बेगूसराय। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को ले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को जनता कर्फ्यू का व्यापक असर शहर में रहा। शहर में दवा की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानें बंद रही। सड़कों पर इक्का-दुक्का निजी वाहन का परिचालन दिखा, परंतु सवारी गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह से ठप रहा। प्रधानमंत्री के आह्वान पर लोगों ने खुद को घरों के अंदर बंद रखा। शाम पांच बजे लोगों ने घर के दरवाजे, बॉलकोनी और परिसर में निकल कर थाली और ताली बजाकर जनता कर्फ्यू के दौरान सेवा करने वालों का उत्साह बढ़ाया और उनको धन्यवाद किया।
तेघड़ा नपं का एक करोड़ 34 करोड़ 97 हजार रुपये लाभ का बजट पेश यह भी पढ़ें
स्वत: स्फूर्त लागू हुआ कर्फ्यू : ऐसे तो कर्फ्यू सरकार व प्रशासन की सख्ती से लगाया जाता है। परंतु कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए घोषित यह कर्फ्यू स्वत: स्फूर्त लागू रहा। असर प्रधानमंत्री के अपील का हो या फिर कोरोना के दहशत का, लोग खुद से घर से नहीं निकलने का फैसला लिया। जिसके कारण सड़कों पर आवाजाही पूरी तरह से बंद रही। कर्फ्यू का यह असर सिर्फ शहर की मुख्य सड़कों पर ही नहीं बल्कि ग्रामीण सड़कों की भी रही। बंद रहीं दुकानें : जिला मुख्यालय की बात करें, तो यहां सिर्फ दवा की दुकानें खुली रही। अन्य दुकानों शटर बंद रहा। स्थिति यह रही कि किराना, पान, सब्जी आदि की दुकानें भी बंद रहीं। जिसके कारण दिन में किराना का समान लेने, पान खाने व सब्जी खरीदने वालों को वापस लौटना पड़ा। हां, इक्का-दुक्का चाय की दुकानें जरूर खुली देखी गई। चाय की इन खुली दुकानों पर भी लोग नजर नहीं आ रहे थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस