कोरोना वायरस का प्रकोप दिनों दिन भारत में भी बढ़ता ही जा रहा है. अब कोरोना बिहार में भी दस्तक दे चूका है, आज बिहार की राजधानी पटना AIIMS में एक 38 साल के युवक की मौत की खबर सामने आ रही है. पटना AIIMS के डॉक्टर प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति की मौत किडनी फेल होने की वजह से हुई. उन्होंने बताया कि मृतक की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव थी.
इससे पहले आज के ही दिन महाराष्ट्र में कोरोना वायरस पॉजिटिव एक मरीज की मौत हो गयी थी. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से मरने वालों की संख्या 6 हो गई है. वहीं, कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या देश में बढ़कर 341 हो गई है. आज 26 नए मामले सामने आए हैं.