जहानाबाद। जिला मुख्यालय स्थित व्यवहार न्यायालय के समीप का इलाका शुक्रवार को फायरिग से दहल उठा। जैसे ही लोगों की निंद खुली वे लोग गोली की आवाज सुनने लगे। इस संदर्भ में मखदुमपुर थाना क्षेत्र के नवगढ़ निवासी व आलोक अपार्टमेंट के कर्मी रौनक कुमार के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल बल के साथ वहां पहुंचे। दर्ज प्राथमिकी में रौनक ने यह उल्लेख किया है कि आरोपियों द्वारा आलोक अपार्टमेंट के निदेशक से एक फ़्लैट बुक कराया गया था। निदेशक का कुछ पैसा बाकी रह गया था जिसके कारण विवाद चल रहा था। उनका कहना था कि दो दिन पहले भी उनलोगों ने निदेशक के साथ मारपीट की थी जिसकी प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। उसने बताया कि वे लोग जमात बनाकर पहुंचे और निदेशक की खोजबीन करने लगे। उनलोगों ने यह कहते हुए मेरा सिर फोड़ दिया कि यह आलोक का आदमी है। उसने उनलोगों पर फायरिग किए जाने का भी आरोप लगाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दूसरे पक्ष के लोगों ने भी प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि घटना स्थल से कोई खोखे की बरामदगी नहीं की गई है। बावजूद उनलोगों का कहना है कि मेरे पास चार खाली खोखे मिले हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ दवा का छिड़काव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस