एसपी दीपक वर्णवाल ने सिपाही रंजन कुमार को बर्खास्त कर दिया है। बर्खास्त सिपाही वर्तमान में सिवान जिला में पदस्थापित था। एसपी ने बताया कि बर्खास्तगी से संबंधित पत्र सिवान एसपी को भेज दिया गया है। बताया कि दो वर्ष पहले सिपाही सरकारी पिस्टल को लेकर अपने घर छुट्टी पर चला गया था। छुट्टी समाप्त होने के बाद भी वह पुलिस लाइन में योगदान नहीं दिया था। छुट्टी पर रहने की अवधी में वह अपने गांव में नशे में मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। सरकारी पिस्टल से फायरिग की थी। इस घटना में वह गया पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। हालांकि मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई थी। फिर भी सरकारी पिस्टल से समाज में दहशत फैलाना पुलिस मैन्यूल के खिलाफ है। इसी मामले में कार्रवाई करते हुए सिपाही को बर्खास्त किया गया है। बर्खास्तगी के पहले सिपाही के बातों को भी सुना गया। बता दें कि रंजन औरंगाबाद पुलिस लाइन में पदस्थापन के दौरान पुलिस संघ में उपाध्यक्ष के पद पर था।
एटीएम तोड़ रुपये चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस