फोटो 23 सीपीआर 25
- छह कोषांगों का गठन, प्रभारी पदाधिकारी नियुक्त
- सभी निजी और व्यवसायिक प्रतिष्ठान रहेंगे बंद
जागरण संवाददाता, छपरा : कोरोना वायरस संक्रमण मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए जिले में छह कोषांगों का गठन किया गया है। मुख्य सचिव के निर्देश पर क्वारांटाइन कोषांग, ट्रैकिग एवं मॉनिटरिग कोषांग, आइसोलेशन कोषांग, 104 नियंत्रण कक्ष आपातकालीन संचालन केंद्र कोषांग, कन्फर्म मामले सबंधी कोषांग और लॉकडाउन इनफोर्समेंट कोषांग गठित किया गया है। इसके लिए वरीय अधिकरियों को प्रभारी बनाया गया है। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि हाउस क्वारांटाइन कोषांग बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखेगा जिन्हें उन्हीं के घर में आइसोलेट किया गया है। एडीएम विभागीय जांच एवं डीईओ को इसका प्रभारी बनाया गया है। ट्रैकिग एवं मॉनिटरिग कोषांग संदिग्ध लोगों के भ्रमण पर नजर रखेगी।
उन्होंने बताया कि प्रखंडों में एक-एक आइसोलेशन सेल गठन का निर्देश दिया गया है। यह सेल प्रखंडों में चिह्नित विद्यालय में बनाया जाएगा जहां सभी जरूरी व्यवस्थाएं उपलब्ध रहेंगी। जिला स्तर पर आइसोलेशन सेल के लिए शहर के महाराजा होटल को चिह्नित किया गया है। इन्फोर्समेन्ट सेल लॉकडाउन संबंधित आदेश सख्ती से लागू कराएगा। इसका प्रभारी निदेशक डीआरडीए तथा डीपीआरओ पंचायत होंगे। 31 मार्च तक जिले के सभी निजी प्रतिष्ठान, निजी कार्यालय एवं सार्वजनिक परिवहन पूर्णत: बंद रहेंगे, परन्तु आवश्यक एवं अनिवार्य सेवाएं यथा खाद्यान्न-किराना, फल-सब्जी, दवा की दुकानें, डेयरी संबंधित प्रतिष्टान, पेट्रोल पंप, बैंकिग, एटीएम, पोस्ट आफिस तथा प्रिट एवं इलेक्ट्रनिक मीडिया को लॉकडाउन से बाहर रखा गया है। डीएम -एसपी ने किया शहर का भ्रमण, लॉक डाउन का लिया जायजा
जासं, छपरा : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन तथा पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने सोमवार को दोपहर के समय शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण किया और लॉकडाउन का जायजा लिया। इस दौरान कई स्थानों पर अनावश्यक रूप से जमा भीड़ को अविलंब हटाए जाने का निर्देश दिया। साथ ही किराना स्टोर, डेयरी पार्लर, फल सब्जी की दुकानों पर भी भीड़ नहीं लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने शहर के थाना चौक, कचहरी रोड, साहेबगंज, करीमचक, सरकारी बाजार, मोना चौक, गांधी चौक, सलेमपुर चौक, नगरपालिका चौक, भगवान बाजार, गुदरी समेत कई इलाकों का भ्रमण किया । इस मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद थे। इसके अलावा एडीएम अरूण कुमार सिंह सदर डीएसपी के साथ दुकानों को बंद करवाते रहे और शहर की गश्ती करते रहे। उधर, मड़ौरा में आइपीएस आफिसर संदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन काफी चौकस का।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस