बक्सर : जिलाधिकारी अमन समीर ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की विधि व्यवस्था की जानकारी सिविल सर्जन एवं डीपीएम से ली। बातचीत की दौरान सिविल सर्जन को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा कि, अस्पताल में आने वाले रोगियों के बीच कोरोना संक्रमण न फैले इसके लिए विशेष एहतियात बरतने की आवश्यकता है।
डीएम ने कहा कि अस्पताल में आने वाले किसी भी रोगी के बैठने की ऐसी व्यवस्था की जाए कि अन्य रोगियों से उनकी दूरी एक मीटर से ज्यादा हो। साथ ही यह भी व्यवस्था रहे जिससे कि, अस्पताल पहुंचने वाले हर व्यक्ति को सैनिटाइज किया जा सके। जिलाधिकारी ने सर्दी, खांसी बुखार, के साथ-साथ सभी आवश्यक दवाओं के स्टॉक की उपलब्धता सदैव सुनिश्चित करने का निर्देश सीएस तथा डीपीएम को दिया। पत्रकारों से बात करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशासन के द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जनता को भी चाहिए कि, प्रशासनिक प्रयासों को अपनी सहभागिता से सफल बनाएं। उन्होंने सभी से साफ-सफाई बनाए रखने की अपील करते हुए यह भी कहा कि, लोग अनावश्यक रूप से सड़कों पर ना निकले तथा घर के बुजुर्गों तथा बच्चों का खासा ख्याल रखा जाए।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस