सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज को मिला नेशनल इंक्वायरी का अवार्ड

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज को भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय दिल्ली के संयुक्त सचिव विकास शील द्वारा अवार्ड दिया गया। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बिहार राज्य प्रखंड स्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज को साफ सफाई संसाधनों के रखरखाव कार्यालय परिसर सहित विभिन्न स्तर पर अच्छा पाए जाने के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। रफीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को बिहार राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कायाकल्प अवार्ड से नवाजा जा चुका है । कुछ माह पूर्व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दिल्ली से स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची थी । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर ओपीडी साफ सफाई रखरखाव एवं विभिन्न स्तर पर बारीकी से जांच की गई थी। नेशनल क्वालिटी एसुरेंसन सर्टीफिकेशन के अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसका पत्र मिलते ही पूरे स्वास्थ्य विभाग एवं रफीगंज की जनता ने खुशी जाहिर किया। यह प्रथम अवार्ड बिहार राज्य में प्रखंड स्तरीय अस्पताल रफीगंज को ही दिया गया है।


प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविद कुमार सिंह ने बताया कि इस अवार्ड के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मियों का मेहनत एवं सहयोग रहा है ।बिना इनके सहयोग के यह सम्भव नही था। साथ ही रफीगंज के लोगों का भी सहयोग रहा है।इसके लिए सभी स्वास्थ्य कर्मी एवं यहा वासियों को भूरी भूरी प्रशंसा करता हूं। साथ ही हम सभी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। जिला से आये हुए सभी पदाधिकारियों को सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं। वही स्वास्थ्य प्रबंधक ललन प्रसाद ने कहा हम अपने काम मे जुटे रहते हैं।और भी अच्छे ढंग से लोगों की सेवा करने में तत्पर रहेंगे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार