साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति के बैंक खाता से एक लाख रुपये निकाल लिया। चार दिनों में 25-25 हजार रुपये की निकासी हुई। लेकिन खाता धारक को इसकी भनक नहीं लगी। आठ दिन बाद जब वे पैसे की निकासी करने बैंक में पहुंचे तो मामले की जानकारी हुई। पीड़ित व्यक्ति ने मोहनियां थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनियां थाना क्षेत्र के बरेज ग्राम निवासी अयोध्या साह का नगर के बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में खाता है। वे 20 मार्च को बैंक में अपने खाता से पैसा निकासी करने गए उनके होश उड़ गए। बैंक में पता चला कि उनके खाता में कम राशि है। बैंक कर्मी ने बताया कि आठ, नौ, 10 व 11 मार्च को उनके खाता से 25-25 हजार रुपये के हिसाब से एक लाख रुपये की निकासी हुई है। यह पैसा मोहनियां चांदनी चौक से उत्तर रामगढ़ रोड में अवस्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से हुआ है। अपराधी इतने शातिर थे कि पहले दिन यानी आठ मार्च को 25 हजार रुपये निकासी के बाद अपराधियों ने एटीएम का गुप्त कोड भी बदल दिया। 21 मार्च को भुक्तभोगी अयोध्या साह अपने पुत्र के साथ मोहनियां थाना पहुंचे। अज्ञात साइबर अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल की जा रही है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस