देश में विपत्ति छाई है। दहशत का माहौल है। को रोना रक्तबीज की तरह फैलने पर तुला हुआ है। इस बड़ी आपदा से अंतररष्ट्रीय अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है।
महाराष्ट्र से बड़ा मामला प्रकाश में आया है पुलिस ने 25 लाख मास्क जब्त किए हैं। जिसकी कीमत 15 लाख रुपए तक बताई जा रही है।
जैसे ही यह कोरोना का द-हशत फैल गया। जमा-खोड़ी का भी मामला आने लगा।
राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने जानकारी साझा किया है कि मुंबई में अंधेरी और भुवंडी क्षेत्र में 25 लाख मास्क को जब्त किया गया है। जिसकी कीमत 15 करोड़ है।
इस मामले में आ-रोपी को हि-रासत में लिया गया है। पुलिस को 4 आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है लेकिन 2 आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके और भागने में सफल हो गए।
वहीं मास्क की कीमतों में काफी इजाफा कर दिए गए हैं । इसके अतिरिक्त अन्य आवश्यक वस्तुओं की भी कीमत में इजाफा कर दिया है ।
बहरहाल पुलिस को मिली इस सफलता से इसकी कालाबाजारी पर रोक लग सकता है। वहीं अब हंता वायरस से भी लोगों के बीच दहशत फैल गई है। इससे चीन में एक व्यक्ति की जान चली गई है। केंद्र और राज्य सरकार लगातार सुविधा मुहैया करा रही है और लोगों से अपील कर रही है वहीं प्रशासन पेट्रोलिंग कर लोगों को इकट्ठा होने से रोक रही है।