पूर्णिया। धमदाहा प्रखंड कुंआरी पंचायत के बंशी पुरंदाहा गाव में गुरुवार को धमदाहा मध्य पंचायत के मुखिया सह राजद के युवा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर बीके ठाकुर ने आमजनों से मिलकर कोरोना वायरास से बचाव हेतु जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान डॉक्टर बीके ठाकुर ने आवश्यक बातों को साझा करते हुए सभी से अपील किया की कोरोना वायरस से संबंधित सावधानियों को गंभीरता से लें। घोषित महामारी कोरोना वायरस से साफ सफाई, सतर्कता एवं सावधानी बरतने से इस वायरस से ही बचा जा सकता है। कोरोना से अनावश्यक डरने की आवश्यकता नहीं है सावधानी एवं सतर्कता से इससे बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक भीड़ भार से बचें मास्क का प्रयोग करें सर्दी खासी की स्थिति डॉक्टर से मिलकर सलाह लें। बीके ठाकुर ने कहा कि आज यह बीमारी पूरी तरह से महामारी का रूप ले चुकी है ऐसे में हम सबको एक साथ मिलकर इससे मुकाबला करना है।
गुलाबबाग के संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट निगेटिव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस