गोपालगंज : मीरगंज नगर के वार्ड दस पूर्वी मोहल्ला में अपने घर की छत पर बेटे को करंट लगने पर उसे बचाने पहुंची मां भी करंट की चपेट में आ गईं। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने बेटे को मीरगंज नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि मीरगंज नगर के वार्ड दस पूर्वी मोहल्ला के निवासी हसन अली ठेला पर सामान बेचते हैं। शुक्रवार की सुबह इनका पुत्र 15 वर्षीय रुस्तम अली अपने एक कमरे के मकान की छत पर कुछ काम कर रहा था। तभी विद्युत पोल से घर में बिजली सप्लाई के लिए खीेंचे गए तार के संपर्क में आने से करंट लगने से यह झुलस गया। बताया जाता है कि रुस्तम अली के चिख सुन इसकी मां रोशन ताना खातून उसे बचाने छत पर पहुंची। इसी दौरान वे भी करंट की चपेट में आ गईं। जिससे मौके पर ही इनकी मौत हो गई। इस हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने रुस्तम अली को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इसी बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। महिला की मौत से पूर्वी मोहल्ला का माहौल गमगीन हो गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस