गोपालगंज : करोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के कुशीनगर जिले को भी लॉक डाउन किए जाने के बाद एनएच 28 पर बहादुरपुर पुलिस चौकी के पास बिहार की तरफ से आने वाले वाहनों को रोक दिए जाने से हजारों वाहन जाम में फंस गए हैं। जाम के कारण उत्तर प्रदेश की सीमा से लेकर कुचायकोट के करमैनी ढाला तक लगभग 12 किलोमीटर लंबी वाहनों की लाइन लग गई है। हालांकि जिला प्रशासन उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला प्रशासन से बातचीत कर इस समस्या के समाधान में जुटा हुआ है।
बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार की देर शाम कुशीनगर जिला को भी लॉकडाउन कर दिया। कुशीनगर जिला को लॉकडाउन करने के बाद उत्तर प्रदेश- बिहार सीमा पर बहादुरपुर पुलिस चौकी के पास बैरियर लगाकर बिहार से आने वाले सभी वाहनों के यूपी में प्रवेश करने को रोक दिया गया। जिसके कारण सैकड़ों ट्रक एनएच 28 पर जाम में फंस गए हैं। गुवाहाटी से कानपुर जा रहे अमृतसर निवासी ट्रक चालक सुरजीत सिंह ने बताया कि उन्हें बताया गया था कि ट्रक को कानपुर ले जाकर खड़ी कर देना है। लेकिन यहां उत्तर प्रदेश प्रशासन ने वाहनों को उत्तर प्रदेश में इंट्री में रोक लगा दिया है जिसके कारण कई घंटों से जाम में फंसे हैं। उनके पास खाने-पीने का भी सामान सीमित मात्रा में ही उपलब्ध है। आसाम से उत्तर प्रदेश के बस्ती जिला में सामान लेकर जा रहे ट्रक चालक मनीष कुशवाहा ने बताया कि उनके ट्रक पर कच्चा सामान लदा है। अगर समय से नहीं पहुंचे तो लाखों का सामान बर्बाद हो जाएगा।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस