कोरोना वायरस को लेकर विश्वव्यापी चिता के बीच लोगों के सामाजिक जीवन पर भी इसका काफी असर देखने को मिल रहा है। इसके चलते अनेक धार्मिक व मांगलिक कार्य नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में प्रखंड क्षेत्र की सिसवार पंचायत के पूर्व मुखिया राजेश्वर सिंह ने अपने भतीजे के विवाह को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है। सिसवार गांव के निवासी उनके भाई विजय कुमार सिंह मौर्य के पुत्र अनुज कुमार मौर्य का विवाह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला के लहना गांव के निवासी कृष्ण देव सिंह मौर्य की पुत्री विजयालक्ष्मी से होने वाला था। इस वर्ष 26 मार्च को तिलक तथा 29 मार्च को विवाह समारोह होना था। सारी तैयारियां हो चुकी थीं। शादी कार्ड भी छप कर बंट चुका था। राजेश्वर सिंह बताते हैं कि ऐसे समय में जबकि पूरी दुनिया महामारी से लड़ रही है, पूरे प्रदेश को लॉक डाउन कर दिया गया है तथा केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा महामारी पर नियंत्रण के लिए लोगों को घर में रहने की सलाह दी जा रही है, हमें लगा कि कोई भी ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए जो देश, समाज और मानवता के विरुद्ध हो। इसलिए करोना से लड़ाई में सरकार के प्रयासों का सहयोग करते हुए समाज के हित में विवाह के कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। अब महामारी से जंग जीत लेने के बाद धूमधाम के साथ मांगलिक कार्यक्रम को संपन्न किया जाएगा।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस