डीडीसी अंशुल कुमार ने चार ग्रामीण आवास सहायकों को बर्खास्त कर दिया है। देव प्रखंड के भवानी पंचायत के तत्कालीन आवास सहायक रवींद्र पुष्प कुमार रंजन, दाउदनगर के तरारी पंचायत के आवास सहायक रागिनी कुमारी, रफीगंज लट्टा पंचायत के आवास सहायक एकता कुमारी एवं गोह के बंतारा पंचायत के तत्कालीन आवास सहायक देवेंद्र कुमार को बर्खास्त किया गया है। डीडीसी के अनुसार आवास योजना में गलत लाभुक को लाभ देने के आरोप में रवींद्र एवं इंदिरा आवास का लाभ देने के मामले में लाभुक से रिश्वत मांगने के आरोप में रागिनी को बर्खास्त किया गया है। चयनित लाभुक के खाता में राशि न भेजकर दूसरे लाभुक के खाता में राशि भेजने के आरोप में एकता एवं गलत लाभुक को आवास योजना का लाभ देने व लाभुक को मृत प्रतिवेदित करके अगले क्रम में लाभुक को लाभ देने के मामले में देवेंद्र को बर्खास्त की गई है। बर्खास्तगी के पहले चारों आवास सहायकों को विभागीय आदेशानुसार स्पष्टीकरण की मांग की गई थी। स्पष्टीकरण की सुनवाई की गई। चारों आवास सहायकों के द्वारा अपना पक्ष रखा गया परंतु उनका पक्ष संतोषजनक नहीं पाया गया। डीडीसी ने बताया कि सरकारी योजना में भ्रष्टाचार एवं अनुशासनहीनता के आरोप में चारों को बर्खास्त किया गया है।
सीआरपीएफ ने मध्य विद्यालय को उपलब्ध कराए कंप्यूटर सेट यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस