-हरदुआगंज फ्लाइओवर के निर्माण को मंजूरी दे दी है। यह फ्लाइओवर 22 किलोमीटर लंबा होगा और निर्माण में पांच साल का समय लगेगा। 03:38 AM, 25-Mar-2020 मिजोरम में एक पादरी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वह नीदरलैंड्स से भारत लौटे थे। उन्हें जोरम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मिजोरम में यह पहला मामला है। आर लालथंगलिया, स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:30 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 है। सांगली में एक ही परिवार के पांच लोगों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा मुंबई के चार और लोगों को यात्रा करने की वजह से पॉजिटिव टेस्ट के रूप में पहचान किया गया हैः राजेश टोपे, महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री 03:12 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में एक करोड़ के मास्क जब्त मुंबई पुलिस ने कुल एक करोड़ रुपए की कीमत वाले मास्क के 200 डिब्बे जब्त किए हैं। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। 03:09 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली हाईकोर्ट ने कजाख्सतान में फंसे छात्रों की ली सुध दिल्ली उच्च न्यायालय ने विदेश मंत्रालय को कजाखस्तान के अल्माटी हवाईअड्डे में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षा एवं कुशल क्षेम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उच्च न्यायालय ने अधिकारियों से कहा कि कजाखस्तान में फंसे भारतीय छात्रों को खाना, चिकित्सकीय देखभाल और रहने जैसी बुनियादी सुविधाएं शीघ्र मुहैया कराएं। 02:31 PM, 25-Mar-2020 इंदौर में लगा कर्फ्यू इंदौर के कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी लोकेश जाटव ने इंदौर नगर निगम की सीमा में कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। कलेक्टर ने कर्फ्यू का जो आदेश जारी किया है उसमें स्पष्ट है कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया को किसी तरह के कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। मीडिया को कर्फ्यू के दायरे से मुक्त रखा गया है। 01:40 PM, 25-Mar-2020 उद्धव ठाकरे बोले- पहले कोरोना से निपट लें फिर गुडीपड़वा मनाएंगे भारत में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में है। संकट की इस घड़ी में राज्य के लोगों को आश्वासन देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारे पास सब्जियों, चावल और दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुओं के पर्याप्त भंडार है, इसलिए चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आवश्यक सामान बेचने वाली सभी दुकानें भी खुली हैं। इस संकट से निपटने के बाद हम गुडीपड़वा पर्व मनाएंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 01:28 PM, 25-Mar-2020 मोहन भागवत बोले- सामाजिक दूरी बनाना अहम आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सामाजिक दूरी को महत्वपूर्ण बताते हुए स्वयंसेवकों से इस वैश्विक महामारी से लड़ने का संकल्प लेने और सामाजिक अनुशासन का पालन करके मिसाल कायम करने को कहा। भागवत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की वेबसाइट पर बुधवार को लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से स्वयंसेवकों को वर्ष प्रतिपदा यानी हिंदू नववर्ष के आरंभ के अवसर पर संबोधित किया। भागवत ने कहा कि इस नव वर्ष में पूरी दुनिया एक वैश्विक संकट से जूझ रही है। 01:13 PM, 25-Mar-2020 मिजोरम में मिला कोरोना वायरस का मरीज मिजोरम में नीदरलैंड से लौटा एक पादरी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। 12:52 PM, 25-Mar-2020 कर्नाटक में बुजुर्ग महिला की मौत कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। महिला कुछ दिन पहले मक्का से लौटी थी और 15 मार्च से उसे घर में ही क्वारंटीन किया गया था। महिला की मौत की वजह श्वास लेने में तकलीफ बताई गई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला कोरोना वायरस से संक्रमित थी या नहीं। महिला की कोरोना वायरस रिपोर्ट अभी नहीं आई है। यह जानकारी कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामूलु ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:41 PM, 25-Mar-2020 राजस्थान में चार नए मामले, 36 हुई संक्रमितों की संख्या राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस के चार नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। चार पॉजिटिव लोगों में भीलवाड़ा के दो चिकित्सा कर्मी शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 36 हो गई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:34 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में दुकानदारों के लिए ई-पास और जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी देशभर में लॉकडाउन के बाद दिल्ली के लोगों को जरूरी सामानों की कमी न हो इसके लिए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। दोनों ने लोगों से अपील की है कि आप अपने घरों में रहें। परेशान न हों, सभी जरूरत के सामानों की दुकानें बंद नहीं की जाएंगी ऐसे में दुकानों पर भीड़ न लगाएं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जरूरी सामान की कोई किल्लत नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि जरूरी सामानों के उन विक्रेताओं के लिए ई-पास जारी किया जाएगा, जो अपनी दुकानें और फैक्टरियां खोलना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर आपको किसी भी तरह की कोई भी परेशानी हो तो आप इस हेल्पलाइन नंबर- 23469536 पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:56 AM, 25-Mar-2020 मोदी कैबिनेट की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का नजारा कोरोना वायरस से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है। 7 लोक कल्याण मार्ग पर चल रही इस बैठक से सोशल डिस्टेंसिंग का दृश्य सामने आया। पीएम नरेंद्र मोदी भी कोरोना वायरस के कहर के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर बैठक कर रहे हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:05 AM, 25-Mar-2020 गुजरात में मिले तीन मरीज, 38 हुई संक्रमितों की संख्या गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 38 हो गई है। बुधवार को गुजरात में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार को सुबह अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा में एक-एक मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि इनमें से एक मरीज दुबई से लौटा था जबकि दो अन्य लोग देश में ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से प्रभावित हुए। जंयती ने बताया कि इसके साथ ही अहमदाबाद में कुल 14, सूरत एवं वडोदरा में सात-सात, गांधीनगर में छह, राजकोट में तीन और कच्छ में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। 11:03 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, 112 हुई संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है। बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित पांच नए मरीज मिले हैं। 10:42 AM, 25-Mar-2020 तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले, 39 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 39 हो गई है। राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। संक्रमित मरीज के संपर्क में आई हैदराबाद निवासी 64 वर्षीय महिला भी नए मरीजों में से एक है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार, 57 वर्षीय एक शख्स और भद्राद्री-कोठगुडम की एक अन्य महिला भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वे भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। बुलेटिन के अनुसार, भद्राद्री-कोठागुडम जिले, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम और रंगारेड्डी जिले के आवासीय इलाकों को संक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीनों में से किसी मरीज ने विदेश की यात्रा नहीं की थी। 10:18 AM, 25-Mar-2020 गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से की अपील गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से 21 दिन के बंद की अवधि में किसी भी गार्ड का वेतन नहीं काटने या नौकरी से नहीं निकालने को कहा है। यह जानकारी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 10:02 AM, 25-Mar-2020 देश में कोरोना के मामले बढ़कर 562 हुए देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 562 हो गए हैं, इनमें से 512 लोगों का इलाज चल रहा है। यह आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:54 AM, 25-Mar-2020 सोशल डिस्टेंसिंग से कोरोना को हराएं कर्नाटक के बंगलूरू में लॉकडाउन के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अभ्यास करते नजर आए। एक किराने की दुकान के बाहर का यह दृश्य मंगलवार का है। इसे बंगलूरू पुलिस ने जारी किया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:18 AM, 25-Mar-2020 इंदौर में मिले पांच मरीज इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है। इनमें जबलपुर में छह, इंदौर में चार, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक मरीज शामिल हैं।इंदौर में मिलने वाले पांच मरीजों में से तीन मरीज एक ही परिवार के हैं। सीएमएचओ प्रवीण जडिया ने बताया कि मंगलवार को इंदौर से कुल 13 मरीजों और आसपास के जिलों से आठ मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन सभी सैंपलों की जांच इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में हुई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने भी इसकी पुष्टि की है। जाटव ने बताया कि अभी पांचों मरीजों की हालत स्थिर है। इन सभी मरीजों को वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये मरीज जिनके संपर्क में आए थे उनकी भी तलाश की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जाटव ने कहा कि लॉकडाउन का मैं और मेरे अधिकारी पूरी तरह से निगरानी कर रहे हैं इसके लिए हमने सख्त निर्देश दिए हैं। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है साथ ही उनके वाहन जब्त किए गए हैं। अगर फिर भी लोग नहीं माने तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी। 09:15 AM, 25-Mar-2020 शाम 5 बजे वाराणसी के लोगों से बात करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नागरिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 09:06 AM, 25-Mar-2020 दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन के मद्देनजर आवाजाही रोकने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग जारी है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं का प्रतिपादन / लाभ उठाने वालों को छोड़कर अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह दृश्य दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) का है। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 08:56 AM, 25-Mar-2020 ईरान से आए 277 भारतीय ईरान में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के मद्देनजर 277 भारतीय यात्रियों को लेकर महन एयर की उड़ान ईरान के तेहरान से बुधवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:46 PM, 25-Mar-2020 भारत में कोरोना Live: देशभर में 606 संक्रमित, मध्यप्रदेश में महिला की मौत फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन के दौरान बंद की सेवा पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 बिहार में एक और मरीज मिला बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 घरेलू उड़ानों पर भी लॉकडाउन कोलकाता में घरेलू उड़ानें भी बुधवार से निलंबित रहेंगी। यह दृश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। — ANI (@ANI) March 25, 2020 पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों दिन और 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए।तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है। पीड़ित मदुरै के राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती था। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि पीड़ित उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित डायबिटीज आदि बीमारियों से ग्रसित था। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
03:43 AM, 25-Mar-2020 केंद्रीय कैबिनेट ने अलीगढ़-हरदुआगंज फ्लाइओवर के निर्माण को मंजूरी दे दी है। यह फ्लाइओवर 22 किलोमीटर लंबा होगा और निर्माण में पांच साल का समय लगेगा।
03:38 AM, 25-Mar-2020 मिजोरम में एक पादरी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वह नीदरलैंड्स से भारत लौटे थे। उन्हें जोरम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मिजोरम में यह पहला मामला है। आर लालथंगलिया, स्वास्थ्य मंत्री — ANI (@ANI) March 25, 2020 03:30 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 है। सांगली में एक ही परिवार के पांच लोगों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा मुंबई के चार और लोगों को यात्रा करने की वजह से पॉजिटिव टेस्ट के रूप में पहचान किया गया हैः राजेश टोपे, महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री 03:12 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में एक करोड़ के मास्क जब्त मुंबई पुलिस ने कुल एक करोड़ रुपए की कीमत वाले मास्क के 200 डिब्बे जब्त किए हैं। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। 03:09 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली हाईकोर्ट ने कजाख्सतान में फंसे छात्रों की ली सुध दिल्ली उच्च न्यायालय ने विदेश मंत्रालय को कजाखस्तान के अल्माटी हवाईअड्डे में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षा एवं कुशल क्षेम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उच्च न्यायालय ने अधिकारियों से कहा कि कजाखस्तान में फंसे भारतीय छात्रों को खाना, चिकित्सकीय देखभाल और रहने जैसी बुनियादी सुविधाएं शीघ्र मुहैया कराएं। 02:31 PM, 25-Mar-2020 इंदौर में लगा कर्फ्यू इंदौर के कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी लोकेश जाटव ने इंदौर नगर निगम की सीमा में कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। कलेक्टर ने कर्फ्यू का जो आदेश जारी किया है उसमें स्पष्ट है कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया को किसी तरह के कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। मीडिया को कर्फ्यू के दायरे से मुक्त रखा गया है। 01:40 PM, 25-Mar-2020 उद्धव ठाकरे बोले- पहले कोरोना से निपट लें फिर गुडीपड़वा मनाएंगे भारत में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में है। संकट की इस घड़ी में राज्य के लोगों को आश्वासन देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारे पास सब्जियों, चावल और दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुओं के पर्याप्त भंडार है, इसलिए चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आवश्यक सामान बेचने वाली सभी दुकानें भी खुली हैं। इस संकट से निपटने के बाद हम गुडीपड़वा पर्व मनाएंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 01:28 PM, 25-Mar-2020 मोहन भागवत बोले- सामाजिक दूरी बनाना अहम आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सामाजिक दूरी को महत्वपूर्ण बताते हुए स्वयंसेवकों से इस वैश्विक महामारी से लड़ने का संकल्प लेने और सामाजिक अनुशासन का पालन करके मिसाल कायम करने को कहा। भागवत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की वेबसाइट पर बुधवार को लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से स्वयंसेवकों को वर्ष प्रतिपदा यानी हिंदू नववर्ष के आरंभ के अवसर पर संबोधित किया। भागवत ने कहा कि इस नव वर्ष में पूरी दुनिया एक वैश्विक संकट से जूझ रही है। 01:13 PM, 25-Mar-2020 मिजोरम में मिला कोरोना वायरस का मरीज मिजोरम में नीदरलैंड से लौटा एक पादरी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। 12:52 PM, 25-Mar-2020 कर्नाटक में बुजुर्ग महिला की मौत कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। महिला कुछ दिन पहले मक्का से लौटी थी और 15 मार्च से उसे घर में ही क्वारंटीन किया गया था। महिला की मौत की वजह श्वास लेने में तकलीफ बताई गई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला कोरोना वायरस से संक्रमित थी या नहीं। महिला की कोरोना वायरस रिपोर्ट अभी नहीं आई है। यह जानकारी कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामूलु ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:41 PM, 25-Mar-2020 राजस्थान में चार नए मामले, 36 हुई संक्रमितों की संख्या राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस के चार नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। चार पॉजिटिव लोगों में भीलवाड़ा के दो चिकित्सा कर्मी शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 36 हो गई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:34 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में दुकानदारों के लिए ई-पास और जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी देशभर में लॉकडाउन के बाद दिल्ली के लोगों को जरूरी सामानों की कमी न हो इसके लिए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। दोनों ने लोगों से अपील की है कि आप अपने घरों में रहें। परेशान न हों, सभी जरूरत के सामानों की दुकानें बंद नहीं की जाएंगी ऐसे में दुकानों पर भीड़ न लगाएं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जरूरी सामान की कोई किल्लत नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि जरूरी सामानों के उन विक्रेताओं के लिए ई-पास जारी किया जाएगा, जो अपनी दुकानें और फैक्टरियां खोलना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर आपको किसी भी तरह की कोई भी परेशानी हो तो आप इस हेल्पलाइन नंबर- 23469536 पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:56 AM, 25-Mar-2020 मोदी कैबिनेट की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का नजारा कोरोना वायरस से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है। 7 लोक कल्याण मार्ग पर चल रही इस बैठक से सोशल डिस्टेंसिंग का दृश्य सामने आया। पीएम नरेंद्र मोदी भी कोरोना वायरस के कहर के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर बैठक कर रहे हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:05 AM, 25-Mar-2020 गुजरात में मिले तीन मरीज, 38 हुई संक्रमितों की संख्या गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 38 हो गई है। बुधवार को गुजरात में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार को सुबह अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा में एक-एक मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि इनमें से एक मरीज दुबई से लौटा था जबकि दो अन्य लोग देश में ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से प्रभावित हुए। जंयती ने बताया कि इसके साथ ही अहमदाबाद में कुल 14, सूरत एवं वडोदरा में सात-सात, गांधीनगर में छह, राजकोट में तीन और कच्छ में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। 11:03 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, 112 हुई संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है। बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित पांच नए मरीज मिले हैं। 10:42 AM, 25-Mar-2020 तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले, 39 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 39 हो गई है। राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। संक्रमित मरीज के संपर्क में आई हैदराबाद निवासी 64 वर्षीय महिला भी नए मरीजों में से एक है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार, 57 वर्षीय एक शख्स और भद्राद्री-कोठगुडम की एक अन्य महिला भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वे भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। बुलेटिन के अनुसार, भद्राद्री-कोठागुडम जिले, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम और रंगारेड्डी जिले के आवासीय इलाकों को संक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीनों में से किसी मरीज ने विदेश की यात्रा नहीं की थी। 10:18 AM, 25-Mar-2020 गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से की अपील गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से 21 दिन के बंद की अवधि में किसी भी गार्ड का वेतन नहीं काटने या नौकरी से नहीं निकालने को कहा है। यह जानकारी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 10:02 AM, 25-Mar-2020 देश में कोरोना के मामले बढ़कर 562 हुए देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 562 हो गए हैं, इनमें से 512 लोगों का इलाज चल रहा है। यह आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:54 AM, 25-Mar-2020 सोशल डिस्टेंसिंग से कोरोना को हराएं कर्नाटक के बंगलूरू में लॉकडाउन के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अभ्यास करते नजर आए। एक किराने की दुकान के बाहर का यह दृश्य मंगलवार का है। इसे बंगलूरू पुलिस ने जारी किया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:18 AM, 25-Mar-2020 इंदौर में मिले पांच मरीज इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है। इनमें जबलपुर में छह, इंदौर में चार, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक मरीज शामिल हैं।इंदौर में मिलने वाले पांच मरीजों में से तीन मरीज एक ही परिवार के हैं। सीएमएचओ प्रवीण जडिया ने बताया कि मंगलवार को इंदौर से कुल 13 मरीजों और आसपास के जिलों से आठ मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन सभी सैंपलों की जांच इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में हुई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने भी इसकी पुष्टि की है। जाटव ने बताया कि अभी पांचों मरीजों की हालत स्थिर है। इन सभी मरीजों को वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये मरीज जिनके संपर्क में आए थे उनकी भी तलाश की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जाटव ने कहा कि लॉकडाउन का मैं और मेरे अधिकारी पूरी तरह से निगरानी कर रहे हैं इसके लिए हमने सख्त निर्देश दिए हैं। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है साथ ही उनके वाहन जब्त किए गए हैं। अगर फिर भी लोग नहीं माने तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी। 09:15 AM, 25-Mar-2020 शाम 5 बजे वाराणसी के लोगों से बात करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नागरिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 09:06 AM, 25-Mar-2020 दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन के मद्देनजर आवाजाही रोकने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग जारी है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं का प्रतिपादन / लाभ उठाने वालों को छोड़कर अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह दृश्य दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) का है। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 08:56 AM, 25-Mar-2020 ईरान से आए 277 भारतीय ईरान में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के मद्देनजर 277 भारतीय यात्रियों को लेकर महन एयर की उड़ान ईरान के तेहरान से बुधवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:46 PM, 25-Mar-2020 भारत में कोरोना Live: देशभर में 606 संक्रमित, मध्यप्रदेश में महिला की मौत फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन के दौरान बंद की सेवा पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 बिहार में एक और मरीज मिला बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 घरेलू उड़ानों पर भी लॉकडाउन कोलकाता में घरेलू उड़ानें भी बुधवार से निलंबित रहेंगी। यह दृश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। — ANI (@ANI) March 25, 2020 पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों दिन और 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए।तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है। पीड़ित मदुरै के राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती था। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि पीड़ित उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित डायबिटीज आदि बीमारियों से ग्रसित था। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 25, 2020 03:30 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 है। सांगली में एक ही परिवार के पांच लोगों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा मुंबई के चार और लोगों को यात्रा करने की वजह से पॉजिटिव टेस्ट के रूप में पहचान किया गया हैः राजेश टोपे, महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री 03:12 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में एक करोड़ के मास्क जब्त मुंबई पुलिस ने कुल एक करोड़ रुपए की कीमत वाले मास्क के 200 डिब्बे जब्त किए हैं। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। 03:09 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली हाईकोर्ट ने कजाख्सतान में फंसे छात्रों की ली सुध दिल्ली उच्च न्यायालय ने विदेश मंत्रालय को कजाखस्तान के अल्माटी हवाईअड्डे में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षा एवं कुशल क्षेम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उच्च न्यायालय ने अधिकारियों से कहा कि कजाखस्तान में फंसे भारतीय छात्रों को खाना, चिकित्सकीय देखभाल और रहने जैसी बुनियादी सुविधाएं शीघ्र मुहैया कराएं। 02:31 PM, 25-Mar-2020 इंदौर में लगा कर्फ्यू इंदौर के कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी लोकेश जाटव ने इंदौर नगर निगम की सीमा में कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। कलेक्टर ने कर्फ्यू का जो आदेश जारी किया है उसमें स्पष्ट है कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया को किसी तरह के कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। मीडिया को कर्फ्यू के दायरे से मुक्त रखा गया है। 01:40 PM, 25-Mar-2020 उद्धव ठाकरे बोले- पहले कोरोना से निपट लें फिर गुडीपड़वा मनाएंगे भारत में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में है। संकट की इस घड़ी में राज्य के लोगों को आश्वासन देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारे पास सब्जियों, चावल और दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुओं के पर्याप्त भंडार है, इसलिए चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आवश्यक सामान बेचने वाली सभी दुकानें भी खुली हैं। इस संकट से निपटने के बाद हम गुडीपड़वा पर्व मनाएंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 01:28 PM, 25-Mar-2020 मोहन भागवत बोले- सामाजिक दूरी बनाना अहम आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सामाजिक दूरी को महत्वपूर्ण बताते हुए स्वयंसेवकों से इस वैश्विक महामारी से लड़ने का संकल्प लेने और सामाजिक अनुशासन का पालन करके मिसाल कायम करने को कहा। भागवत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की वेबसाइट पर बुधवार को लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से स्वयंसेवकों को वर्ष प्रतिपदा यानी हिंदू नववर्ष के आरंभ के अवसर पर संबोधित किया। भागवत ने कहा कि इस नव वर्ष में पूरी दुनिया एक वैश्विक संकट से जूझ रही है। 01:13 PM, 25-Mar-2020 मिजोरम में मिला कोरोना वायरस का मरीज मिजोरम में नीदरलैंड से लौटा एक पादरी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। 12:52 PM, 25-Mar-2020 कर्नाटक में बुजुर्ग महिला की मौत कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। महिला कुछ दिन पहले मक्का से लौटी थी और 15 मार्च से उसे घर में ही क्वारंटीन किया गया था। महिला की मौत की वजह श्वास लेने में तकलीफ बताई गई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला कोरोना वायरस से संक्रमित थी या नहीं। महिला की कोरोना वायरस रिपोर्ट अभी नहीं आई है। यह जानकारी कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामूलु ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:41 PM, 25-Mar-2020 राजस्थान में चार नए मामले, 36 हुई संक्रमितों की संख्या राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस के चार नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। चार पॉजिटिव लोगों में भीलवाड़ा के दो चिकित्सा कर्मी शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 36 हो गई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:34 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में दुकानदारों के लिए ई-पास और जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी देशभर में लॉकडाउन के बाद दिल्ली के लोगों को जरूरी सामानों की कमी न हो इसके लिए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। दोनों ने लोगों से अपील की है कि आप अपने घरों में रहें। परेशान न हों, सभी जरूरत के सामानों की दुकानें बंद नहीं की जाएंगी ऐसे में दुकानों पर भीड़ न लगाएं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जरूरी सामान की कोई किल्लत नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि जरूरी सामानों के उन विक्रेताओं के लिए ई-पास जारी किया जाएगा, जो अपनी दुकानें और फैक्टरियां खोलना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर आपको किसी भी तरह की कोई भी परेशानी हो तो आप इस हेल्पलाइन नंबर- 23469536 पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:56 AM, 25-Mar-2020 मोदी कैबिनेट की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का नजारा कोरोना वायरस से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है। 7 लोक कल्याण मार्ग पर चल रही इस बैठक से सोशल डिस्टेंसिंग का दृश्य सामने आया। पीएम नरेंद्र मोदी भी कोरोना वायरस के कहर के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर बैठक कर रहे हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:05 AM, 25-Mar-2020 गुजरात में मिले तीन मरीज, 38 हुई संक्रमितों की संख्या गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 38 हो गई है। बुधवार को गुजरात में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार को सुबह अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा में एक-एक मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि इनमें से एक मरीज दुबई से लौटा था जबकि दो अन्य लोग देश में ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से प्रभावित हुए। जंयती ने बताया कि इसके साथ ही अहमदाबाद में कुल 14, सूरत एवं वडोदरा में सात-सात, गांधीनगर में छह, राजकोट में तीन और कच्छ में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। 11:03 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, 112 हुई संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है। बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित पांच नए मरीज मिले हैं। 10:42 AM, 25-Mar-2020 तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले, 39 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 39 हो गई है। राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। संक्रमित मरीज के संपर्क में आई हैदराबाद निवासी 64 वर्षीय महिला भी नए मरीजों में से एक है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार, 57 वर्षीय एक शख्स और भद्राद्री-कोठगुडम की एक अन्य महिला भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वे भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। बुलेटिन के अनुसार, भद्राद्री-कोठागुडम जिले, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम और रंगारेड्डी जिले के आवासीय इलाकों को संक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीनों में से किसी मरीज ने विदेश की यात्रा नहीं की थी। 10:18 AM, 25-Mar-2020 गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से की अपील गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से 21 दिन के बंद की अवधि में किसी भी गार्ड का वेतन नहीं काटने या नौकरी से नहीं निकालने को कहा है। यह जानकारी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 10:02 AM, 25-Mar-2020 देश में कोरोना के मामले बढ़कर 562 हुए देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 562 हो गए हैं, इनमें से 512 लोगों का इलाज चल रहा है। यह आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:54 AM, 25-Mar-2020 सोशल डिस्टेंसिंग से कोरोना को हराएं कर्नाटक के बंगलूरू में लॉकडाउन के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अभ्यास करते नजर आए। एक किराने की दुकान के बाहर का यह दृश्य मंगलवार का है। इसे बंगलूरू पुलिस ने जारी किया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:18 AM, 25-Mar-2020 इंदौर में मिले पांच मरीज इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है। इनमें जबलपुर में छह, इंदौर में चार, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक मरीज शामिल हैं।इंदौर में मिलने वाले पांच मरीजों में से तीन मरीज एक ही परिवार के हैं। सीएमएचओ प्रवीण जडिया ने बताया कि मंगलवार को इंदौर से कुल 13 मरीजों और आसपास के जिलों से आठ मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन सभी सैंपलों की जांच इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में हुई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने भी इसकी पुष्टि की है। जाटव ने बताया कि अभी पांचों मरीजों की हालत स्थिर है। इन सभी मरीजों को वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये मरीज जिनके संपर्क में आए थे उनकी भी तलाश की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जाटव ने कहा कि लॉकडाउन का मैं और मेरे अधिकारी पूरी तरह से निगरानी कर रहे हैं इसके लिए हमने सख्त निर्देश दिए हैं। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है साथ ही उनके वाहन जब्त किए गए हैं। अगर फिर भी लोग नहीं माने तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी। 09:15 AM, 25-Mar-2020 शाम 5 बजे वाराणसी के लोगों से बात करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नागरिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 09:06 AM, 25-Mar-2020 दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन के मद्देनजर आवाजाही रोकने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग जारी है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं का प्रतिपादन / लाभ उठाने वालों को छोड़कर अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह दृश्य दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) का है। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 08:56 AM, 25-Mar-2020 ईरान से आए 277 भारतीय ईरान में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के मद्देनजर 277 भारतीय यात्रियों को लेकर महन एयर की उड़ान ईरान के तेहरान से बुधवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:46 PM, 25-Mar-2020 भारत में कोरोना Live: देशभर में 606 संक्रमित, मध्यप्रदेश में महिला की मौत फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन के दौरान बंद की सेवा पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 बिहार में एक और मरीज मिला बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 घरेलू उड़ानों पर भी लॉकडाउन कोलकाता में घरेलू उड़ानें भी बुधवार से निलंबित रहेंगी। यह दृश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। — ANI (@ANI) March 25, 2020 पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों दिन और 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए।तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है। पीड़ित मदुरै के राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती था। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि पीड़ित उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित डायबिटीज आदि बीमारियों से ग्रसित था। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
03:30 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित रोगियों की वर्तमान संख्या 116 है। सांगली में एक ही परिवार के पांच लोगों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा मुंबई के चार और लोगों को यात्रा करने की वजह से पॉजिटिव टेस्ट के रूप में पहचान किया गया हैः राजेश टोपे, महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्री
03:12 PM, 25-Mar-2020 मुंबई में एक करोड़ के मास्क जब्त मुंबई पुलिस ने कुल एक करोड़ रुपए की कीमत वाले मास्क के 200 डिब्बे जब्त किए हैं। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
03:09 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली हाईकोर्ट ने कजाख्सतान में फंसे छात्रों की ली सुध दिल्ली उच्च न्यायालय ने विदेश मंत्रालय को कजाखस्तान के अल्माटी हवाईअड्डे में फंसे भारतीय छात्रों की सुरक्षा एवं कुशल क्षेम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उच्च न्यायालय ने अधिकारियों से कहा कि कजाखस्तान में फंसे भारतीय छात्रों को खाना, चिकित्सकीय देखभाल और रहने जैसी बुनियादी सुविधाएं शीघ्र मुहैया कराएं।
02:31 PM, 25-Mar-2020 इंदौर में लगा कर्फ्यू इंदौर के कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी लोकेश जाटव ने इंदौर नगर निगम की सीमा में कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। कलेक्टर ने कर्फ्यू का जो आदेश जारी किया है उसमें स्पष्ट है कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया को किसी तरह के कर्फ्यू पास की आवश्यकता नहीं है। मीडिया को कर्फ्यू के दायरे से मुक्त रखा गया है।
01:40 PM, 25-Mar-2020 उद्धव ठाकरे बोले- पहले कोरोना से निपट लें फिर गुडीपड़वा मनाएंगे भारत में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में है। संकट की इस घड़ी में राज्य के लोगों को आश्वासन देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारे पास सब्जियों, चावल और दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुओं के पर्याप्त भंडार है, इसलिए चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आवश्यक सामान बेचने वाली सभी दुकानें भी खुली हैं। इस संकट से निपटने के बाद हम गुडीपड़वा पर्व मनाएंगे। — ANI (@ANI) March 25, 2020 01:28 PM, 25-Mar-2020 मोहन भागवत बोले- सामाजिक दूरी बनाना अहम आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सामाजिक दूरी को महत्वपूर्ण बताते हुए स्वयंसेवकों से इस वैश्विक महामारी से लड़ने का संकल्प लेने और सामाजिक अनुशासन का पालन करके मिसाल कायम करने को कहा। भागवत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की वेबसाइट पर बुधवार को लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से स्वयंसेवकों को वर्ष प्रतिपदा यानी हिंदू नववर्ष के आरंभ के अवसर पर संबोधित किया। भागवत ने कहा कि इस नव वर्ष में पूरी दुनिया एक वैश्विक संकट से जूझ रही है। 01:13 PM, 25-Mar-2020 मिजोरम में मिला कोरोना वायरस का मरीज मिजोरम में नीदरलैंड से लौटा एक पादरी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। 12:52 PM, 25-Mar-2020 कर्नाटक में बुजुर्ग महिला की मौत कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। महिला कुछ दिन पहले मक्का से लौटी थी और 15 मार्च से उसे घर में ही क्वारंटीन किया गया था। महिला की मौत की वजह श्वास लेने में तकलीफ बताई गई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला कोरोना वायरस से संक्रमित थी या नहीं। महिला की कोरोना वायरस रिपोर्ट अभी नहीं आई है। यह जानकारी कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामूलु ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:41 PM, 25-Mar-2020 राजस्थान में चार नए मामले, 36 हुई संक्रमितों की संख्या राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस के चार नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। चार पॉजिटिव लोगों में भीलवाड़ा के दो चिकित्सा कर्मी शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 36 हो गई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:34 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में दुकानदारों के लिए ई-पास और जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी देशभर में लॉकडाउन के बाद दिल्ली के लोगों को जरूरी सामानों की कमी न हो इसके लिए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। दोनों ने लोगों से अपील की है कि आप अपने घरों में रहें। परेशान न हों, सभी जरूरत के सामानों की दुकानें बंद नहीं की जाएंगी ऐसे में दुकानों पर भीड़ न लगाएं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जरूरी सामान की कोई किल्लत नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि जरूरी सामानों के उन विक्रेताओं के लिए ई-पास जारी किया जाएगा, जो अपनी दुकानें और फैक्टरियां खोलना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर आपको किसी भी तरह की कोई भी परेशानी हो तो आप इस हेल्पलाइन नंबर- 23469536 पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:56 AM, 25-Mar-2020 मोदी कैबिनेट की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का नजारा कोरोना वायरस से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है। 7 लोक कल्याण मार्ग पर चल रही इस बैठक से सोशल डिस्टेंसिंग का दृश्य सामने आया। पीएम नरेंद्र मोदी भी कोरोना वायरस के कहर के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर बैठक कर रहे हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:05 AM, 25-Mar-2020 गुजरात में मिले तीन मरीज, 38 हुई संक्रमितों की संख्या गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 38 हो गई है। बुधवार को गुजरात में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार को सुबह अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा में एक-एक मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि इनमें से एक मरीज दुबई से लौटा था जबकि दो अन्य लोग देश में ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से प्रभावित हुए। जंयती ने बताया कि इसके साथ ही अहमदाबाद में कुल 14, सूरत एवं वडोदरा में सात-सात, गांधीनगर में छह, राजकोट में तीन और कच्छ में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। 11:03 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, 112 हुई संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है। बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित पांच नए मरीज मिले हैं। 10:42 AM, 25-Mar-2020 तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले, 39 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 39 हो गई है। राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। संक्रमित मरीज के संपर्क में आई हैदराबाद निवासी 64 वर्षीय महिला भी नए मरीजों में से एक है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार, 57 वर्षीय एक शख्स और भद्राद्री-कोठगुडम की एक अन्य महिला भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वे भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। बुलेटिन के अनुसार, भद्राद्री-कोठागुडम जिले, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम और रंगारेड्डी जिले के आवासीय इलाकों को संक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीनों में से किसी मरीज ने विदेश की यात्रा नहीं की थी। 10:18 AM, 25-Mar-2020 गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से की अपील गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से 21 दिन के बंद की अवधि में किसी भी गार्ड का वेतन नहीं काटने या नौकरी से नहीं निकालने को कहा है। यह जानकारी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 10:02 AM, 25-Mar-2020 देश में कोरोना के मामले बढ़कर 562 हुए देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 562 हो गए हैं, इनमें से 512 लोगों का इलाज चल रहा है। यह आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:54 AM, 25-Mar-2020 सोशल डिस्टेंसिंग से कोरोना को हराएं कर्नाटक के बंगलूरू में लॉकडाउन के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अभ्यास करते नजर आए। एक किराने की दुकान के बाहर का यह दृश्य मंगलवार का है। इसे बंगलूरू पुलिस ने जारी किया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:18 AM, 25-Mar-2020 इंदौर में मिले पांच मरीज इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है। इनमें जबलपुर में छह, इंदौर में चार, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक मरीज शामिल हैं।इंदौर में मिलने वाले पांच मरीजों में से तीन मरीज एक ही परिवार के हैं। सीएमएचओ प्रवीण जडिया ने बताया कि मंगलवार को इंदौर से कुल 13 मरीजों और आसपास के जिलों से आठ मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन सभी सैंपलों की जांच इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में हुई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने भी इसकी पुष्टि की है। जाटव ने बताया कि अभी पांचों मरीजों की हालत स्थिर है। इन सभी मरीजों को वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये मरीज जिनके संपर्क में आए थे उनकी भी तलाश की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जाटव ने कहा कि लॉकडाउन का मैं और मेरे अधिकारी पूरी तरह से निगरानी कर रहे हैं इसके लिए हमने सख्त निर्देश दिए हैं। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है साथ ही उनके वाहन जब्त किए गए हैं। अगर फिर भी लोग नहीं माने तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी। 09:15 AM, 25-Mar-2020 शाम 5 बजे वाराणसी के लोगों से बात करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नागरिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 09:06 AM, 25-Mar-2020 दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन के मद्देनजर आवाजाही रोकने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग जारी है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं का प्रतिपादन / लाभ उठाने वालों को छोड़कर अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह दृश्य दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) का है। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 08:56 AM, 25-Mar-2020 ईरान से आए 277 भारतीय ईरान में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के मद्देनजर 277 भारतीय यात्रियों को लेकर महन एयर की उड़ान ईरान के तेहरान से बुधवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:46 PM, 25-Mar-2020 भारत में कोरोना Live: देशभर में 606 संक्रमित, मध्यप्रदेश में महिला की मौत फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन के दौरान बंद की सेवा पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 बिहार में एक और मरीज मिला बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 घरेलू उड़ानों पर भी लॉकडाउन कोलकाता में घरेलू उड़ानें भी बुधवार से निलंबित रहेंगी। यह दृश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। — ANI (@ANI) March 25, 2020 पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों दिन और 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए।तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है। पीड़ित मदुरै के राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती था। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि पीड़ित उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित डायबिटीज आदि बीमारियों से ग्रसित था। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 25, 2020 01:28 PM, 25-Mar-2020 मोहन भागवत बोले- सामाजिक दूरी बनाना अहम आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सामाजिक दूरी को महत्वपूर्ण बताते हुए स्वयंसेवकों से इस वैश्विक महामारी से लड़ने का संकल्प लेने और सामाजिक अनुशासन का पालन करके मिसाल कायम करने को कहा। भागवत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की वेबसाइट पर बुधवार को लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से स्वयंसेवकों को वर्ष प्रतिपदा यानी हिंदू नववर्ष के आरंभ के अवसर पर संबोधित किया। भागवत ने कहा कि इस नव वर्ष में पूरी दुनिया एक वैश्विक संकट से जूझ रही है। 01:13 PM, 25-Mar-2020 मिजोरम में मिला कोरोना वायरस का मरीज मिजोरम में नीदरलैंड से लौटा एक पादरी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। 12:52 PM, 25-Mar-2020 कर्नाटक में बुजुर्ग महिला की मौत कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। महिला कुछ दिन पहले मक्का से लौटी थी और 15 मार्च से उसे घर में ही क्वारंटीन किया गया था। महिला की मौत की वजह श्वास लेने में तकलीफ बताई गई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला कोरोना वायरस से संक्रमित थी या नहीं। महिला की कोरोना वायरस रिपोर्ट अभी नहीं आई है। यह जानकारी कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामूलु ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:41 PM, 25-Mar-2020 राजस्थान में चार नए मामले, 36 हुई संक्रमितों की संख्या राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस के चार नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। चार पॉजिटिव लोगों में भीलवाड़ा के दो चिकित्सा कर्मी शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 36 हो गई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:34 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में दुकानदारों के लिए ई-पास और जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी देशभर में लॉकडाउन के बाद दिल्ली के लोगों को जरूरी सामानों की कमी न हो इसके लिए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। दोनों ने लोगों से अपील की है कि आप अपने घरों में रहें। परेशान न हों, सभी जरूरत के सामानों की दुकानें बंद नहीं की जाएंगी ऐसे में दुकानों पर भीड़ न लगाएं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जरूरी सामान की कोई किल्लत नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि जरूरी सामानों के उन विक्रेताओं के लिए ई-पास जारी किया जाएगा, जो अपनी दुकानें और फैक्टरियां खोलना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर आपको किसी भी तरह की कोई भी परेशानी हो तो आप इस हेल्पलाइन नंबर- 23469536 पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:56 AM, 25-Mar-2020 मोदी कैबिनेट की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का नजारा कोरोना वायरस से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है। 7 लोक कल्याण मार्ग पर चल रही इस बैठक से सोशल डिस्टेंसिंग का दृश्य सामने आया। पीएम नरेंद्र मोदी भी कोरोना वायरस के कहर के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर बैठक कर रहे हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:05 AM, 25-Mar-2020 गुजरात में मिले तीन मरीज, 38 हुई संक्रमितों की संख्या गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 38 हो गई है। बुधवार को गुजरात में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार को सुबह अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा में एक-एक मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि इनमें से एक मरीज दुबई से लौटा था जबकि दो अन्य लोग देश में ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से प्रभावित हुए। जंयती ने बताया कि इसके साथ ही अहमदाबाद में कुल 14, सूरत एवं वडोदरा में सात-सात, गांधीनगर में छह, राजकोट में तीन और कच्छ में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। 11:03 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, 112 हुई संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है। बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित पांच नए मरीज मिले हैं। 10:42 AM, 25-Mar-2020 तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले, 39 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 39 हो गई है। राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। संक्रमित मरीज के संपर्क में आई हैदराबाद निवासी 64 वर्षीय महिला भी नए मरीजों में से एक है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार, 57 वर्षीय एक शख्स और भद्राद्री-कोठगुडम की एक अन्य महिला भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वे भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। बुलेटिन के अनुसार, भद्राद्री-कोठागुडम जिले, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम और रंगारेड्डी जिले के आवासीय इलाकों को संक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीनों में से किसी मरीज ने विदेश की यात्रा नहीं की थी। 10:18 AM, 25-Mar-2020 गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से की अपील गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से 21 दिन के बंद की अवधि में किसी भी गार्ड का वेतन नहीं काटने या नौकरी से नहीं निकालने को कहा है। यह जानकारी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 10:02 AM, 25-Mar-2020 देश में कोरोना के मामले बढ़कर 562 हुए देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 562 हो गए हैं, इनमें से 512 लोगों का इलाज चल रहा है। यह आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:54 AM, 25-Mar-2020 सोशल डिस्टेंसिंग से कोरोना को हराएं कर्नाटक के बंगलूरू में लॉकडाउन के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अभ्यास करते नजर आए। एक किराने की दुकान के बाहर का यह दृश्य मंगलवार का है। इसे बंगलूरू पुलिस ने जारी किया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:18 AM, 25-Mar-2020 इंदौर में मिले पांच मरीज इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है। इनमें जबलपुर में छह, इंदौर में चार, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक मरीज शामिल हैं।इंदौर में मिलने वाले पांच मरीजों में से तीन मरीज एक ही परिवार के हैं। सीएमएचओ प्रवीण जडिया ने बताया कि मंगलवार को इंदौर से कुल 13 मरीजों और आसपास के जिलों से आठ मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन सभी सैंपलों की जांच इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में हुई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने भी इसकी पुष्टि की है। जाटव ने बताया कि अभी पांचों मरीजों की हालत स्थिर है। इन सभी मरीजों को वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये मरीज जिनके संपर्क में आए थे उनकी भी तलाश की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जाटव ने कहा कि लॉकडाउन का मैं और मेरे अधिकारी पूरी तरह से निगरानी कर रहे हैं इसके लिए हमने सख्त निर्देश दिए हैं। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है साथ ही उनके वाहन जब्त किए गए हैं। अगर फिर भी लोग नहीं माने तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी। 09:15 AM, 25-Mar-2020 शाम 5 बजे वाराणसी के लोगों से बात करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नागरिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 09:06 AM, 25-Mar-2020 दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन के मद्देनजर आवाजाही रोकने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग जारी है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं का प्रतिपादन / लाभ उठाने वालों को छोड़कर अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह दृश्य दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) का है। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 08:56 AM, 25-Mar-2020 ईरान से आए 277 भारतीय ईरान में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के मद्देनजर 277 भारतीय यात्रियों को लेकर महन एयर की उड़ान ईरान के तेहरान से बुधवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:46 PM, 25-Mar-2020 भारत में कोरोना Live: देशभर में 606 संक्रमित, मध्यप्रदेश में महिला की मौत फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन के दौरान बंद की सेवा पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 बिहार में एक और मरीज मिला बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 घरेलू उड़ानों पर भी लॉकडाउन कोलकाता में घरेलू उड़ानें भी बुधवार से निलंबित रहेंगी। यह दृश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। — ANI (@ANI) March 25, 2020 पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों दिन और 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए।तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है। पीड़ित मदुरै के राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती था। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि पीड़ित उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित डायबिटीज आदि बीमारियों से ग्रसित था। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
01:28 PM, 25-Mar-2020 मोहन भागवत बोले- सामाजिक दूरी बनाना अहम आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सामाजिक दूरी को महत्वपूर्ण बताते हुए स्वयंसेवकों से इस वैश्विक महामारी से लड़ने का संकल्प लेने और सामाजिक अनुशासन का पालन करके मिसाल कायम करने को कहा। भागवत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की वेबसाइट पर बुधवार को लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से स्वयंसेवकों को वर्ष प्रतिपदा यानी हिंदू नववर्ष के आरंभ के अवसर पर संबोधित किया। भागवत ने कहा कि इस नव वर्ष में पूरी दुनिया एक वैश्विक संकट से जूझ रही है।
01:13 PM, 25-Mar-2020 मिजोरम में मिला कोरोना वायरस का मरीज मिजोरम में नीदरलैंड से लौटा एक पादरी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।
12:52 PM, 25-Mar-2020 कर्नाटक में बुजुर्ग महिला की मौत कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। महिला कुछ दिन पहले मक्का से लौटी थी और 15 मार्च से उसे घर में ही क्वारंटीन किया गया था। महिला की मौत की वजह श्वास लेने में तकलीफ बताई गई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला कोरोना वायरस से संक्रमित थी या नहीं। महिला की कोरोना वायरस रिपोर्ट अभी नहीं आई है। यह जानकारी कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामूलु ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:41 PM, 25-Mar-2020 राजस्थान में चार नए मामले, 36 हुई संक्रमितों की संख्या राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस के चार नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। चार पॉजिटिव लोगों में भीलवाड़ा के दो चिकित्सा कर्मी शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 36 हो गई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:34 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में दुकानदारों के लिए ई-पास और जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी देशभर में लॉकडाउन के बाद दिल्ली के लोगों को जरूरी सामानों की कमी न हो इसके लिए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। दोनों ने लोगों से अपील की है कि आप अपने घरों में रहें। परेशान न हों, सभी जरूरत के सामानों की दुकानें बंद नहीं की जाएंगी ऐसे में दुकानों पर भीड़ न लगाएं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जरूरी सामान की कोई किल्लत नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि जरूरी सामानों के उन विक्रेताओं के लिए ई-पास जारी किया जाएगा, जो अपनी दुकानें और फैक्टरियां खोलना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर आपको किसी भी तरह की कोई भी परेशानी हो तो आप इस हेल्पलाइन नंबर- 23469536 पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:56 AM, 25-Mar-2020 मोदी कैबिनेट की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का नजारा कोरोना वायरस से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है। 7 लोक कल्याण मार्ग पर चल रही इस बैठक से सोशल डिस्टेंसिंग का दृश्य सामने आया। पीएम नरेंद्र मोदी भी कोरोना वायरस के कहर के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर बैठक कर रहे हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:05 AM, 25-Mar-2020 गुजरात में मिले तीन मरीज, 38 हुई संक्रमितों की संख्या गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 38 हो गई है। बुधवार को गुजरात में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार को सुबह अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा में एक-एक मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि इनमें से एक मरीज दुबई से लौटा था जबकि दो अन्य लोग देश में ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से प्रभावित हुए। जंयती ने बताया कि इसके साथ ही अहमदाबाद में कुल 14, सूरत एवं वडोदरा में सात-सात, गांधीनगर में छह, राजकोट में तीन और कच्छ में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। 11:03 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, 112 हुई संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है। बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित पांच नए मरीज मिले हैं। 10:42 AM, 25-Mar-2020 तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले, 39 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 39 हो गई है। राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। संक्रमित मरीज के संपर्क में आई हैदराबाद निवासी 64 वर्षीय महिला भी नए मरीजों में से एक है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार, 57 वर्षीय एक शख्स और भद्राद्री-कोठगुडम की एक अन्य महिला भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वे भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। बुलेटिन के अनुसार, भद्राद्री-कोठागुडम जिले, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम और रंगारेड्डी जिले के आवासीय इलाकों को संक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीनों में से किसी मरीज ने विदेश की यात्रा नहीं की थी। 10:18 AM, 25-Mar-2020 गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से की अपील गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से 21 दिन के बंद की अवधि में किसी भी गार्ड का वेतन नहीं काटने या नौकरी से नहीं निकालने को कहा है। यह जानकारी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 10:02 AM, 25-Mar-2020 देश में कोरोना के मामले बढ़कर 562 हुए देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 562 हो गए हैं, इनमें से 512 लोगों का इलाज चल रहा है। यह आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:54 AM, 25-Mar-2020 सोशल डिस्टेंसिंग से कोरोना को हराएं कर्नाटक के बंगलूरू में लॉकडाउन के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अभ्यास करते नजर आए। एक किराने की दुकान के बाहर का यह दृश्य मंगलवार का है। इसे बंगलूरू पुलिस ने जारी किया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:18 AM, 25-Mar-2020 इंदौर में मिले पांच मरीज इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है। इनमें जबलपुर में छह, इंदौर में चार, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक मरीज शामिल हैं।इंदौर में मिलने वाले पांच मरीजों में से तीन मरीज एक ही परिवार के हैं। सीएमएचओ प्रवीण जडिया ने बताया कि मंगलवार को इंदौर से कुल 13 मरीजों और आसपास के जिलों से आठ मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन सभी सैंपलों की जांच इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में हुई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने भी इसकी पुष्टि की है। जाटव ने बताया कि अभी पांचों मरीजों की हालत स्थिर है। इन सभी मरीजों को वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये मरीज जिनके संपर्क में आए थे उनकी भी तलाश की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जाटव ने कहा कि लॉकडाउन का मैं और मेरे अधिकारी पूरी तरह से निगरानी कर रहे हैं इसके लिए हमने सख्त निर्देश दिए हैं। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है साथ ही उनके वाहन जब्त किए गए हैं। अगर फिर भी लोग नहीं माने तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी। 09:15 AM, 25-Mar-2020 शाम 5 बजे वाराणसी के लोगों से बात करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नागरिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 09:06 AM, 25-Mar-2020 दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन के मद्देनजर आवाजाही रोकने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग जारी है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं का प्रतिपादन / लाभ उठाने वालों को छोड़कर अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह दृश्य दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) का है। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 08:56 AM, 25-Mar-2020 ईरान से आए 277 भारतीय ईरान में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के मद्देनजर 277 भारतीय यात्रियों को लेकर महन एयर की उड़ान ईरान के तेहरान से बुधवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:46 PM, 25-Mar-2020 भारत में कोरोना Live: देशभर में 606 संक्रमित, मध्यप्रदेश में महिला की मौत फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन के दौरान बंद की सेवा पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 बिहार में एक और मरीज मिला बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 घरेलू उड़ानों पर भी लॉकडाउन कोलकाता में घरेलू उड़ानें भी बुधवार से निलंबित रहेंगी। यह दृश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। — ANI (@ANI) March 25, 2020 पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों दिन और 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए।तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है। पीड़ित मदुरै के राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती था। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि पीड़ित उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित डायबिटीज आदि बीमारियों से ग्रसित था। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 25, 2020 12:41 PM, 25-Mar-2020 राजस्थान में चार नए मामले, 36 हुई संक्रमितों की संख्या राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस के चार नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। चार पॉजिटिव लोगों में भीलवाड़ा के दो चिकित्सा कर्मी शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 36 हो गई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 12:34 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में दुकानदारों के लिए ई-पास और जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी देशभर में लॉकडाउन के बाद दिल्ली के लोगों को जरूरी सामानों की कमी न हो इसके लिए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। दोनों ने लोगों से अपील की है कि आप अपने घरों में रहें। परेशान न हों, सभी जरूरत के सामानों की दुकानें बंद नहीं की जाएंगी ऐसे में दुकानों पर भीड़ न लगाएं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जरूरी सामान की कोई किल्लत नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि जरूरी सामानों के उन विक्रेताओं के लिए ई-पास जारी किया जाएगा, जो अपनी दुकानें और फैक्टरियां खोलना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर आपको किसी भी तरह की कोई भी परेशानी हो तो आप इस हेल्पलाइन नंबर- 23469536 पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:56 AM, 25-Mar-2020 मोदी कैबिनेट की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का नजारा कोरोना वायरस से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है। 7 लोक कल्याण मार्ग पर चल रही इस बैठक से सोशल डिस्टेंसिंग का दृश्य सामने आया। पीएम नरेंद्र मोदी भी कोरोना वायरस के कहर के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर बैठक कर रहे हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:05 AM, 25-Mar-2020 गुजरात में मिले तीन मरीज, 38 हुई संक्रमितों की संख्या गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 38 हो गई है। बुधवार को गुजरात में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार को सुबह अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा में एक-एक मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि इनमें से एक मरीज दुबई से लौटा था जबकि दो अन्य लोग देश में ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से प्रभावित हुए। जंयती ने बताया कि इसके साथ ही अहमदाबाद में कुल 14, सूरत एवं वडोदरा में सात-सात, गांधीनगर में छह, राजकोट में तीन और कच्छ में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। 11:03 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, 112 हुई संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है। बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित पांच नए मरीज मिले हैं। 10:42 AM, 25-Mar-2020 तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले, 39 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 39 हो गई है। राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। संक्रमित मरीज के संपर्क में आई हैदराबाद निवासी 64 वर्षीय महिला भी नए मरीजों में से एक है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार, 57 वर्षीय एक शख्स और भद्राद्री-कोठगुडम की एक अन्य महिला भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वे भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। बुलेटिन के अनुसार, भद्राद्री-कोठागुडम जिले, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम और रंगारेड्डी जिले के आवासीय इलाकों को संक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीनों में से किसी मरीज ने विदेश की यात्रा नहीं की थी। 10:18 AM, 25-Mar-2020 गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से की अपील गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से 21 दिन के बंद की अवधि में किसी भी गार्ड का वेतन नहीं काटने या नौकरी से नहीं निकालने को कहा है। यह जानकारी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 10:02 AM, 25-Mar-2020 देश में कोरोना के मामले बढ़कर 562 हुए देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 562 हो गए हैं, इनमें से 512 लोगों का इलाज चल रहा है। यह आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:54 AM, 25-Mar-2020 सोशल डिस्टेंसिंग से कोरोना को हराएं कर्नाटक के बंगलूरू में लॉकडाउन के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अभ्यास करते नजर आए। एक किराने की दुकान के बाहर का यह दृश्य मंगलवार का है। इसे बंगलूरू पुलिस ने जारी किया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:18 AM, 25-Mar-2020 इंदौर में मिले पांच मरीज इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है। इनमें जबलपुर में छह, इंदौर में चार, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक मरीज शामिल हैं।इंदौर में मिलने वाले पांच मरीजों में से तीन मरीज एक ही परिवार के हैं। सीएमएचओ प्रवीण जडिया ने बताया कि मंगलवार को इंदौर से कुल 13 मरीजों और आसपास के जिलों से आठ मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन सभी सैंपलों की जांच इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में हुई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने भी इसकी पुष्टि की है। जाटव ने बताया कि अभी पांचों मरीजों की हालत स्थिर है। इन सभी मरीजों को वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये मरीज जिनके संपर्क में आए थे उनकी भी तलाश की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जाटव ने कहा कि लॉकडाउन का मैं और मेरे अधिकारी पूरी तरह से निगरानी कर रहे हैं इसके लिए हमने सख्त निर्देश दिए हैं। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है साथ ही उनके वाहन जब्त किए गए हैं। अगर फिर भी लोग नहीं माने तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी। 09:15 AM, 25-Mar-2020 शाम 5 बजे वाराणसी के लोगों से बात करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नागरिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 09:06 AM, 25-Mar-2020 दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन के मद्देनजर आवाजाही रोकने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग जारी है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं का प्रतिपादन / लाभ उठाने वालों को छोड़कर अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह दृश्य दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) का है। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 08:56 AM, 25-Mar-2020 ईरान से आए 277 भारतीय ईरान में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के मद्देनजर 277 भारतीय यात्रियों को लेकर महन एयर की उड़ान ईरान के तेहरान से बुधवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:46 PM, 25-Mar-2020 भारत में कोरोना Live: देशभर में 606 संक्रमित, मध्यप्रदेश में महिला की मौत फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन के दौरान बंद की सेवा पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 बिहार में एक और मरीज मिला बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 घरेलू उड़ानों पर भी लॉकडाउन कोलकाता में घरेलू उड़ानें भी बुधवार से निलंबित रहेंगी। यह दृश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। — ANI (@ANI) March 25, 2020 पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों दिन और 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए।तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है। पीड़ित मदुरै के राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती था। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि पीड़ित उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित डायबिटीज आदि बीमारियों से ग्रसित था। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
12:41 PM, 25-Mar-2020 राजस्थान में चार नए मामले, 36 हुई संक्रमितों की संख्या राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस के चार नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। चार पॉजिटिव लोगों में भीलवाड़ा के दो चिकित्सा कर्मी शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 36 हो गई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020

12:34 PM, 25-Mar-2020 दिल्ली में दुकानदारों के लिए ई-पास और जनता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी देशभर में लॉकडाउन के बाद दिल्ली के लोगों को जरूरी सामानों की कमी न हो इसके लिए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। दोनों ने लोगों से अपील की है कि आप अपने घरों में रहें। परेशान न हों, सभी जरूरत के सामानों की दुकानें बंद नहीं की जाएंगी ऐसे में दुकानों पर भीड़ न लगाएं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जरूरी सामान की कोई किल्लत नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि जरूरी सामानों के उन विक्रेताओं के लिए ई-पास जारी किया जाएगा, जो अपनी दुकानें और फैक्टरियां खोलना चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि अगर आपको किसी भी तरह की कोई भी परेशानी हो तो आप इस हेल्पलाइन नंबर- 23469536 पर कॉल कर अपनी समस्या बता सकते हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020

11:56 AM, 25-Mar-2020 मोदी कैबिनेट की बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का नजारा कोरोना वायरस से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हो रही है। 7 लोक कल्याण मार्ग पर चल रही इस बैठक से सोशल डिस्टेंसिंग का दृश्य सामने आया। पीएम नरेंद्र मोदी भी कोरोना वायरस के कहर के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर बैठक कर रहे हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 11:05 AM, 25-Mar-2020 गुजरात में मिले तीन मरीज, 38 हुई संक्रमितों की संख्या गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 38 हो गई है। बुधवार को गुजरात में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार को सुबह अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा में एक-एक मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि इनमें से एक मरीज दुबई से लौटा था जबकि दो अन्य लोग देश में ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से प्रभावित हुए। जंयती ने बताया कि इसके साथ ही अहमदाबाद में कुल 14, सूरत एवं वडोदरा में सात-सात, गांधीनगर में छह, राजकोट में तीन और कच्छ में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। 11:03 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, 112 हुई संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है। बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित पांच नए मरीज मिले हैं। 10:42 AM, 25-Mar-2020 तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले, 39 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 39 हो गई है। राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। संक्रमित मरीज के संपर्क में आई हैदराबाद निवासी 64 वर्षीय महिला भी नए मरीजों में से एक है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार, 57 वर्षीय एक शख्स और भद्राद्री-कोठगुडम की एक अन्य महिला भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वे भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। बुलेटिन के अनुसार, भद्राद्री-कोठागुडम जिले, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम और रंगारेड्डी जिले के आवासीय इलाकों को संक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीनों में से किसी मरीज ने विदेश की यात्रा नहीं की थी। 10:18 AM, 25-Mar-2020 गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से की अपील गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से 21 दिन के बंद की अवधि में किसी भी गार्ड का वेतन नहीं काटने या नौकरी से नहीं निकालने को कहा है। यह जानकारी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 10:02 AM, 25-Mar-2020 देश में कोरोना के मामले बढ़कर 562 हुए देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 562 हो गए हैं, इनमें से 512 लोगों का इलाज चल रहा है। यह आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:54 AM, 25-Mar-2020 सोशल डिस्टेंसिंग से कोरोना को हराएं कर्नाटक के बंगलूरू में लॉकडाउन के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अभ्यास करते नजर आए। एक किराने की दुकान के बाहर का यह दृश्य मंगलवार का है। इसे बंगलूरू पुलिस ने जारी किया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:18 AM, 25-Mar-2020 इंदौर में मिले पांच मरीज इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है। इनमें जबलपुर में छह, इंदौर में चार, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक मरीज शामिल हैं।इंदौर में मिलने वाले पांच मरीजों में से तीन मरीज एक ही परिवार के हैं। सीएमएचओ प्रवीण जडिया ने बताया कि मंगलवार को इंदौर से कुल 13 मरीजों और आसपास के जिलों से आठ मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन सभी सैंपलों की जांच इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में हुई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने भी इसकी पुष्टि की है। जाटव ने बताया कि अभी पांचों मरीजों की हालत स्थिर है। इन सभी मरीजों को वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये मरीज जिनके संपर्क में आए थे उनकी भी तलाश की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जाटव ने कहा कि लॉकडाउन का मैं और मेरे अधिकारी पूरी तरह से निगरानी कर रहे हैं इसके लिए हमने सख्त निर्देश दिए हैं। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है साथ ही उनके वाहन जब्त किए गए हैं। अगर फिर भी लोग नहीं माने तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी। 09:15 AM, 25-Mar-2020 शाम 5 बजे वाराणसी के लोगों से बात करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नागरिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 09:06 AM, 25-Mar-2020 दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन के मद्देनजर आवाजाही रोकने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग जारी है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं का प्रतिपादन / लाभ उठाने वालों को छोड़कर अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह दृश्य दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) का है। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 08:56 AM, 25-Mar-2020 ईरान से आए 277 भारतीय ईरान में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के मद्देनजर 277 भारतीय यात्रियों को लेकर महन एयर की उड़ान ईरान के तेहरान से बुधवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:46 PM, 25-Mar-2020 भारत में कोरोना Live: देशभर में 606 संक्रमित, मध्यप्रदेश में महिला की मौत फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन के दौरान बंद की सेवा पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 बिहार में एक और मरीज मिला बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 घरेलू उड़ानों पर भी लॉकडाउन कोलकाता में घरेलू उड़ानें भी बुधवार से निलंबित रहेंगी। यह दृश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। — ANI (@ANI) March 25, 2020 पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों दिन और 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए।तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है। पीड़ित मदुरै के राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती था। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि पीड़ित उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित डायबिटीज आदि बीमारियों से ग्रसित था। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 25, 2020 11:05 AM, 25-Mar-2020 गुजरात में मिले तीन मरीज, 38 हुई संक्रमितों की संख्या गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 38 हो गई है। बुधवार को गुजरात में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार को सुबह अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा में एक-एक मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि इनमें से एक मरीज दुबई से लौटा था जबकि दो अन्य लोग देश में ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से प्रभावित हुए। जंयती ने बताया कि इसके साथ ही अहमदाबाद में कुल 14, सूरत एवं वडोदरा में सात-सात, गांधीनगर में छह, राजकोट में तीन और कच्छ में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। 11:03 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, 112 हुई संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है। बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित पांच नए मरीज मिले हैं। 10:42 AM, 25-Mar-2020 तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले, 39 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 39 हो गई है। राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। संक्रमित मरीज के संपर्क में आई हैदराबाद निवासी 64 वर्षीय महिला भी नए मरीजों में से एक है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार, 57 वर्षीय एक शख्स और भद्राद्री-कोठगुडम की एक अन्य महिला भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वे भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। बुलेटिन के अनुसार, भद्राद्री-कोठागुडम जिले, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम और रंगारेड्डी जिले के आवासीय इलाकों को संक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीनों में से किसी मरीज ने विदेश की यात्रा नहीं की थी। 10:18 AM, 25-Mar-2020 गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से की अपील गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से 21 दिन के बंद की अवधि में किसी भी गार्ड का वेतन नहीं काटने या नौकरी से नहीं निकालने को कहा है। यह जानकारी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 10:02 AM, 25-Mar-2020 देश में कोरोना के मामले बढ़कर 562 हुए देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 562 हो गए हैं, इनमें से 512 लोगों का इलाज चल रहा है। यह आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:54 AM, 25-Mar-2020 सोशल डिस्टेंसिंग से कोरोना को हराएं कर्नाटक के बंगलूरू में लॉकडाउन के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अभ्यास करते नजर आए। एक किराने की दुकान के बाहर का यह दृश्य मंगलवार का है। इसे बंगलूरू पुलिस ने जारी किया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:18 AM, 25-Mar-2020 इंदौर में मिले पांच मरीज इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है। इनमें जबलपुर में छह, इंदौर में चार, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक मरीज शामिल हैं।इंदौर में मिलने वाले पांच मरीजों में से तीन मरीज एक ही परिवार के हैं। सीएमएचओ प्रवीण जडिया ने बताया कि मंगलवार को इंदौर से कुल 13 मरीजों और आसपास के जिलों से आठ मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन सभी सैंपलों की जांच इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में हुई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने भी इसकी पुष्टि की है। जाटव ने बताया कि अभी पांचों मरीजों की हालत स्थिर है। इन सभी मरीजों को वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये मरीज जिनके संपर्क में आए थे उनकी भी तलाश की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जाटव ने कहा कि लॉकडाउन का मैं और मेरे अधिकारी पूरी तरह से निगरानी कर रहे हैं इसके लिए हमने सख्त निर्देश दिए हैं। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है साथ ही उनके वाहन जब्त किए गए हैं। अगर फिर भी लोग नहीं माने तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी। 09:15 AM, 25-Mar-2020 शाम 5 बजे वाराणसी के लोगों से बात करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नागरिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 09:06 AM, 25-Mar-2020 दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन के मद्देनजर आवाजाही रोकने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग जारी है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं का प्रतिपादन / लाभ उठाने वालों को छोड़कर अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह दृश्य दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) का है। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 08:56 AM, 25-Mar-2020 ईरान से आए 277 भारतीय ईरान में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के मद्देनजर 277 भारतीय यात्रियों को लेकर महन एयर की उड़ान ईरान के तेहरान से बुधवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:46 PM, 25-Mar-2020 भारत में कोरोना Live: देशभर में 606 संक्रमित, मध्यप्रदेश में महिला की मौत फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन के दौरान बंद की सेवा पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 बिहार में एक और मरीज मिला बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 घरेलू उड़ानों पर भी लॉकडाउन कोलकाता में घरेलू उड़ानें भी बुधवार से निलंबित रहेंगी। यह दृश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। — ANI (@ANI) March 25, 2020 पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों दिन और 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए।तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है। पीड़ित मदुरै के राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती था। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि पीड़ित उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित डायबिटीज आदि बीमारियों से ग्रसित था। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
11:05 AM, 25-Mar-2020 गुजरात में मिले तीन मरीज, 38 हुई संक्रमितों की संख्या गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 38 हो गई है। बुधवार को गुजरात में कोरोना के तीन नए मरीज मिले हैं। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी है। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार को सुबह अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा में एक-एक मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि इनमें से एक मरीज दुबई से लौटा था जबकि दो अन्य लोग देश में ही किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से प्रभावित हुए। जंयती ने बताया कि इसके साथ ही अहमदाबाद में कुल 14, सूरत एवं वडोदरा में सात-सात, गांधीनगर में छह, राजकोट में तीन और कच्छ में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।
11:03 AM, 25-Mar-2020 महाराष्ट्र में पांच नए मामले, 112 हुई संक्रमितों की संख्या महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है। बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित पांच नए मरीज मिले हैं।
10:42 AM, 25-Mar-2020 तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले, 39 हुई संक्रमितों की संख्या तेलंगाना में कोरोना वायरस के तीन नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 39 हो गई है। राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। संक्रमित मरीज के संपर्क में आई हैदराबाद निवासी 64 वर्षीय महिला भी नए मरीजों में से एक है। मीडिया बुलेटिन के अनुसार, 57 वर्षीय एक शख्स और भद्राद्री-कोठगुडम की एक अन्य महिला भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वे भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे। बुलेटिन के अनुसार, भद्राद्री-कोठागुडम जिले, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम और रंगारेड्डी जिले के आवासीय इलाकों को संक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीनों में से किसी मरीज ने विदेश की यात्रा नहीं की थी।
10:18 AM, 25-Mar-2020 गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से की अपील गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से 21 दिन के बंद की अवधि में किसी भी गार्ड का वेतन नहीं काटने या नौकरी से नहीं निकालने को कहा है। यह जानकारी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 10:02 AM, 25-Mar-2020 देश में कोरोना के मामले बढ़कर 562 हुए देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 562 हो गए हैं, इनमें से 512 लोगों का इलाज चल रहा है। यह आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:54 AM, 25-Mar-2020 सोशल डिस्टेंसिंग से कोरोना को हराएं कर्नाटक के बंगलूरू में लॉकडाउन के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अभ्यास करते नजर आए। एक किराने की दुकान के बाहर का यह दृश्य मंगलवार का है। इसे बंगलूरू पुलिस ने जारी किया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:18 AM, 25-Mar-2020 इंदौर में मिले पांच मरीज इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है। इनमें जबलपुर में छह, इंदौर में चार, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक मरीज शामिल हैं।इंदौर में मिलने वाले पांच मरीजों में से तीन मरीज एक ही परिवार के हैं। सीएमएचओ प्रवीण जडिया ने बताया कि मंगलवार को इंदौर से कुल 13 मरीजों और आसपास के जिलों से आठ मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन सभी सैंपलों की जांच इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में हुई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने भी इसकी पुष्टि की है। जाटव ने बताया कि अभी पांचों मरीजों की हालत स्थिर है। इन सभी मरीजों को वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये मरीज जिनके संपर्क में आए थे उनकी भी तलाश की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जाटव ने कहा कि लॉकडाउन का मैं और मेरे अधिकारी पूरी तरह से निगरानी कर रहे हैं इसके लिए हमने सख्त निर्देश दिए हैं। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है साथ ही उनके वाहन जब्त किए गए हैं। अगर फिर भी लोग नहीं माने तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी। 09:15 AM, 25-Mar-2020 शाम 5 बजे वाराणसी के लोगों से बात करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नागरिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 09:06 AM, 25-Mar-2020 दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन के मद्देनजर आवाजाही रोकने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग जारी है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं का प्रतिपादन / लाभ उठाने वालों को छोड़कर अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह दृश्य दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) का है। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 08:56 AM, 25-Mar-2020 ईरान से आए 277 भारतीय ईरान में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के मद्देनजर 277 भारतीय यात्रियों को लेकर महन एयर की उड़ान ईरान के तेहरान से बुधवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:46 PM, 25-Mar-2020 भारत में कोरोना Live: देशभर में 606 संक्रमित, मध्यप्रदेश में महिला की मौत फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन के दौरान बंद की सेवा पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 बिहार में एक और मरीज मिला बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 घरेलू उड़ानों पर भी लॉकडाउन कोलकाता में घरेलू उड़ानें भी बुधवार से निलंबित रहेंगी। यह दृश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। — ANI (@ANI) March 25, 2020 पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों दिन और 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए।तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है। पीड़ित मदुरै के राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती था। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि पीड़ित उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित डायबिटीज आदि बीमारियों से ग्रसित था। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 25, 2020 10:02 AM, 25-Mar-2020 देश में कोरोना के मामले बढ़कर 562 हुए देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 562 हो गए हैं, इनमें से 512 लोगों का इलाज चल रहा है। यह आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:54 AM, 25-Mar-2020 सोशल डिस्टेंसिंग से कोरोना को हराएं कर्नाटक के बंगलूरू में लॉकडाउन के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अभ्यास करते नजर आए। एक किराने की दुकान के बाहर का यह दृश्य मंगलवार का है। इसे बंगलूरू पुलिस ने जारी किया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:18 AM, 25-Mar-2020 इंदौर में मिले पांच मरीज इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है। इनमें जबलपुर में छह, इंदौर में चार, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक मरीज शामिल हैं।इंदौर में मिलने वाले पांच मरीजों में से तीन मरीज एक ही परिवार के हैं। सीएमएचओ प्रवीण जडिया ने बताया कि मंगलवार को इंदौर से कुल 13 मरीजों और आसपास के जिलों से आठ मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन सभी सैंपलों की जांच इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में हुई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने भी इसकी पुष्टि की है। जाटव ने बताया कि अभी पांचों मरीजों की हालत स्थिर है। इन सभी मरीजों को वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये मरीज जिनके संपर्क में आए थे उनकी भी तलाश की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जाटव ने कहा कि लॉकडाउन का मैं और मेरे अधिकारी पूरी तरह से निगरानी कर रहे हैं इसके लिए हमने सख्त निर्देश दिए हैं। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है साथ ही उनके वाहन जब्त किए गए हैं। अगर फिर भी लोग नहीं माने तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी। 09:15 AM, 25-Mar-2020 शाम 5 बजे वाराणसी के लोगों से बात करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नागरिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 09:06 AM, 25-Mar-2020 दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन के मद्देनजर आवाजाही रोकने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग जारी है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं का प्रतिपादन / लाभ उठाने वालों को छोड़कर अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह दृश्य दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) का है। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 08:56 AM, 25-Mar-2020 ईरान से आए 277 भारतीय ईरान में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के मद्देनजर 277 भारतीय यात्रियों को लेकर महन एयर की उड़ान ईरान के तेहरान से बुधवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:46 PM, 25-Mar-2020 भारत में कोरोना Live: देशभर में 606 संक्रमित, मध्यप्रदेश में महिला की मौत फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन के दौरान बंद की सेवा पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 बिहार में एक और मरीज मिला बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 घरेलू उड़ानों पर भी लॉकडाउन कोलकाता में घरेलू उड़ानें भी बुधवार से निलंबित रहेंगी। यह दृश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। — ANI (@ANI) March 25, 2020 पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों दिन और 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए।तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है। पीड़ित मदुरै के राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती था। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि पीड़ित उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित डायबिटीज आदि बीमारियों से ग्रसित था। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
10:02 AM, 25-Mar-2020 देश में कोरोना के मामले बढ़कर 562 हुए देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 562 हो गए हैं, इनमें से 512 लोगों का इलाज चल रहा है। यह आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:54 AM, 25-Mar-2020 सोशल डिस्टेंसिंग से कोरोना को हराएं कर्नाटक के बंगलूरू में लॉकडाउन के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अभ्यास करते नजर आए। एक किराने की दुकान के बाहर का यह दृश्य मंगलवार का है। इसे बंगलूरू पुलिस ने जारी किया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:18 AM, 25-Mar-2020 इंदौर में मिले पांच मरीज इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है। इनमें जबलपुर में छह, इंदौर में चार, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक मरीज शामिल हैं।इंदौर में मिलने वाले पांच मरीजों में से तीन मरीज एक ही परिवार के हैं। सीएमएचओ प्रवीण जडिया ने बताया कि मंगलवार को इंदौर से कुल 13 मरीजों और आसपास के जिलों से आठ मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन सभी सैंपलों की जांच इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में हुई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने भी इसकी पुष्टि की है। जाटव ने बताया कि अभी पांचों मरीजों की हालत स्थिर है। इन सभी मरीजों को वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये मरीज जिनके संपर्क में आए थे उनकी भी तलाश की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जाटव ने कहा कि लॉकडाउन का मैं और मेरे अधिकारी पूरी तरह से निगरानी कर रहे हैं इसके लिए हमने सख्त निर्देश दिए हैं। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है साथ ही उनके वाहन जब्त किए गए हैं। अगर फिर भी लोग नहीं माने तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी। 09:15 AM, 25-Mar-2020 शाम 5 बजे वाराणसी के लोगों से बात करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नागरिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 09:06 AM, 25-Mar-2020 दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन के मद्देनजर आवाजाही रोकने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग जारी है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं का प्रतिपादन / लाभ उठाने वालों को छोड़कर अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह दृश्य दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) का है। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 08:56 AM, 25-Mar-2020 ईरान से आए 277 भारतीय ईरान में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के मद्देनजर 277 भारतीय यात्रियों को लेकर महन एयर की उड़ान ईरान के तेहरान से बुधवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:46 PM, 25-Mar-2020 भारत में कोरोना Live: देशभर में 606 संक्रमित, मध्यप्रदेश में महिला की मौत फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन के दौरान बंद की सेवा पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 बिहार में एक और मरीज मिला बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 घरेलू उड़ानों पर भी लॉकडाउन कोलकाता में घरेलू उड़ानें भी बुधवार से निलंबित रहेंगी। यह दृश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। — ANI (@ANI) March 25, 2020 पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों दिन और 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए।तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है। पीड़ित मदुरै के राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती था। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि पीड़ित उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित डायबिटीज आदि बीमारियों से ग्रसित था। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 25, 2020 09:54 AM, 25-Mar-2020 सोशल डिस्टेंसिंग से कोरोना को हराएं कर्नाटक के बंगलूरू में लॉकडाउन के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अभ्यास करते नजर आए। एक किराने की दुकान के बाहर का यह दृश्य मंगलवार का है। इसे बंगलूरू पुलिस ने जारी किया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:18 AM, 25-Mar-2020 इंदौर में मिले पांच मरीज इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है। इनमें जबलपुर में छह, इंदौर में चार, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक मरीज शामिल हैं।इंदौर में मिलने वाले पांच मरीजों में से तीन मरीज एक ही परिवार के हैं। सीएमएचओ प्रवीण जडिया ने बताया कि मंगलवार को इंदौर से कुल 13 मरीजों और आसपास के जिलों से आठ मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन सभी सैंपलों की जांच इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में हुई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने भी इसकी पुष्टि की है। जाटव ने बताया कि अभी पांचों मरीजों की हालत स्थिर है। इन सभी मरीजों को वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये मरीज जिनके संपर्क में आए थे उनकी भी तलाश की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जाटव ने कहा कि लॉकडाउन का मैं और मेरे अधिकारी पूरी तरह से निगरानी कर रहे हैं इसके लिए हमने सख्त निर्देश दिए हैं। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है साथ ही उनके वाहन जब्त किए गए हैं। अगर फिर भी लोग नहीं माने तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी। 09:15 AM, 25-Mar-2020 शाम 5 बजे वाराणसी के लोगों से बात करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नागरिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 09:06 AM, 25-Mar-2020 दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन के मद्देनजर आवाजाही रोकने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग जारी है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं का प्रतिपादन / लाभ उठाने वालों को छोड़कर अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह दृश्य दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) का है। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 08:56 AM, 25-Mar-2020 ईरान से आए 277 भारतीय ईरान में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के मद्देनजर 277 भारतीय यात्रियों को लेकर महन एयर की उड़ान ईरान के तेहरान से बुधवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:46 PM, 25-Mar-2020 भारत में कोरोना Live: देशभर में 606 संक्रमित, मध्यप्रदेश में महिला की मौत फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन के दौरान बंद की सेवा पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 बिहार में एक और मरीज मिला बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 घरेलू उड़ानों पर भी लॉकडाउन कोलकाता में घरेलू उड़ानें भी बुधवार से निलंबित रहेंगी। यह दृश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। — ANI (@ANI) March 25, 2020 पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों दिन और 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए।तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है। पीड़ित मदुरै के राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती था। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि पीड़ित उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित डायबिटीज आदि बीमारियों से ग्रसित था। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
09:54 AM, 25-Mar-2020 सोशल डिस्टेंसिंग से कोरोना को हराएं कर्नाटक के बंगलूरू में लॉकडाउन के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अभ्यास करते नजर आए। एक किराने की दुकान के बाहर का यह दृश्य मंगलवार का है। इसे बंगलूरू पुलिस ने जारी किया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 09:18 AM, 25-Mar-2020 इंदौर में मिले पांच मरीज इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है। इनमें जबलपुर में छह, इंदौर में चार, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक मरीज शामिल हैं।इंदौर में मिलने वाले पांच मरीजों में से तीन मरीज एक ही परिवार के हैं। सीएमएचओ प्रवीण जडिया ने बताया कि मंगलवार को इंदौर से कुल 13 मरीजों और आसपास के जिलों से आठ मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन सभी सैंपलों की जांच इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में हुई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने भी इसकी पुष्टि की है। जाटव ने बताया कि अभी पांचों मरीजों की हालत स्थिर है। इन सभी मरीजों को वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये मरीज जिनके संपर्क में आए थे उनकी भी तलाश की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जाटव ने कहा कि लॉकडाउन का मैं और मेरे अधिकारी पूरी तरह से निगरानी कर रहे हैं इसके लिए हमने सख्त निर्देश दिए हैं। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है साथ ही उनके वाहन जब्त किए गए हैं। अगर फिर भी लोग नहीं माने तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी। 09:15 AM, 25-Mar-2020 शाम 5 बजे वाराणसी के लोगों से बात करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नागरिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 09:06 AM, 25-Mar-2020 दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन के मद्देनजर आवाजाही रोकने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग जारी है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं का प्रतिपादन / लाभ उठाने वालों को छोड़कर अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह दृश्य दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) का है। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 08:56 AM, 25-Mar-2020 ईरान से आए 277 भारतीय ईरान में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के मद्देनजर 277 भारतीय यात्रियों को लेकर महन एयर की उड़ान ईरान के तेहरान से बुधवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:46 PM, 25-Mar-2020 भारत में कोरोना Live: देशभर में 606 संक्रमित, मध्यप्रदेश में महिला की मौत फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन के दौरान बंद की सेवा पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 बिहार में एक और मरीज मिला बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 घरेलू उड़ानों पर भी लॉकडाउन कोलकाता में घरेलू उड़ानें भी बुधवार से निलंबित रहेंगी। यह दृश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। — ANI (@ANI) March 25, 2020 पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों दिन और 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए।तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है। पीड़ित मदुरै के राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती था। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि पीड़ित उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित डायबिटीज आदि बीमारियों से ग्रसित था। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 25, 2020 09:18 AM, 25-Mar-2020 इंदौर में मिले पांच मरीज इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है। इनमें जबलपुर में छह, इंदौर में चार, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक मरीज शामिल हैं।इंदौर में मिलने वाले पांच मरीजों में से तीन मरीज एक ही परिवार के हैं। सीएमएचओ प्रवीण जडिया ने बताया कि मंगलवार को इंदौर से कुल 13 मरीजों और आसपास के जिलों से आठ मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन सभी सैंपलों की जांच इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में हुई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने भी इसकी पुष्टि की है। जाटव ने बताया कि अभी पांचों मरीजों की हालत स्थिर है। इन सभी मरीजों को वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये मरीज जिनके संपर्क में आए थे उनकी भी तलाश की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जाटव ने कहा कि लॉकडाउन का मैं और मेरे अधिकारी पूरी तरह से निगरानी कर रहे हैं इसके लिए हमने सख्त निर्देश दिए हैं। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है साथ ही उनके वाहन जब्त किए गए हैं। अगर फिर भी लोग नहीं माने तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी। 09:15 AM, 25-Mar-2020 शाम 5 बजे वाराणसी के लोगों से बात करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नागरिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 09:06 AM, 25-Mar-2020 दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन के मद्देनजर आवाजाही रोकने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग जारी है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं का प्रतिपादन / लाभ उठाने वालों को छोड़कर अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह दृश्य दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) का है। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 08:56 AM, 25-Mar-2020 ईरान से आए 277 भारतीय ईरान में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के मद्देनजर 277 भारतीय यात्रियों को लेकर महन एयर की उड़ान ईरान के तेहरान से बुधवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:46 PM, 25-Mar-2020 भारत में कोरोना Live: देशभर में 606 संक्रमित, मध्यप्रदेश में महिला की मौत फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन के दौरान बंद की सेवा पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 बिहार में एक और मरीज मिला बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 घरेलू उड़ानों पर भी लॉकडाउन कोलकाता में घरेलू उड़ानें भी बुधवार से निलंबित रहेंगी। यह दृश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। — ANI (@ANI) March 25, 2020 पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों दिन और 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए।तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है। पीड़ित मदुरै के राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती था। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि पीड़ित उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित डायबिटीज आदि बीमारियों से ग्रसित था। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
09:18 AM, 25-Mar-2020 इंदौर में मिले पांच मरीज इंदौर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती पांच मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी के साथ मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हो गई है। इनमें जबलपुर में छह, इंदौर में चार, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक मरीज शामिल हैं।इंदौर में मिलने वाले पांच मरीजों में से तीन मरीज एक ही परिवार के हैं। सीएमएचओ प्रवीण जडिया ने बताया कि मंगलवार को इंदौर से कुल 13 मरीजों और आसपास के जिलों से आठ मरीजों के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इन सभी सैंपलों की जांच इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब में हुई है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने भी इसकी पुष्टि की है। जाटव ने बताया कि अभी पांचों मरीजों की हालत स्थिर है। इन सभी मरीजों को वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये मरीज जिनके संपर्क में आए थे उनकी भी तलाश की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जाटव ने कहा कि लॉकडाउन का मैं और मेरे अधिकारी पूरी तरह से निगरानी कर रहे हैं इसके लिए हमने सख्त निर्देश दिए हैं। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है साथ ही उनके वाहन जब्त किए गए हैं। अगर फिर भी लोग नहीं माने तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी। 09:15 AM, 25-Mar-2020 शाम 5 बजे वाराणसी के लोगों से बात करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नागरिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 09:06 AM, 25-Mar-2020 दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन के मद्देनजर आवाजाही रोकने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग जारी है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं का प्रतिपादन / लाभ उठाने वालों को छोड़कर अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह दृश्य दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) का है। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 08:56 AM, 25-Mar-2020 ईरान से आए 277 भारतीय ईरान में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के मद्देनजर 277 भारतीय यात्रियों को लेकर महन एयर की उड़ान ईरान के तेहरान से बुधवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:46 PM, 25-Mar-2020 भारत में कोरोना Live: देशभर में 606 संक्रमित, मध्यप्रदेश में महिला की मौत फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन के दौरान बंद की सेवा पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 बिहार में एक और मरीज मिला बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 घरेलू उड़ानों पर भी लॉकडाउन कोलकाता में घरेलू उड़ानें भी बुधवार से निलंबित रहेंगी। यह दृश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। — ANI (@ANI) March 25, 2020 पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों दिन और 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए।तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है। पीड़ित मदुरै के राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती था। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि पीड़ित उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित डायबिटीज आदि बीमारियों से ग्रसित था। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 25, 2020 इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव ने भी इसकी पुष्टि की है। जाटव ने बताया कि अभी पांचों मरीजों की हालत स्थिर है। इन सभी मरीजों को वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि ये मरीज जिनके संपर्क में आए थे उनकी भी तलाश की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जाटव ने कहा कि लॉकडाउन का मैं और मेरे अधिकारी पूरी तरह से निगरानी कर रहे हैं इसके लिए हमने सख्त निर्देश दिए हैं। अगर कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है साथ ही उनके वाहन जब्त किए गए हैं। अगर फिर भी लोग नहीं माने तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी। 09:15 AM, 25-Mar-2020 शाम 5 बजे वाराणसी के लोगों से बात करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नागरिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 09:06 AM, 25-Mar-2020 दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन के मद्देनजर आवाजाही रोकने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग जारी है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं का प्रतिपादन / लाभ उठाने वालों को छोड़कर अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह दृश्य दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) का है। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 08:56 AM, 25-Mar-2020 ईरान से आए 277 भारतीय ईरान में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के मद्देनजर 277 भारतीय यात्रियों को लेकर महन एयर की उड़ान ईरान के तेहरान से बुधवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:46 PM, 25-Mar-2020 भारत में कोरोना Live: देशभर में 606 संक्रमित, मध्यप्रदेश में महिला की मौत फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन के दौरान बंद की सेवा पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 बिहार में एक और मरीज मिला बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 घरेलू उड़ानों पर भी लॉकडाउन कोलकाता में घरेलू उड़ानें भी बुधवार से निलंबित रहेंगी। यह दृश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। — ANI (@ANI) March 25, 2020 पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों दिन और 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए।तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है। पीड़ित मदुरै के राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती था। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि पीड़ित उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित डायबिटीज आदि बीमारियों से ग्रसित था। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
09:15 AM, 25-Mar-2020 शाम 5 बजे वाराणसी के लोगों से बात करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नागरिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020

09:06 AM, 25-Mar-2020 दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन के मद्देनजर आवाजाही रोकने के लिए दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग जारी है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं का प्रतिपादन / लाभ उठाने वालों को छोड़कर अन्य लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। यह दृश्य दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) का है। — ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 08:56 AM, 25-Mar-2020 ईरान से आए 277 भारतीय ईरान में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के मद्देनजर 277 भारतीय यात्रियों को लेकर महन एयर की उड़ान ईरान के तेहरान से बुधवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:46 PM, 25-Mar-2020 भारत में कोरोना Live: देशभर में 606 संक्रमित, मध्यप्रदेश में महिला की मौत फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन के दौरान बंद की सेवा पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 बिहार में एक और मरीज मिला बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 घरेलू उड़ानों पर भी लॉकडाउन कोलकाता में घरेलू उड़ानें भी बुधवार से निलंबित रहेंगी। यह दृश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। — ANI (@ANI) March 25, 2020 पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों दिन और 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए।तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है। पीड़ित मदुरै के राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती था। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि पीड़ित उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित डायबिटीज आदि बीमारियों से ग्रसित था। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2020 08:56 AM, 25-Mar-2020 ईरान से आए 277 भारतीय ईरान में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के मद्देनजर 277 भारतीय यात्रियों को लेकर महन एयर की उड़ान ईरान के तेहरान से बुधवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:46 PM, 25-Mar-2020 भारत में कोरोना Live: देशभर में 606 संक्रमित, मध्यप्रदेश में महिला की मौत फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन के दौरान बंद की सेवा पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 बिहार में एक और मरीज मिला बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 घरेलू उड़ानों पर भी लॉकडाउन कोलकाता में घरेलू उड़ानें भी बुधवार से निलंबित रहेंगी। यह दृश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। — ANI (@ANI) March 25, 2020 पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों दिन और 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए।तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है। पीड़ित मदुरै के राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती था। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि पीड़ित उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित डायबिटीज आदि बीमारियों से ग्रसित था। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
08:56 AM, 25-Mar-2020 ईरान से आए 277 भारतीय ईरान में कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के मद्देनजर 277 भारतीय यात्रियों को लेकर महन एयर की उड़ान ईरान के तेहरान से बुधवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी। — ANI (@ANI) March 25, 2020 04:46 PM, 25-Mar-2020 भारत में कोरोना Live: देशभर में 606 संक्रमित, मध्यप्रदेश में महिला की मौत फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन के दौरान बंद की सेवा पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 बिहार में एक और मरीज मिला बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 घरेलू उड़ानों पर भी लॉकडाउन कोलकाता में घरेलू उड़ानें भी बुधवार से निलंबित रहेंगी। यह दृश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। — ANI (@ANI) March 25, 2020 पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों दिन और 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए।तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है। पीड़ित मदुरै के राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती था। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि पीड़ित उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित डायबिटीज आदि बीमारियों से ग्रसित था। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 25, 2020 04:46 PM, 25-Mar-2020 भारत में कोरोना Live: देशभर में 606 संक्रमित, मध्यप्रदेश में महिला की मौत फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन के दौरान बंद की सेवा पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 बिहार में एक और मरीज मिला बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 घरेलू उड़ानों पर भी लॉकडाउन कोलकाता में घरेलू उड़ानें भी बुधवार से निलंबित रहेंगी। यह दृश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। — ANI (@ANI) March 25, 2020 पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों दिन और 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए।तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है। पीड़ित मदुरै के राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती था। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि पीड़ित उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित डायबिटीज आदि बीमारियों से ग्रसित था। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
04:46 PM, 25-Mar-2020 भारत में कोरोना Live: देशभर में 606 संक्रमित, मध्यप्रदेश में महिला की मौत फ्लिपकार्ट ने लॉकडाउन के दौरान बंद की सेवा पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 बिहार में एक और मरीज मिला बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 घरेलू उड़ानों पर भी लॉकडाउन कोलकाता में घरेलू उड़ानें भी बुधवार से निलंबित रहेंगी। यह दृश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। — ANI (@ANI) March 25, 2020 पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों दिन और 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए।तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है। पीड़ित मदुरै के राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती था। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि पीड़ित उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित डायबिटीज आदि बीमारियों से ग्रसित था। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala
— ANI (@ANI) March 25, 2020 बिहार में एक और मरीज मिला बिहार में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या चार हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। नए मरीज का पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है। — ANI (@ANI) March 25, 2020 घरेलू उड़ानों पर भी लॉकडाउन कोलकाता में घरेलू उड़ानें भी बुधवार से निलंबित रहेंगी। यह दृश्य नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही 22 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। — ANI (@ANI) March 25, 2020 पुणे में कोरोना के दो मरीज ठीक हुए वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर पुणे से एक अच्छी खबर है। पुणे में दो हफ्ते पहले पॉजिटिव पाए गए दो लोगों की रिपोर्ट दोनों बार निगेटिव आई है। दोनों को बुधवार को अस्पतला से छुट्टी दे दी गई है। दोनों महाराष्ट्र के पहले दो मामले थे।सभी राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का निर्देश उत्पाद या सेवाएं उपलब्ध कराने वालों की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार ने राज्यों को कंट्रोल रूम खोलने का आदेश दिया है। केद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सातों दिन और 24 घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि इन कंट्रोल रूम में राज्य या जिला स्तर पर हेल्पलाइन होनी चाहिए।तमिलनाडु : एक व्यक्ति की मौत तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में इस वायरस की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 11 हो गया है। पीड़ित मदुरै के राजाजी हॉस्पिटल में भर्ती था। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. सी विजयभास्कर ने बताया कि पीड़ित उच्च रक्तचाप, अनियंत्रित डायबिटीज आदि बीमारियों से ग्रसित था। function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: Amar Ujala


अन्य समाचार