कोरोना के चलते बाधित हुई परीक्षा पर केंद्रीय विद्यालय संगठन ने लिया निर्णय
विद्यालय बंद रहने को लेकर दीक्षा व स्वयं पोर्टल पर ऑनलाइन पढ़ाई हुई शुरू संस., लखीसराय : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के चलते पूरे भारत में लॉक डाउन को देखते हुए केंद्रीय विद्यालय संगठन मुख्यालय ने कक्षा प्रथम से अष्टम वर्ग के छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रोन्नति दे दी है। केंद्रीय विद्यालय संगठन एवं सीबीएसई बोर्ड ने प्रोन्नत छात्र-छात्राओं के लिए नए शैक्षणिक सत्र 2020-21 की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए दीक्षा एवं स्वयं नामक पोर्टल (एप) जारी किया है। इस पर घर बैठे बच्चे अपनी सिलेबस की पढ़ाई ऑनलाइन पूरी कर सकते हैं। केंद्रीय विद्यालय लखीसराय के प्राचार्य देवनाथ राम ने बुधवार को इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के चलते कक्षा एक से अष्टम तक के बच्चों की परीक्षा बीच में ही स्थगित कर दी गई थी। कोरोना के बढ़ते प्रभाव और प्रधानमंत्री द्वारा देश में आगामी 14 अप्रैल तक लॉक डाउन की घोषणा किए जाने के कारण केंद्रीय विद्यालय संगठन ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में प्रदत्त शक्तियों के तहत कक्षा एक से 8वीं वर्ग के सभी छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रवेश दिया है। उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे अपने-अपने बच्चों की अगली कक्षा में प्रवेश की तैयारी में लग जाएं। दीक्षा एवं स्वयं नामक (एप) पोर्टल के जरिए ऑनलाइन माध्यम से अपनी पढ़ाई शुरू कर सकते हैं।
मंदिर, मस्जिद व गुरुद्वारा जाने से बचें श्रद्धालु यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस