महिला बाल विकास मंत्रालय द्वारा जिले में महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिए वन स्टॉफ सेंटर की स्थापना करने की कवायद प्रारंभ कर दी गई है। भवन निर्माण को लेकर 15 लाख रुपये का आवंटन भी कर दिया गया है। जिससे जिले की वैसी महिलाएं जो घरेलू हिसा, यौन उत्पीड़न सहित अन्य तरह की समस्या से जूझ रही हैं उनकी समस्याओं का समाधान एक ही छत के नीचे पदाधिकारियों द्वारा किया जाएगा।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आइसीडीएस रश्मि कुमारी ने बताया कि कैमूर जिले में वन स्टॉफ सेंटर की स्थापना जिला मुख्यालय पर की जानी है। भवन निर्माण के लिए जिला मुख्यालय पर जमीन चिह्नित करने की कार्रवाई की जा रही है। वन स्टॉफ सेंटर का भवन का निर्माण 300 वर्ग मीटर में कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में यह भवन महिला हेल्प लाइन सेंटर जिला मुख्यालय में संचालित कर महिलाओं की समस्याओं को सुन कर उनका समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वन स्टॉफ सेंटर में चिकित्सक, मेडिकल टीम के अलावा एसआइ स्तर की महिला पुलिस अधिकारी व विधि के जानकार उपस्थित रहेंगे। वन स्टॉफ सेंटर में महिलाओं को उनकी समस्या के समाधान में हर प्रकार की आपेक्षित सहयोग होगा। ताकि महिलाओं को सेंटर पर कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय में ही वन स्टॉफ सेंटर की स्थापना किए जाने की योजना है।
कैमूर में कोरोना के संदिग्ध मिलने के बाद दहशत का माहौल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस