पूर्णिया। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डकैता गाव के दो लोगों को पंजाब से लौटने के बाद होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत स्वास्थ्य विभाग ने दी है। ऐसे ही जिले में डेढ़ दर्जन लोगों की निगरानी स्वास्थ्य विभाग कर रहा है। जिले में और पूरे राज्य अबतक सक्रिय कोरोना वायरस संक्रमण के एक भी मामला उजागर नहीं हुआ हैं। ऐसे लोग जिनकी ट्रेवल हिस्ट्री संक्रमित देशों या फिर देश में ही ऐसे राज्य से लौटने की है जहां अभी कोरोना संक्रमण के मामले उजागर हुए है ऐसे लोगों को घर पर रहने की हिदायत दी गई है। ऐसे लोग किसी भी स्तर पर नियम का उल्लंघन नहीं कर सकते है ं उन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। वे भीड़-भाड़ वाले इलाके में नहीं जा सकते हैं। 28 दिनों तक सभी को घर के अन्य सदस्यों के साथ संपर्क नहीं करने की सलाह दी गई है। फोन नंबर उपलब्ध कराया गया है लक्षण उभरने पर वे नंबर पर कॉल कर सकते हैं। अगर ऐसे होता है तो उन्हे तत्काल एंबुलेंस की सुविधा मुहैया होगी और वे मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजे जाएंगे। प्रखंड निवासी मो. अबु सलमान और मो नदीम 19 मार्च को पंजाब से अपने घर वापस डकैता गाव आए थे। उसने 20 को बैसा पीएचसी को सूचना दी। जांच के बाद दोनों को घर में रहने की सलाह दी गई है। 28 दिन तक सार्वजनिक स्थानों में जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नंदन चौधरी ने बताया कि विदेश और अन्य राज्यों से भी आने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है।
अभी से दिखने लगा सड़कों पर जनता कर्फ्यू का असर यह भी पढ़ें
------------
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस