आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन जमा करने पर लगी पाबंदी

कोरोना वायरस को लेकर डीएम सौरभ जोरवाल ने आदेश पत्र जारी किया है। जारी आदेश में डीएम ने आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन जमा करने पर पाबंदी लगा दी है। डीएम ने पत्र में लिखा है कि आरटीपीएफ के अंतर्गत पंचायत सरकार भवन, प्रखंड सह अंचल कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय एवं जिला समाहरणालय के काउंटरओं पर भौतिक रूप से आवेदन पत्र 31 मार्च तक प्राप्त नहीं किया जाएगा। इन कार्यालयों से आरटीपीएस सेवा प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र दायर करें। प्रमाण पत्र डाउनलोड करने की सेवाएं पूर्ववत जारी रहेगी। लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अंतर्गत अनुमंडल जिला मुख्यालय के लोक शिकायत प्राप्ति काउंटरों पर भौतिक रूप से परिवाद, अपील, पुनरीक्षण आवेदन प्राप्त नहीं किए जाएंगे। यह कार्य 31 मार्च तक बंद रहेगा। ऑनलाइन, मेला, कॉल सेंटर के माध्यम से परिवाद, अपील व पुनरीक्षण आवेदन दायर करने की व्यवस्था पूर्व की भांति जारी रहेगा। कोरोना वायरस की आशंका को देखते हुए जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र पर आवेदन का निबंधन एवं उनके कागजातों का सत्यापन कार्य स्थगित रहेगा। इस कार्यालय में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश भी बंद रहेगा। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलाने से रोकने एवं बचाव के ²ष्टिकोण से जिला निबंधन कार्यालय, अवर निबंधन कार्यालय के आरटीपीएस, स्कोर एवं अन्य काउंटर बंद रहेंगे। डीएम ने लोगों से इस महामारी में एहतियात बरतने की अपील की है। डीएम ने कहा कि भीड़-भाड़ वाले जगहों पर न जाएं।

चार ग्रामीण आवास सहायक हुए बर्खास्त यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार