बक्सर : प्रखंड क्षेत्र के पड़री पंचायत में प्रस्तावित पंचायत सरकार भवन के लिए चयनित जमीन का सीओ द्वारा एनओसी नहीं दिए जाने से मामला अधर में लटका हुआ है। इस संबंध में पंचायत की मुखिया उíमला देवी ने जिला पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर तत्काल यथोचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है। ताकि, पंचायत सरकार भवन निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो सके।
इस आशय की जानकारी देते हुए मुखिया ने बताया कि जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा पड़री में पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु चयनित जमीन के एनओसी की मांग प्रखंड विकास पदाधिकारी से की गई थी। इसके बाद वरीय अधिकारी के पत्र का हवाला देते हुए बीडीओ ने सीओ से भूमि की वास्तविक स्थिति की जांच कर एनओसी देने की मांग की थी। अंचल राजस्व कर्मचारी एवं अमीन द्वारा संबंधित भूमि के जांचोपरांत दिए गए संयुक्त रिपोर्ट के बाद भी सीओ द्वारा यह कहते हुए अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिया गया कि वे प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ स्वयं भूमि का निरीक्षण करेंगे। करीब एक सप्ताह बाद बीडीओ के साथ चयनित जमीन का निरीक्षण कर उन्होंने कहा कि इस जमीन का पर्चा गरीबों के नाम निर्गत किया जा चुका है। ऐसी स्थिति में एनओसी देना संभव नहीं है। इस पर मुखिया ने उन्हें उच्च न्यायालय द्वारा अंचल कार्यालय से निर्गत पर्चा रद कर दिए जाने संबंधित आदेश की छाया प्रति भी दिखाई गई। मगर वे अपनी बात पर अड़े रहे। मुखिया की मानें तो अंचलाधिकारी की असंवेदनशीलता के चलते पंचायत सरकार भवन निर्माण की योजना खटाई में पड़ी है। हालांकि, अब यह मामला जिला पदाधिकारी के संज्ञान में आ चुका है। देखना है साहब इस मामले में क्या रुख अख्तियार करते हैं।
अस्पताल में पहुंचने वाले हर व्यक्ति को किया जाए सैनिटाइज : डीएम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस