दरभंगा। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी प्रकार के पब्लिक जुटान पर सरकार ने तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है। एक जगह पर 50 से अधिक व्यक्तियों के जुटने पर मनाही होगी। इसको लेकर सभी सरकारी संस्थानों, स्कूल, कॉलेज, छात्रावास, कोचिग संस्थान, सिनेमा हॉल, मॉल, रेस्तरां आदि के संचालन पर पूर्ण रुप से रोक लगा दी गई है। कहा कि मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेसिग के माध्यम से पूरे राज्य में सामूहिक गतिविधियों पर तुरंत रोक लगाने का आदेश दिया है। कहा कि सरकार के सभी निर्देशों का जिला में सख्ती से अनुपालन किया जाएगा। सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी को सरकार के निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करने को कहा गया है। उन्होंने ये बातें अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित एक बैठक के दौरान कहीं। कहा कि आने वाले दिनों मे कई प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान, पर्व-त्यौहार की तिथि पड़ रही है। लेकिन कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए इस वर्ष एक जगह जमा होकर पर्व मनाया जाना उचित नही है। ऐसा करने से वायरस के फैलने का बड़ा खतरा रहेगा। इस संकट की घड़ी में सभी लोगों को आगे बढ़कर सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि छठ एवं रामनवमी का त्योहार सभी लोग अपने-अपने घरों में ही मनाएं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस