पूर्णिया। जिले के सरसी थाना में कार्यरत दारोगा को क्षेत्र के मुखिया के साथ शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में सूचना के आधार पर पुलिस पदाधिकारी ने कार्रवाई की है। थाना में शराब पीने की सूचना पर बनमनखी थानाध्यक्ष सह एएसपी प्रमोद कुमार ने थाना पहुंचकर जांच की। जांच के दौरान थाना में पदस्थापित एएसआई हिमाचल तिवारी और मझुआ प्रेमराज पंचायत का मुखिया राजीव रंजन उर्फ पिंकू साह शराब के नशे में पाया गया। उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए एसपी और बनमनखी डीएसपी को सूचना दी। वहीं दारोगा और मुखिया को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच कराया गया। जांच के दौरान अल्कोहल की पुष्टि होने के बाद सरसी थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई है। मामले में बनमनखी डीएसपी विभाष कुमार ने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे सरसी थाना में दारोगा और मुखिया के शराब के नशे में होने की सूचना मिली थी। सूचना पर थाना की जांच की गई। जांच में दारोगा और मुखिया को शराब के नशे में हिरासत में लिया गया। दोनों पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
आंधी में बिजली तार क्षतिग्रस्त होने से कई मोहल्ले में गुल रही बिजली यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस