मंगलवार की रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को लॉकडाउन करने की घोषणा कर दी। इसके बाद बुधवार की सुबह ग्रामीण इलाके के लोग सब्जी व अपने अपने घरों में खाद्य पदार्थ की खरीदारी करने दुकानों पर पहुंचे। लेकिन सभी तरह के खाद्य पदार्थों के दामों में वृद्धि से लोगों के होश उड़ गए। लोगों ने दुकानदारों से मजबूरी का फायदा नहीं उठाने की बात कही तो तरह-तरह की बात कह दुकानदार ग्राहकों से बकझक भी कर लिए। लॉकडाउन के दौरान घर में कोई परेशानी न हो इसको देखते हुए लोगों ने खरीदारी की। इस दौरान सबसे अधिक उन लोगों को परेशानी हो रही है जो रोज कमाते हैं तब उनके घर चूल्हा जलता है। उन लोगों के लिए इतना महंगा सामान खरीदना काफी मुश्किल हो रहा है। जिसके चलते वे घर में जो है उसी से काम चला रहे हैं। सामानों की खरीदारी नहीं कर रहे है।
कोरोना को देखते हुए पूर्व मुखिया ने स्थगित किया भतीजे का विवाह यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस