बीडीओ ने चलाया जागरुकता अभियान

संवाद सूत्र, बहादुरगंज (किशनगंज) : बहादुरगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी कर्मियों के माध्यम से लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के मोहम्मदनगर, महेशबथना, भौरादह, चंदवार समेत अन्य गांवों में लोगों को जागरूक करते हुए सावधानी बरते की अपील की गई। मौके पर ग्रामीणों को कोरोना वायरस के संबंध में जानकारी देते हुए बीडीओ ने बताया कि यह एक प्रकार का जानलेवा वायरस है। यह वायरस संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से या छूने से जल्द ही फैलता है। जिस कारण केंद्र सरकार के माध्यम से भी इस संक्रमण को रोकने के लिए 14 घंटे का जनता क‌र्फ्यू लगाने का आग्रह किया गया है ताकि आमजनों को इस भयंकर वायरस के चपेट में आने से बचाया जा सके। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने आसपास के वातावरण को साफ सुथरा रखें एवं हाथों को बार बार साबुन से धोएं ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके एवम स्वयं भी इस महामारी के प्रकोप से बच सकें।

भूमि विवाद में पिता-पुत्र के बीच मारपीट, केस दर्ज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार