संवाद सूत्र मुंगेर : डीएम राजेश मीणा ने मंगलवार को समस्त जिलेवासियों से कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में जिला प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। डीएम ने जनता के नाम अपने संबोधन में कहा कि कोरोना जैसे वायरस से पूरा विश्व परेशान है। हजारों लोगों की जानें जा चुकी है। ऐसी परिस्थिति में हमें अपने घरों मे ही रहना है। बाहर नहीं निकलना है। विशेष जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलें। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करें। लॉक डाउन का पालन करें। ऐसे गंभीर महामारी से हमें एहतियात बरतना होगा। कोरोना जैसे वायरस से बचाव के लिए पूरे शहर को सेनिटाइज्ड कराया जा रहा है। साफ-सफाई पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है, बस आप लोगों से यही विनती है कि लॉक डाउन में प्रशासन का साथ दें। जिससे कोरोना जैसे महामारी पर पूरी तरह से काबू पाया जा सके। यह तभी संभव होगा जब आप सब मिलकर सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करेंगे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस