डीएम पंकज दीक्षित ने उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु कुछ आवश्यक कदम उठाने का निर्णय लिया। जिला प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार लॉक डाउन के दौरान आवश्यक सेवा से जुड़ी वस्तुओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद रखने का निर्देश दिया है। इस दौरान चाय-पान की दुकान से लेकर लाइन होटल भी बंद रखने को कहा गया है। रजिस्ट्री कार्यालय में आम लोगों की भीड़ को देखते हुए उसे 31 मार्च तक बंद रखने का फरमान जारी किया गया है।
डीपीआरओ प्रेमकांत सूर्य ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया है। प्रशासन आम लोगों को चैती छठ पूजा सार्वाजनिक तालाब, पोखर, नहर में करने के बजाए अपने घरों में करने व रामनवमी के अवसर पर जुलूस नहीं निकालने का भी अपील किया है। साथ ही इस दौरान जेल में कैदियों को मुलाकातियों से भेंट नहीं कराई जाएगी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस