राजू के आते ही पत्नी चहक कर बोली

संता:- ओ पाजी,

तुम तो आज डॉक्टर के पास जाने वाले थे हुआ ??
बंता:- नहीं ,
कल जाऊँगा ,,
आज थोड़ी तबियत ख़राब है
================================
मरीज:- डॉक्टर साहब आपने नर्स बहुत ही
अच्छी रखी है ,
उसका हाथ लगते ही मैं ठीक हो जाता हूँ ,,
डॉक्टर:- जानता हूँ ,,
बाहर थप्पड़ की आवाज मुझे भी सुनाई दी थी
================================
राखी सावंत गिफ्ट खरीदने गयी
राखी:- मेरे बॉयफ्रेंड का बर्थडे है कोई बढ़िया सा आइटम दिखाइए
दुकानदार:- मैडम ये लीजिये
सोती हुई लड़की की तस्वीर
राखी:- नहीं वो हंसती हुई चुड़ैल कितने की है ?
दुकानदार:- अरे मैडम वो तो शीशा है  
हो गयी बेज्जती ..
================================
संता बाबा के पास गया
संता:- बाबा मैं बड़ा परेशान हूँ
बाबा:- क्या हुआ बच्चा ?
संता:- रोज रात को सपने में एक डायन आती है
बाबा:- रात को किसके साथ सोते हो ?
संता:- बीबी के साथ
बाबा:- गले में विद्या बालन का लॉकेट डालो कृपा आनी शुरू हो जाएगी
================================
राजू के आते ही पत्नी चहक कर बोली -
पत्नी:- देखो जी, आपके लिए नयी शर्ट लायी हूँ
राजू:- वाह कितने की ?
पत्नी:- 2500 की साड़ी के साथ फ्री 
राजू:- लग गया चूना  
================================
पति:- मैं दोबारा शादी करूंगा
पत्नी:- क्यों जी? क्या हुआ
पति:- क्यूंकि यार शादी वाली फोटो पे लाइक बहुत कम आये हैं
पत्नी:- बेहोश  
================================
पप्पू ने अपने बाप को तमाचा मारा
पडोसी:- अरे आपका बेटा आप पर ही हाथ उठा देता है
बापू:- क्या करूं
ये साला अपनी माँ पर गया है
पड़ोसी बेहोश
================================
बहू:- माँ जी. आज खाना आप ही बना दो ना, मेरे सर में बहुत दर्द है
सास:- बहुत झूठ बोलती है कमीनी बना दिया मैंने कब का ?
बहू:- आपको कैसे पता चला कि मैं झूठ बोल रही हूँ ??
सास:- क्योंकि सास भी कभी बहू थी
================================
संता पहली बार हवाई जहाज में गया
जैसे ही हवाई जहाज उड़ने को हुआ
एक खूबसूरत सी एयरहोस्टेस आयी
एयरहोस्टेस:- कृपया सभी लोग अपनी अपनी बेल्ट बाँध लें
संता - पर मैडम मैं तो पजामा पहन के आया हूँ
मैं क्या करूँ
================================

अन्य समाचार