नई दिल्ली, 24 मार्च: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से राष्ट्र को सम्बोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने 21 दिनों तक पूरे देश को लॉकडाउन करने का ऐलान किया। इस लॉकडाउन के तहत घरों से निकलने के लिए पूरी तरह पाबन्दी होगी।
पीएम मोदी ने कहा की, कोरोना से बचने का इसके अलावा ( लॉकडाउन ) कोई तरीका नहीं है, कोई रास्ता नहीं है। कोरोना को फैलने से रोकना है, तो इसके संक्रमण की सायकिल को तोड़ना ही होगा।
इसके अलावा पीएम ने राष्ट्र को सम्बोधित करते हुए सबसे पहले जनता कर्फ्यू की सफलता के लिए देश का धन्यवाद किया।
पीएम मोदी ने कहा की, इस लॉकडाउन की एक आर्थिक कीमत देश को उठानी पड़ेगी। लेकिन एक-एक भारतीय के जीवन को बचाना इस समय मेरी, भारत सरकार की, देश की हर राज्य सरकार की, हर स्थानीय निकाय की, सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इसलिए हमनें लॉकडाउन करने का फैसला किया।