- उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा को किया गया सील
- जिले व थाने के सीमा को भी सील कर शुरू की गई जांच
-पैदल चलने वालों से भी हो रही पूछताछ
जासं, छपरा: लॉकडाउन लागू होने के दूसरे दिन सोमवार को उत्तर प्रदेश तथा बिहार की सीमा को मांझी में सील कर दिया गया। आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को छोड़कर सभी वाहनों का परिचालन रोक दिया गया। मांझी थाना क्षेत्र के जय प्रभा सेतु पर सीमा को सील करने के साथ ही पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गयी है। इसके अलावा जिले के चारों तरफ सभी सीमा को सील कर दिया गया है।
तीन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों पर गिरी गाज यह भी पढ़ें
पैदल चलने वालों पर भी पुलिस के द्वारा नकेल कसना शुरू कर दिया गया है। साइकिल व बाइक से घूमने वालों पर पुलिस जुर्माना लगा रही है। ऐसे लोगों को दंडित किया जा रहा है। अब तक जिले में 20 से अधिक लोगों को अनावश्यक रूप से घूमने के आरोप में पकड़ कर जुर्माना वसूला गया है। जिले के सभी थाने के सामने बैरियर लगाए गए हैं। पैदल तथा अन्य वाहनों से गुजरने वालों की जांच की जा रही है। इसके अलावा सहाजीतपुर, मकेर, पानापुर, मशरक, सोनपुर, मांझी, रसुलपुर में जिले के बाहर से आने वाले मार्ग को सील कर दिया गया है। छपरा-सिवान मार्ग को रसूलपुर थाना क्षेत्र के चपरैठा गांव के पास जबकि मकेर में रेवा घाट पुल को सील कर दिया गया है। सोनपुर में जेपी सेतु तथा गंडक नदी पुल, सहाजितपुर में सिवान-छपरा सीमा, पानापुर में क्वार्टर बाजार तथा भगवानपुर घाट, डोरीगंज में गंगा नदी पर बने वीर कुंवर सिंह सेतु को भी सील कर दिया गया है। जांच के लिए छपरा- सिवान, छपरा -हाजीपुर, छपरा- महमदपुर, छपरा -मशरक, शीतलपुर- अमनौर- मशरक, छपरा- मुजफ्फरपुर, छपरा - मांझी तथा मांझी बरौली पथ पर कम से कम 10 किलोमीटर के अंतराल पर एक चेक पोस्ट बनाया गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस