सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए कीट व अन्य सुविधाएं बिल्कुल ही नहीं है। किसी भी प्रकार की सूचना पर बिना अपनी सुरक्षा कवच के ही दौड़ पड़ते हैं। स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि कोरोना से पूरा विश्व चपेट में है। किसी प्रकार की सूचना मिलते ही हमें वहां पहुंचकर जायजा लेना होता है। कितु अभी तक विभाग के द्वारा किसी भी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं दिया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्पीट, सेनेटाइजर, मास्क, कैंप सहित सुरक्षा कीट की व्यवस्था नहीं है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविद कुमार सिंह ने बताया कि इन सभी संसाधनों को उपलब्ध कराने के लिए वरीय पदाधिकारियों को कहा गया है। कितु अभी तक व्यवस्था नहीं की गई। जबकि इसके लिए बरार आश्वासन ही मिल रहा है। हालांकि आश्वासन मिला है कि जल्द सभी संसाधन उपलब्ध करा दिया जाएगा।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस