- बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी इकट्ठा करने का दिया निर्देश
संवाद सहयोगी, किशनगंज : जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश ने बुधवार को जिले के जनता से अपील किया है कि वे सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन का अनुपालन करें। जबतक विषम परिस्थिति न हो घर से बाहर नही निकलें। सामाजिक दूरी बनाए रखें। घर में खाद्य पदार्थों का जमा नहीं करें। साफ सफाई रख कर स्वयं जागरूक रहें और दूसरों को भी जागरूक बनाएं।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। इस खतरनाक कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर मुख्य सचिव के साथ वीडियो कांफ्रेसिग में डीएम, एसपी, बीडीओ, थानाध्यक्ष और ग्राम पंचायत के मुखिया भी शामिल हुए। साथ ही मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने के लिए हर संभव कार्य करेंगे। वहीं, डीएम ने आइसीडीएस डीपीओ को भी कई निर्देश दिए। इसके अंतर्गत कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत आंगबाड़ी केंद्रों में कार्यरत सेविका और सहायिका सजगता पूर्वक कार्य करेंगे। साथ ही अपने पोषक क्षेत्र में 29 फरवरी के बाद से अन्य राज्य या विदेश से आए पुरुष एवं महिलाओं की पूर्ण जानकारी एकत्र करेंगे। इससे संबंधित सभी प्रकार की जानकारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, वार्ड पार्षद और टैक्स दारोगा को पूर्ण विवरणी के साथ सूची उपलब्ध करवाएंगे।
लॉकडाउन का अनुपालन करें: डीएम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस