कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 22 मार्च को देशव्यापी जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है. इस जनता कर्फ्यू की शुरुआत 7 बजे हो चुकी है और रात के 9 बजे तक चलने वाला है और लोग जबरदस्त तरीके से इसका समर्थन कर रहे है. शाम को पांच बजे महामारी का मुकाबला करने में अपनी जिम्मेदारी निभाने वाले लोगों का आभार व्यक्त करने के लिए ताली-घंटी और शंख आदि बजाना है.
शाम ५ बजे लोगों ने घरों से निकल कर बजाई ताली और बर्तन
देशभर में क्या गांव क्या शहर, सभी जगह लोगो ने शाम पांच बजे लोगों ने अपने-अपने घरों के बाहर ताली, बर्तन और शंक बजाए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू के दिन लोगों से पांच मिनट के लिए थाली, बर्तन और ताली बजाने की अपील की थी .