मधुबनी। जयनगर-दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड के विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण शनिवार को रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा किया गया। रेल संरक्षा आयुक्त पूर्व सर्किल लतीफ खान द्वारा किया गया। निरीक्षण के उपरान्त जयनगर समस्तीपुर के बीच स्पीड ट्रायल भी किया गया। सीआरएस द्वारा निरीक्षण के दौरान पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर के मंडल रेल प्रबंधक अशोक माहेश्वरी, सीनियर डीओएन कोर्डिनेटर आरएन झा, डीओएन अमरेश कुमार, सीनियर डीईई इआरडी आशुतोष झा, आरपीएफ कमांडेंट ब्रजेश कुमार, सीडब्ल्यूएस राम कुमार राय, स्टेशन अधीक्षक राजेश मोहन मल्लिक, समेत अन्य रेल अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे। सीआरएस द्वारा जयनगर समस्तीपुर रेलखंड के विद्युतीकरण कार्य का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया। उसके बाद स्पीड ट्रायल भी किया गया। सीआरएस स्पेशल सैलून से विद्युत इंजन के साथ निरीक्षण करने जयनगर रेलवे स्टेशन पहुंचे। जयनगर रेलवे स्टेशन पर अन्य रेल अधिकारियों के साथ स्टेशन परिसर का मुआयना करते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उसके बाद स्पेशल सैलून से जयनगर- समस्तीपुर रेलखंड पर स्पीड ट्रायल किया। सीआरएस द्वारा जयनगर समस्तीपुर रेलखंड के विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण और स्पीड ट्रायल की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब इलेक्ट्रिक इंजन से उक्त रेलखंड पर यात्रा करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जयनगर-समस्तीपुर रेलखंड पर शीघ्र विद्युत इंजन दौड़ने लगेंगे। रेल खंड पर अब अधिक स्पीड से रेलगाड़ियों के चलने से यात्री कम समय में ही जयनगर -समस्तीपुर रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों की यात्रा कर सकेंगे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस