बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन ने ऐश्वर्या राय के सुपरहिट गाना 'कजरारे' पर क्लासिकल डांस किया है। कृति ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना ली है। कृति का एक डांस वीडियो सामने आया है जिसमें वह ऐश्वर्या राय बच्चन को टक्कर देती नजर आ रही है। उन्होंने ऐश्वर्या के कजरारे पर शानदार क्लासिकल डांस करके तारीफें बटोरी हैं। इंस्टाग्राम पर कृति का एक नया वीडियो सामने आया है जिसे देखकर ऐश्वर्या राय भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगीं।कृति इस वीडियो में काफी बेहतरीन अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं। ऐसा लग रहा है जैसे वह इन दिनों क्लासिकल डांस में परफेक्शन ला रही हैं। इसका वीडियो एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी शेयर किया है। इस छोटे से वीडियो में कृति के एक्सप्रेशन काबिले तारीफ हैं। इस वीडियो को देखने के बाद उनके फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इस वीडियो में कृति कजरारे गाने की शुरुआत वाली शायरी पर परफॉर्म कर रही हैं।