अरवल : कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन का असर जिला मुख्यालय में पूरी तरह दिख रहा है। यहां के सभी मुख्य सड़कें विरान पड़ी हुई है। आम दिनों शहर से गुजरने वाले एनएच-110 तथा 139 पर गाड़ियों की भीड़ रहती थी। प्राय: ही जाम की समस्या गाड़ियों की भीड़ के कारण कायम हो जाती थी। लेकिन लॉकडाउन के कारण गाड़ियां नहीं के बराबर चल रही है। आम लोग भी अपने घरों से बहुत ही जरूरत पड़ने पर निकल रहे हैं। दवा दुकानें, सब्जी मंडी की कुछ दुकानें समेत राशन की दुकानें ही खुली हुई है। अन्य सभी दुकानें बंद रहने के कारण बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है। सरकारी व निजी प्रतिष्ठान भी बंद हैं। हालांकि इस सन्नाटे के बीच घरों में बंद बच्चे बाहर निकलने की जिद जरूर कर रहे हैं लेकिन अभिभावक उनलोगों को तरह-तरह के खेलों में घर के अंदर उलझाकर रखने की कोशिश कर रहे हैं। बड़े लोग कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा उठाई गई कदम में पूरी तरह अपना समर्थन दे रहे हैं।
बंजर भूमि में मिला हरी सब्जी का भंडार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस