चीन में आयोजित किए गए ऑनलाइन इवेंट में Redmi K30 Pro को अपनी घरेलू मार्केट में लॉन्च कर दिया है। रेडमी के30 प्रो को कंपनी ने हाई-एंड स्पेसिफिकेशन्स के साथ पेश किया है। फोन में HDR10+ वाला सुपर ऐमोलेड पैनल दिया गया है। इस डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1200nits और टच सैंपलिंग रेट 180Hz है। फोन्स में 6.67-इंच AMOLED FHD+ डिसप्ले दी गई है।Redmi K30 Pro की स्पेसिफिकेशन्स Redmi K30 Pro में कंपनी ने लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया है। Redmi K30 Pro में 6GB रैम व 128GB स्टोरेज, 8GB रैम व 128GB स्टोरेज और 8GB रैम व 256GB स्टोरेज दी गई है। फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा और रियर पर गोल क्वॉड कैमरा मॉड्यूल है। Redmi K30 Pro के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की तो इसमें 64MP Sony IMX686 सेंसर दिया गया है। कैमरा में 3x ऑप्टिकल जूम और ड्यूल ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन है। इसके अलावा फोन 13-मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस 123-डिग्री फिल्ड ऑफ व्यू, 8MP टेलीफोटो 30एक्स जूम सपोर्ट और ओआईएस और 2MP सेंसर है। वीडियो कॉलिंग के लिए 20-मेगापिकस्ल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में पावर बैकअप के लिए 4700एमएएच की बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है।कीमत Redmi K30 Pro के 6GB रैम व 128GB स्टोरेज की कीमत 2999 Yuan (लगभग 32,000 रुपए), 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3399 Yuan (लगभग 36,000 रुपए) और 8GB रैम व 256GB वेरिएंट की कीमत 3699 Yuan (लगभग 39,000 रुपए) स्टोरेज दी गई है।