पूरा देश लॉक डाउन है। राज्य सरकार ऐसे सख्ती से पालन करवाए जाने का आदेश दे चुकी हैं । नरेंद्र मोदी ने लॉक डाउन की तारीखों को और भी बढ़ा दिया है। देश हित में यह बेहद कारगर सिद्ध होगा।
बिहार में डी जी पी भी लगातार लोगों से गुहार लगा रहे हैं लेकिन लोग इसे उतनी गंभीरता से ले नहीं रहे हैं।
को रोना के साथ जंग में जीत लोगों के नियमों के पालन से होगा लेकिन आम जन के साथ ही साथ अब जनप्रतिनिधि भी नियम का उल्लंघन करते पाए गए हैं । इस क्रम में जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव पर के-स दर्ज किया गया है।
जनता के बीच मास्क बांटना उन्हें भारी पड़ गया है। राजधानी पटना में प्रेमचन्द्र गोलंबर के पास मजमा लगाकर पप्पू यादव मास्क बांट रहे थे। मौके पर कदम कुंआ पुलिस पहुंची और लोगों को हटने को कहा लेकिन कोई भी मान नहीं मान रहा था । पुलिस सख्ती से लोगों को हटाई ।
वहीं पप्पू यादव पर लॉक डाउन होने के बावजूद भीड़ इकट्ठा किए जाने का आरोप लगा है। आईपीसी की धारा के तहत उन पर केस दर्ज किया गया। पप्पू यादव पर लॉक डाउन होने के बावजूद भीड़ इकट्ठा किए जाने का आरोप लगा है। आईपीसी की धारा के तहत उन पर के-स दर्ज किया गया। पप्पू यादव के साथ ही साथ इस मामले में उनके 50 सहयोगियों पर भी मामला दर्ज किया गया है ।