पटना, जेएनएन। 21 दिनों के लॉकडाउन से घबराएं नहीं। पहले की तरह ही जरूरी चीजों की दुकानें खुली रहेंगी। किराना दुकान, दूध, दवा, सब्जी-फल आदि की दुकानों के खोलने पर रोक नहीं है। यहां नियमित आपूर्ति जारी रहेगी। प्रशासन ने भी शहर के लोगों से अपील की है कि एक साथ ज्यादा सामान नहीं खरीदें, इससे कालाबाजारी बढ़ेगी। अपनी जरूरत के हिसाब से नियमित सामान खरीदते रहें।
एलपीजी की बढ़ी मांग
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जहां लोग अपने-अपने घरों में बंद होने लगे हैं, वहीं एलपीजी गैस के लिए ग्राहकों की भी डिमांड बढ़ने लगी है। पटना में अमूमन हर दिन 18 हजार से 20 हजार घरेलू गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी कराई जा रही है। लेकिन वर्तमान में यह आंकड़ा बढ़ गया है। इस कारण घरेलू गैस की वेटिंग लिस्ट भी बढ़ गई है। 11-12 मार्च को लगाए गए नंबर वालों को ही अभी मिल रही है।
दिए जा रहे आवश्यक दिशा निर्देश
अमूमन प्रतिदिन लगभग पांच हजार घरेलू गैस सिलेंडर की मांग बढ़ गई है। इसके लिए इंडियन ऑयल कॉपोरेशन की ओर से आपूॢत की लगातार व्यवस्था की जा रही है। सभी के लिए कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए भी आवश्यक निर्देश भी दिए जा रहे हैं।
वेंडरों को उपलब्ध कराएं मास्क, सैनिटाइजेशन पर विशेष ध्यान
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के कार्यकारी निदेशक सह राज्य प्रमुख विभाष कुमार ने कहा कि पूरा विश्व कोरोना संक्रमण की समस्या से जूझ रहा है। इस दौरान यहां भी एलपीजी की मांग बढ़ गई है। ग्राहकों की बढ़ी हुई डिमांड को पूरा करना है। साथ ही अपने वेंडरों की भी जिम्मेवारी देखनी है। इसके तहत सभी एजेंसियों से कहा गया है कि कर्मचारियों के लिए हैंडवाश, मास्क, सैनिटाइजर आदि देने को कहा गया है। बुकिंग केवल आइवीआरएस सुविधा के माध्यम से की जानी है। पेमेंट के ऑनलाइन भुगतान की भी सुविधा है।