अंबा के एक होटल के समीप आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल के शिक्षकों ने ग्रामीणों के बीच मास्क का वितरण किया। निदेशक इंदल कुमार, देवेश कुमार प्राचार्य उमाशंकर सिंह अरुण सिंह ने बताया कि रिसियप पुलिस से अनुमति के बाद लोगों के बीच मास्क का वितरण किया गया। बताया गया कि कोरोना खतरनाक बीमारी है। जिससे घर में सुरक्षित रहने पर ही बचा जा सकता है। सबों ने कहा कि जन जागरूकता ही इसका सबसे बड़ा उपाय है। लोगों से कहा कि देश के प्रधानमंत्री बार-बार आपसे अनुरोध कर रहे हैं कि आप घर पर रहे तो आप इसका पालन करें। पुलिस के पास भी नहीं मास्क व कोरोना से बचने का उपाय, कैसे करे कोरोना से लोगों का बचाव अंबा पुलिस के पास न तो मास्क है न उससे बचने के लिए कोई उपाय। ऐसे में पुलिस कैसे सड़क पर उतरे। सरकारी स्तर से इनको इनकी सुरक्षा के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराया जाना चाहिए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज को मिला नेशनल इंक्वायरी का अवार्ड यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस