खगड़िया। मौसम में एक बार फिर से परिवर्तन की संभावना है।
आज शनिवार और कल रविवार को बारिश की संभावना है। वेस्टर्न डिस्टर्वेंस के कारण एक बार फिर मौसम में बदलाव के साथ 21 एवं 22 मार्च को हल्की से मध्यम बारिश होगी। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहने के साथ तेज हवा चलने और ओले भी पर सकते हैं। हवा की रफ्तार 8- 11 किलोमीटर हो सकती है। शुक्रवार को कृषि विज्ञान केंद्र खगड़िया ने जारी कृषि मौसम बुलेटीन में आज और कल बारिश होने की संभावना जताई है। कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ. पूजा कुमारी ने कहा कि 21 एवं 22 मार्च को हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। जो कि वेस्टर्न डिस्टर्वेंस का प्रभाव है।
ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक में सतर्कता पर बल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस