AIEEE का रिजल्ट आया,
लड़के ने अपना रिजल्ट देखा फिर
तुरंत अपनी रैंक अपनी Girlfriend को
SMS की,
लड़की चौंककर बोली -
ये क्या राजू , नया नम्बर लिया क्या ?
लड़का Shocked
================================
पप्पू unknown नम्बर पे फोन लगाता है ,
ट्रिंग ट्रिंग
पप्पू - यहां कोई बच्चा है क्या ??
लड़की - नहीं यहां कोई बच्चा नहीं है ,,
पप्पू - मुझसे शादी कर लो हो जायेगा
================================
संता का एक्सीडेंट हो गया ,,
मरने की हालत में बिस्तर पे लेटा था ,,
लोगों ने पूछा - कोई आखिरी इच्छा ??
संता - मेरे मरने के बाद सामने वाली फेमिली को जरूर बुलाना ,
लोग - क्यों ?
संता - क्यूंकि उनके घर की लेडीस मुर्दे से लिपट लिपट कर रोतीं हैं
================================
संता का एक्सीडेंट हो गया ,,
मरने की हालत में बिस्तर पे लेटा था ,,
लोगों ने पूछा - कोई आखिरी इच्छा ??
लोग - क्यों ?
================================
संता का एक्सीडेंट हो गया ,,
मरने की हालत में बिस्तर पे लेटा था ,,
लोगों ने पूछा - कोई आखिरी इच्छा ??
लोग - क्यों ?
================================
रामू रोज किचन में जाता और चीनी का डिब्बा खोलकर देखता
और फिर बंद करके रख देता ,,
पत्नी - रोज रोज ये क्या करते रहते हो ?
पति - चुपकर , डॉक्टर ने कहा है ,,
रोज अपनी शुगर चेक करते रहें
================================
संता बंता छत पे सो रहे थे,
अचानक बारिश शुरू हो गयी,
संता घबराकर बोला- भाई जल्दी नीचे
चल लगता है आसमान में छेद हो गया है,
अचानक जोर से बिजली कड़की,
बंता ख़ुशी से उछलकर बोला- लेता रह भाई,
वो देख वैल्डिंग वाले भी आ गए
================================
संता अपनी बीवी को लेकर डॉक्टर के पास गया,
डॉक्टर:- क्या हुआ खून कैसे निकला?
संता:- रोज मुझसे लड़ती है,
मैंने पूछा तो बोली -
लड़ने से प्यार बढ़ता है,
डॉक्टर:- फिर ?
संता ताली बजाकर बोला-
फिर क्या मैनें रख दिए 4 मुक्के
================================