बेगूसराय। रविवार को घोषित जनता कर्फ्यू का प्रखंड क्षेत्रों में व्यापक असर देखा गया। गांव मोहल्ले की सड़कें वीरान रही। जबकि, स्थानीय बाजार पूरी तरह बंद रहे। सड़कों पर कुछ माल वाहक वाहन एवं इक्के-दुक्के निजी गाड़ियां चलती हुई देखी गई।
चेरिया बरियारपुर प्रतिनिधि के अनुसार, चेरिया बरियारपुर बाजार में एक भी दुकानें नहीं खुली। विभिन्न चौक चौराहों पर दुकानों में ताले लटके रहे। आमलोगों में भी इस महामारी को लेकर काफी सजगता दिखाई पड़ रही है।
छौड़ाही प्रतिनिधि के अनुसार, रविवार की सुबह सात बजते ही प्रखंडवासी अपने-अपने घरों में कैद हो गए। वहीं दौलतपुर-मालीपुर मुख्य पथ, छौड़ाही-नारायणपीपर-चेरिया बरियारपुर पथ, बखड्डा चौक-बड़ैपुरा पथ, चौफेर चौक-सिहमा पथ समेत तमाम सड़कों पर एक भी वाहन चलते नजर नहीं आ रहे थे। इस दौरान बीडीओ प्रशांत कुमार, सीओ सुमंत नाथ, ओपी अध्यक्ष ओमप्रकाश, एसबीएम मिथलेश कुमार आदि अधिकारी चेहरे पर मास्क लगाए जनता कर्फ्यू के दौरान जान माल की हिफाजत के लिए लोगों को जागरूक करने को लेकर लगातार मॉनिटरिग करते रहे।
जनता कर्फ्यू का रहा व्यापक असर, लोगों का अभूतपूर्व समर्थन यह भी पढ़ें
साहेबपुर कमाल प्रतिनिधि के अनुसार, रविवार को कुरहा, पंचवीर, मल्हीपुर बाजार की दुकानें बंद रही। स्थानीय प्रशासन द्वारा दो जागरुकता वाहन द्वारा माइकिग कर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति सतर्क रहने इसके लिए उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी दी जा रही है। बीडीओ श्रीनिवास ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए सुबह से ही दो वाहन प्रखंड के सभी 17 पंचायतों में भ्रमण कर रही है। कोरोना वायरस से संबंधित लक्षण का संदेह होने पर तत्काल चिकित्सा विभाग एवं टोल फ्री नंबर पर सूचना देने की बात कही जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आरटीपीएस को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। इस बीच खुद से किए गए ऑन लाइन ही जारी रहेंगे। उन्होंने लोगों को जनता कर्फ्यू में पूर्णत: सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया।
मंझौल प्रतिनिधि के अनुसार, मंझौल बस स्टैंड, सब्जी बाजार, मुख्य बाजार, सत्यारा चौक, नित्यानंद चौक, पुस्तकालय चौक, सहित सभी जगहों पर सन्नाटा छाया रहा।
बरौनी प्रतिनिधि के अनुसार, चिल्हाय पंचायत अंतर्गत अंबा में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह उर्फ भासो के नेतृत्व में कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान ग्रामीणों के बीच साबुन का वितरण किया गया। मौके पर अविनाश कुमार, संजीव कुमार, हीरा तांती, सुरेंद्र पासवान, चंदन कुमार, ललिता देवी, सीता देवी, रमा देवी, रेणू देवी आदि शामिल थे।
इधर बरौनी के वाटिका चौक, राजेंद्र रोड, मिरचैया चौक, आलू चट्टी रोड, दीनदयाल रोड, बरौनी चौक, ललित नारायण रेलवे मार्केट, जगजीवन रेलवे मार्केट की सभी दुकानें बंद रही एवं सड़कों पर भी सन्नाटा छाया रहा। बरौनी जंक्शन स्थित आरक्षण काउंटर एवं बुकिग काउंटर भी बंद रहा। विभिन्न ट्रेनों से बरौनी जंक्शन प्लेटफॉर्म पर उतरने वाले रेल यात्रियों की संख्या नगण्य देखी गई।
गढ़पुरा प्रतिनिधि के अनुसार, जनता कर्फ्यू के दौरान लोग अपने-अपने घरों में पूरे दिन बंद रहे। घरों में लोगों ने हनुमान चालीसा तथा रामायण पाठ किया। शनिवार को ही लोगों ने रोजमर्रा की जरूरत का सामान खरीद कर रख लिए। प्रखंड के मालीपुर, मूसेपुर, कोरैय, सुजानपुर, गढ़पुरा, दुनही, कनौसी, मानिकपुर, कुम्हारसों, कुंबरटोल, सोनमा, प्राणपुर, मौजी हरिसिंह, थान सिंह, गुदार, बरियारपुर, खखरुआ, कोरियामा, केबाल, पगुराहा, भूईधारा, बलुआहा, रजौड़, सकड़ा आदि गांव में जनता कर्फ्यू को लेकर सन्नाटा पसरा रहा।
नीमा चांदपुरा प्रतिनिधि के अनुसार, सदर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में भी जनता कर्फ्यू का असर देखा गया। इस दौरान राजौरा, एसएस 55 सहित चांदपुरा, नीमा, परना, खम्हार, मोहनपुर, कुसमहौत, हैबतपुर, कैथ आदि गांवों में लोग घरों से नहीं निकले एवं दुकानें बंद रही।
मंसूरचक प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के समसा, फाटक चौक, गुरुदासपुर, आगापुर, नवटोल, बहरामपुर, गणपतौल, महेंद्रगंज में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर देखा गया। बाजारों में इक्के-दुक्के ही लोग देखने को मिले।
शाम्हो प्रतिनिधि के अनुसार, दैनिक कार्य निबटा कर लोग घरों में ही कैद रहे। चौक चौराहों पर छोटी दुकानें भी बंद रही। शाम्हो से सूर्यगढ़ा बाजार जाने वाले सड़क वीरान थी। मोबाइल से ही लोगों ने अपने इष्ट मित्रों का हालचाल लिया।
बलिया प्रतिनिधि के अनुसार, लखमिनिया रेलवे स्टेशन एवं दनौली फुलवड़िया रेलवे स्टेशन पर वीरानी छाई रही। स्टेशन अधीक्षक दिनकर शर्मा ने बताया कोसी एक्सप्रेस ट्रेन के अलावा कोई भी ट्रेन नहीं रुकी।
नावकोठी प्रतिनिधि के अनुसार, जनता कर्फ्यू का व्यापक प्रभाव पड़ा। बच्चे अपने-अपने घरों के बुजुर्गों को घर में ही रहने को मजबूर किया। विष्णुपुर की पांच साल की गुनगुन अपने दादा और दादी को सात बजने की सूचना देकर घर के अंदर चलने पर विवश करने लगी।
वीरपुर प्रतिनिधि के अनुसार, जनता कर्फ्यू का असर वीरपुर प्रखंड में भी देखा गया। वीरपुर-बेगूसराय-संजात पथ पर यातायात पूरी तरह ठप रहा। सभी दुकान एवं कार्यालय बंद थे। प्रखंड के नौला, मुजफरा, वीरपुर समेत विभिन्न गांवों की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ था।
खोदावंदपुर प्रतिनिधि के अनुसार, जनता कर्फ्यू का खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में व्यापक असर देखा गया। सागी, दौलतपुर, बाड़ा, बरियारपुर पश्चिमी, बरियारपुर पूर्वी, फफौत, खोदावंदपुर एवं मेघौल पंचायतों के विभिन्न टोले एवं मोहल्ले में भी सन्नाटा पसरा हुआ था।
बखरी प्रतिनिधि के अनुसार बखरी में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिला। अलसुबह से ही शहर की सभी दुकानों में ताले लटके रहे। सड़कें पूरे दिन वीरान रही। इस बीच स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीम वाहनों पर लगातार बाजार क्षेत्र में घूम घूम कर लाउडस्पीकर से लोगों में कोरोना के खतरे तथा साफ-सफाई के प्रति आगाह करते दिखे।
भगवानपुर प्रतिनिधि के अनुसार, पूरे प्रखंड क्षेत्र में जनता कर्फ्यू का असर देखा गया। सड़क पर चार चक्का एवं एक भी बाइक या साइकिल सवार को नहीं देखा गया। प्रखंड क्षेत्र के खंझापुर पाली निवासी रामप्रीत पासवान का पुत्र राजेश पासवान एवं अतरुआ निवासी रामचंद्र पासवान का पुत्र एवं पुत्रवधु अचानक दक्षिण अफ्रीका एवं अरब देश से अपने गांव अतरुआ पहुंचे। जिससे लोगों में अफरातफरी मच गई। प्रशासन को इसकी जानकारी होते ही तत्काल मेडिकल टीम द्वारा जांच करावाया गया। हालांकि उनमें कोई कोरोना का लक्षण नहीं पाया गया। इनसेट
लुधियाना से आधा दर्जन मजदूर घर लौटे
फोटो -
संसू, बलिया (बेगूसराय) : जनता कर्फ्यू के दौरान लखमिनिया स्टेशन होते हुए घर जाने के क्रम में आधा दर्जन मजदूरों को रोककर पूछताछ की गई। सभी मजदूर लखमिनियां की होने की बात बताई। कहा, वे लोग लुधियाना से मजदूरी कर लौट रहे हैं। ट्रेन से बेगूसराय स्टेशन उतरे इसके बाद वहां से पैदल बलिया आए। मजदूर मो. शमशेर, मो. जमशेद, जनशेद, मो. मजम सहित आधा दर्जन मजदूर सामान लेकर साथ चल रहे थे। वहीं कोलकाता से तीन भाई ट्रॉली बैग लेकर लौट रहे थे। मनसेरपुर के रवीश ठाकुर ने बताया कि वह कोलकाता से लौट रहा है। बस से बलिया उतरा, रिक्शा नहीं मिलने पर पैदल ही जा रहे हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस