पुड्डुचेरी सरकार का ऐलान- कल खाने-पीने के सामान की सभी दुकानें खुलेंगी, गरीबों को देंगे दो हजार
आज रात 12 बजे से पूरे देश में लॉकडाउन को देखते हुए पुड्डुचेरी के सीएम वी नारायणस्वामी ने ऐलान किया है कि कल पुडुचेरी में आवश्यक वस्तुओं की सभी दुकानें खोली जाएंगी। साथ ही उन्होंने गरीबों को राहत के तौर पर राशन कार्ड रखने वाले प्रत्येक परिवार को 2000 रुपये देने का भी ऐलान किया।
All stores selling essential goods will be opened in Puducherry tomorrow. As a relief measure to the poor, the government will provide Rs 2000 to each family holding ration cards, through direct benefit transfer system: Chief Minister V Narayanaswamy #Coronavirus pic.twitter.com/BXdzcL9ZMD
पीएम मोदी ने संपूर्ण लॉकडाउन में जरूरी चीजों की कमी नहीं होने देने का भरोसा दिया
UPDATE: All essential services to continue and remain functional. List of essential services remains unchanged since the March 22nd 'Janta Curfew' #Coronavirus https://t.co/d8YYCNjIvo
पीएम ने किया पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन, गरीबों-मजदूरों के लिए किसी राहत की घोषणा नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करते हुए ऐलान किया है कि आज रात 12 बजे से पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन होगा।
All stores selling essential goods will be opened in Puducherry tomorrow. As a relief measure to the poor, the government will provide Rs 2000 to each family holding ration cards, through direct benefit transfer system: Chief Minister V Narayanaswamy #Coronavirus pic.twitter.com/BXdzcL9ZMD
पीएम मोदी ने संपूर्ण लॉकडाउन में जरूरी चीजों की कमी नहीं होने देने का भरोसा दिया
UPDATE: All essential services to continue and remain functional. List of essential services remains unchanged since the March 22nd 'Janta Curfew' #Coronavirus https://t.co/d8YYCNjIvo
पीएम ने किया पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन, गरीबों-मजदूरों के लिए किसी राहत की घोषणा नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करते हुए ऐलान किया है कि आज रात 12 बजे से पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन होगा। उन्होंने कहा कि ये लॉकडाउन कर्फ्यू की तरह ही होगा। हालांकि इस दौरान पीएम मोदी ने उन गरीबों-मजदूरों के राहत के लिए कोई घोषणा नहीं की, जो रोज की दिहाड़ी पर जीते हैं।
कोरोना के मुकाबले के लिए पीएम ने 15000 करोड़ आवंटन का किया ऐलान, टेस्ट से लेकर ट्रेनिंग पर होंगे खर्च
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से प्रसार को रोकने के लिए 15000 करोड़ रुपये के आवंटन का ऐलान किया है। ये रकम जांच सुविधाओं, आईसीयू, वेटिलेटर्स और स्वास्थ्यकर्मियों की ट्रेनिंग पर खर्च की जाएगी।
Rs 15,000 crore allotted for #Coronavirus testing facilities, PPEs, ICUs, Ventilators and training medical workers: PM Modi pic.twitter.com/VBDA0TG1F6
कोरोना को लेकर पीएम मोदी की चेतावनी, अगर 21 दिन सब्र नहीं कर सके, तो 21 साल पीछे चले जाएंगे
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पीएम मोदी ने आज रात से 21 दिन तक पूरे देश में पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि जो जहां है, वहीं रुक जाए। किसी भी हाल में घर से बाहर निकलने से बचें। पीएम ने कहा यदि हम आगामी 21 दिन देशव्यापी पूर्ण लॉकडाउन का पालन करने में सक्षम नहीं हुए, तो हम 21 साल पीछे चले जाएंगे।
If we are not able to manage the upcoming 21 days (of nationwide complete lockdown), we will be pushed back 21 years: PM Narendra Modi #Coronavirus pic.twitter.com/iG8MuiAzSr
अगले 21 दिन जारी रहेगा देशव्यापी लॉकडाउन, पीएम ने कहा- भूल जाएं बाहर निकलना
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अगले 21 दिन तक देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को देखते हुए देशवासी 21 दिनों तक बाहर निकलना भूल जाएं।
आज रात 12 बजे से पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन, पीएम मोदी ने किया ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करते हुए ऐलान किया है कि आज रात 12 बजे से पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन होगा। उन्होंने कहा कि देश के नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए ये बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि ये लॉकडाउन कर्फ्यू की तरह ही होगा।
# live from Delhi: PM Narendra Modi addresses the nation on vital aspects relating to the menace of #COVID19 https://t.co/7ILWi8WaUn
कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टरों को घर से निकाल रहे मकान मालिक, अमित शाह से शिकायत
एम्स के रेजीडेंट्स डॉक्टर्स एसोसिएशन ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कोरोना पीड़ितों का इलाज कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों को घर से निकालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Delhi: Resident Doctors Association (RDA) of All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) has written to Home Minister Amit Shah requesting appropriate action against the eviction of healthcare professionals from their homes and provision of transport facility. #COVID2019 pic.twitter.com/n7G7P1kEHl
कर्नाटक में कोरोना के अब तक 41 मामले सामने आए, राज्य में एक शख्स की हो चुकी है मौत
Till date 41 #COVID19 positive cases have been confirmedin the state which includes one death and three discharged: Department of Health, Govt of Karnataka
पंजाब में कोरोना रोकने के लिए लगाए गए कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले 111 लोग गिरफ्तार, 232 एफआईआर
232 FIRs have been registered & 111 people have been arrested for violating the curfew imposed in Punjab to contain #CoronavirusPandemic: Panjab Govt
कर्फ्यू में निकलने वालों की पिटाई पर सीएम उद्धव की पुलिस से अपील- विनम्रता से पेश आएं और समझाएं
If people are moving out for essentials, be gentle with them and ask them not to move out without any reason. I am asking police that we are not stopping people from living, just changing the lifestyle a bit: Maharashtra CM Uddhav Thackeray #Coronavirus https://t.co/aJroRGPW8F
उत्तर प्रदेश में आपदा घोषित हुआ कोरोना वायरस, राज्यपाल आनंदीबेन ने दी इजाजत
Governor Anandiben Patel gives nod for the declaration of #CoronavirusPandemic as a 'disaster' in Uttar Pradesh. pic.twitter.com/vPNYPtbuRs
दिल्ली में अब तक 2319 कर्फ्यू पास जारी किये गए
Total 2319 curfew passes were issued today: Delhi Police #Coronavirus pic.twitter.com/8hTLTkjv9L
कोरोना को रोकने के लिए लागू धारा 144 के बावजूद कोयंबटूर के बाजार में उमड़ा लोगों का हुजूम
Tamil Nadu: People throng a market to purchase vegetables in Coimbatore where restrictions under section 144 of CrPC are in place to contain the spread of #CoronavirusPandemic. pic.twitter.com/GWm8BgbLEl
तेलंगाना में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले, अब तक 36 पॉजिटिव केस मिले
36 #Coronavirus positive cases have been reported in the state till now: Telangana Chief Minister K. Chandrashekar Rao pic.twitter.com/iUUqseyYec
कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को धमकी देने वाले मकान मालिकों पर होगी कार्रवाई
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त से बात कर उन मकान मालिकों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई करने को कहा है जो कोरोना के मरीज़ों का इलाज करने वाले डॉक्टरों और नर्सों से मकान खाली करने को कह रहे हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त से बात कर उन मकान मालिकों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई करने को कहा है जो कोरोना के मरीज़ों का इलाज करने वाले डॉक्टरों और नर्सों से मकान खाली करने को कह रहे हैं। #COVID19 pic.twitter.com/a9lBFk9RBO
कोविड-19 : नोएडा की सोसायटी 3 दिन के लिए लॉकडाउन
गौतमबुद्ध नगर की एक ऊंची इमारतों वाली सोसायटी के एक निवासी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सोसायटी को तीन दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। नोएडा के सेक्टर-137 स्थित लॉजिक्स ब्लॉसम काउंटी के एक निवासी में कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आने के बाद यह प्रशासन ने यह कदम उठाया है।
AIFF (ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन) दिल की बीमारी से असम के गुवाहाटी में अब्दुल लतीफ़ के निधन पर शोक व्यक्त करता है
AIFF (ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन) दिल की बीमारी से असम के गुवाहाटी में अब्दुल लतीफ़ के निधन पर शोक व्यक्त करता है। मिडफील्डर लतीफ भारत के 1970 कांस्य पदक जीतने वाले बैंकॉक एशियाई खेल दस्ते का हिस्सा थे।
AIFF condoles the death of Abdul Latif who passed away in Guwahati, Assam following a heart ailment. Midfielder Latif was part of India's 1970 bronze medal-winning Bangkok Asian Games squad: All India Football Federation
दिल्ली: पीएम मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर डॉक्टरों और चिकित्सा पेशेवरों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बात की
Delhi: PM Narendra Modi interacts with doctors through video conferencing, over #COVID19. pic.twitter.com/LXwiKZRrxw
ओलंपिक की मशाल जापान में रहेगी और खेलों का नाम ओलंपिक और पैरालंपिक खेल टोक्यो 2020 ही होगा
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति: ओलंपिक की मशाल जापान में रहेगी और खेलों का नाम ओलंपिक और पैरालंपिक खेल टोक्यो 2020 ही होगा।
The Olympic flame will stay in Japan and the games will keep the name Olympic and Paralympic Games Tokyo 2020: International Olympic Committee https://t.co/RXZOXEdUTR
माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला की पत्नी अनुपमा ने तेलंगाना सरकार को 2 करोड़ रुपये दिए
माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला की पत्नी अनुपमा वेणुगोपाल नडेला ने राज्य में कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान गरीबों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए तेलंगाना सरकार को 2 करोड़ रुपये दिए। उनके पिता के.आर. वेणुगोपाल ने मुख्यमंत्री को चेक सौंपा।
Telangana govt employees & teachers have donated a day's basic salary amounting to Rs 48 crore to Chief Minister Welfare Fund. Actor Nithiin has also donated Rs 10 lakh: Chief Minister's Office https://t.co/eGXiuvL2N0
टोक्यो ओलंपिक खेलों को रद्द नहीं किया जाएगा, सिर्फ टाला जाएगा
पीएम कार्यालय जापान: अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक के साथ PM की टेलीफोन पर हुई बातचीत के बाद। PM शिंजो ने प्रेस से बात की और बताया कि दोनों इस बात पर सहमत हुए हैं कि टोक्यो ओलंपिक खेलों को रद्द नहीं किया जाएगा। खेल 2021 की गर्मियों तक आयोजित किए जाएंगे।
After his telephone talks with International Olympic Committee President Thomas Bach, PM Shinzo Abe spoke to the press & explained that the two have agreed that the Tokyo Olympic Games would not be cancelled, & the games will be held by the summer of 2021: PM's Office of Japan pic.twitter.com/IxsxxDQnEd
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आए हैं,
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आए हैं, 5 मामले मुंबई के हैं और 1 अहमदनगर का। कुल मामलों की संख्या बढ़कर 107 हुई
Six new #coronavirus cases have been reported in Mumbai (5) and Ahmednagar (1), taking the total cases to 107 in Maharashtra: State Health Department https://t.co/KtIuVDMOke
पंजाब ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आए हैं
स्वास्थ्य विभाग पंजाब ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना से 1 व्यक्ति की मौत को मिलाकर कुल पॉजिटिव मामले 29 हैं।
Six new #coronavirus cases have been reported in Mumbai (5) and Ahmednagar (1), taking the total cases to 107 in Maharashtra: State Health Department https://t.co/KtIuVDMOke
जापान के प्रधानमंत्री ने IOC प्रमुख से बात की, ओलंपिक 1 साल के लिए होगा स्थगित
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कोरोना वायारस के कारण ओलंपिक को एक साल के लिए स्थगित करने की मांग की है।
Japan has asked for one-year postponement of Olympics over #Coronavirus, reports AFP news agency quoting Japanese PM Shinzō Abe. (file pic) pic.twitter.com/KAezpLW3b9
कोरोना वायरस: एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने गृह मंत्री अमित शाह
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA) ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अपने घरों से हेल्थकेयर प्रोफेशनल के निष्कासन और परिवहन सुविधा के सही प्रावधान के खिलाफ उचित कार्रवाई का अनुरोध किया है।
Delhi: Resident Doctors Association (RDA) of All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) has written to Home Minister Amit Shah requesting appropriate action against the eviction of healthcare professionals from their homes and provision of transport facility. #COVID2019 pic.twitter.com/n7G7P1kEHl
पंजाब में 30 हजार लोगों को आइसोलेट किया गया
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का कार्यालय ने बताया कि हाल के दिनों में पंजाब में 94000 से अधिक NRI और विदेशी वापस आए हैं। उनमें से बहुत से लोगों को ट्रैक किया गया है और लगभग 30,000 लोगों को आइसोलेट किया गया है। अन्य लोगों का पता लगाने के लिए कोशिशें जारी है।
District commissioners in Punjab has been asked to ensure door-to-door delivery of essential commodities, such as groceries, milk, fruits & vegetables, through pre-identified hawkers/distributors, wherever possible: Chief Minister's Office https://t.co/aUzlO3QH2G
गुजरात: कोरोना वायरस के चलते हुए होम-क्वारंटीन लोगों से मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने की फोन पर बात
Gujarat Chief Minister Vijay Rupani held a telephonic conversation today with people who are in home quarantine in the state. Total 29 positive cases of #COVID2019 have been reported in the state. pic.twitter.com/FpC0YQFQLB
सीएम केजरीवाल ने किया ऐलान, दिल्ली में निर्माण कार्यों में लगे श्रमिकों को 5000 रुपये देने का फैसला
We have decided to give Rs 5000 each to all construction workers as their livelihood has been affected. We are also increasing the number of night shelters in the city: Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal #COVID19 pic.twitter.com/I0dcFJze0n
असम: गुवाहाटी में लॉकडाउन से पहले बाज़ार में जरूरी सामान खरीदने के लिए लोगों की भीड़ जुटी
असम: गुवाहाटी में लॉकडाउन से पहले बाज़ार में जरूरी सामान खरीदने के लिए लोगों की भीड़ जुटी। pic.twitter.com/QFtFm4Vvqs
पश्चिमी दिल्ली में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 77 लोग गिरफ्तार: दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, "पश्चिमी दिल्ली में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले कुल 77 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एफआईर दर्ज की गई है। 674 लोगों को हिरासत में लिया है और 66 वाहनों को जब्त किया गया है।"
A total of 77 people have been arrested & FIRs registered against them, 674 people have been detained & 66 vehicles seized for violating #lockdown in West Delhi: Delhi Police #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/VK1pduXJDg
बीते 40 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस का एक भी मरीज सामने नहीं आया है: सीएम केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीते 40 घंटे में कोरोना वायरस का एक भी मरीज सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा, "आज मैंने 5 बड़े डॉक्टरों की एक टीम बनाई है वो मुझे 24 घंटों में पूरी योजना बनाकर देंगे कि अगर दिल्ली स्टेज 3 में जाती है तो क्या हम उसके लिए तैयार हैं? हमें उसके लिए क्या-क्या करने की जरूरत है।"
This is a good news but we shouldn't be happy as the fight is still on. The numbers might spike anytime. We should remain alert: Delhi CM Arvind Kejriwal https://t.co/C2uB9rqzfX
प्रियंका का यूपी में कांग्रेस के जिला-शहर अध्यक्षों से अपील, जनता के साथ मिलकर कोरोना की चुनौतियों से लड़ें
कोरोना संकट के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस के जिला कमेटी और शहर अध्यक्षों के नाम एक पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में पार्टी नेताओं से अपील की है कि वह कोरोना वायरस की चुनौतियों से जनता के साथ मिलकर लड़ें। उन्होंने पार्टी के नेताओं से कई सुझाव भी दिए हैं। प्रियंका गांधी ने क्रमवार तरीके से पार्टी के नेताओं को कोरोना की चुनौती से निपटने की सलाह दी है।
राहुल गांधी ने जनता के नाम लिखा पत्र, कोरोना वायरस से की मजबूती से लड़ने की अपील
राहुल गांधी ने जनता के नाम एक पत्र लिखा है। पत्र उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस के साथ मजबूती से लड़ने की अपील की है। उन्होंने पत्र में कहा कि मैं आप से अपील करता हूं कि घर पर रहे हैं, बाजार में न निकलें। उन्होंने कहा है खुद को आइसोलेट कर लें, एक दूसरे के संपर्क में न आएं।
Wayanad MP Shri @RahulGandhi's letter urging the people to be united in the fight against Coronavirus in these times of crisis.#CongressFightsaCorona https://t.co/3pI9L0lr1U pic.twitter.com/tjQ0za1qvw
दिल्ली और NCR में मौसम बदला, कई जगहों पर बारिश
Partly cloudy sky with light rain & thundershower expected in Delhi today as per India Meteorological Department (IMD) forecast. Visuals from Rajpath area. pic.twitter.com/xb6pck2SWK
कोरोना के खतरे की वजह से लॉकडाउन को देखते हुए बिहार की राजधानी पटना में विडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिेए हुआ निकाह
# Bihar: 'Nikah' of a couple was performed through video conferencing in Patna yesterday, amid lockdown in the state due to #COVID19. pic.twitter.com/WtQaiZCuyH
उत्तराखंड हाई कोर्ट ने कोरोना वायरस के खतरे की वजह से राज्य की सभी अदालतों को 4 अप्रैल तक बंद करने के निर्देश दिए
उत्तराखंड हाई कोर्ट ने कोरोना वायरस के खतरे की वजह से राज्य की सभी अदालतों को 4 अप्रैल तक बंद करने के निर्देश दिए। आपातकालीन मामलों में जिला जज ले सकते हैं ऐक्शन लेने का फैसला।
Uttarakhand High Court: We are pleased to closes all subordinate courts in the state from March 26 till April 4. In cases of urgency, the district judge shall decide as to whether urgency exist or not and to take action, as per convenience. #Coronavirus
जालंधर जिले के फिल्लौर शहर में कोरोना वायरस के तीन नए मरीज मिले
Three new positive cases of #COVID19 found in Phillaur city of Jalandhar district: Punjab Health Minister Balbir Singh Sidhu
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस से पैदा हुई चुनौती से निपटने के लिए सभी राज्य सरकारों को ये निर्देश दिए
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस से पैदा हुई चुनौती से निपटने के लिए सभी राज्य सरकारों को कहा है कि वे अतिरिक्त चिकित्सा सुविधाओं जैसे अस्पतालों,क्लिनिकल लैब,आइसोलेशन वार्ड को तैयार करने और मौजूदा सुविधाओं का विस्तार करने और बेहतर बनानेके लिए राजकोषीय संसाधनों का इस्तेमाल करें।
Central Government has asked all State Governments to deploy fiscal resources for establishing additional medical facilities such as hospitals, clinical labs, isolation wards, expanding & upgrading existing facilities to combat the challenge posed by #COVID19: Government of India pic.twitter.com/hVMHAFGq10
हिमाचल प्रदेश सरकार ने आज शाम 5 बजे से अगले आदेश तक कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया
हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस को देखते हुए प्रदेश में आज शाम 5 बजे से अगले आदेश तक कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है।
Himachal Pradesh Government has decided to impose curfew in the whole state from 5 pm today till further orders, in wake of the outbreak of #COVID19 in the state, as well as the country: Himachal Pradesh Chief Minister's Office (CMO)
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 106 हुई
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, "महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 106 हो गए हैं। राज्य में अब तक 3 लोगों की मौत हुई है।"
#Coronavirus cases rise to 106 in Maharashtra; three deaths reported in the state so far: State Health Minister Rajesh Tope (File photo) pic.twitter.com/7QOZCZcmGD
चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर करने के लिए केंद्र ने राज्य सरकारों से कहा- राजकोषीय संसाधनों का इस्तेमाल करें
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस से पैदा हुई चुनौती से निपटने के लिए सभी राज्य सरकारों को कहा है कि वे अतिरिक्त चिकित्सा सुविधाओं जैसे अस्पतालों, क्लिनिकल लैब, आइसोलेशन वार्ड को तैयार करने और मौजूदा सुविधाओं का विस्तार करने और बेहतर बनानेके लिए राजकोषीय संसाधनों का इस्तेमाल करें।
सीएम ममता ने बंगाल को लॉकडाउन करने का किया ऐलान, आज शाम 5 बजे से 31 मार्च तक रहेगा जारी
कोरोना वायरस के खतरे को देखते पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी राज्य को लॉकडाउन करने का ऐलान कर दिया है। आज शाम 5 बजे से 31 मार्च तक यह लॉकडाउन जारी रहेगा।
Entire West Bengal to be put under lockdown from 5 pm today till 31st March: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee in Nabanna #COVID19 pic.twitter.com/uh5txlAiVI
कोरोना संकट के बीच बैंकों के ग्राहकों को लिए ये ऐलान किया
कोरोना संकट के चलते सरकार ने कार्पोरेट अफेयर्स मिनिस्ट्री से जुड़ी ये घोषणाएं कीं
कोरोना संकट के चलते कस्टम एंड सेंट्रल एक्साइज में ये दबलाव किए गए
सबका विश्वास योजना अप्रत्यक्ष करों से जुड़े मामलों के लिए थी, इसकी आखिरी तारीख 31 मार्च थी, इसकी मीयाद भी बढ़ाकर अब 30 जून कर दी गई है। इस अवधि में किसी पर कोई ब्याज नहीं लगेगा। वहीं, लॉकडाउन की अवधि में किसी एक्सपोर्टर-इम्पोर्टर को दिक्कत न हो, इसके लिए कस्टम क्लीयरेंस का काम 30 जून तक 24 घंटे होगा।
कोरोना संकट के चलते जीएसटी फाइल को लेकर किए गए ये बदलाव
आईटी रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 मार्च के बजाय 30 जून की गई, कोरोना संकट के चलते सरकार का फैसला
देश में कोरोना संकट पर प्रेस से बात कर रही हैं वित्त मंत्री। कोरोना वायरस संकट को देखते हुए इनकम टैक्स भरने की तारीख सरकार ने बढ़ा दी है। अब लोग 30 जून तक अनपी इनकम टैक्स भर सकते हैं।
कोरोना संकट के चलते सरकार ने किए ये बड़े बदलाव:
देश में कोरोना संकट पर प्रेस से बात कर रही हैं वित्त मंत्री
# Finance Minister Nirmala Sitharaman briefs the media in Delhi https://t.co/DasVFDRCas
7 महीने बाद रिहा हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला, बाकी नेताओं को रिहा करने की मांग की
श्रीनगर में रिहा होने के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "मुझे एहसास है कि हम जीवन और मृत्यु की लड़ाई लड़ रहे हैं। हमारे सभी लोग जिन्हें हिरासत में लिया गया है, उन्हें इस समय रिहा किया जाना चाहिए। हमें कोरोन वायरस से लड़ने के लिए सरकार के आदेशों का पालन करना चाहिए।"
Today, I, realise that we are fighting a war of life and death. All our people who have been detained should be released at this time. We must follow govt orders to fight Coronavirus: National Conference leader Omar Abdullah https://t.co/YVU012dfJc pic.twitter.com/k8CQad1Mdz
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला को हिरासत से रिहा किया गया
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला को हिरासत से रिहा कर दिया है। उन्हें श्रीनगर में छोड़ दिया गया है। सात महीने बाद उनकी रिहाई हुई है।
# National Conference leader Omar Abdullah released from detention in Srinagar pic.twitter.com/uV4BWNVyLb
गोवा को 31 मार्च की मध्यरात्रि से पूरी तरह से लॉकडाउन करने का ऐलान
There will be complete lockdown in Goa from midnight today till March 31: Goa CM Pramod Sawant pic.twitter.com/Ff9ow9PgtY
यूपी में लॉकडाउन 25 मार्च से बढ़ाकर 27 मार्च तक किया गया
उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन 25 मार्च से बढ़ाकर 27 मार्च तक कर दिया गया है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है। राज्य में फिलहाल लॉकडाउन जारी है।
कोरोना लॉकडाउन मद्देनजर हम आर्थिक पैकेज की घोषणा के लिए तैयार हैं: वित्त मंत्री
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "कोरोना लॉकडाउन मद्देनजर सरकार मदद करने के लिए एक आर्थिक पैकेज की घोषणा के लिए तैयार है। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मैं आज दोपहर 2 बजे मीडिया को संबोधित करूंगी। विशेष रूप से वैधानिक और विनियामक अनुपालन मामलों पर।"
Even as we are readying an economic package to help us through the Corona lockdown (on priority,to be announced soon) I'll address the media at 2pm today,specifically on statutory & regulatory compliance matters,via video conference: Finance Minister Nirmala Sitharaman (file pic) pic.twitter.com/zkqS6MfK0w
गुवाहाटी: विधानसभा में जाने से पहले सीएम सर्बानंद सोनोवाल की स्क्रीनिंग की गई
Guwahati: Assam Chief Minister Sarbananda Sonowal being screened for #COVID19, before entering the state assembly. Lockdown will be imposed in the state from 6 pm today till March 31. No positive #COVID19 case has been reported in the state so far. pic.twitter.com/CKq4ncSlp0
देश में 1,87,000 से अधिक लोगों की निगरानी की जा रही: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, "नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल सभी संभावित कोरोना वायरस रोगियों पर नजर रखे हुए है। सामुदायिक निगरानी के माध्यम से देश के 1,87,000 से अधिक लोगों की निगरानी की जा रही है।"
Union Health Minister Dr Harsh Vardhan: National Centre for Disease Control has been keeping an eye on all potential Coronavirus patients. Today, more than 1,87,000 people in the country are being monitored by the way of community surveillance. pic.twitter.com/T7SzMQoId4
कोरोना संकट पर राहुल बोले- मैं दुखी महसूस कर रहा हूं, इसे रोका जा सकता था
राहुल गांधी ने कोरोना वायरस की चुनौती से निपटने के लिए मोदी सरकार द्वारा ठीक से तैयारी नहीं दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं दुखी महसूस कर रहा हूं, इसे रोका जा सकता था।
I am feeling sad, because this was completely avoidable. We had time to prepare. We should have taken this threat much more seriously and have been much better prepared. #CoronavirusPandemic https://t.co/dpRTCg8No9
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के एक और मरीज की मौत
Maharashtra: A 65-year-old Coronavirus patient from UAE passed away in Mumbai yesterday. He was admitted in Kasturba Hospital. https://t.co/PSz1nXNavV
कोरोना संकट के बीच कालाबाजी करने वालों के खिलाफ महाराष्ट्र में कार्रवाई, 25 लाख मास्क जब्त, 4 गिरफ्तार
महाराष्ट्र गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा, "पुलिस ने अंधेरी और भिवंडी के गोदामों से 25 लाख मास्क जब्त किए हैं, जिसमें कुल 15 करोड़ रुपये के 3 लाख N-95 मास्क शामिल हैं। 4 लोगों को आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है, जबकि 2 फरार हैं।"
Maharashtra Home Min Anil Deshmukh: Police have seized 25 lakh masks from godowns in Andheri&Bhiwandi including 3 lakh N95 masks with total worth Rs 15 crore. 4 men have been arrested under the Essential Commodity Act, while 2 are absconding. Masks were stored for black marketing pic.twitter.com/iOWcX19LIQ
नोएडा बॉर्डर पर आपातकालीन सेवाओं के वाहनों के लिए अलग लेन की सुविधा दी गई: पूर्वी दिल्ली के डीसीपी
पूर्वी दिल्ली के डीसीपी ने बताया कि आपातकालीन सेवाओं के वाहनों के लिए नोएडा बॉर्डर पर अलग लेन की सुविधा दी गई है।
Separate lane at Noida Border to facilitate emergency services' vehicles: Deputy Commissioner of Police (DCP) East Delhi pic.twitter.com/BPrxawU3yq
दिल्ली में 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के कोई नया मामला नहीं आया सामने: सीएम केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि अब तक कोरोना वायरस के पांच मरीजों को इलाज के बाद रिहा कर दिया गया है। केजरीवाल ने अपील की कि इस लड़ाई में सभी साथ दें।
In last 24 hours, no new case of #COVID19 reported in Delhi. 5 ppl have been discharged after treatment. Biggest challenge right now is that we don't have to let the situation turn uncontrollable, under any circumstance. Contribution of all is needed in achieving this: Delhi CM pic.twitter.com/xhvQRV9rlF
कोरना संकट के बीच देश के 32 राज्यों में पूरी तरह से लॉकडाउन
32 States/Union Territories announce complete lockdown in the entire state/UT covering 560 districts: Government of India pic.twitter.com/uvBXa3S9Jt
आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
आज रात 8 बजे एक बार फिर देश को पीएम मोदी संबोधित करेंगे। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा। आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा।"
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बातें देशवासियों के साथ साझा करूंगा। आज, 24 मार्च रात 8 बजे देश को संबोधित करूंगा।Will address the nation at 8 PM today, 24th March 2020, on vital aspects relating to the menace of COVID-19.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, अनौपचारिक क्षेत्र के श्रमिकों को तत्काल सहायता देने की मांग
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को एक पत्र लिखकर अनौपचारिक क्षेत्र में श्रमिकों को तत्काल सहायता प्रदान करने का आग्रह किया है।
Congress President & CPP Chairperson Smt. Sonia Gandhi writes a letter to PM Modi urging him to provide immediate support to workers in the informal sector. pic.twitter.com/yHrB6dXh7i
जम्मू-कश्मीर: उमर अब्दुल्ला को हिरासत से छोड़ने का लिया गया फैसला
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की हिरासत को खत्म कर दिया गया है। मंगलवार को राज्य सरकार ने उमर अब्दुल्ला की रिहाई का आदेश जारी किया है। सात महीने बाद उमर अब्दुल्ला रिहा होंगे। उन्हें पीएसए के तहत हिरासत में रखा गया था। इससे पहले उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को रिहा किया गया था।
Detention of National Conference leader Omar Abdullah under Public Safety Act (PSA) has been revoked pic.twitter.com/4jiI2Plndm
दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के अधिकारियों के साथ बैठक की
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्ली में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के अधिकारियों के साथ बैठक की।
Union Health Minister Dr Harsh Vardhan holds a meeting with officials of the National Centre for Disease Control in Delhi. pic.twitter.com/gOn6rIeMaz
यूपी से दिल्ली के अंदर वाहनों के आने पर पुलिस ने लगाई रोक, लॉकडाउन के चलते फैसला
उत्तर प्रदेश से दिल्ली के अंदर वाहनों के आने पर पुलिस ने रोक लगा दी है। दिल्ली-गाजिया बाद बॉर्डर पर पुलिस वाहनों को रोक रही है। दिल्ली में लॉकडाउन के चलते पुलिस ने यह फैसला लिया है।
Entry of vehicles in Delhi is restricted following complete lockdown in the city; Visuals from Delhi-Ghaziabad border pic.twitter.com/GB7ktPbwcI
मुंबई में सार्वजनिक जगहों को सैनिटाइज किया जा रहा है
Maharashtra:Work of sanitisation of Municipal Hospital is underway by a team of Mumbai Fire Services. An officer says,"We're using Quick Response Vehicle to spray disinfectant Sodium Hydrochloride Solution diluted in water. Priority to be given to quarantine facilities." #COVID19 pic.twitter.com/OVwcYaIvii
तमिलनाडु में राशन कार्ड धारियों को 1-1 हजार रुपये देगी सरकार, मुफ्त चावल और चीनी भी देगी सरकार
कोरोना वायरस संकट के बीच तमिलनाडु सरकार ने में राशन कार्ड धारियों को 1-1 हजार रुपये देने का सरकार ने फैसला लिया है। इसके अलावा सरकार लोगों क मुफ्त चावल और चीनी के साथ दूसरे जरूरी सामान भी सरकार मुहैया कराएगी।
Rs 1000 to all ration card holders, free rice, sugar, and other essential commodities. To avoid long queues, commodities will be issued on a token basis: Tamil Nadu CM Edappadi K Palaniswami (file pic) pic.twitter.com/0ws9D8p7IK
गुजरात में कोरोना वायरस के दो नए मामले आए सामने, राज्य में मरीजों की संख्या 33 हुई
गुजरात की मुख्य सचिव जयंती रवि ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आ है। उन्होंने कहा कि अब राज्य में कोरोना वयरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है।
2 new positive cases of #Coronavirus in Gujarat. Total, number of Coronavirus patients in the state rise to 33: Gujarat Principal Secretary (Health) Jayanti Ravi pic.twitter.com/N2KxTcWtbZ
शाहीन बाग में CAA प्रदर्शन स्थल के पास बड़ी संख्या में लोग जमा, पुलिस ने सुबह कराया था खाली
दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए प्रदर्शन स्थल के पास बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए हैं। कोरोना वायरस और लॉकडाउन का हवाला देते हुए पुलिस ने सुबह प्रदर्शन स्थल को खाली करा दिया था। इलाके में बड़ी संख्या सुरक्षा बल तैनात हैं।
Delhi: Locals gather near the anti-CAA protest site in Shaheen Bagh which was cleared by police today morning, amid complete lockdown in the national capital to prevent the spread of #Coronavirus pic.twitter.com/lkOkcbPcIN
दिल्ली लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को लेकर पुलिस सख्त, कर रही है कार्रवाई
दिल्ली लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। पुलिस के मुताबिक, सोमवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 900 लोगों पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा घर में ही रहें।
Residents of Delhi are advised to strictly follow the #Lockdown directions. Yesterday, more than 900 persons were prosecuted by @DelhiPolice under various sections of IPC and DP Act for violating the #Lockdown #StayAtHomeSaveLives@PMOIndia @HMOIndia @LtGovDelhi @CPDelhi
उत्तराखंड लॉकडाउन में दी गई थोड़ी ढील, जरूरी सामान लेने के लिए घरों से निकले लोग
Dehradun: Uttarakhand government has imposed lockdown till March 31 due to Coronavirus; CO City Dehradun says, "A 3 hour relaxation was given today during the lockdown. The situation is under control." #COVID19 pic.twitter.com/x0ofZbZ8B5
महराष्ट्र में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 101 हुई, 4 नए मामले आए सामने
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कुल पॉजिटिव कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 101 हो गई, जिसमें पुणे से 3 और सतारा से 1 नया मामला सामने आया है।
Total number of positive Coronavirus cases in Maharashtra rises to 101 including 3 new cases in Pune and 1 in Satara: Health Department, Maharashtra pic.twitter.com/EHM4hixF1d
दिल्ली में लॉकडाउन के चलते मेट्रो सेवा 31 मार्च तक बंद है
Delhi Metro rail service closed till March 31 as the national capital is placed under complete lockdown pic.twitter.com/xurkXIrEqH
कोरोना वायरस: जम्मू-कश्मीर में पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया लागू
Complete lockdown has been imposed in the Union Territory of Jammu and Kashmir as a precaution against Coronavirus; Visuals from Srinagar pic.twitter.com/BAZX7xIlNS
दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के बाहर भी CAA प्रदर्शन स्थल को पुलिस ने कराया खाली
दिल्ली में जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के बाहर भी सीएए प्रदर्शन स्थल को पुलिस ने खाली करा दिया है। हालांकि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जामिया के गेट नंबर 7 पर सीएए प्रदर्शन को अस्थाई रूप से 21 मार्च को ही स्थगित कर दिया गया था।
# Delhi Police makes use of drone near Jamia Millia Islamia (JMI) protest site to monitor the situation in the area, amid complete lockdown in Delhi. Police cleared the protest site earlier today, in wake of #COVID19. https://t.co/e8lGvWX3pR pic.twitter.com/26RUh5PCxa
Delhi: Police clears the protest site outside Jamia Millia Islamia (JMI), amid complete lockdown in the national capital. JMI had temporarily suspended the protest on March 21 at Gate no. 7, in view of #CoronaVirus. pic.twitter.com/6JSY3n7VSy
बंगाल में लॉकडाउन के बीच जरूरी सामान के लिए घरों से निकले लोग
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए गए लॉक डाउन के बीच जरूरी सामान बेचने वाली दुकानें खुलीं।
पश्चिम बंगाल: #कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए गए लॉक डाउन के बीच जरूरी सामान बेचने वाली दुकानें खुलीं। pic.twitter.com/91XId3no0p
कर्नाटक सरकार ने पूरे राज्य में लॉकडाउन लागू किया
Karnataka government has imposed lockdown in the entire state to control the spread of #COVID19; Visuals from Hubli pic.twitter.com/xXFfndtYfX
दिल्ली पुलिस के कमिश्नर ने लोगों से घरों में रहने की अपील की
दिल्ली के पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने कहा, " मैं लोगों से घर पर रहने की अपील करता हूं। इस संबंध में किसी भी आंदोलन या लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है। आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को छूट दी गई है। आदेश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"
Delhi Police Commissioner SN Shrivastava:Appeal to people to stay at home. No movement or gathering of people is allowed, prohibitory orders issued in this regard.People associated with essential services exempted.Strict action to be taken against those who defy orders. #lockdown pic.twitter.com/ajhHM6NY6N
केरल: एर्नाकुलम में धारा 144 लागू करने का आदेश
केरल के एर्नाकुलम के जिला कलेक्टर एस सुहास ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए, जिले में धारा 144 लागू करने का आदेश जारी किया है।
Kerala: S Suhas, District Collector of Ernakulam has issued prohibitory orders under Section 144 of CrPc for the district, to prevent the spread of COVID-19.
गुजरात लॉकडाउन के बीच वडोदरा में सड़कें सूनी, राज्य में कोरोना के अब तक 30 मरीज आए सामने
#Gujarat's Vadodara placed under complete lockdown as the state has reported 30 positive cases of Coronavirus; Lockdown to continue till March 31 pic.twitter.com/g2OXY7AiYR
कर्नाटक: घरेलू उड़ानें रद्द किए जाने के विरोध में बेंगलुरु एयरपोर्ट पर कश्मीरी छात्रों ने किया प्रदर्शन
देश में घरेलू उड़ानें रद्द किए जाने के विरोध में बेंगलुरु एयरपोर्ट पर कश्मीरी छात्रों ने प्रदर्शन किया। एक छात्र ने कहा कि हमने 27 और 28 मार्च को निर्धारित उड़ानों के लिए कश्मीर के लिए टिकट बुक किए है। अब यह आदेश जारी किया गया है। अब हम क्या करेंगे?
Karnataka: A group of Kashmiri students held protest at Bengaluru Airport y'day after suspension of operations of domestic airlines. A student says, "We've booked tickets to Kashmir for flights scheduled on 27&28 March;now this order has been issued.What will we do now?" #COVID19 pic.twitter.com/yCHvq9zp8W
यूपी के मुरादाबाद में लॉकडाउन के बावजूद थोक मंडी में बड़ी संख्या में पहुचे लोग
# People in large numbers at a wholesale market in Moradabad, even as the district has been placed under lockdown due to rising cases of #Coronavirus in the country. pic.twitter.com/zWfpS0VQOm
महाराष्ट्र में कर्फ्यू के बावजूद कुछ लोगों ने नागपुर में मॉर्निंग वॉक किया
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पूरे महाराष्ट्र में कर्फ्यू लगाया गया है। बावजूद इसके कुछ लोगों ने नागपुर में मॉर्निंग वॉक किया।
Maharashtra: People come out for morning walk in Nagpur, even after Maharashtra government has announced a statewide curfew, in wake of #CoronavirusPandemic pic.twitter.com/8TbMBLcdH0
केरल में लॉकडाउन के बीच तिरुवनंतपुरम में सड़कों पर पसरा सन्नाटा
Kerala: Quiet streets in Thiruvananthapuram amid lockdown in the city in wake of #Coronavirus. pic.twitter.com/TuktuYZJev
दिल्ली में लॉकडाउन को देखते हुए कनॉट प्लेस के पास हनुमान मंदिर को बंद किया गया
दिल्ली में लॉकडाउन को देखते हुए कनॉट प्लेस के पास हनुमान मंदिर को बंद कर दिया गया है। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूरी दिल्ली को लॉकडाउन किया गया है।
Delhi: Hanuman Temple near Connaught Place remains closed as complete lockdown has been imposed in the national capital, in wake of #Coronavirus pic.twitter.com/rrP1UKClWz
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए गुजरात में भी पूरी तरह से लॉकडाउन
Gujarat: People restrict their movement on roads as the entire state is under lockdown till 31st March; visuals from Ahmedabad. State borders have also been sealed. pic.twitter.com/G369ckaH4h
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए नेपाल में पूरी तरह से लॉकडाउन, सड़कें खाली
Nepal: Deserted roads in Bharatpur, after Nepal government announced a nationwide lockdown from 6 AM today till 31st March, in the wake of #CoronavirusPandemic. pic.twitter.com/PRm4cCtWql
दिल्ली: शाहीन बाग प्रदर्शन स्थल खाली कराए जाने के बाद इलाके में बड़ी संंख्या पुलिस बल तैनात
दिल्ली के शाहीन बाग प्रदर्शन स्थल को खाली कराए जाने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। वहीं, जो प्रदर्शनकारी प्रदर्शन स्थल को खाली करने का विरोध कर रहे थे पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है।
Delhi: Delhi Police clears the protest site in Shaheen Bagh area, amid complete lockdown in the national capital, in wake of #COVID19 pic.twitter.com/4IYvGCqyFL
दिल्ली में लॉकडाउन के बीच जाफराबाद में बड़ी संख्या सुरक्षा बलों की तैनाती
Delhi: Delhi: Heavy security deployment in Jafrabad, amid complete lockdown in the national capital, in the light of #COVID19 pandemic pic.twitter.com/ohEU3AFinI
दिल्ली में लॉकडाउन के बीच शाहीन बाग से प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हटाया, प्रदर्शन स्थल को कराया खाली
दिल्ली में लॉकडाउन के बीच दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग में बैठे प्रदर्शनकारियों को हटा दिया है। शाहीन बाग में लगे टेंट-तख्तों को भी हटा दिया गया है। कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है। इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। शाहीन बाग में 15 दिसंबर 2019 से नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा था।
# Delhi Police clears the protest site in Shaheen Bagh area, amid complete lockdown in the national capital, in wake of #Coronavirus pic.twitter.com/N6MGLTLs5Z
DCP South East:People at the protest site in Shaheen Bagh were requested today to clear the site as lockdown has been imposed. But after they refused, action was taken against violators as the assembly was unlawful. Protest site has been cleared.Some protestors have been detained https://t.co/lVgXzL9WD6 pic.twitter.com/0uBdwGHKMw
उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में लॉकडाउन के बीच सुबह लोग सब्जी लेने के लिए निकले
People at a vegetable market in Prayagraj, amid lockdown in the city due to rising cases of #Coronavirus in the country. pic.twitter.com/dUcRNFjho7
दिल्ली में लॉकडाउन के बीच कापसहेड़ा बॉर्डर पर पुलिस वाहनों की कर रही है जांच
दिल्ली में लॉकडाउन के बीच कापसहेड़ा बॉर्डर पर पुलिस वाहनों की जांच कर रही है। जरूरी वहानों को ही जाने दिया जा रहा है। पुलिस दिल्ली में सख्ती से लॉकडाउन को लागू करने की कोशिश कर रही है।
Delhi: Barriers placed near Delhi-Kapashera border to check movement of traffic amid complete lockdown in the city in wake of #Coronavirus. pic.twitter.com/eV6sqYybXq
पंजाब: अमृतसर में जरूरी सामान खरीदने के लिए घरों से बाहर निकले लोग
पंजाब के अमृतसर में सुबह-सुबह जरूरी सामान खरीदने के लिए लोग घरों से बाहर निकले हैं। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सरकार ने पूरे राज्य में सोमवार को कर्फ्यू का ऐलान किया था।
Punjab: People come out of their homes to buy essential goods in Amritsar, amid lockdown in the state. A buyer at a milk shop says,"Govt has taken the right step to control the spread of #COVID19. But govt must specify the time when shops selling essential goods will remain open" pic.twitter.com/4Um4jPG98c
कोरोना के कहर को देखते हुए देश के 30 राज्य पूरी तरह से लॉकडाउन, अब तक 9 की मौत, 470 मरीज आए सामने
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के देखते हुए 30 राज्यों को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है। इसके तहत देश के 548 जिले लॉकडाउन कर दिए गए हैं। देश भर में कोरोना वायरस के अब तक 470 मामले आ चुके हैं। वहीं, 9 लोगों की मौत हो चुकी है।