उत्तर प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित दो नए मरीज पाए गए हैं। ये दोनों मरीज नोएडा के हैं। यूपी में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 29 हो गई है। इनमें लखनऊ, नोएडा व आगरा के आठ-आठ, गाजियाबाद के दो और लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद और वाराणसी का एक-एक मरीज शामिल हैं।
मरीजों के घर और उनके आसपास के इलाकों अब सतर्क कर मेडिकल टीम को भेज दिया गया है। ग्रेटर नोएडा में निराला ग्रीनशायर सोसाइटी में भी एक कोरोना का पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद बिल्डिंग को सील कर दिया गया है।
राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) द्वारा 30-30 प्रशिक्षित लोगों की टीम उन जिलों में भेजी जाएगी जिनमें कोरोनावायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं। ये टीमें गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, आगरा, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी और प्रयागराज जिलों में भेजी गई हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा है कि 3 दिन के लॉकडाउन के दौरान प्रभावित शहरों को सेनिटाइज किया जाएगा।