लॉक डाउन के पहले दिन जनता का मिला समर्थन

जनता क‌र्फ्यू का पुरजोर समर्थन प्रखंड क्षेत्रों में देखने को मिला। दूसरे दिन सोमवार से 32 मार्च तक राज्य सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन के पहले दिन जनता का समर्थन मिला। प्रखंड मुख्यालय अंबा, कुटुंबा, महाराजगंज सहित ग्रामीण क्षेत्रों के सभी प्रतिष्ठान बंदे रखे गये। एनएच 139 व स्टेट हाईवे पर वाहनों का परिचालन बिल्कुल अवरूद्ध रहा। कोरोना संक्रमण के खात्मे के लिए आम अवाम लोग अपने घरों में दुबके रहे। जहां रविवार को जनता क‌र्फ्यू को सफल बनाने और कोरोना वायरस को मात देने के लिए बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक व युवा वर्ग तथा महिलाएं अपने घरों से बाहर नहीं निकले। मुहल्ले की गलियां व बाजार की सभी सड़कों पर पूरे दिन सन्नाटा पसरा रहा। सवारी गाड़ी बस-ऑटो आदि के ऑनर अपने दरवाजे पर वाहनों को रखना उचित समझें। झारखंड बोर्डर एरिया भी बिल्कुल शांत दिखा। वहीं लॉक डाउन के पहले दिन भी नजारा कुछ ऐसा ही दिखा। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक बिजेंद्र कुमार ने बताया कि सभी जनता क़‌र्फ्यू को सफल बनाने के लिए अपने आप को घरों में कैद किए हुए है। चिकित्सक ने बताया कि साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के साथ लोगों को संयम बरतने की जरूरत है। जानकारी के अनुसार अंबा के प्रमुख सत्यबहिनी मंदिर, कुटुंबा के कामेश्वर नाथ मंदिरों में सुबह पूजा व आरती के बाद पुन: ताला लगा दिया गया। जनता क‌र्फ्यू के दौरान बीडीओ लोकप्रकाश, सीओ अनिल कुमार, कुटुंबा थानाध्यक्ष कमलेश पासवान, अंबा के वीरेंद्र पासवान, रिसियप के गुफरान अली व सिमरा थानाध्यक्ष रामइकबाल यादव संबधित क्षेत्रों पर नजर रखें रहे। प्रशासन के नेतृत्व में चिकित्सीय टीम ने चपरा व गंगतुआ गांव में बाहरे से आने वाले संदिग्ध लोगों के लिए जांच कराने के सदर अस्पताल औरंगाबाद में भेजा।

देवी मंदिर में पूजा करने पर लगी रोक यह भी पढ़ें
-------------------
पंचायत के स्कूलों में खोला जाएगा आइसोलेशन सेंटर संवाद सूत्र, अंबा : कोरोना वायरस के मरीज मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आ गई है। जिला पदाधिकारी ने सभी पंचायतों में एक एक स्कूलों को चिन्हित कर रिपोर्ट मांगा है। डीएम के पत्र के हवाला देते हुए बीडीओ लोक प्रकाश ने बताया कि सभी पंचायतों के एक विद्यालय को आइसोलेशन सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए स्कूलों का चयन किया जा रहा है। बाहर से आने वाले सभी लोगों को पहले आइसोलेशन सेंटर में रखा जाएगा और वहां से जांच के बाद ही उन्हें घर जाने की इजाजत दी जाएगी। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि जो भी लोग बाहर से आए तो पहले अस्पताल में जाकर अपनी जांच करा ले इससे उनके एवं उनके परिवार की सुरक्षा बनी रहेगी। बीडीओ ने बताया कि सोमवार को सभी पंचायतों में माइक लगा कर ऑटो से इसका प्रचार प्रसार कराया जाएगा। उन्होंने सभी पंचायत के मुखिया से भी इसमें आवश्यक सहयोग करने की बात कही है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार