स्टेट बैंक जाने वाली सड़क झील में तब्दील

पूर्णिया। प्रखंड क्षेत्र में एक दिन की बारिश से कॉपरेटीव बाजार में चलना मुश्किल हो गया है। क्षेत्र के स्टेट बैंक चौक, कॉपरेटिव बाजार चौक पर जल जमाव व कीचड़ के कारण बाजार आने वाले लोंगो को घुटने भर पानी व कीचड़ में दूकानों से समान खरीदना मजबूरी बन गया है। बैंक चौक पर सड़क के किनारे नाली नहीं रहने के कारण हल्की बारिश होने पर भी चौक झील में तब्दील हो जाता है। बीच चौक पर पानी जमा रहने से लेगों को काफी परेशानी हो रही है। बाजारवासी दिलीप जायसवाल, पप्पू जायसवाल, बिनोद भगत, रंजीत जायवाल, मंटु शर्मा, संजय मेहता मो. खालिद, रंजीत साह आदि बताते हैं कि हल्की बारिश होने पर भी बाजार में पानी जमा हो जाता है। कीचड़ के कारण सड़क होकर गुजरने वाले बड़े वाहन गढ़ढ़े में फस जाने से आवगामन भी बंद हो जाता है। दस वर्षो से बाजार में नाला निर्माण करवाने के दिशा में किसी भी जनप्रतिनिधियों के तरफ से कोई भी सार्थक पहल नहीं किया गया है। खासकर स्टेट बैंक जाने वाले लोंगो को पानी व कीचड़ के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बाजारवासियों ने जिलाधिकारी से कॉपरेटिव बाजार चौक पर नाला निर्माण करवाने की माग किया है।

शहीद दिवस पर याद किए गए भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार