सीआरएस ने किया विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण

दरभंगा। समस्तीपुर-दरभंगा-जयनगर रेल मार्ग के विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो गया है। जल्द ही इस रूटों पर बिजली से चलने वाली रेल गाड़ियां दौड़ती नजर आएगी। शनिवार को रेलवे के सीआरएस मो. नतीफ खान दरभंगा जंक्शन पहुंचे। उन्होंने पैनल रूप, रेलवे लाइन पर लगाई गई इलेक्ट्रिक रॉड, गेट, इलेक्ट्रिक गैंग का निरीक्षण किया। वहीं, दूसरी टीम ओवर ब्रिज का बारीकी से निरीक्षण कर कागजी कार्रवाई करते दिखे। इस दौरान डीआरएम अशोक माहेश्वरी सहित रेलवे के अन्य अधिकारी उन्हें हर प्रकार की जानकारी दे रहे थे। 20 मिनट के निरीक्षण के बाद सीआरएस जयनगर रेलखंड के निरीक्षण को निकल पड़े। सूत्रों की मानें तो सीआरएस के रिपोर्ट के बाद अप्रैल माह से इलेक्ट्रिक ट्रेनें चलाने की अनुमति मिल सकती है। बता दें कि बीते शुक्रवार को समस्तीपुर-दरभंगा-जयनगर रेल खंड पर इलेक्ट्रिक इंजन का पहला सफल लोको ट्रायल किया गया। इससे कयास लगाया जा रहा हैं कि बहुत जल्द इन रूटों पर इलेक्ट्रिक ट्रेनें दौड़ेंगी।

मिर्जापुर में वर्चस्व की लड़ाई में फायरिंग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार